सोमवार, 25 अप्रैल 2016

साभार NDTV NEWS

इंदौर: मध्य प्रदेश के उज्जैन में सिंहस्थ कुंभ शुरू हो गया है। क्षिप्रा नदी में पहला शाही स्नान सुबह 3 बजे शुरू हो गया। 13 अखाड़ों के साधु-संत डुबकी लगा रहे हैं। लाखों श्रद्धालु भी क्षिप्रा नदी में शाही स्नान कर रहे हैं। एक महीने तक चलने वाले इस सिंहस्थ कुंभ के लिए जबरदस्त तैयारियां की गई हैं।
---------------
देखें तस्वीरें
---------------
पहली बार कैशलेस होगा कुंभ का मेला
पहली बार कुंभ का मेला कैशलेस होगा, यानि लोगों को मेले में पैसे ले जाने की जरूरत नहीं है। वहां 70 एटीएम और 300 बैंक एग्ज़ीक्यूटिव हैं। दुकानों में भी कार्ड चलेगा। क्षिप्रा के 8 किलोमीटर के दायरे में ऐसे 9 घाट बनाए गए हैं, जहां एक लाख लोग एक साथ डुबकी लगा सकते हैं।

करीब 5 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद 
अगले एक महीने में यहां करीब 5 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद है। इनकी सुरक्षा के लिए हाईटेक पुलिस कंट्रोल, सीसीटीवी कैमरे और 22,000 सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं। नगा साधुओं के बाद दूसरे अखाड़ों के साधु-संत भी क्षिप्रा नदी में शाही स्नान के लिए पहुंचे हैं। इसके अलावा आम लोग भी आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। सिंहस्थ कुंभ 22 अप्रैल से 21 मई तक चलेगा।

क्या है सिंहस्थ?
चार कुंभ मेलों में से एक सिंहस्थ।
क्षिप्रा नदी में डुबकी लगाने की परंपरा।
समुद्र मंथन से निकला कुंभ क्षिप्रा में गिरा।
सूर्य मेष राशि में और बृहस्पति सिंह राशि में।
12 साल में बनता है ये योग।
हरिद्वार, प्रयाग, उज्जैन और नासिक में कुंभ।

















कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें