अशोक यादव 25 APRIL
ब्रहमसरोवर पर आरती का अब यूटयूब पर होगा सीधा प्रसारण : सुधा
प्रमुख
तीर्थों के पैनोरमिक दृश्य को देख सकेंगे विश्व के कोने-कोने से आने वाले
पर्यटक, पर्यटकों को मोबाइल पर मिलेगा कुरुक्षेत्र के कार्यक्रमों का
संदेश, श्रीकृष्णा सर्किट के तहत खर्च होंगे 95 करोड़, केडीबी का 7 करोड़
का बजट हुआ पारित, पिपली पैराकीट में सेवन स्टार होटल बनाने का है
प्रस्ताव, विधायक ने दिए तीर्थ स्थलों को स्वच्छ व सुंदर बनाने के निर्देश
कुरुक्षेत्र
25 अप्रैल - थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि ब्रहमसरोवर पर रोजाना
होने वाली आरती का अब यूटयूब पर सीधा प्रसारण देख सकेंगे। इसके लिए जिला
प्रशासन ने एनआईसी विभाग को पर्यटकों को यह सुविधा उपलब्ध करवाने की
जिम्मेवारी सौंपी है। इतना ही नहीं पर्यटक अपने मोबाइल पर 48 कोस के 134
तीर्थों के मैप भी देख सकेंगे और उन तीर्थों पर पहुंचने में सक्षम भी
होंगे।
थानेसर
विधायक सुभाष सुधा सोमवार को देर सायं कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड कार्यालय
में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान थानेसर विधायक सुभाष सुधा व
उपायुक्त सीजी रजिनिकांतन के दिशा-निर्देशानुसार एनआईसी विभाग के डीआईओ
विनोद सिंगला ने आईटी कार्यों, कुरुक्षेत्र विजन से उपेंद्र सिंघल ने
श्रीकृष्णा सर्किट प्रोजेेक्टस और केडीबी के सम्पदा अधिकारी राजीव शर्मा ने
कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की प्रगति रिपोर्ट को पावर पे्रजेंटेशन के जरिए
दिखाया। थानेसर विधायक ने कहा कि देश और विदेश के कोने-कोने से आने वाले
पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखकर जिला प्रशासन द्वारा कई योजनाओं को
अमलीजामा पहनाने का कार्य किया जा रहा है। इन योजनाओं में कुरुक्षेत्र,
ब्रहमसरोवर की आरती का सीधा प्रसारण यूटयूब पर दिखाया जाएगा।
उन्होंने
बताया कि एनआईसी की तरफ से 360 डिग्री पर कुरुक्षेत्र के प्रमुख तीर्थों
का पैनोरमिक इमेज उपलब्ध करवाने की सुविधा शुरू करनी है। इस सुविधा से
पर्यटक अपने मोबाइल से किसी भी तीर्थ की चारों तरफ के व्यू को सहजता से देख
सकेंगे। 48 कोस के 134 तीर्थों पर पहुंचने के लिए तीर्थ नेट वाल मैप का
लिंक भी पर्यटकों के हाथों में होगा। इसके अलावा कुरुक्षेत्र के तीर्थ
स्थलों पर भ्रमण करने वाले पर्यटक को अब एसएमएस के जरिए कुरुक्षेत्र के
कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी और कार्यक्रमों को देखने के लिए आमंत्रित
भी किया जाएगा। इसके लिए पर्यटन स्थलों पर विजिटर रजिस्टर रखा जाएगा,
जिसमें पर्यटक अपने विचार मोबाइल नम्बर के साथ अंकित करेगा। इस डाटा का
प्रशासन प्रयोग करेगा।
विधायक
ने कहा कि ब्रहमसरोवर पर इन्र्फोमेशन सेंटर बनाया जाएगा, जहां पर टच
स्क्रीन रखी जाएगी। यहां पर पर्यटक गीता के श्लोकों का उच्चारण करेंगे। इस
उच्चारण को यूटयूब पर डाला जाएगा और पर्यटक कभी भी अपनी वीडियो क्लिप को
यूटयूब पर देख सकेगा। इतना ही नहीं, पर्यटकों को गीता वाणियकी की सीडी भी
उपलब्ध करवाई जाएगी।
उपायुक्त
सीजी रजिनिकांतन ने कहा कि मिले सुझावों के आधार पर वरदराज मंदिर के पास
सडक़ निर्माण कार्य किया जाएगा। देवी मंदिर के पास वाटर टैंक व्यवस्था
दुरुस्त की जाएगी। शेरों वाले घाट में साफ सफाई करने के साथ-साथ लाईटिंग
व्यवस्था की जाएगी और केडीबी के कर्मचारियों को नंदा जी की प्रतिमा की
रोजाना साफ सफाई करने के आदेश दिए हैं। रेलवे स्टेशन पर टूरिस्ट सेंटर
बनाने के लिए रेलवे विभाग से बातचीत की जा रही है। आटोरिक्शा चालकों के
किराए के रेट तय किए जांएगे और धर्मशालाओं के भी रेट फिक्स करने पर विचार
किया जा रहा है।
बॉक्स
नियमित सीईओ के लिए सीएम से मिलेंगे विधायक
विधायक
सुभाष सुधा ने कहा कि सबसे पहले कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड कार्यालय को
दुरुस्त किया जाएगा। यहां पर एक नियमित मुख्य कार्यकारी अधिकारी को नियुक्त
करवाया जाएगा। इसके लिए राज्यपाल और मुख्यमंत्री से मिलकर बातचीत करेंगे।
उन्होंने कहा कि इस वित्त वर्ष के लिए कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के लिए 7
करोड़ रुपए का बजट राज्य सरकार ने पारित किया है।
बॉक्स
सत्कार भोजनालय का हर सप्ताह अधिकारी करेंगे निरीक्षण
थानेसर
विधायक सुभाष सुधा व उपायुक्त सीजी रजिनिकांतन ने कहा कि सत्कार भोजनालय
पर पर्यटकों को किफायती दरों पर अच्छा खाना उपलब्ध करवाने की राज्य सरकार
की एक महत्वाकांक्षी योजना है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 21 दिसम्बर गीता
जयंती पर इसका शुभारंभ किया। शिकायत के आधार पर अब हर सप्ताह सत्कार
भोजनालय पर भोजन की गुणवत्ता की जांच के लिए कोई न कोई अधिकारी निरीक्षण कर
भोजन की जांच करेगा। इस मामले में विधायक ने सम्बंधित अधिकारी को लापरवाही
बरतने पर फटकार भी लगाई।
बॉक्स
95 करोड़ रुपए का बजट होगा श्रीकृष्णा सर्किट के तहत खर्च
थानेसर
विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि श्रीकृष्णा सर्किट के तहत कुल 167 करोड़ रुपए
का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। केंद्र सरकार ने प्रथम चरण में
श्रीकृष्णा सर्किट के तहत 95 करोड़ रुपए खर्च करने की मंजूरी दे दी है। इस
राशि से ज्योतिसर, नरकातारी, ब्रहमसरोवर, सन्निहित सरोवर, अमीन व थानेसर
शहर को विकसित और सुंदर बनाने का काम किया जाएगा।
बॉक्स
ज्योतिसर पर खर्च होगा 42 करोड़
ज्योतिसर
तीर्थ पर 42 करोड़ रुपए का बजट श्रीकृष्णा सर्किट के तहत खर्च किया जाना
है। इस बजट से महाभारत पर आधारित थीम, अक्षरधाम की तर्ज पर महाभारत का
व्याख्यान, सरस्वती नदी का इतिहास, वैदिक काल से आज तक सरस्वती नदी के तट
पर सभ्यताओं व पर्यटन स्थलों का ब्यौरा, 48 कोस के तीर्थों की विस्तृत
जानकारी, लैंड स्केपिंग, पूरे तीर्थ का सौंदर्यकरण, यात्रियों की सुविधा के
लिए शौचालय, स्नानघर, पार्किंग, कैंटीन और तीर्थ प्रवेश द्वार का निर्माण
आदि किया जाएगा।
बॉक्स
ब्रहमसरोवर व सन्निहित सरोवर पर खर्च होगा 29 करोड़ रुपए का बजट
ब्रहमसरोवर
व सन्निहित सरोवर पर 29 करोड़ रुपए का बजट खर्च किया जाना है। इसमें से 24
करोड़ रुपए के बजट से ब्रहमसरोवर पर महाभारत पर आधारित वाटर बेस थीम,
विश्वस्तरीय 3-डी लेज़र शो, ब्रहमसरोवर का चारों तरफ सौंदर्यकरण, लाईटिंग,
पार्किंग आदि कार्य करवाए जाएंगे। इसके अलावा सन्निहित सरोवर पर 5 करोड़
रुपए की राशि खर्च करके लाईटिंग, पार्किंग, कैंटीन, पानी को साफ करने का
प्रोजेक्ट व सफाई व्यवस्था तथा सन्निहित सरोवर का सौंदर्यकरण किया जाएगा।
बॉक्स
नरकातारी बाण गंगा व अमीन अभिमन्यू का टीला पर खर्च होगा 10 करोड़
नरकातारी
के बाण गंगा तथा अमीन में अभिमन्यू टीला पर 10 करोड़ रुपए का बजट खर्च
किया जाना है। इसमें से नरकातारी तीर्थ पर 3 करोड़ रुपए से तालाब का
नव-निर्माण व सौंदर्यकरण, शौचालय, सफाई व्यवस्था, लाईट व्यवस्था, कैंटीन और
पूरे तीर्थ का सौंदर्यकरण किया जाएगा और अमीन गांव में अभिमन्यू के टीले
पर चक्रव्यूह, लाईटिंग, शौचालय, रेस्टोरेंट, लैंड स्केपिंग के साथ पूरे
तीर्थ का सौंदर्यकरण करने पर 7 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी।
बॉक्स
थानेसर शहर के सौंदर्यकरण पर खर्च होगा 14 करोड़
थानेसर
विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि थानेसर शहर की सडक़ों, लाईटिंग व्यवस्था,
फुटपाथ व शहर के सौंदर्यकरण पर 14 करोड़ रुपए का बजट खर्च किया जाएगा।
बॉक्स
सूरजकुंड तीर्थ के जीर्णोद्धार का कार्य जल्द होगा शुरू
कुरुक्षेत्र
विकास बोर्ड के सम्पदा अधिकारी राजीव शर्मा ने पावर प्रेजेंटेशन के जरिए
बताया कि कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के तीर्थ स्थलों पर 32 लाख 50 हजार रुपए
की राशि से विकास कार्य करवाए जा चुके हैं और 5 लाख 56 हजार रुपए की राशि
से निर्माण कार्य चल रहे हैं। इसके अलावा सूरजकुंड तीर्थ के जीर्णोद्धार का
कार्य अलाट कर दिया गया है। पर्यटन विभाग की तरफ से 12 फरवरी 2016 को 195
लाख रुपए का टैंडर एजेंसी को अलाट कर दिया है। ब्रहमसरोवर के चारों तरफ
सफाई व्यवस्था के लिए 30 सफाई कर्मचारी, एक सुपरवाईजर और एक इंचार्ज नियमित
रूप से कार्य कर रहे हैं। इसी तरह सन्निहित सरोवर पर सफाई व्यवस्था के लिए
कुल 12 कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं। ज्योतिसर तीर्थ पर सात कर्मचारी,
श्रीकृष्ण संग्रहालय में सात कर्मचारी, दयालपुर तीर्थ पर एक व नरकातारी
तीर्थ पर दो सफाई कर्मचारी नियमित रूप से सफाई करने का कार्य कर रहे हैं।
बॉक्स
शहर के 24 चौकों का होगा सौंदर्यकरण
विधायक
ने कहा कि शहर की मुख्य सडक़ 44 करोड़ रुपए से बनाई जाएगी। सडक़ को पडऩे
वाले सभी चौंक सुंदर दिखें, इसके लिए सभी चौंकों का सौंदर्यकरण किया जाएगा।
इन चौंकों को छोटा किया जाएगा, परंतु प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ नहीं की
जाएगी। संस्था के प्रतिनिधियों ने विधायक सुभाष सुधा को आश्वासन दिया कि वे
प्रशासन के साथ हैं। इसके अलावा संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने चौंकों के
रख-रखाव के लिए भी सहमति जताई। विधायक ने यह भी कहा कि जो सबसे सुंदर चौंक
होगा, उस संस्था को सम्मानित भी किया जाएगा।
एडीसी को नियुक्त किया नोडल अधिकारी
कुरुक्षेत्र
25 अप्रैल - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 5 सितम्बर 2014 को
इंटरएक्शन आफ आफिसरज़ विद स्कूल स्टूडेंटस कार्यक्रम की घोषणा की गई थी,
जिसकी अनुपालना में मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा जिले में उपरोक्त
कार्यक्रम आयोजित करने हेतु जिला अतिरिक्त उपायुक्त को जिला स्तर पर नोडल
अधिकारी नियुक्त किया गया है।
सोमवार
को अतिरिक्त उपायुक्त सह अध्यक्ष, सर्व शिक्षा अभियान की अध्यक्षता में
जिले के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें नोडल अधिकारी व अतिरिक्त
उपायुक्त सह अध्यक्ष प्रभजोत सिंह ने बताया कि जिले के वरिष्ठ अधिकारी
मंगलवार व वीरवार को प्रात: 8 बजे से 10 बजे तक जिले के राजकीय उच्च तथा
वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में जाकर विद्यार्थियों से सीधा संवाद करेंगे।
इसके लिए अधिकारियों को विद्यालय आबंटित किए गए हैं। ये अधिकारी नेशनलिस्ट,
सेकुलर एंड अपोलिटिकल, ऐथिक्स, नेशन बिल्डिंग, एनवायरमेंट प्रोटेक्शन,
डिज़ास्टर मैनेजमेंट, डेवेलपमेंट, गुड गवर्रनेंस इशुज़, करियर काऊंसलिंग
आदि विषयों पर विद्यार्थियों से संवाद करेंगे। जिला परियोजना संयोजक अरूण
आश्री द्वारा विद्यालयों की सूची तथा रिपोर्ट का प्रपत्र उपलब्ध करवाया गया
ताकि अधिकारियों द्वारा किए गए संवाद की रिपोर्ट राज्य मुख्यालय को भेजी
जा सके। इस बैठक में एसडीएम थानेसर सतबीर कुंडु, एसडीएम शाहाबाद हवा सिंह,
एसडीएम पिहोवा दलबीर सिंह, डीडीपीओ कपिल शर्मा, डीआरओ अशोक मलिक, डीपीओ
आईसीडीएस गुरविंद्र कौर मल्ली, जीएम हरियाणा रोडवेज़ रोहताष, डीआईओ एनआईसी
विनोद सिंगला सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।