अशोक यादव
चंडीगढ़, ६ अक्तूबर- हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा हरियाणा मैनेजमेंट ऑफ सिविक एमीनिटीज एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डैफीसिएंट म्यूनसिपल एरियास (स्पेशल प्रोविजनस) एक्ट-२०१३ के अंतर्गत राज्य के विभिन्न कालोनियों और क्षेत्रों में नागरिक व मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कालोनियों की अधिसूचना जारी की है जिनमेंं -
अम्बाला जिला के
नगर निगम, अम्बाला की अग्रवाल कॉम्पलैक्स, अमरापुरी, आनन्द नगर ए, आनन्द नगर बी, अर्जुन नगर ए, आजाद नगर, बैंक कालोनी (बोह), बैंक कालोनी (करधान), भरत नगर, बस अड्डïा कालोनी, डिसेन्ट कालोनी, डिफैन्स कालोनी ए, डिफैन्स कालोनी बी, डिफैन्स कालोनी सी, डिफैन्स कालोनी डी, डिफैन्स एन्कलेव, दिलीप गढ़, दिलीप गढ़ कालोनी, दिनेश नगर, दुर्गा कालोनी, गणेश विहार/ गणेश गार्डन, गु ग्गा माढ़ी, हरि नगर, हरीश नगर, ईन्दरा कालोनी-२, ईन्दरा कालोनी-बी, करणपुरी, कीर्ति नगर, किस्मत नगर, कृष्णा नगर, कुलदीप नगर बी, कुन्ज विहार, ममता विहार, मोती बाग, नसीब नगर, न्यू कालोनी सालाहेड़ी, न्यू दयाल बाग, न्यू इन्द्रा पुरी, न्यू जनकपुरी, न्यू पारस नगर, न्यू राणा कॉम्पलैक्स, निर्मल विहार, निशान्त बाग, पालम विहार ए, पालम विहार सी, पालम विहार जे, पारस नगर, प्रभु प्रेम आश्रम ब्लॉक ए, प्रभु प्रेम आश्रम ब्लॉक बी, पटेल नगर, पूजा विहार, पंजाबी बाग, राजेन्द्र नगर, रामपुर, राणा कॉम्पलैक्स, राणा पार्क, साईं का बाग, सैनिक नगर, सैनिक नगर एक्सटैन्शन, शक्ति नगर, शालीमार बाग, शान्ति बाग, श्याम नगर, वसन्ती मां कालोनी, वशिष्ठ नगर, विजर नगर, अम्बा विहार नजदीक करण पैलेस, अशोक विहार, अशोक विहार, नजदीक गणेश नगर, दुर्गा नगर-१, दुर्गा नगर ईस्ट, दुर्गा नगर-२, डीडब्लयुएस कालोनी, ग्रेटर कैलाश, हरिजन कालोनी, हेरा नगर, ईन्द्रा कालोनी, जे.जे.कालोनी, कृष्णा कालोनी, लाजपत नगर, लक्ष्मी नगर, न्यू रत्तन गढ़ कालोनी, जलबेरा रोड, न्यू रत्तन गढ़, रत्तन गढ़ रोड, न्यू शिव पूरी, न्यू शिवालिक, परशुराम, पटेल नगर, प्रीत कालोनी, आर. के. पुरम, रोज गार्डन, बलदेव नगर, सैनिक विहार, सरस्वती नगर (ङ्क्षसहवाला), शक्ति कालोनी, शंकर कालोनी, शिवाजी पार्क, सुरेन्द्र नगर, दुर्गा नगर, उत्तम नगर शामिल हैं।
जिला भिवानी की
म्यूनसिपल कमेटी, चरखी दादरी की आदर्श नगर, बाल्मिकी बस्ती और कबीर नगर एक्सटैंशन, हरी नगर एक्सटैंशन, पुरन नगर एक्सटैंशन शामिल हैं।
म्यूनसिपल कमेटी, लोहारू में अश्वनी और जाट कालोनी, कालेज कालोनी, ढाणी हरिजन और महावीर भवन कालोनी, लोकू कालोनी, आरडीएम स्कूल कालोनी शामिल हैं।
म्यूनसिपल कमेटी, सिवानी में एडवोकेट कालोनी, गीता कालोनी, रविदास कालोनी, विश्वकर्मा शामिल हैं।
जिला फतेहाबाद की
म्यूनसिपल कमेटी, रतिया में आदर्श कालोनी, अरोड़ा कालोनी, बाल्मीकी कालोनी, कलर कालोनी, डेजी कालोनी, इम्पलाईज कालोनी, फिल्ड गिरजा कालोनी, ग्रिड कालोनी, गुरू नानक नगर कालोनी, राम नगर कालोनी, शिमलापुर कालोनी शामिल हैं।
म्यूनसिपल काऊंसिल, टोहाना में बेगमा पुरा कालोनी, बारगव गली एरिया, एकता नगर, एक्सटेंशन आदर्श कालोनी, एकता भाटिया नगर, एक्सटेंशन गीता कालोनी, एक्सटेंंशन गिला वाली ढ़ाणी, एक्सटेंशन इंद्र नगर, एक्सटेंशन नव दुर्गा कालोनी, एक्सटेंशन राज नगर, एक्सटेंशन राम नगर, एक्सटेंशन सैनी कालोनी, एक्सटेंशन सावन विहार, एक्सटेश्ंान तूर नगर, एक्सटेंशन गांधी कर्मचारी कालोनी, लाजपत नगर, सिविल अस्पताल एरिया के नजदीक, सिविल अस्पताल एरिया के विपरीत, डीएवी स्कूल एरिया के विपरीत, पंजाब मार्डन कालोनी शामिल हैं।
जिला फरीदाबाद की
म्यूनसिपल कारपोरेशन, फरीदाबाद में आदर्श नगर-१, आदर्श नगर-२ भाग-१, आदर्श नगर-२ भाग-२, आदर्श नगर-२ भाग-३, अज्जी कालोनी, अजरोदा एक्सटेंडिड अबद्दी, आन्नगपुर डेरी, आखिर गांव एक्सटेंशन, आर्या नगर एक्सटेंशन, बसेलवा कालोनी एक्सटेंशन, भगत सिंह कालोनी, भारत कालोनी, भाटिया कालोनी एक्सटेंशन, भिखाम कालोनी एक्सटेंशन, भूर कालोनी, बूडेना एक्सटेंडिड अबद्दी, चेत राम कालोनी, छज्जन नगर-१, छज्जन नगर-२, छज्जन नगर-३, दाबुआ एक्सटेंशन १ ए और बी, दाबुआ एक्सटेंशन-२, दीपावली इनक्लेव, एक्सटेंडिड अबद्दी गांऊछी, एक्सटेंडिड अबद्दी आफ गांव बडखाल भाग-१, एक्सटेंडिड अबद्दी आफ गांव बडखाल भाग-२, एक्सटेंडिड अबद्दी आफ गांव सारन, गाजीपुर कालोनी, हरी नगर कालोनी, हरी विहार, इंदिरा काम्पलैक्स भाग-१, इंदिरा काम्पलैक्स भाग-२, इंदिरा काम्पलैक्स भाग-३, इंदिरा काम्पलैक्स भाग-४, इंदिरा काम्पलैक्स भाग-५, जैन कालोनी, जीवन नगर, कृष्णा कालोनी, कुंदन कालोनी एक्सटेंशन, महावीर कालोनी, मेवला महाराजपुर एक्सटेंशन, मुकेश कालोनी, एक्सटेंशन, नामबेरदार कालोनी, नागला इनक्लेव भागर-२, नवादा एक्सटेंशन, नावलू कालोनी, नया सायदवारा, निखिल इनक्लेव, ओम इनक्लेव, पंचशील इनक्लेव, पटवारी कालोनी, पावर हाऊस कालोनी, पूरन इनक्लेव, राजा नाहर सिंह कालोनी, राजीव कालोनी, राव रघुवीर कालोनी, राव सुलतान सिंह कालोनी, एसजीएम नगर ब्लाक पी, एसजीएम नगर एफजीएच ब्लॉक, संजय कालोनी एक्सटेंशन, संत नगर, सरस्वती कालोनी भाग-१, सरस्वती कालोनी भाग-२, सरपंच कालोनी, शिव कालोनी, शिव कालोनी एक्सटेंशन, शिव दुर्गा तथा भारत विहार, श्याम कालोनी, श्याम कालोनी एक्सटेंशन, सूबेदार कालोनी, सुभाष नगर, सूया कालोनी, सूर्या विहार, तिरखा कालोनी, विजय नगर, यादव कालोनी शामिल हैं।
जिला गुडग़ांव की
म्यूनसिपल कारपोरेशन, गुडग़ांव में अम्बेडकर नगर, एरिया अराऊंड बसाई गांव, एरिया अराऊंड चेतपुरी गांव, एरिया अराऊंड चौमा खेड़ा गांव, एरिया अराऊंड धुंधहेड़ा गांव, एरिया अराऊंड फाजिलपुर झरसा गांव, एरिया अराऊंड बसाई गांव, एरिया अराऊंड घरौली खुर्द गांव, एरिया अराऊंड घरौली कलां गांव, एरिया अराऊंड ईस्लामपुर गांव, एरिया अराऊंड झरसा गांव, एरिया अराऊंड कादीपुर गांव, एरिया अराऊंड खंडसा गांव, एरिया अराऊंड खेरकी दौला गांव, एरिया अराऊंड मौहम्मदपुर झरसा गांव, एरिया अराऊंड मौलहेड़ा गांव, एरिया अराऊंड समसपुर गांव, एरिया अराऊंड सरहौल गांव, एरिया अराऊंड सिही गांव, एरिया अराऊंड सिलोखरा गांव, एरिया अराऊंड सुखराली गांव, एरिया अराऊंड गांव कन्हाई, एरिया अराऊंड गांव नरसिंहपुर, अशोक विहार-२, बसाई इन्कलेव, भिवनी इन्कलेव, भीम विहार कालोनी, देवी लाल कालोनी, फाजिलपुर ढाणी (एरिया अराऊंड फाजिलपुर झरसा गांव), हरि नगर, हरिजन कालोनी (फाजिलपुर झरसा), ईन्द्रा विकास कालोनी, सिलखौरा, इन्द्रा आवास कालोनी (गरौली खुर्द गांव), कादीपुर इन्कलेव, मोती विहार, राम विहार, रवि विहार, सरस्वती इन्कलेव, शक्ति पार्क, शंकर विहार, सूरत नगर फेज-२, टेक चन्द नगर, विजय विहार शामिल हैं।
जिला हिसार के
नगर निगम, हिसार में आदर्श नगर, एचटीएम कालोनी, प्रोफेसर कालोनी, शिव कालोनी, मॉर्डन सकेत कालोनी, ओल्ड सकेत कालोनी, गीता कालोनी, आदर्श कालोनी, अमर विहार, कृष्ण कालोनी, एलआईसी कालोनी, शास्त्री नगर, आंचल विहार, देव नगर, ईन्द्रा नगर, करम कुन्ज, प्रोफेसर कालोनी, अमर विहार, नन्द विहार, तुलसी विहार, विराट नगर, फ्रेन्डस इन्कलेव चन्द्रलोक, अमर विहार १ और २, अमरदीप कालोनी, अमरदीप एक्सटैंशन, लक्ष्मी विहार, लक्ष्मी विहार-२, महेश नगर, न्यू अमरदीप एक्सटैंशन, आनन्द विहार, एकता कालोनी, इंजीनियर कालोनी, लक्ष्मी विहार, माल कालोनी, माल एक्सटैंशन, न्यू श्याम विहार, राजा राम गार्डन, श्याम विहार फेज-१ और फेज-२, आदर्श कालोनी, बक्शी नगर, भामसशाह नगर, चन्द्रलेन एक्सटैंशन-२, गवरनमेंट कालोनी एचटीएम, हनुमान नगर एक्सटैंशन पार्ट-१, हनुमान नगर एक्सटैंशन पार्ट-२, हनुमान नगर एक्सटैंशन पार्ट-३, हनुमान नगर एक्सटैंशन पार्ट-४, हरि नगर कालोनी, हरिदास कालोनी, कुन्ज लाल गार्डन एक्सटैंशन, महावीर कालोनी पार्ट-२, मनोहर कालोनी, न्यू राजीव नगर, शांत विहार कालोनी, शिव कालोनी एक्सटैंशन पार्ट-१, शिव कालोनी एक्सटैंशन पार्ट-२, शिव कालोनी एक्सटैंशन पार्ट-२, शिव कालोनी एक्सटैंशन पार्ट-३ शामिल हैं।
म्यून्सिपल कमेटी, बरवाला में आश्रम कालोनी, इन्द्रप्रस्थ कालोनी, रविदास नगर शामिल हैं।
जिला जीन्द की
म्यूनिसिपल कमेटी, सफीदों में आदर्श कालोनी, अग्रसेन कालोनी, बाबा रती राम कालोनी, छोटू राम कालोनी, गौशाला वाली कालोनी, हरकेशवर कालोनी, खानसर चौक कालोनी, मॉर्डन कालोनी, न्यू गीता कालोनी, न्यू मॉर्डन कालोनी, न्यू राजीव कालोनी, न्यू तारा बस्ती कालोनी, रामसर कालोनी, शिव कालोनी, सिंहपुरा कालोनी, सीता श्याम कालोनी,
म्यूनिसिपल कमेटी, नरवाना में भगत सिंह कालोनी, चमेला कालोनी, कालोनी बीहान्ड गवरनमेंट अस्पताल, धर्म ङ्क्षसह कालोनी, गांधी नगर, हरि नगर, इन्द्रा कालोनी, मिर्धा पट्टïी कालोनी, शास्त्री नगर शामिल है।
म्यूनसिपल कमेटी, जुलाना में अमर कालोनी, दुर्गा व लक्ष्मन कालोनी, एकता कालोनी, आईटीआई व आदर्श कालोनी, कुंडी कालोनी, माल गोडाऊन कालोनी, नरेन्द कालोनी, रघुबीर नगर व सैनी मोहल्ला तथा रतन तथा पराश्रम कालोनी शामिल हैं।
जिला कैथल की
म्यूनसिपल काऊंसिल, कैथल में आजाद नगर (फ्रांस रोड), बाल भवन से लाल कोठरी एरिय, बैंक कालोनी, भूंड भाग कालोनी, डीएवी कालोनी (खुराना रोड व डीएवी स्कूल), इम्पलोईज कालोनी, फ्रैंडस कालोनी (बालाजी नगर व सुभाष नगर भाग-२), जलनधारी बस्ती (देवीगढ़ रोड तथा उद्योग मार्ग), जनकपुरी मायापुरी कालीचरण कालोनी, किरपाल नगर (नीम साहिब गुरूद्वारा के पीछे), मलिक नगर तथा महासाया कालोनी, मोती बाघ कालोनी, राधा स्वामी कालोनी, राम नगर, सैनी कालोनी (सैनी स्कूल के नजदीक), शहीद भगत सिंह कालोनी, शक्ति नगर, सितरा रोड कालोनी, सुभाष नगर खुराना रोड तथा सुभाष नगर भाग-१ (पुराना बाए नजदीक रोड) शामिल हैं।
जिला करनाल की
म्यूनसिपल कारपोरेशन, करनाल में आनंद विहार कालोनी (हांसी रोड), अर्जुन नगर (आपोजिट बस स्टैण्ड), आजाद नगर (रेलवे रोड), भागपति कालोनी (कैलाश टिकरी रोड), भट कालोनी (मटक माजरी के नजदीक), चमन गार्डन एक्सटेंशन, चम्बा कालोनी (मेरठ रोड), गांधी नगर (कांचवा रोड), इंदिरा कालोनी सादर बाजार, इंदिरा नगर (चौधरी हाऊस के नजदीक), करन विहार कालोनी (शेखपुरा रोड), कृष्णा कालोनी (कुंजपुरा रोड), नया अशोक नगर (सैक्टर-१४), नया बहादुर चांद कालोनी (हांसी रोड), नया राजेन्द्र नगर (मेरठ रोड), नया शिव कालोनी (कैथल रोड), नया श्याम नगर (पुराने जीटी रोड के नजदीक), निर्मल विहार कालोनी (सैक्टर-७ के नजदीक), प्रीतम नगर (पुराना जीटी रोड), राजीव कालोनी (कैथल रोड), संजय कालोनी (बजीदा रोड), सदानंद कालोनी (कुंजपुरा रोड), सैनी कालोनी नमस्ते चौक, शक्ति पूरम (कुंजपुरा रोड), शालीमार कालोनी (हांसी रोड), शास्त्री कालोनी (कैथल रोड) तथा विकास नगर (पुसगढ़ रोड) शामिल हैं।
जिला मेवात की
म्यूनसिपल कमेटी, नूहं में आजाद कालोनी, राजीव, रविदास तथा जवाहर शामिल हैं।
जिला महेन्द्रगढ़ की
म्यूनसिपल कमेटी, अटेली मंडी में राव तुला राम विहार कालोनी, सेवादास कालोनी, शहीद भगत कालोनी तथा विकास कालोनी शामिल हैं।
म्यूनसिपल कमेटी, कनीना में आश्रम कालोनी, बाधवाला कुआं कालोनी, भागवाली कालोनी, होलीवाला कालोनी, पिता माह कान सिंह कालोनी, रेलवे कालोनी, रंग राव कालोनी, शहीद भगत सिंह कालोनी, शास्त्री कालोनी, सुजान सिंह कालोनी, तहसील कालोनी तथा वोदिया वाली कालोनी शामिल हैं।
म्यूनसिपल कमेटी महेन्द्रगढ़ में बुधराम कालोनी, कृष्णा कालोनी, नया सैनीपुरा कालोनी, सतनाली रोड कालोनी, शिव कालोनी तथा विष्णु कालोनी शामिल हैं।
जिला पलवल की
म्यूनसिपल कमेटी, हथीन में शांति निकेतन स्कूल कालोनी, एसडीएम कोर्ट कालोनी, जयंती मोड से अजमत खान कालोनी, खारियां कुआं से डाबरा लाईन कालोनी, नई अनाज मंडी कालोनी, सरकारी सीनियर सैकेण्डरी स्कूल कालोनी, बीडीपीओ ऑफिस कालोनी तथा राजा जी कालोनी
म्यूनसिपल कमेटी, होडल में आदर्श कालोनी, एक्सटेंशन ऑफ चरण सिंह कालोनी, एक्सटेंशन ऑफ श्याम कालोनी, एक्सटेंशन तुला राम कालोनी तथा पांडुवान कालोनी शामिल हैं।
जिला पानीपत की
म्यूनसिपल कमेटी, समालखा में आदर्श नगर, अग्रवाल कालोनी, आजाद नगर कालोनी, चांद कालोनी, गांधी कालोनी, हनुमान नगर, जय हिंद कालोनी, आफिसर कालोनी, पंचवटी कालोनी, राजस्थान कालोनी, राजीव कालोनी, संगम कालोनी, शास्त्री कालोनी, शिव कालोनी, शोंपिग काम्पलैक्स तथा सीता राम कालोनी शामिल हैं।
जिला रेवाड़ी की
म्यूनसिपल काऊंसिल, रेवाड़ी में अर्जुन नगर, गुलाबी बाग, हंस नगर, नया आदर्श नगर तथा शिव नगर १ शामिल हैं।
म्यूनसिपल कमेटी, धारूहेड़ा में आजाद नगर, भूप विहार कालोनी, बस स्टैण्ड कालोनी, दयाराम कालोनी, प्रजापत कालोनी, राम नगर, सैनी कालोनी, शिव नगर तथा विशाल कालोनी शामिल हैं।
जिला रोहतक की
म्यूनसिपल कारपोरेशन में अजीत कालोनी, अमृत कालोनी, आनंद नगर, एरिया नजदीक आईडीसी, एरिया नजदीक नेहरू कालोनी एक्सटेंशन, शूगर मिल कालोनी नई जनता कालोनी एक्सटेंशन, अस्थल बोहर कालोनी, बसंत विहार सोनीपत रोड एक्सटेंशन, बस्ती गांव कुटाना, फैंडस कालोनी (दिल्ली रोड), घारिज माजरा, गोकुल कालोनी, हरकी देवी, इंद्रप्रस्थ कालोनी, जींद चौक व बरसी नगर, कबीर कालोनी, कुंज विहार, नई अग्रसेन कालोनी, नया विजय नगर, परवेश नगर (गोहाना रोड), राजीव नगर काचा (चमारा रोड), राम नगर (सुनारियां रोड), श्रषि नगर (लादोत रोड), गौर कालेज एक्सटेंशन के नजदीक रूप नगर, इंदिरा कालोनी एक्सटेंशन के नजदीक संजय कालोनी, शास्त्री नगर व वसंत विहार, शीतल नगर, शेर विहार, शिव कालोनी, जींद रेलवे पाठक, सूर्या नगर सिंह पूरा रोड, तिलक नगर एक्सटेंशन, आजाद नगर एक्टेंशन के नजदीक उत्तम विहार तथा विशाल नगर एक्सटेंशन शामिल हैं।
म्यूनसिपल कमेटी, कलानौर में बतरा कालोनी, जाट कालोनी नम्बर २, जींदरान रोड कालोनी, खातीयों वाला मोहल्ला कालोनी, अनाज मंडी कालोनी, निगाना रोड एक्सटेंशन कालोनी, रेलवे कालोनी -१, रेलवे कालोनी-२, सैनीपुरा कालोनी एक्सटेंशन तथा तहसील कालोनी शामिल हैं।
म्यूनसिपल कमेटी, महम में आदर्श स्कूल फरमाना चुंगी, आर्या नगर कालोनी, चौबसी का चबूतरा नम्बर २, दीवान कालोनी, हरी नगर कालोनी, नजदीक मेला ग्राऊंड कालोनी तथा सीमान चौक बॉय नजदीक कालोनी शामिल हैं।
जिला सोनीपत की
म्यूनसिपल काऊंसिल, सोनीपत में भगत सिंह कालोनी, चावला कालोनी एक्सटेंशन, गोविंद नगर, हनुमान नगर एक्सटेंशन, जीवन विहार एक्सटेंशन, कबीर पुर कालोनी, कैलाश नगर एक्सटेंशन, कीर्ति नगर एक्सटेंशन, मायापुरी एक्सटेंशन, पटेल नगर, श्रषि कालोनी, शादीपुर कालोनी, शास्त्री कालोनी एक्सटेंशन, शिव कालोनी एक्सटेंशन, सिद्घार्थ कालोनी तथा विकास नगर कालोनी शामिल हैं।
म्यूनसिपल कारपोरेशन, गन्नोर में अर्जुन पुरी एक्सटेंशन, दीप नगर एक्सटेंशन, दुर्गा कालोनी एक्सटेंशन, हरी नगर एक्सटेंशन, लाला गरही कालोनी, पटेल नगर कालोनी, शास्त्री नगर एक्सटेंशन तथा वसंत विहार एक्सटेंशन शामिल हैं।
म्यूनसिपल कमेटी, गोहाना में आदर्श नगर एक्सटेंशन, बलराज नगर एक्सटेंशन, चौपड़ा कालोनी एक्सटेंशन, दरिया पुर पंचायत कालोनी, देवी पुरा एक्सटेंशन, एकता कालोनी, गौतम नगर एक्सटेंशन, गीता कालोनी, कृष्णा नगर, राम बस्ती, राम नगर एक्सटेंशन, संत कबीर कालोनी सुलतान पुरी एक्सटेंशन शामिल हैं।
अशोक यादव
चण्डीगढ़, ६ अक्तूबर - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डïा ने कहा है कि कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता खाद्य सुरक्षा बिल की नीति घर-घर तक पहुंचाएगें ताकि कोई भी ऐसा व्यक्ति जिसे लाभ मिल सकता है बाकी न रहें। उन्होंने कहा कि सबको लाभ मिलें और सब लाभ उठाए। उन्होंने कहा कि सभी ने यह विचार रखा है कि एक-दूसरे के सहयोग से इस नीति का प्रचार करेंगे।
श्री हुड्डïा आज यहां खाद्य सुरक्षा बिल पर आयोजित एक सेमीनार के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा का अधिकार यूपीए सरकार ने दिया है और यूपीए अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहन सिंह के नेतृत्व में इतना बड़ा फैसला लिया गया है, शायद ही दुनिया में कहीं और इस प्रकार का फैसला लिया गया हो। उन्होंने कहा कि हरियाणा इस बिल को लागू करने वाले प्रथम प्रदेशों में से एक है।
श्री हुड्डïा ने कहा कि इससे पहले जिन्हें सस्ता अनाज मिलता था उनकी संख्या १२.८४ लाख परिवार थें उनमें से अन्तोदय अन्न योजना के २.७२ लाख, केंद्रीय बीपीएल के ४.७८ लाख और राज्य बीपीएल के ५.३८ लाख लाभार्थी थे। उन्होंने बताया कि अन्तोदय अन्न योजना के लाभार्थियों को २.१२ रूपये प्रति किलो के हिसाब से प्रतिमास ३५ किलो अनाज मिलता था। केंद्रीय बीपीएल लाभार्थियों को ५ रूपये के हिसाब से अनाज मिलता था। श्री हुड्डïा ने बताया कि इस योजना के बाद ७२ लाख नये लाभार्थी जुड़े है अब राज्य में कुल एक करोड़ २६ लाख ६९ हजार लोगों को खाद्य सुरक्षा बिल के माध्यम से अनाज मिलेगा। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त हरियाणा सरकार ने दाल रोटी योजना के नाम से एक योजना शुरू की है, जिसके अंतर्गत २० रूपये प्रति किलो के हिसाब से लाभार्थियों को दाल दी जाएगी। उन्होंने कहा कि दो महीने की दाल लाभार्थियों को इक_ïी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इससे १५० करोड़ रूपये का राज्य सरकार पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लाभार्थियों की संख्या ५९ लाख से बढक़र ९० लाख और शहरी क्षेत्रों में १५ लाख से बढक़र ३६ लाख हो गई है। उन्होंने बताया कि राज्य की लगभग ५० प्रतिशत जनसंख्या को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी में ६ से १४ साल के बच्चों को मीड-डे मील के तहत खाना मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य में लाभार्थियों की पहचान की जा रही है और अब तक ८० प्रतिशत लाभार्थियों की पहचान हो चुकी है शेष लाभार्थियों की पहचान जल्द ही कर ली जाएगी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने आवास योजना भी लागू की है जिसमें १३५० करोड़ रूपये का प्रावधान किया है। प्रथम दो वर्षो में ग्रामीण क्षेत्र में २ लाख मकान बनाए जाएंगे जबकि शहरी क्षेत्रों में एक लाख ५० हजार मकान बनाए जाएंगे।
पत्रकारों द्वारा कुपोषण के सम्बन्ध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में श्री हुड्डïा ने कहा कि हरियाणा मेें अन्य राज्यों के मुकाबले में कुपोषण कम है। उन्होंने कहा कि कुपोषण का इससे साफ पता चलता है कि राष्टï्रमण्डल खेलों में देश के कुल ३८ स्वर्ण पदकों में २२ स्वर्ण पदक हरियाणा के खिलाडिय़ों ने अर्जित किए है। उन्होंने हंसते हुए कहा कि अगर हरियाणा के खिलाड़ी कुपोषित होते तो इतने पदक नही लाते। हरियाणा के खिलाडिय़ों की सेहत अच्छी है और हरियाणा के खिलाड़ी दौडऩे में, टैनिस खेल, कुश्ती में, बॉक्सिग के अलावा ओलम्पिक खेलों में भी अग्रणीय है। उन्होंने कहा कि कुपोषण के मामलें में इससे बड़ा क्या सबूत चाहिए।
------------
अशोक यादव
चण्डीगढ़, ६ अक्तूबर - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डïा ने कहा है कि आगामी १० नवम्बर को हरियाणा के गोहाना में कांग्रेस का महाकुंभ होगा, जिसमें लाखों की संख्या में लोगों का सैलाब उमड़ेगा।
श्री हुड्डïा आज यहां खाद्य सुरक्षा बिल पर आयोजित एक सेमीनार के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने यह फैसला किया है कि १० नवम्बर को गोहाना में एक महा रैली आयोजित की जाएगी, जहां लाखों व्यक्ति आएंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा की कांगे्रस कितनी मजबूत है इसके लिए यह रैली आयोजित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि गोहाना हरियाणा राज्य के बीचो-बीच पड़ता है और कनैक्टीविटी ठीक है। उन्होंने कहा कि जब वह पार्टी के अध्यक्ष बने तो सबसे पहले उन्होंने गोहाना में ही जलसा किया था और यहीं से हमने तत्कालीन सरकार के खिलाफ संदेश शुरू किया था।
------------
अशोक यादव
चण्डीगढ़, ६ अक्तूबर - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डïा ने कहा है कि मेरा कोई फेसबुक अकाऊंट नही है अगर मेरे नाम से कोई अकाऊंट है तो वह नकली है।
श्री हुड्डïा आज यहां खाद्य सुरक्षा बिल पर आयोजित एक सेमीनार के उपरांत पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। उन्होंने कहा कि मेरा फेसबुक और ट्वीटर पर कोई भी अकाऊंट नही है अगर कोई मेरे नाम से इन सोशल साईटस पर अकाऊंट चला रहा है तो वो नकली है।
------------
अशोक यादव
चण्डीगढ़, ६ अक्तूबर - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डïा ने कहा कि गुजरात हमारे देश का प्रमुख प्रदेश है और राष्टï्रपिता महात्मा गांधी का प्रदेश है, लेकिन गुजरात मॉडल को हरियाणा अपनायेगा तो हमारे लिए मुश्किल हो जाएगा।
श्री हुड्डïा आज यहां खाद्य सुरक्षा बिल पर आयोजित एक सेमीनार के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कुछ लोग कौन से मॉडल की बात करते है लेकिन जब मैं पैरामीटर देखता हूं तो गुजरात में स्वतंत्रता सेनानियों को ६००० रूपये मासिक सम्मान पैंशन दी जाती है, जबकि वहीं हरियाणा में २०,००० रूपये सम्मान पैंशन स्वतंत्रता सेनानियों को दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि मैंने लोगों से पूछा कि यहां पर गुजरात मॉडल लागू कर दें, तो उन्होंने कहा कि पहले मुझे बुलैटपु्रफ जैकेट ला दो, सिर पर हैलमेट ला दो क्योंकि हम जो पैंशन ५०० रूपये से ७०० रूपये दे रहे है उसे ४०० रूपये करना पड़ेगा और ८१ प्रतिशत बुजुर्गो को जो पैंशन दे रहे है उसे घटाकर २० प्रतिशत तक करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जो हम गरीब आदमी को मासिक वजीफा दे रहे है और अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग ए के २० लाख बच्चों को ७५ रूपये से लेकर ६०० रूपये प्रतिमास तक के १२वीं कक्षा तक बच्चों को वजीफा दे रहे है, को वापिस करना पड़ेगा, क्योंकि इस प्रकार की कोई भी योजना गुजरात में नही है।
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार हमें हरियाणा में ७ रूपये प्रति लीटर डीजल और मंहगा करना पड़ेगा, क्योंकि गुजरात में हरियाणा के मुकाबले ७ रूपये प्रति लीटर डीजल मंहगा है। श्री हुड्डïा ने कहा कि 'मैंने लोगों से पूछा क्या मैं गुजरात के मॉडल को लागू कर दूं तो उन्होंने कहा कि नहींÓ। लोगों ने कहा कि हरियाणा मॉडल ही ठीक है और पूरे देश में हरियाणा मॉडल ही जाना चाहिए।
श्री हुड्डïा ने कहा कि नरेन्द्र मोदी मेरे मित्र है और कांफ्रैस में मेरे साथ वाली सीट में ही बैठते है, मैंने दिल्ली में अखबारों में पढ़ा कि दिल्ली के हर कप में जो दूध है वह गुजरात का दूध है। इस पर मुख्यमंत्री ने हंसते हुए कहा कि हरियाणा में प्रति व्यक्ति दुध उपलब्धता ७०८ ग्राम है, जबकि गुजरात में प्रति व्यक्ति दुध उपलब्धता ४०० ग्राम है। उन्होंने कहा यह ठीक है कि अमूल गुजरात का ब्रांड है परंतु दूध हमी से खरीदता है और ब्रांड के नाम से बेचता है।
------------
अशोक यादव चण्डीगढ़, ६ अक्तूबर - भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 'सर्व जन समाज पार्टी (नंद किशोर चावला)Ó और 'भारतीय सामाजिक न्याय पार्टीÓ को राजनैतिक दल के रूप में पंजीकृत किया गया है।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए हरियाणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 'सर्व जन समाज पार्टी (नंद किशोर चावला)Ó के अध्यक्ष का पता 'सर्व जन समाज पार्टी (नंद किशोर चावला)Ó, चावला प्रोपर्टीज, लक्ष्मी विहार, कैमरी रोड, हिसार है। उन्होंने बताया कि 'भारतीय सामाजिक न्याय पार्टीÓ का पता गांव व डाकखाना सेरसा, तहसील व जिला सोनीपत है।
उन्होंने बताया कि दल अपने नाम, मुख्यालय, पदाधिकारी, पते या अन्य किसी तात्विक मामलें में, यदि कोई हो तो किसी प्रकार के परिवर्तन की सूचना आयोग को शीघ्र देगा।
अशोक यादव
चण्डीगढ़, ६ अक्तूबर - हरियाणा स्वास्थ्य सेवाएं विभाग ने ९९ महिला बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकत्र्ताओं को बहुउद्देशीय स्वास्थ्य सुपरवाईजर के पद पर पदोन्नत किया है।
इनमें कांता कथूरिया, नीलम शर्मा, सूरज कांता, अमरजीत, अरूणा राय, रानी, चंचल बाला, बलबीर कौर, सुनीता, निर्मला, मंजू बाला, शशी बाला, ताजवंती, लाजवंती, सवीता, संतोष कुमारी, दर्शना देवी, सुदर्शना, जय देवी, कृष्णा देवी, संतोष और भिरानवा देवी शामिल है। इसी प्रकार कमला कुण्डु, बिमला देवी, किरन बाला, नीलम रानी, संतोष देवी, कृष्णा, सुमन लता, ऊषा किरन, बाला देवी, धनपति, हुकुम कौर, कृष्णा कुमार, मीना कुमार, संतोष, राजवंत कौर, मंजू बाला, ऊषा रानी, अमारवती, राजबाला, सरला, रविन्द्र कौर, सरोज रानी, सुदेश कुमारी, सुरेश कुमारी, राजो देवी, सुरेन्द्र पाल कौर, प्रीतम कौर, शकुंतला देवी, सरोज बाला, मंजू रानी, शक्ति बाला, राजरानी, परवेश बाला, निर्मला, नर्वदा नगर, संतोष देवी, जयमाला, सरोज बाला, वीरमती, मधुबाला, चंद्रकला, ऊषा रानी, सुदेश रानी, बिमला देवी, कमलेश कुमारी मेहता, प्रेमलता, भजन कौर, राजबाला, तरनजीत कौर, सुदेश कुमारी, संतोष कुमारी, अनीता देवी, बबली रानी, कमला कांता, कृष्णा कुमार, सरोज रानी, पुष्पा, सुमित्रा, सुशीला देवी, उपदेश कुमारी, विलेत सहोता, सरोज बाला, अनेश कुमारी, बिमला कुमारी, चंद्रकला, दर्शना देवी, दुर्गा देवी, इंद्रावती, लवकेश, शकुंतला देवी, माया देवी, सरोज बाला, शीला रानी, स्नेह लता, सुदेश कुमारी, सुदेश रानी और सुमित्रा देवी शामिल है।
अशोक यादव
चण्डीगढ़, ६ अक्तूबर - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा आगामी १३ अक्टूबर को फरीदाबाद में विजयदशमी पर्व के पावन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि होंगे।
यह जानकारी आज फरीदाबाद में श्रम एवं रोजगार मंत्री पं. शिवचरण लाल शर्मा ने दी। उन्होंने गौंछी गांव सहित अन्य कालोनियों में लगभग साढ़े तीन करोड़ रूपए की लागत से बनने वाली इंटरलॉकिंग गलियों व नालियों के मरम्मत कार्य का शुभारंभ भी किया।
उन्होंने कहा कि फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में गौंछी गांव, प्रतापगढ़, जीवननगर मेरे अपने घर के समान है जिनमें बिजली, पानी, सडक़, नालियां, सीवरेज, शिक्षा व सफाई इत्यादि सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं बेहतर ढंग से दिलवाना मैं अपना परम कर्तव्य समझता हूं क्योंकि मेरी कामयाबी मेरे परिवार के इन लोगों से ही मुझे मिली है। अभी हाल ही में इसी कड़ी में लगभग ढाई करोड़ रूपए की लागत से समस्त गौंछी गांव क्षेत्र की सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य संपन्न करवाया गया है। गलियों का निर्माण कार्य फरीदाबाद नगर निगम के माध्यम से आगामी तीन-चार महीने की समयावधि में ही पूरा कर लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता की मांग पर जब कभी भी मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुडडा से कोई भी बड़ी परियोजना अथवा बड़े विकास कार्य की मांग की गई है तो उन्होंने तुरंत इस क्षेत्र की जनता के बीच बड़े से बड़ा ऐलान किया है। श्री हुडडा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। क्षेत्र में बन रहा खेड़ी गुजरान राजकीय महाविद्यालय, लैजरवैली पार्क तथा सेक्टर-५५ का अस्पताल इसका जीता जागता उदाहरण है। श्री शर्मा ने कहा कि उनके द्वारा मुख्यमंत्री श्री हुडडा ने जनता की मांग पर सेक्टर-५५-५६ को जोडऩे के लिए पुल, सेक्टर-५५ की सिमेंटिड सडक़ें, हास्पिटल, गौंछी ड्रेन का आधुनिकीकरण तथा छात्र-छात्राओं के लिए सह शिक्षा कालेज तथा किसान भवन देने जैसी मांगें रखी थी उन सभी पर मुख्यमंत्री श्री हुडडा ने रैली में ही मोहर लगाकर मंजूरी दे दी थी और यह सभी विकास कार्य युद्धस्तर पर चल रहे हैं।
श्री शर्मा ने कहा कि क्षेत्र की समस्त जनता को चाहिए कि वह मुख्यमंत्री के साथ अपने क्षेत्र का पहला दशहरा पर्व मनाते हुए उनसे अपने फरीदाबाद एनआईटी हलके के लिए अलग से बड़ा दशहरा मैदान मांगने के साथ-साथ और भी कोई बड़ी मांग रखें जिसको की श्री हुडडा गदगद होकर मौके पर ही मंजूर कर दें।
अशोक यादव
चण्डीगढ़, ६ अक्तूबर - मनोरोग विशेषज्ञों का मानना है कि भारत में संयुक्त परिवार प्रणाली टूटने से भावनात्मक जुड़ाव में भी कमी आई है, जो कि बुजुर्गों में मानसिक रोग का बड़ा कारण बनता जा रहा है।
ये विचार आज गुडग़ांव में इंडियन साईकेट्री सोसायटी की हरियाणा इकाई द्वारा आयोजित वार्षिक निरंतर स्वास्थ्य शिक्षा संगोष्ठी में मनोरोग विशेषज्ञों द्वारा व्यक्त किए गए। यह संगोष्ठी गुडग़ांव के सैक्टर-१८ स्थित हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान (हिपा) में आयोजित की गई, जिसका थीम था-'वृद्धावस्था मानसिक स्वास्थ्य-एक अद्यतनÓ। इस संगोष्ठी में हरियाणा भर से लगभग ६० मनोरोग चिकित्सकों ने भाग लिया।
संगोष्ठी का उदघाटन हिपा के महानिदेशक रंजीव सिंह दलाल ने किया, जिन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज के दबाव के वातावरण में मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है, जिसकी वजह से काफी संख्या में लोगों को मनोरोग चिकित्सकों की मदद की आवश्यकता होने लगी है। उन्होंने कहा कि एक छोटा सा परामर्श किसी व्यक्ति के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव ला सकता है। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग चाहते हैं कि उनकी बात को परिवार के सदस्य सुनें, जो कि आज की भागदौड़ की जिन्दगी में बहुत ही कठिन कार्य है, लेकिन युवाओं को भी यह समझना चाहिए कि एक दिन उन्हें भी इस अवस्था से गुजरना है। इसके साथ श्री दलाल ने यह भी कहा कि बुजुर्गों को भी बदलते समय और परिस्थितियों में अपने आप को ढ़ालने के प्रयास करने चाहिएं। उन्होंने कहा कि समाज में अब मनोरोग विशेषज्ञों की आवश्यकता बढऩे लगी है। बहुत सारे संगठनों, यहां तक कि स्कूलों में भी मनोरोग चिकित्सकों की आवश्यकता होती है क्योंकि विद्यार्थी परीक्षा और प्रतियोगिता की दौड़ में अत्यंत मानसिक दबाव में रहते हैं। इस लिहाज से मनोरोग विशेषज्ञों के काडर में बढ़ोतरी होनी लाजमी है।
भारतीय साईकेट्री सोसायटी की हरियाणा ईकाई के पैट्रन डा. राजीव गुप्ता ने इस मौके पर सोसायटी के अध्यक्ष डा. ब्रह्मदीप सिंधु को संगोष्ठी के आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि इसका विषय विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस-२०१३ से मिलता-जुलता है। विश्व मानसिक दिवस का थीम 'मानसिक स्वास्थ्य तथा वृद्ध व्यस्कÓ है। उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक युग की समस्या यह है कि बुजुर्ग परम्परागत तरीके से सोचते हैं और यह महसूस करते हैं कि उनके परिवारों द्वारा उनकी ठीक ढ़ंग से देखभाल नहीं की जा रही। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी अपना भविष्य बनाने को प्राथमिकता देती है, जिसके कारण परिवार में आपस में भावनात्मक जुड़ाव कम हो गया है। परिवार के बुजुर्ग ऐसे में अपने आप को अकेला तथा असहाय महसूस करते हैं। डा. गुप्ता का मत था कि भावनात्मक जुड़ाव की कमी के कारण बुजुर्ग व्यक्ति केवल जीवित वस्तु रह गए हैं, जिसका तात्पर्य यह है कि उनके परिवार के लोग उनके खानपान और अन्य सुविधाओं का तो ध्यान रखते हैं, लेकिन भावनाओं का आदर नहीं हो पाता, जो कि हमारे लिए शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि यह मनोरोग विशेषज्ञों के लिए बहुत बड़ी चुनौती है कि वे परिवार के सदस्यों में टूटते भावनात्मक जुड़ाव को दोबारा से स्थापित करके एक जिम्मेदार और परस्पर सहयोगी समाज की रचना करें। उन्होंने कहा कि मनोरोगी बजुर्ग का इलाज अस्पताल में उसे दाखिल करने से नहीं होगा, बल्कि हमें सामुदायिक भागीदारी से इस समस्या का समाधान करना चाहिए।
मुख्य अतिथि तथा अन्य प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए सोसायटी के अध्यक्ष डा. ब्रह्मदीप सिंधु ने कहा कि ऐसे समय में जब आयु लंबी होती जा रही है, हमें अपने बुजुर्गों का अच्छे ढ़ंग से ख्याल रखना चाहिए। उन्होंने बताया कि हरियाणा में ४ से १० अक्तुबर तक मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है, जिस दौरान मानसिक रोगों के बारे में जागरूकता पैदा करने की कोशिश की जाएगी तथा बुजुर्गों में होने वाली मानसिक समस्याओं के कारणों और उनके समाधान पर चर्चा होगी। उन्होंने बताया कि १० अक्तुबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले छोटी-मोटी मानसिक बीमारियों को नजरअंदाज कर दिया जाता था, लेकिन अब हमें बीमारी को जल्द ढूंढऩे के प्रयास करने चाहिएं, ताकि उसका इलाज आसानी से हो सके। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों में यादाश्त कम होने की बीमारी के साथ-साथ उच्च रक्तचाप, शुगर, कैल्शियम की कमी आदि कई बीमारियां एक साथ पाई जाती हैं। ऐसे में चिकित्सक को उनके कौन-से टैस्ट करवाने चाहिएं और कौन-सी दवाएं दी जानी चाहिएं, इस पर आज संगोष्ठी में चर्चा हुई। क्या रोगों की पहचान करने में नई मनोवैज्ञानिक तकनीकों तथा रेडियोलॉजी आदि का भी इस्तेमाल किया जा सकता है, इस पर भी चिकित्सकों ने चर्चा की। डा. सिंधु ने कहा कि हमारे देश में बुजुर्गों के लिए अलग से वृद्धाश्रम की प्रथा अभी ज्यादा शुरू नहीं हुई है, जो कि अच्छी बात है क्योंकि परिवार पर बुजुर्गों का साया बना रहना चाहिए।
अशोक यादव
चण्डीगढ़, ६ अक्तूबर - हरियाणा पर्यटन निगम की प्रबंध निदेशक श्रीमती सुमिता मिश्रा ने बताया कि 'दा एडिटोरियल बोर्ड ऑफ सफारी इंडियाÓ जो एक यात्रा पत्रिका है, ने सूरजकुण्ड अंर्तराष्टï्रीय क्राफट मेला आयोजित करने के लिए हरियाणा को सर्वश्रेष्ठï राज्य के लिए चुना है। इस वार्षिक मेले को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए यह एक गौरव और सौभाग्य की बात है कि एक मंच पर विभिन्न देशों के सांस्कृतिक और कलात्मक कलाओं से रूबरू होने का मौका मिलता है।
उन्होंने बताया कि गत दिवस नई दिल्ली में एक सेमिनार नामत: 'थिंक ग्रीन, लिव ग्रीन टू सेव अर्थÓ में हरियाणा पर्यटन निगम ने 'पैसेफिक एरिया ट्रेवल राईटरस एसोसियेशनÓ के साथ पार्टनर स्टेट के रूप में शामिल हुआ है। उन्होंने बताया कि पूर्व में पर्यटन मंत्रालय द्वारा राष्टï्रीय पुरस्कार हरियाणा पर्यटन निगम ने प्राप्त किए है और अब दोबारा से सफारी इंडिया नैशनल टूरिज्म अवार्ड भी वार्षिक सूरजकुण्ड मेले को आयोजित करने के लिए मिला है।
उन्होंने बताया कि देश में हाईवे पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा पर्यटन निगम द्वारा राष्टï्रीय और अंर्तराष्टï्रीय बाजार में लगातार प्रयास जारी है। इस उद्देश्य के लिए नए-नए कदम उठाए जा रहे है, जैसे कि कमरों की ऑनलाईन बुकिंग का शुभारम्भ, पर्यटन परिसरों की सुविधाओं का नवीनीकरण और सार्वजनिक नीजि भागीदारीता के तहत विकास परियोजनाएं लाकर अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करना शामिल है।
हरियाणा पर्यटन निगम के साथ-साथ विभिन्न राष्टï्रीय और अंर्तराष्टï्रीय संस्थाओं जैसे कि आस्टेरियन नैशनल टूरिस्ट ऑफिस, टूरिज्म अथारिटी ऑफ थाईलैण्ड, मध्य प्रदेश पर्यटन, दिल्ली पर्यटन, गोवा पर्यटन, छत्तीसगढ़़ पर्यटन और एयर इंडिया ने पाटवा सेमिनार में बेहतरीन प्रस्तुति दी। इसके अलावा कई जाने-माने वक्ताओं ने अपने अनुसंधान और विचार सेमिनार के दौरान प्रकट किये।
अशोक यादव
चण्डीगढ़, ६ अक्तूबर - हरियाणा मत्स्य विभाग की १२वीं पंचवर्षीय योजना और अन्य स्कीमों को क्रियान्वित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा ४८ करोड़ ९० लाख रूपये की राशि को स्वीकृति प्रदान की है।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि वर्ष २०१३-१४ में ५००० लाख मछली बीज संचित करने तथा १२०००० टन मछली उत्पादन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मार्च २००५ से मार्च २०१३ तक कुल ३११८०.४९ लाख मछली बीज संचय तथा कुल ६२०७१९.२६ टन मत्स्य उत्पादन हुआ है।
उन्होंने बताया कि मत्स्य क्षेत्र से जुड़े किसानों की बिजली दरें वर्ष २००९-१० से कम करके कृषि क्षेत्र के समान २५ पैसे प्रति यूनिट की गई है। मत्स्य किसानों की आय में बढ़ोतरी के उद्देश्य से मछली खुराक मील पर वैट समाप्त किया गया है। ग्रामीण तलाबों को मछली पालन के लिए पट्टïे पर देने से पंचायतों को प्रतिवर्ष लगभग २५ करोड़ रूपये तक आय होती है। मार्च २००५ से मार्च २०१३ तक पंचायतों को लगभग १७० करोड़ रूपये तक की आय हुई है। मत्स्य क्षेत्र में लगे अनुसूचित जाति के लोगों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजना के तहत मार्च २००५ से मार्च २०१३ तक ५४२१ अनुसूचित जाति के परिवार लाभान्वित हुए है।
उन्होंने बताया कि औसत मत्स्य उत्पादन ५७०० किलोग्राम प्रति हैक्टेयर प्रतिवर्ष के साथ हरियाणा देश में दूसरे स्थान पर है। विभाग का वर्ष २००४-०५ में गैर योजना व योजना स्कीमों का बजट १० करोड़ ७ लाख रूपये था जो वर्ष २०१३-१४ में बढक़र लगभग २७ करोड़ ४२ लाख रूपये तक पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा मार्च २००५ से मार्च २०१३ तक कुल १५२ करोड़ १२ लाख रूपये खर्च किए गए है।
प्रवक्ता ने बताया कि मात्स्यिकी क्षेत्र में उपलब्ध संसाधनों का प्रयोग एवं उनमें मत्स्य विभाग को बढ़ावा देकर बेरोजगार युवकों को स्व:रोजगार उपलब्ध करवाना, संतुलित आहार, आर्थिक उत्थान के साथ-साथ सामालिक आर्थिक विकास करना मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि विकास का मुख्य लक्ष्य अंर्तदेशीय संसाधनों के आधार पर मत्स्य कृषि विविधिकरण को बढ़ावा देकर मत्स्य उत्पादन करना व मत्स्य उत्पादकता को बढ़ाना तथा मत्स्य पालन के क्षेत्र में मात्स्यिकी के क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों का सामाजिक व आर्थिक उत्थान करना जिसमें अनुसूचित जाति से सम्बन्धित व्यक्तियों को प्राथमिकता देना है। मत्स्य फसल पोस्ट की सुविधा के माध्यम से गुणवत्ता व मत्स्य बाजार को बढ़ावा देना है।
अशोक यादव
चण्डीगढ़, ६ अक्तूबर - हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य, संसदीय मामले, विज्ञान एवं तकनीकी तथा लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि फरीदाबाद में बनाई जा रही आईएमटी जोन सफलता हम सभी के सामने है, इसके लगभग ९०० औद्योगिक प्लॉटों के आवंटन में ५० प्रतिशत का आरक्षण केवल फरीदाबाद के उद्योगपतियों के लिए रखा गया है। फरीदाबाद के वाईएमसीए तक निर्माणाधीन मेट्रो रेल परियोजना संभवत: आगामी विधानसभा आम चुनावों तक बल्लभगढ़ तक भी बनती हुई दिखाई देगी, इसके लिए सभी प्रकार की आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
यह विचार उन्होंने फरीदाबाद में आयोजित फरीदाबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की एनुअल जनरल मीटिंग(एजीएम) को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए प्रकट किए।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर २ की सिक्स लेनिंग व इस पर बनाए जाने वाले फ्लाई ओवर कार्यों पर लगभग ढाई हजार करोड़ रुपए की लागत केवल फरीदाबाद व पलवल जिलों के अंतर्गत ही आएगी। फरीदाबाद से गुडग़ांव तक स्टेट हाईवे का शानदार सुधारीकरण करने के साथ-साथ बल्लभगढ़ से सोहना मार्ग भी सुगम बनाया गया है। इस प्रकार के सभी प्रयास हमारी औद्योगिक प्रगति के लिए भी अत्यंत मददगार साबित हुए हैं, जिनमें बदरपुर फ्लाईओवर परियोजना भी स्पष्ट दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति के मामले में सरकार ने पूरे प्रदेश में कट रहित स्थिति की सफलता तो हासिल कर ली है। इसके अलावा सन २०१८ तक हम अपनी खपत से भी अधिक व अतिरिक्त बिजली उत्पादन करने की शानदार अवस्था में आ जाएंगे।
उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश को मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा लगातार दो बार कुशल एवं सफल नेतृत्व के फल स्वरूप विकास के मामले में १४वें से पहले पायदान पर लाने की कामयाबी में प्रदेश के उद्योग जगत का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान व योगदान रहा है। अत: हरियाणा सरकार की तरफ से उद्योगपतियों को हर संभव एवं जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाने में किसी भी प्रकार की कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।
श्री सुरजेवाला ने संस्था की मांग पर कार्यालय व सभागार आदि बनाने के लिए आवश्यक भूखंड निर्धाीिरत रियायती दर पर सरकार की ओर से दिलवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने मानव रचना अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय के चांसलर स्वर्गीय डा. ओपी भल्ला को संस्था की ओर से लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जो कि करनल वीके गौड़ ने डा. भल्ला परिवार के प्राधिकार पर ग्रहण किया। इसके अलावा उद्योगमंत्री ने संस्था के पदाधिकारियों सहित विभिन्न क्षेत्र में दिए गए शानदार योगदान के लिए कई अन्य उद्योगपतियों, संस्थान के सदस्यों, समाज सेवियों व अधिकारियों को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
अशोक यादव
चंडीगढ़, ६ अक्तूबर- दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने वार्षिक मौसम बदलाव के चलते उपभोक्ताओं की जरूरतों को देखते हुए ग्रामीण घरेलू और कृषि क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की समय सारणी में बदलाव किया है।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने बताया कि गांवों में १४ घण्टें और नलकूपों के लिए बिजली की आपूर्ति ८ घण्टे की जाएगी। ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं को अब बिजली की आपूर्ति सांय ६ बजे से सुबह ६ बजे तक और दोपहर १२ बजे से २ बजे तक के दौरान दी जाएगी। वहीं कृषि क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति दो खण्डों में की जाएगी। ग्रुप एक खण्ड में रात्रि १० से सुबह ४ बजे तक और दोपहर २ बजे से सांय ६ बजे तक प्रतिदिन बिजली आपूर्ति की जाएगी। जबकि ग्रुप दो में सुबह ६ बजे से दोपहर १२ बजे तक और सांय ४ बजे से सांय ६ बजे तक बिजली की आपूर्ति की जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष के दौरान राज्य में बिजली की उपलब्धता को मद्देनजर रखते हुए निगमों द्वारा सभी क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति अधिक समय तक दी गई है।
अशोक यादव
चण्डीगढ़, ६ अक्तूबर - हरियाणा सरकार ने कुल ४७० करोड़ रुपये के लिए १० वर्ष की अवधि के हरियाणा सरकार स्टॉक (प्रतिभूतियां) की बिक्री अधिसूचित की है।
हरियाणा वित्त विभाग द्वारा इस आशय की आज एक अधिसूचना जारी की गई है।
अधिसूचना के अनुसार इस ऋण का उपयोग राज्य सरकार के विकासात्मक कार्यक्रमों हेतु वित्त व्यवस्था के लिए किया जायेगा।
सरकारी स्टॉक की नीलामी ८ अक्तूबर, २०१३ को भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा अपने मुंबई कार्यालय, फोर्ट मुंबई में की जायेगी।
नीलामी के लिए बोली ८ अक्तूबर, २०१३ को भारतीय रिजर्व बैंक कोर बैंकिंग सल्यूशन (ई-कुबेर) प्रणाली पर इलैक्ट्रानिक फार्मेट में देनी होगी। प्रतिस्पर्धी बोलियां प्रात: १०.३० बजे से १२.०० बजे के बीच और गैर-प्रतिस्पर्धी बोलियां प्रात:१०.३० बजे से ११.३० के बीच जमा हो जानी चाहिएं।
बिक्री कीअधिसूचित राशि का १० प्रतिशत तक का सरकारी स्टॉक पात्र व्यक्तियों और संस्थानों को सामान्य अधिसूचना में राज्य सरकार की प्रतिभूतियों की नीलामी में गैर-प्रतिस्पर्धी बोली सुविधा की संशोधित योजना के अनुसार एकल बोली के लिए अधिसूचित राशि की एक प्रतिशत की अधिकतम सीमा की शर्त पर आवंटित किया जायेगा।
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नीलामी के परिणाम उसी दिन अपनी वैबसाइट पर प्रदर्शित किये जायेंगे। सफल बोलीदाताओं को ९ अक्तूबर, २०१३ को बैंकिंग कार्य समय समाप्त होने से पहले नकद, बैंकर्स चैक/पे ऑर्डर/ डिमांड ड्राफ्ट, जो भारतीय रिज़र्व बैंक, मुंबई/नई दिल्ली को देय हो या भारतीय रिजर्व बैंक, मुंबई (फॉर्ट)/नई दिल्ली के नाम चैक के माध्यम से अदायगी करनी होगी। ब्याज की अदायगी ९ अप्रैल और ९ अक्तूबर को की जायेगी।
स्टॉक १० वर्ष के लिए होगा तथा स्टॉक की अवधि ९ अक्तूबर,२०१३ से शुरू होगी। ऋण का पुन: भुगतान ९ अक्तूबर, २०२३ को किया जायेगा।
अशोक यादव
चंडीगढ़, ६ अक्तूबर- हरियाणा की मंडियों में कल तक धान की आवक पिछले वर्ष की अपेक्षा इस अवधि के दौरान लगभग ५९ प्रतिशत अधिक हुई है। राज्य में धान की आवक अब तक कुल ६,४५,६१६ मीट्रिक टन हो चुकी है जो कि गत वर्ष इसी दिन ४,०३,९०५ मीट्रिक टन धान की आवक हुई थी।
ख् ााद्य एवं पूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक कुरूक्षेत्र की मंडी में सर्वाधिक २,३४,७२४ मीट्रिक टन धान की आवक हुई। इसके अलावा करनाल की मंडी में १,९५,७३० मीट्रिक टन, अंबाला की मंडी में ८८,३९६ मीट्रिक टन, कैथल की मंडी में ९४,२६० मीट्रिक टन, पानीपत की मंडी में २६१७ मीट्रिक टन, यमुनानगर की मंडी में २२,१८२ मीट्रिक टन, सिरसा में ३५०६ मीट्रिक टन, सोनीपत में १०१६ मीट्रिक टन, जींद में १७५७ मीट्रिक टन और फतेहाबाद में १४२८ मीट्रिक टन धान पहुंचा।
उन्होंने आगे बताया कि मंडियों में व्यापारियों के अलावा विभिन्न एजेंसियों द्वारा खरीद की जा रही है। इनमें डीलरों द्वारा कुल २५,२०३ मीट्रिक टन, खाद्य एवं पूर्ति विभाग द्वारा ३,००,२९५ मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा १,६५,१२५ मीट्रिक टन, भारतीय खाद्य निगम द्वारा ८९ मीट्रिक टन, एग्रो द्वारा ७७,१९४ मीट्रिक टन, हरियाणा भण्डारण निगम द्वारा ४९,९७४ मीट्रिक टन, कान्फेड द्वारा २७,७३६ मीट्रिक टन धान की खरीद की गई।
चंडीगढ़, ६ अक्तूबर- हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा हरियाणा मैनेजमेंट ऑफ सिविक एमीनिटीज एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डैफीसिएंट म्यूनसिपल एरियास (स्पेशल प्रोविजनस) एक्ट-२०१३ के अंतर्गत राज्य के विभिन्न कालोनियों और क्षेत्रों में नागरिक व मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कालोनियों की अधिसूचना जारी की है जिनमेंं -
अम्बाला जिला के
नगर निगम, अम्बाला की अग्रवाल कॉम्पलैक्स, अमरापुरी, आनन्द नगर ए, आनन्द नगर बी, अर्जुन नगर ए, आजाद नगर, बैंक कालोनी (बोह), बैंक कालोनी (करधान), भरत नगर, बस अड्डïा कालोनी, डिसेन्ट कालोनी, डिफैन्स कालोनी ए, डिफैन्स कालोनी बी, डिफैन्स कालोनी सी, डिफैन्स कालोनी डी, डिफैन्स एन्कलेव, दिलीप गढ़, दिलीप गढ़ कालोनी, दिनेश नगर, दुर्गा कालोनी, गणेश विहार/ गणेश गार्डन, गु ग्गा माढ़ी, हरि नगर, हरीश नगर, ईन्दरा कालोनी-२, ईन्दरा कालोनी-बी, करणपुरी, कीर्ति नगर, किस्मत नगर, कृष्णा नगर, कुलदीप नगर बी, कुन्ज विहार, ममता विहार, मोती बाग, नसीब नगर, न्यू कालोनी सालाहेड़ी, न्यू दयाल बाग, न्यू इन्द्रा पुरी, न्यू जनकपुरी, न्यू पारस नगर, न्यू राणा कॉम्पलैक्स, निर्मल विहार, निशान्त बाग, पालम विहार ए, पालम विहार सी, पालम विहार जे, पारस नगर, प्रभु प्रेम आश्रम ब्लॉक ए, प्रभु प्रेम आश्रम ब्लॉक बी, पटेल नगर, पूजा विहार, पंजाबी बाग, राजेन्द्र नगर, रामपुर, राणा कॉम्पलैक्स, राणा पार्क, साईं का बाग, सैनिक नगर, सैनिक नगर एक्सटैन्शन, शक्ति नगर, शालीमार बाग, शान्ति बाग, श्याम नगर, वसन्ती मां कालोनी, वशिष्ठ नगर, विजर नगर, अम्बा विहार नजदीक करण पैलेस, अशोक विहार, अशोक विहार, नजदीक गणेश नगर, दुर्गा नगर-१, दुर्गा नगर ईस्ट, दुर्गा नगर-२, डीडब्लयुएस कालोनी, ग्रेटर कैलाश, हरिजन कालोनी, हेरा नगर, ईन्द्रा कालोनी, जे.जे.कालोनी, कृष्णा कालोनी, लाजपत नगर, लक्ष्मी नगर, न्यू रत्तन गढ़ कालोनी, जलबेरा रोड, न्यू रत्तन गढ़, रत्तन गढ़ रोड, न्यू शिव पूरी, न्यू शिवालिक, परशुराम, पटेल नगर, प्रीत कालोनी, आर. के. पुरम, रोज गार्डन, बलदेव नगर, सैनिक विहार, सरस्वती नगर (ङ्क्षसहवाला), शक्ति कालोनी, शंकर कालोनी, शिवाजी पार्क, सुरेन्द्र नगर, दुर्गा नगर, उत्तम नगर शामिल हैं।
जिला भिवानी की
म्यूनसिपल कमेटी, चरखी दादरी की आदर्श नगर, बाल्मिकी बस्ती और कबीर नगर एक्सटैंशन, हरी नगर एक्सटैंशन, पुरन नगर एक्सटैंशन शामिल हैं।
म्यूनसिपल कमेटी, लोहारू में अश्वनी और जाट कालोनी, कालेज कालोनी, ढाणी हरिजन और महावीर भवन कालोनी, लोकू कालोनी, आरडीएम स्कूल कालोनी शामिल हैं।
म्यूनसिपल कमेटी, सिवानी में एडवोकेट कालोनी, गीता कालोनी, रविदास कालोनी, विश्वकर्मा शामिल हैं।
जिला फतेहाबाद की
म्यूनसिपल कमेटी, रतिया में आदर्श कालोनी, अरोड़ा कालोनी, बाल्मीकी कालोनी, कलर कालोनी, डेजी कालोनी, इम्पलाईज कालोनी, फिल्ड गिरजा कालोनी, ग्रिड कालोनी, गुरू नानक नगर कालोनी, राम नगर कालोनी, शिमलापुर कालोनी शामिल हैं।
म्यूनसिपल काऊंसिल, टोहाना में बेगमा पुरा कालोनी, बारगव गली एरिया, एकता नगर, एक्सटेंशन आदर्श कालोनी, एकता भाटिया नगर, एक्सटेंशन गीता कालोनी, एक्सटेंंशन गिला वाली ढ़ाणी, एक्सटेंशन इंद्र नगर, एक्सटेंशन नव दुर्गा कालोनी, एक्सटेंशन राज नगर, एक्सटेंशन राम नगर, एक्सटेंशन सैनी कालोनी, एक्सटेंशन सावन विहार, एक्सटेश्ंान तूर नगर, एक्सटेंशन गांधी कर्मचारी कालोनी, लाजपत नगर, सिविल अस्पताल एरिया के नजदीक, सिविल अस्पताल एरिया के विपरीत, डीएवी स्कूल एरिया के विपरीत, पंजाब मार्डन कालोनी शामिल हैं।
जिला फरीदाबाद की
म्यूनसिपल कारपोरेशन, फरीदाबाद में आदर्श नगर-१, आदर्श नगर-२ भाग-१, आदर्श नगर-२ भाग-२, आदर्श नगर-२ भाग-३, अज्जी कालोनी, अजरोदा एक्सटेंडिड अबद्दी, आन्नगपुर डेरी, आखिर गांव एक्सटेंशन, आर्या नगर एक्सटेंशन, बसेलवा कालोनी एक्सटेंशन, भगत सिंह कालोनी, भारत कालोनी, भाटिया कालोनी एक्सटेंशन, भिखाम कालोनी एक्सटेंशन, भूर कालोनी, बूडेना एक्सटेंडिड अबद्दी, चेत राम कालोनी, छज्जन नगर-१, छज्जन नगर-२, छज्जन नगर-३, दाबुआ एक्सटेंशन १ ए और बी, दाबुआ एक्सटेंशन-२, दीपावली इनक्लेव, एक्सटेंडिड अबद्दी गांऊछी, एक्सटेंडिड अबद्दी आफ गांव बडखाल भाग-१, एक्सटेंडिड अबद्दी आफ गांव बडखाल भाग-२, एक्सटेंडिड अबद्दी आफ गांव सारन, गाजीपुर कालोनी, हरी नगर कालोनी, हरी विहार, इंदिरा काम्पलैक्स भाग-१, इंदिरा काम्पलैक्स भाग-२, इंदिरा काम्पलैक्स भाग-३, इंदिरा काम्पलैक्स भाग-४, इंदिरा काम्पलैक्स भाग-५, जैन कालोनी, जीवन नगर, कृष्णा कालोनी, कुंदन कालोनी एक्सटेंशन, महावीर कालोनी, मेवला महाराजपुर एक्सटेंशन, मुकेश कालोनी, एक्सटेंशन, नामबेरदार कालोनी, नागला इनक्लेव भागर-२, नवादा एक्सटेंशन, नावलू कालोनी, नया सायदवारा, निखिल इनक्लेव, ओम इनक्लेव, पंचशील इनक्लेव, पटवारी कालोनी, पावर हाऊस कालोनी, पूरन इनक्लेव, राजा नाहर सिंह कालोनी, राजीव कालोनी, राव रघुवीर कालोनी, राव सुलतान सिंह कालोनी, एसजीएम नगर ब्लाक पी, एसजीएम नगर एफजीएच ब्लॉक, संजय कालोनी एक्सटेंशन, संत नगर, सरस्वती कालोनी भाग-१, सरस्वती कालोनी भाग-२, सरपंच कालोनी, शिव कालोनी, शिव कालोनी एक्सटेंशन, शिव दुर्गा तथा भारत विहार, श्याम कालोनी, श्याम कालोनी एक्सटेंशन, सूबेदार कालोनी, सुभाष नगर, सूया कालोनी, सूर्या विहार, तिरखा कालोनी, विजय नगर, यादव कालोनी शामिल हैं।
जिला गुडग़ांव की
म्यूनसिपल कारपोरेशन, गुडग़ांव में अम्बेडकर नगर, एरिया अराऊंड बसाई गांव, एरिया अराऊंड चेतपुरी गांव, एरिया अराऊंड चौमा खेड़ा गांव, एरिया अराऊंड धुंधहेड़ा गांव, एरिया अराऊंड फाजिलपुर झरसा गांव, एरिया अराऊंड बसाई गांव, एरिया अराऊंड घरौली खुर्द गांव, एरिया अराऊंड घरौली कलां गांव, एरिया अराऊंड ईस्लामपुर गांव, एरिया अराऊंड झरसा गांव, एरिया अराऊंड कादीपुर गांव, एरिया अराऊंड खंडसा गांव, एरिया अराऊंड खेरकी दौला गांव, एरिया अराऊंड मौहम्मदपुर झरसा गांव, एरिया अराऊंड मौलहेड़ा गांव, एरिया अराऊंड समसपुर गांव, एरिया अराऊंड सरहौल गांव, एरिया अराऊंड सिही गांव, एरिया अराऊंड सिलोखरा गांव, एरिया अराऊंड सुखराली गांव, एरिया अराऊंड गांव कन्हाई, एरिया अराऊंड गांव नरसिंहपुर, अशोक विहार-२, बसाई इन्कलेव, भिवनी इन्कलेव, भीम विहार कालोनी, देवी लाल कालोनी, फाजिलपुर ढाणी (एरिया अराऊंड फाजिलपुर झरसा गांव), हरि नगर, हरिजन कालोनी (फाजिलपुर झरसा), ईन्द्रा विकास कालोनी, सिलखौरा, इन्द्रा आवास कालोनी (गरौली खुर्द गांव), कादीपुर इन्कलेव, मोती विहार, राम विहार, रवि विहार, सरस्वती इन्कलेव, शक्ति पार्क, शंकर विहार, सूरत नगर फेज-२, टेक चन्द नगर, विजय विहार शामिल हैं।
जिला हिसार के
नगर निगम, हिसार में आदर्श नगर, एचटीएम कालोनी, प्रोफेसर कालोनी, शिव कालोनी, मॉर्डन सकेत कालोनी, ओल्ड सकेत कालोनी, गीता कालोनी, आदर्श कालोनी, अमर विहार, कृष्ण कालोनी, एलआईसी कालोनी, शास्त्री नगर, आंचल विहार, देव नगर, ईन्द्रा नगर, करम कुन्ज, प्रोफेसर कालोनी, अमर विहार, नन्द विहार, तुलसी विहार, विराट नगर, फ्रेन्डस इन्कलेव चन्द्रलोक, अमर विहार १ और २, अमरदीप कालोनी, अमरदीप एक्सटैंशन, लक्ष्मी विहार, लक्ष्मी विहार-२, महेश नगर, न्यू अमरदीप एक्सटैंशन, आनन्द विहार, एकता कालोनी, इंजीनियर कालोनी, लक्ष्मी विहार, माल कालोनी, माल एक्सटैंशन, न्यू श्याम विहार, राजा राम गार्डन, श्याम विहार फेज-१ और फेज-२, आदर्श कालोनी, बक्शी नगर, भामसशाह नगर, चन्द्रलेन एक्सटैंशन-२, गवरनमेंट कालोनी एचटीएम, हनुमान नगर एक्सटैंशन पार्ट-१, हनुमान नगर एक्सटैंशन पार्ट-२, हनुमान नगर एक्सटैंशन पार्ट-३, हनुमान नगर एक्सटैंशन पार्ट-४, हरि नगर कालोनी, हरिदास कालोनी, कुन्ज लाल गार्डन एक्सटैंशन, महावीर कालोनी पार्ट-२, मनोहर कालोनी, न्यू राजीव नगर, शांत विहार कालोनी, शिव कालोनी एक्सटैंशन पार्ट-१, शिव कालोनी एक्सटैंशन पार्ट-२, शिव कालोनी एक्सटैंशन पार्ट-२, शिव कालोनी एक्सटैंशन पार्ट-३ शामिल हैं।
म्यून्सिपल कमेटी, बरवाला में आश्रम कालोनी, इन्द्रप्रस्थ कालोनी, रविदास नगर शामिल हैं।
जिला जीन्द की
म्यूनिसिपल कमेटी, सफीदों में आदर्श कालोनी, अग्रसेन कालोनी, बाबा रती राम कालोनी, छोटू राम कालोनी, गौशाला वाली कालोनी, हरकेशवर कालोनी, खानसर चौक कालोनी, मॉर्डन कालोनी, न्यू गीता कालोनी, न्यू मॉर्डन कालोनी, न्यू राजीव कालोनी, न्यू तारा बस्ती कालोनी, रामसर कालोनी, शिव कालोनी, सिंहपुरा कालोनी, सीता श्याम कालोनी,
म्यूनिसिपल कमेटी, नरवाना में भगत सिंह कालोनी, चमेला कालोनी, कालोनी बीहान्ड गवरनमेंट अस्पताल, धर्म ङ्क्षसह कालोनी, गांधी नगर, हरि नगर, इन्द्रा कालोनी, मिर्धा पट्टïी कालोनी, शास्त्री नगर शामिल है।
म्यूनसिपल कमेटी, जुलाना में अमर कालोनी, दुर्गा व लक्ष्मन कालोनी, एकता कालोनी, आईटीआई व आदर्श कालोनी, कुंडी कालोनी, माल गोडाऊन कालोनी, नरेन्द कालोनी, रघुबीर नगर व सैनी मोहल्ला तथा रतन तथा पराश्रम कालोनी शामिल हैं।
जिला कैथल की
म्यूनसिपल काऊंसिल, कैथल में आजाद नगर (फ्रांस रोड), बाल भवन से लाल कोठरी एरिय, बैंक कालोनी, भूंड भाग कालोनी, डीएवी कालोनी (खुराना रोड व डीएवी स्कूल), इम्पलोईज कालोनी, फ्रैंडस कालोनी (बालाजी नगर व सुभाष नगर भाग-२), जलनधारी बस्ती (देवीगढ़ रोड तथा उद्योग मार्ग), जनकपुरी मायापुरी कालीचरण कालोनी, किरपाल नगर (नीम साहिब गुरूद्वारा के पीछे), मलिक नगर तथा महासाया कालोनी, मोती बाघ कालोनी, राधा स्वामी कालोनी, राम नगर, सैनी कालोनी (सैनी स्कूल के नजदीक), शहीद भगत सिंह कालोनी, शक्ति नगर, सितरा रोड कालोनी, सुभाष नगर खुराना रोड तथा सुभाष नगर भाग-१ (पुराना बाए नजदीक रोड) शामिल हैं।
जिला करनाल की
म्यूनसिपल कारपोरेशन, करनाल में आनंद विहार कालोनी (हांसी रोड), अर्जुन नगर (आपोजिट बस स्टैण्ड), आजाद नगर (रेलवे रोड), भागपति कालोनी (कैलाश टिकरी रोड), भट कालोनी (मटक माजरी के नजदीक), चमन गार्डन एक्सटेंशन, चम्बा कालोनी (मेरठ रोड), गांधी नगर (कांचवा रोड), इंदिरा कालोनी सादर बाजार, इंदिरा नगर (चौधरी हाऊस के नजदीक), करन विहार कालोनी (शेखपुरा रोड), कृष्णा कालोनी (कुंजपुरा रोड), नया अशोक नगर (सैक्टर-१४), नया बहादुर चांद कालोनी (हांसी रोड), नया राजेन्द्र नगर (मेरठ रोड), नया शिव कालोनी (कैथल रोड), नया श्याम नगर (पुराने जीटी रोड के नजदीक), निर्मल विहार कालोनी (सैक्टर-७ के नजदीक), प्रीतम नगर (पुराना जीटी रोड), राजीव कालोनी (कैथल रोड), संजय कालोनी (बजीदा रोड), सदानंद कालोनी (कुंजपुरा रोड), सैनी कालोनी नमस्ते चौक, शक्ति पूरम (कुंजपुरा रोड), शालीमार कालोनी (हांसी रोड), शास्त्री कालोनी (कैथल रोड) तथा विकास नगर (पुसगढ़ रोड) शामिल हैं।
जिला मेवात की
म्यूनसिपल कमेटी, नूहं में आजाद कालोनी, राजीव, रविदास तथा जवाहर शामिल हैं।
जिला महेन्द्रगढ़ की
म्यूनसिपल कमेटी, अटेली मंडी में राव तुला राम विहार कालोनी, सेवादास कालोनी, शहीद भगत कालोनी तथा विकास कालोनी शामिल हैं।
म्यूनसिपल कमेटी, कनीना में आश्रम कालोनी, बाधवाला कुआं कालोनी, भागवाली कालोनी, होलीवाला कालोनी, पिता माह कान सिंह कालोनी, रेलवे कालोनी, रंग राव कालोनी, शहीद भगत सिंह कालोनी, शास्त्री कालोनी, सुजान सिंह कालोनी, तहसील कालोनी तथा वोदिया वाली कालोनी शामिल हैं।
म्यूनसिपल कमेटी महेन्द्रगढ़ में बुधराम कालोनी, कृष्णा कालोनी, नया सैनीपुरा कालोनी, सतनाली रोड कालोनी, शिव कालोनी तथा विष्णु कालोनी शामिल हैं।
जिला पलवल की
म्यूनसिपल कमेटी, हथीन में शांति निकेतन स्कूल कालोनी, एसडीएम कोर्ट कालोनी, जयंती मोड से अजमत खान कालोनी, खारियां कुआं से डाबरा लाईन कालोनी, नई अनाज मंडी कालोनी, सरकारी सीनियर सैकेण्डरी स्कूल कालोनी, बीडीपीओ ऑफिस कालोनी तथा राजा जी कालोनी
म्यूनसिपल कमेटी, होडल में आदर्श कालोनी, एक्सटेंशन ऑफ चरण सिंह कालोनी, एक्सटेंशन ऑफ श्याम कालोनी, एक्सटेंशन तुला राम कालोनी तथा पांडुवान कालोनी शामिल हैं।
जिला पानीपत की
म्यूनसिपल कमेटी, समालखा में आदर्श नगर, अग्रवाल कालोनी, आजाद नगर कालोनी, चांद कालोनी, गांधी कालोनी, हनुमान नगर, जय हिंद कालोनी, आफिसर कालोनी, पंचवटी कालोनी, राजस्थान कालोनी, राजीव कालोनी, संगम कालोनी, शास्त्री कालोनी, शिव कालोनी, शोंपिग काम्पलैक्स तथा सीता राम कालोनी शामिल हैं।
जिला रेवाड़ी की
म्यूनसिपल काऊंसिल, रेवाड़ी में अर्जुन नगर, गुलाबी बाग, हंस नगर, नया आदर्श नगर तथा शिव नगर १ शामिल हैं।
म्यूनसिपल कमेटी, धारूहेड़ा में आजाद नगर, भूप विहार कालोनी, बस स्टैण्ड कालोनी, दयाराम कालोनी, प्रजापत कालोनी, राम नगर, सैनी कालोनी, शिव नगर तथा विशाल कालोनी शामिल हैं।
जिला रोहतक की
म्यूनसिपल कारपोरेशन में अजीत कालोनी, अमृत कालोनी, आनंद नगर, एरिया नजदीक आईडीसी, एरिया नजदीक नेहरू कालोनी एक्सटेंशन, शूगर मिल कालोनी नई जनता कालोनी एक्सटेंशन, अस्थल बोहर कालोनी, बसंत विहार सोनीपत रोड एक्सटेंशन, बस्ती गांव कुटाना, फैंडस कालोनी (दिल्ली रोड), घारिज माजरा, गोकुल कालोनी, हरकी देवी, इंद्रप्रस्थ कालोनी, जींद चौक व बरसी नगर, कबीर कालोनी, कुंज विहार, नई अग्रसेन कालोनी, नया विजय नगर, परवेश नगर (गोहाना रोड), राजीव नगर काचा (चमारा रोड), राम नगर (सुनारियां रोड), श्रषि नगर (लादोत रोड), गौर कालेज एक्सटेंशन के नजदीक रूप नगर, इंदिरा कालोनी एक्सटेंशन के नजदीक संजय कालोनी, शास्त्री नगर व वसंत विहार, शीतल नगर, शेर विहार, शिव कालोनी, जींद रेलवे पाठक, सूर्या नगर सिंह पूरा रोड, तिलक नगर एक्सटेंशन, आजाद नगर एक्टेंशन के नजदीक उत्तम विहार तथा विशाल नगर एक्सटेंशन शामिल हैं।
म्यूनसिपल कमेटी, कलानौर में बतरा कालोनी, जाट कालोनी नम्बर २, जींदरान रोड कालोनी, खातीयों वाला मोहल्ला कालोनी, अनाज मंडी कालोनी, निगाना रोड एक्सटेंशन कालोनी, रेलवे कालोनी -१, रेलवे कालोनी-२, सैनीपुरा कालोनी एक्सटेंशन तथा तहसील कालोनी शामिल हैं।
म्यूनसिपल कमेटी, महम में आदर्श स्कूल फरमाना चुंगी, आर्या नगर कालोनी, चौबसी का चबूतरा नम्बर २, दीवान कालोनी, हरी नगर कालोनी, नजदीक मेला ग्राऊंड कालोनी तथा सीमान चौक बॉय नजदीक कालोनी शामिल हैं।
जिला सोनीपत की
म्यूनसिपल काऊंसिल, सोनीपत में भगत सिंह कालोनी, चावला कालोनी एक्सटेंशन, गोविंद नगर, हनुमान नगर एक्सटेंशन, जीवन विहार एक्सटेंशन, कबीर पुर कालोनी, कैलाश नगर एक्सटेंशन, कीर्ति नगर एक्सटेंशन, मायापुरी एक्सटेंशन, पटेल नगर, श्रषि कालोनी, शादीपुर कालोनी, शास्त्री कालोनी एक्सटेंशन, शिव कालोनी एक्सटेंशन, सिद्घार्थ कालोनी तथा विकास नगर कालोनी शामिल हैं।
म्यूनसिपल कारपोरेशन, गन्नोर में अर्जुन पुरी एक्सटेंशन, दीप नगर एक्सटेंशन, दुर्गा कालोनी एक्सटेंशन, हरी नगर एक्सटेंशन, लाला गरही कालोनी, पटेल नगर कालोनी, शास्त्री नगर एक्सटेंशन तथा वसंत विहार एक्सटेंशन शामिल हैं।
म्यूनसिपल कमेटी, गोहाना में आदर्श नगर एक्सटेंशन, बलराज नगर एक्सटेंशन, चौपड़ा कालोनी एक्सटेंशन, दरिया पुर पंचायत कालोनी, देवी पुरा एक्सटेंशन, एकता कालोनी, गौतम नगर एक्सटेंशन, गीता कालोनी, कृष्णा नगर, राम बस्ती, राम नगर एक्सटेंशन, संत कबीर कालोनी सुलतान पुरी एक्सटेंशन शामिल हैं।
अशोक यादव
चण्डीगढ़, ६ अक्तूबर - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डïा ने कहा है कि कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता खाद्य सुरक्षा बिल की नीति घर-घर तक पहुंचाएगें ताकि कोई भी ऐसा व्यक्ति जिसे लाभ मिल सकता है बाकी न रहें। उन्होंने कहा कि सबको लाभ मिलें और सब लाभ उठाए। उन्होंने कहा कि सभी ने यह विचार रखा है कि एक-दूसरे के सहयोग से इस नीति का प्रचार करेंगे।
श्री हुड्डïा आज यहां खाद्य सुरक्षा बिल पर आयोजित एक सेमीनार के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा का अधिकार यूपीए सरकार ने दिया है और यूपीए अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहन सिंह के नेतृत्व में इतना बड़ा फैसला लिया गया है, शायद ही दुनिया में कहीं और इस प्रकार का फैसला लिया गया हो। उन्होंने कहा कि हरियाणा इस बिल को लागू करने वाले प्रथम प्रदेशों में से एक है।
श्री हुड्डïा ने कहा कि इससे पहले जिन्हें सस्ता अनाज मिलता था उनकी संख्या १२.८४ लाख परिवार थें उनमें से अन्तोदय अन्न योजना के २.७२ लाख, केंद्रीय बीपीएल के ४.७८ लाख और राज्य बीपीएल के ५.३८ लाख लाभार्थी थे। उन्होंने बताया कि अन्तोदय अन्न योजना के लाभार्थियों को २.१२ रूपये प्रति किलो के हिसाब से प्रतिमास ३५ किलो अनाज मिलता था। केंद्रीय बीपीएल लाभार्थियों को ५ रूपये के हिसाब से अनाज मिलता था। श्री हुड्डïा ने बताया कि इस योजना के बाद ७२ लाख नये लाभार्थी जुड़े है अब राज्य में कुल एक करोड़ २६ लाख ६९ हजार लोगों को खाद्य सुरक्षा बिल के माध्यम से अनाज मिलेगा। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त हरियाणा सरकार ने दाल रोटी योजना के नाम से एक योजना शुरू की है, जिसके अंतर्गत २० रूपये प्रति किलो के हिसाब से लाभार्थियों को दाल दी जाएगी। उन्होंने कहा कि दो महीने की दाल लाभार्थियों को इक_ïी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इससे १५० करोड़ रूपये का राज्य सरकार पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लाभार्थियों की संख्या ५९ लाख से बढक़र ९० लाख और शहरी क्षेत्रों में १५ लाख से बढक़र ३६ लाख हो गई है। उन्होंने बताया कि राज्य की लगभग ५० प्रतिशत जनसंख्या को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी में ६ से १४ साल के बच्चों को मीड-डे मील के तहत खाना मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य में लाभार्थियों की पहचान की जा रही है और अब तक ८० प्रतिशत लाभार्थियों की पहचान हो चुकी है शेष लाभार्थियों की पहचान जल्द ही कर ली जाएगी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने आवास योजना भी लागू की है जिसमें १३५० करोड़ रूपये का प्रावधान किया है। प्रथम दो वर्षो में ग्रामीण क्षेत्र में २ लाख मकान बनाए जाएंगे जबकि शहरी क्षेत्रों में एक लाख ५० हजार मकान बनाए जाएंगे।
पत्रकारों द्वारा कुपोषण के सम्बन्ध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में श्री हुड्डïा ने कहा कि हरियाणा मेें अन्य राज्यों के मुकाबले में कुपोषण कम है। उन्होंने कहा कि कुपोषण का इससे साफ पता चलता है कि राष्टï्रमण्डल खेलों में देश के कुल ३८ स्वर्ण पदकों में २२ स्वर्ण पदक हरियाणा के खिलाडिय़ों ने अर्जित किए है। उन्होंने हंसते हुए कहा कि अगर हरियाणा के खिलाड़ी कुपोषित होते तो इतने पदक नही लाते। हरियाणा के खिलाडिय़ों की सेहत अच्छी है और हरियाणा के खिलाड़ी दौडऩे में, टैनिस खेल, कुश्ती में, बॉक्सिग के अलावा ओलम्पिक खेलों में भी अग्रणीय है। उन्होंने कहा कि कुपोषण के मामलें में इससे बड़ा क्या सबूत चाहिए।
------------
अशोक यादव
चण्डीगढ़, ६ अक्तूबर - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डïा ने कहा है कि आगामी १० नवम्बर को हरियाणा के गोहाना में कांग्रेस का महाकुंभ होगा, जिसमें लाखों की संख्या में लोगों का सैलाब उमड़ेगा।
श्री हुड्डïा आज यहां खाद्य सुरक्षा बिल पर आयोजित एक सेमीनार के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने यह फैसला किया है कि १० नवम्बर को गोहाना में एक महा रैली आयोजित की जाएगी, जहां लाखों व्यक्ति आएंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा की कांगे्रस कितनी मजबूत है इसके लिए यह रैली आयोजित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि गोहाना हरियाणा राज्य के बीचो-बीच पड़ता है और कनैक्टीविटी ठीक है। उन्होंने कहा कि जब वह पार्टी के अध्यक्ष बने तो सबसे पहले उन्होंने गोहाना में ही जलसा किया था और यहीं से हमने तत्कालीन सरकार के खिलाफ संदेश शुरू किया था।
------------
अशोक यादव
चण्डीगढ़, ६ अक्तूबर - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डïा ने कहा है कि मेरा कोई फेसबुक अकाऊंट नही है अगर मेरे नाम से कोई अकाऊंट है तो वह नकली है।
श्री हुड्डïा आज यहां खाद्य सुरक्षा बिल पर आयोजित एक सेमीनार के उपरांत पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। उन्होंने कहा कि मेरा फेसबुक और ट्वीटर पर कोई भी अकाऊंट नही है अगर कोई मेरे नाम से इन सोशल साईटस पर अकाऊंट चला रहा है तो वो नकली है।
------------
अशोक यादव
चण्डीगढ़, ६ अक्तूबर - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डïा ने कहा कि गुजरात हमारे देश का प्रमुख प्रदेश है और राष्टï्रपिता महात्मा गांधी का प्रदेश है, लेकिन गुजरात मॉडल को हरियाणा अपनायेगा तो हमारे लिए मुश्किल हो जाएगा।
श्री हुड्डïा आज यहां खाद्य सुरक्षा बिल पर आयोजित एक सेमीनार के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कुछ लोग कौन से मॉडल की बात करते है लेकिन जब मैं पैरामीटर देखता हूं तो गुजरात में स्वतंत्रता सेनानियों को ६००० रूपये मासिक सम्मान पैंशन दी जाती है, जबकि वहीं हरियाणा में २०,००० रूपये सम्मान पैंशन स्वतंत्रता सेनानियों को दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि मैंने लोगों से पूछा कि यहां पर गुजरात मॉडल लागू कर दें, तो उन्होंने कहा कि पहले मुझे बुलैटपु्रफ जैकेट ला दो, सिर पर हैलमेट ला दो क्योंकि हम जो पैंशन ५०० रूपये से ७०० रूपये दे रहे है उसे ४०० रूपये करना पड़ेगा और ८१ प्रतिशत बुजुर्गो को जो पैंशन दे रहे है उसे घटाकर २० प्रतिशत तक करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जो हम गरीब आदमी को मासिक वजीफा दे रहे है और अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग ए के २० लाख बच्चों को ७५ रूपये से लेकर ६०० रूपये प्रतिमास तक के १२वीं कक्षा तक बच्चों को वजीफा दे रहे है, को वापिस करना पड़ेगा, क्योंकि इस प्रकार की कोई भी योजना गुजरात में नही है।
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार हमें हरियाणा में ७ रूपये प्रति लीटर डीजल और मंहगा करना पड़ेगा, क्योंकि गुजरात में हरियाणा के मुकाबले ७ रूपये प्रति लीटर डीजल मंहगा है। श्री हुड्डïा ने कहा कि 'मैंने लोगों से पूछा क्या मैं गुजरात के मॉडल को लागू कर दूं तो उन्होंने कहा कि नहींÓ। लोगों ने कहा कि हरियाणा मॉडल ही ठीक है और पूरे देश में हरियाणा मॉडल ही जाना चाहिए।
श्री हुड्डïा ने कहा कि नरेन्द्र मोदी मेरे मित्र है और कांफ्रैस में मेरे साथ वाली सीट में ही बैठते है, मैंने दिल्ली में अखबारों में पढ़ा कि दिल्ली के हर कप में जो दूध है वह गुजरात का दूध है। इस पर मुख्यमंत्री ने हंसते हुए कहा कि हरियाणा में प्रति व्यक्ति दुध उपलब्धता ७०८ ग्राम है, जबकि गुजरात में प्रति व्यक्ति दुध उपलब्धता ४०० ग्राम है। उन्होंने कहा यह ठीक है कि अमूल गुजरात का ब्रांड है परंतु दूध हमी से खरीदता है और ब्रांड के नाम से बेचता है।
------------
अशोक यादव चण्डीगढ़, ६ अक्तूबर - भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 'सर्व जन समाज पार्टी (नंद किशोर चावला)Ó और 'भारतीय सामाजिक न्याय पार्टीÓ को राजनैतिक दल के रूप में पंजीकृत किया गया है।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए हरियाणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 'सर्व जन समाज पार्टी (नंद किशोर चावला)Ó के अध्यक्ष का पता 'सर्व जन समाज पार्टी (नंद किशोर चावला)Ó, चावला प्रोपर्टीज, लक्ष्मी विहार, कैमरी रोड, हिसार है। उन्होंने बताया कि 'भारतीय सामाजिक न्याय पार्टीÓ का पता गांव व डाकखाना सेरसा, तहसील व जिला सोनीपत है।
उन्होंने बताया कि दल अपने नाम, मुख्यालय, पदाधिकारी, पते या अन्य किसी तात्विक मामलें में, यदि कोई हो तो किसी प्रकार के परिवर्तन की सूचना आयोग को शीघ्र देगा।
अशोक यादव
चण्डीगढ़, ६ अक्तूबर - हरियाणा स्वास्थ्य सेवाएं विभाग ने ९९ महिला बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकत्र्ताओं को बहुउद्देशीय स्वास्थ्य सुपरवाईजर के पद पर पदोन्नत किया है।
इनमें कांता कथूरिया, नीलम शर्मा, सूरज कांता, अमरजीत, अरूणा राय, रानी, चंचल बाला, बलबीर कौर, सुनीता, निर्मला, मंजू बाला, शशी बाला, ताजवंती, लाजवंती, सवीता, संतोष कुमारी, दर्शना देवी, सुदर्शना, जय देवी, कृष्णा देवी, संतोष और भिरानवा देवी शामिल है। इसी प्रकार कमला कुण्डु, बिमला देवी, किरन बाला, नीलम रानी, संतोष देवी, कृष्णा, सुमन लता, ऊषा किरन, बाला देवी, धनपति, हुकुम कौर, कृष्णा कुमार, मीना कुमार, संतोष, राजवंत कौर, मंजू बाला, ऊषा रानी, अमारवती, राजबाला, सरला, रविन्द्र कौर, सरोज रानी, सुदेश कुमारी, सुरेश कुमारी, राजो देवी, सुरेन्द्र पाल कौर, प्रीतम कौर, शकुंतला देवी, सरोज बाला, मंजू रानी, शक्ति बाला, राजरानी, परवेश बाला, निर्मला, नर्वदा नगर, संतोष देवी, जयमाला, सरोज बाला, वीरमती, मधुबाला, चंद्रकला, ऊषा रानी, सुदेश रानी, बिमला देवी, कमलेश कुमारी मेहता, प्रेमलता, भजन कौर, राजबाला, तरनजीत कौर, सुदेश कुमारी, संतोष कुमारी, अनीता देवी, बबली रानी, कमला कांता, कृष्णा कुमार, सरोज रानी, पुष्पा, सुमित्रा, सुशीला देवी, उपदेश कुमारी, विलेत सहोता, सरोज बाला, अनेश कुमारी, बिमला कुमारी, चंद्रकला, दर्शना देवी, दुर्गा देवी, इंद्रावती, लवकेश, शकुंतला देवी, माया देवी, सरोज बाला, शीला रानी, स्नेह लता, सुदेश कुमारी, सुदेश रानी और सुमित्रा देवी शामिल है।
अशोक यादव
चण्डीगढ़, ६ अक्तूबर - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा आगामी १३ अक्टूबर को फरीदाबाद में विजयदशमी पर्व के पावन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि होंगे।
यह जानकारी आज फरीदाबाद में श्रम एवं रोजगार मंत्री पं. शिवचरण लाल शर्मा ने दी। उन्होंने गौंछी गांव सहित अन्य कालोनियों में लगभग साढ़े तीन करोड़ रूपए की लागत से बनने वाली इंटरलॉकिंग गलियों व नालियों के मरम्मत कार्य का शुभारंभ भी किया।
उन्होंने कहा कि फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में गौंछी गांव, प्रतापगढ़, जीवननगर मेरे अपने घर के समान है जिनमें बिजली, पानी, सडक़, नालियां, सीवरेज, शिक्षा व सफाई इत्यादि सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं बेहतर ढंग से दिलवाना मैं अपना परम कर्तव्य समझता हूं क्योंकि मेरी कामयाबी मेरे परिवार के इन लोगों से ही मुझे मिली है। अभी हाल ही में इसी कड़ी में लगभग ढाई करोड़ रूपए की लागत से समस्त गौंछी गांव क्षेत्र की सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य संपन्न करवाया गया है। गलियों का निर्माण कार्य फरीदाबाद नगर निगम के माध्यम से आगामी तीन-चार महीने की समयावधि में ही पूरा कर लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता की मांग पर जब कभी भी मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुडडा से कोई भी बड़ी परियोजना अथवा बड़े विकास कार्य की मांग की गई है तो उन्होंने तुरंत इस क्षेत्र की जनता के बीच बड़े से बड़ा ऐलान किया है। श्री हुडडा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। क्षेत्र में बन रहा खेड़ी गुजरान राजकीय महाविद्यालय, लैजरवैली पार्क तथा सेक्टर-५५ का अस्पताल इसका जीता जागता उदाहरण है। श्री शर्मा ने कहा कि उनके द्वारा मुख्यमंत्री श्री हुडडा ने जनता की मांग पर सेक्टर-५५-५६ को जोडऩे के लिए पुल, सेक्टर-५५ की सिमेंटिड सडक़ें, हास्पिटल, गौंछी ड्रेन का आधुनिकीकरण तथा छात्र-छात्राओं के लिए सह शिक्षा कालेज तथा किसान भवन देने जैसी मांगें रखी थी उन सभी पर मुख्यमंत्री श्री हुडडा ने रैली में ही मोहर लगाकर मंजूरी दे दी थी और यह सभी विकास कार्य युद्धस्तर पर चल रहे हैं।
श्री शर्मा ने कहा कि क्षेत्र की समस्त जनता को चाहिए कि वह मुख्यमंत्री के साथ अपने क्षेत्र का पहला दशहरा पर्व मनाते हुए उनसे अपने फरीदाबाद एनआईटी हलके के लिए अलग से बड़ा दशहरा मैदान मांगने के साथ-साथ और भी कोई बड़ी मांग रखें जिसको की श्री हुडडा गदगद होकर मौके पर ही मंजूर कर दें।
अशोक यादव
चण्डीगढ़, ६ अक्तूबर - मनोरोग विशेषज्ञों का मानना है कि भारत में संयुक्त परिवार प्रणाली टूटने से भावनात्मक जुड़ाव में भी कमी आई है, जो कि बुजुर्गों में मानसिक रोग का बड़ा कारण बनता जा रहा है।
ये विचार आज गुडग़ांव में इंडियन साईकेट्री सोसायटी की हरियाणा इकाई द्वारा आयोजित वार्षिक निरंतर स्वास्थ्य शिक्षा संगोष्ठी में मनोरोग विशेषज्ञों द्वारा व्यक्त किए गए। यह संगोष्ठी गुडग़ांव के सैक्टर-१८ स्थित हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान (हिपा) में आयोजित की गई, जिसका थीम था-'वृद्धावस्था मानसिक स्वास्थ्य-एक अद्यतनÓ। इस संगोष्ठी में हरियाणा भर से लगभग ६० मनोरोग चिकित्सकों ने भाग लिया।
संगोष्ठी का उदघाटन हिपा के महानिदेशक रंजीव सिंह दलाल ने किया, जिन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज के दबाव के वातावरण में मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है, जिसकी वजह से काफी संख्या में लोगों को मनोरोग चिकित्सकों की मदद की आवश्यकता होने लगी है। उन्होंने कहा कि एक छोटा सा परामर्श किसी व्यक्ति के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव ला सकता है। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग चाहते हैं कि उनकी बात को परिवार के सदस्य सुनें, जो कि आज की भागदौड़ की जिन्दगी में बहुत ही कठिन कार्य है, लेकिन युवाओं को भी यह समझना चाहिए कि एक दिन उन्हें भी इस अवस्था से गुजरना है। इसके साथ श्री दलाल ने यह भी कहा कि बुजुर्गों को भी बदलते समय और परिस्थितियों में अपने आप को ढ़ालने के प्रयास करने चाहिएं। उन्होंने कहा कि समाज में अब मनोरोग विशेषज्ञों की आवश्यकता बढऩे लगी है। बहुत सारे संगठनों, यहां तक कि स्कूलों में भी मनोरोग चिकित्सकों की आवश्यकता होती है क्योंकि विद्यार्थी परीक्षा और प्रतियोगिता की दौड़ में अत्यंत मानसिक दबाव में रहते हैं। इस लिहाज से मनोरोग विशेषज्ञों के काडर में बढ़ोतरी होनी लाजमी है।
भारतीय साईकेट्री सोसायटी की हरियाणा ईकाई के पैट्रन डा. राजीव गुप्ता ने इस मौके पर सोसायटी के अध्यक्ष डा. ब्रह्मदीप सिंधु को संगोष्ठी के आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि इसका विषय विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस-२०१३ से मिलता-जुलता है। विश्व मानसिक दिवस का थीम 'मानसिक स्वास्थ्य तथा वृद्ध व्यस्कÓ है। उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक युग की समस्या यह है कि बुजुर्ग परम्परागत तरीके से सोचते हैं और यह महसूस करते हैं कि उनके परिवारों द्वारा उनकी ठीक ढ़ंग से देखभाल नहीं की जा रही। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी अपना भविष्य बनाने को प्राथमिकता देती है, जिसके कारण परिवार में आपस में भावनात्मक जुड़ाव कम हो गया है। परिवार के बुजुर्ग ऐसे में अपने आप को अकेला तथा असहाय महसूस करते हैं। डा. गुप्ता का मत था कि भावनात्मक जुड़ाव की कमी के कारण बुजुर्ग व्यक्ति केवल जीवित वस्तु रह गए हैं, जिसका तात्पर्य यह है कि उनके परिवार के लोग उनके खानपान और अन्य सुविधाओं का तो ध्यान रखते हैं, लेकिन भावनाओं का आदर नहीं हो पाता, जो कि हमारे लिए शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि यह मनोरोग विशेषज्ञों के लिए बहुत बड़ी चुनौती है कि वे परिवार के सदस्यों में टूटते भावनात्मक जुड़ाव को दोबारा से स्थापित करके एक जिम्मेदार और परस्पर सहयोगी समाज की रचना करें। उन्होंने कहा कि मनोरोगी बजुर्ग का इलाज अस्पताल में उसे दाखिल करने से नहीं होगा, बल्कि हमें सामुदायिक भागीदारी से इस समस्या का समाधान करना चाहिए।
मुख्य अतिथि तथा अन्य प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए सोसायटी के अध्यक्ष डा. ब्रह्मदीप सिंधु ने कहा कि ऐसे समय में जब आयु लंबी होती जा रही है, हमें अपने बुजुर्गों का अच्छे ढ़ंग से ख्याल रखना चाहिए। उन्होंने बताया कि हरियाणा में ४ से १० अक्तुबर तक मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है, जिस दौरान मानसिक रोगों के बारे में जागरूकता पैदा करने की कोशिश की जाएगी तथा बुजुर्गों में होने वाली मानसिक समस्याओं के कारणों और उनके समाधान पर चर्चा होगी। उन्होंने बताया कि १० अक्तुबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले छोटी-मोटी मानसिक बीमारियों को नजरअंदाज कर दिया जाता था, लेकिन अब हमें बीमारी को जल्द ढूंढऩे के प्रयास करने चाहिएं, ताकि उसका इलाज आसानी से हो सके। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों में यादाश्त कम होने की बीमारी के साथ-साथ उच्च रक्तचाप, शुगर, कैल्शियम की कमी आदि कई बीमारियां एक साथ पाई जाती हैं। ऐसे में चिकित्सक को उनके कौन-से टैस्ट करवाने चाहिएं और कौन-सी दवाएं दी जानी चाहिएं, इस पर आज संगोष्ठी में चर्चा हुई। क्या रोगों की पहचान करने में नई मनोवैज्ञानिक तकनीकों तथा रेडियोलॉजी आदि का भी इस्तेमाल किया जा सकता है, इस पर भी चिकित्सकों ने चर्चा की। डा. सिंधु ने कहा कि हमारे देश में बुजुर्गों के लिए अलग से वृद्धाश्रम की प्रथा अभी ज्यादा शुरू नहीं हुई है, जो कि अच्छी बात है क्योंकि परिवार पर बुजुर्गों का साया बना रहना चाहिए।
अशोक यादव
चण्डीगढ़, ६ अक्तूबर - हरियाणा पर्यटन निगम की प्रबंध निदेशक श्रीमती सुमिता मिश्रा ने बताया कि 'दा एडिटोरियल बोर्ड ऑफ सफारी इंडियाÓ जो एक यात्रा पत्रिका है, ने सूरजकुण्ड अंर्तराष्टï्रीय क्राफट मेला आयोजित करने के लिए हरियाणा को सर्वश्रेष्ठï राज्य के लिए चुना है। इस वार्षिक मेले को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए यह एक गौरव और सौभाग्य की बात है कि एक मंच पर विभिन्न देशों के सांस्कृतिक और कलात्मक कलाओं से रूबरू होने का मौका मिलता है।
उन्होंने बताया कि गत दिवस नई दिल्ली में एक सेमिनार नामत: 'थिंक ग्रीन, लिव ग्रीन टू सेव अर्थÓ में हरियाणा पर्यटन निगम ने 'पैसेफिक एरिया ट्रेवल राईटरस एसोसियेशनÓ के साथ पार्टनर स्टेट के रूप में शामिल हुआ है। उन्होंने बताया कि पूर्व में पर्यटन मंत्रालय द्वारा राष्टï्रीय पुरस्कार हरियाणा पर्यटन निगम ने प्राप्त किए है और अब दोबारा से सफारी इंडिया नैशनल टूरिज्म अवार्ड भी वार्षिक सूरजकुण्ड मेले को आयोजित करने के लिए मिला है।
उन्होंने बताया कि देश में हाईवे पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा पर्यटन निगम द्वारा राष्टï्रीय और अंर्तराष्टï्रीय बाजार में लगातार प्रयास जारी है। इस उद्देश्य के लिए नए-नए कदम उठाए जा रहे है, जैसे कि कमरों की ऑनलाईन बुकिंग का शुभारम्भ, पर्यटन परिसरों की सुविधाओं का नवीनीकरण और सार्वजनिक नीजि भागीदारीता के तहत विकास परियोजनाएं लाकर अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करना शामिल है।
हरियाणा पर्यटन निगम के साथ-साथ विभिन्न राष्टï्रीय और अंर्तराष्टï्रीय संस्थाओं जैसे कि आस्टेरियन नैशनल टूरिस्ट ऑफिस, टूरिज्म अथारिटी ऑफ थाईलैण्ड, मध्य प्रदेश पर्यटन, दिल्ली पर्यटन, गोवा पर्यटन, छत्तीसगढ़़ पर्यटन और एयर इंडिया ने पाटवा सेमिनार में बेहतरीन प्रस्तुति दी। इसके अलावा कई जाने-माने वक्ताओं ने अपने अनुसंधान और विचार सेमिनार के दौरान प्रकट किये।
अशोक यादव
चण्डीगढ़, ६ अक्तूबर - हरियाणा मत्स्य विभाग की १२वीं पंचवर्षीय योजना और अन्य स्कीमों को क्रियान्वित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा ४८ करोड़ ९० लाख रूपये की राशि को स्वीकृति प्रदान की है।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि वर्ष २०१३-१४ में ५००० लाख मछली बीज संचित करने तथा १२०००० टन मछली उत्पादन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मार्च २००५ से मार्च २०१३ तक कुल ३११८०.४९ लाख मछली बीज संचय तथा कुल ६२०७१९.२६ टन मत्स्य उत्पादन हुआ है।
उन्होंने बताया कि मत्स्य क्षेत्र से जुड़े किसानों की बिजली दरें वर्ष २००९-१० से कम करके कृषि क्षेत्र के समान २५ पैसे प्रति यूनिट की गई है। मत्स्य किसानों की आय में बढ़ोतरी के उद्देश्य से मछली खुराक मील पर वैट समाप्त किया गया है। ग्रामीण तलाबों को मछली पालन के लिए पट्टïे पर देने से पंचायतों को प्रतिवर्ष लगभग २५ करोड़ रूपये तक आय होती है। मार्च २००५ से मार्च २०१३ तक पंचायतों को लगभग १७० करोड़ रूपये तक की आय हुई है। मत्स्य क्षेत्र में लगे अनुसूचित जाति के लोगों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजना के तहत मार्च २००५ से मार्च २०१३ तक ५४२१ अनुसूचित जाति के परिवार लाभान्वित हुए है।
उन्होंने बताया कि औसत मत्स्य उत्पादन ५७०० किलोग्राम प्रति हैक्टेयर प्रतिवर्ष के साथ हरियाणा देश में दूसरे स्थान पर है। विभाग का वर्ष २००४-०५ में गैर योजना व योजना स्कीमों का बजट १० करोड़ ७ लाख रूपये था जो वर्ष २०१३-१४ में बढक़र लगभग २७ करोड़ ४२ लाख रूपये तक पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा मार्च २००५ से मार्च २०१३ तक कुल १५२ करोड़ १२ लाख रूपये खर्च किए गए है।
प्रवक्ता ने बताया कि मात्स्यिकी क्षेत्र में उपलब्ध संसाधनों का प्रयोग एवं उनमें मत्स्य विभाग को बढ़ावा देकर बेरोजगार युवकों को स्व:रोजगार उपलब्ध करवाना, संतुलित आहार, आर्थिक उत्थान के साथ-साथ सामालिक आर्थिक विकास करना मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि विकास का मुख्य लक्ष्य अंर्तदेशीय संसाधनों के आधार पर मत्स्य कृषि विविधिकरण को बढ़ावा देकर मत्स्य उत्पादन करना व मत्स्य उत्पादकता को बढ़ाना तथा मत्स्य पालन के क्षेत्र में मात्स्यिकी के क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों का सामाजिक व आर्थिक उत्थान करना जिसमें अनुसूचित जाति से सम्बन्धित व्यक्तियों को प्राथमिकता देना है। मत्स्य फसल पोस्ट की सुविधा के माध्यम से गुणवत्ता व मत्स्य बाजार को बढ़ावा देना है।
अशोक यादव
चण्डीगढ़, ६ अक्तूबर - हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य, संसदीय मामले, विज्ञान एवं तकनीकी तथा लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि फरीदाबाद में बनाई जा रही आईएमटी जोन सफलता हम सभी के सामने है, इसके लगभग ९०० औद्योगिक प्लॉटों के आवंटन में ५० प्रतिशत का आरक्षण केवल फरीदाबाद के उद्योगपतियों के लिए रखा गया है। फरीदाबाद के वाईएमसीए तक निर्माणाधीन मेट्रो रेल परियोजना संभवत: आगामी विधानसभा आम चुनावों तक बल्लभगढ़ तक भी बनती हुई दिखाई देगी, इसके लिए सभी प्रकार की आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
यह विचार उन्होंने फरीदाबाद में आयोजित फरीदाबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की एनुअल जनरल मीटिंग(एजीएम) को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए प्रकट किए।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर २ की सिक्स लेनिंग व इस पर बनाए जाने वाले फ्लाई ओवर कार्यों पर लगभग ढाई हजार करोड़ रुपए की लागत केवल फरीदाबाद व पलवल जिलों के अंतर्गत ही आएगी। फरीदाबाद से गुडग़ांव तक स्टेट हाईवे का शानदार सुधारीकरण करने के साथ-साथ बल्लभगढ़ से सोहना मार्ग भी सुगम बनाया गया है। इस प्रकार के सभी प्रयास हमारी औद्योगिक प्रगति के लिए भी अत्यंत मददगार साबित हुए हैं, जिनमें बदरपुर फ्लाईओवर परियोजना भी स्पष्ट दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति के मामले में सरकार ने पूरे प्रदेश में कट रहित स्थिति की सफलता तो हासिल कर ली है। इसके अलावा सन २०१८ तक हम अपनी खपत से भी अधिक व अतिरिक्त बिजली उत्पादन करने की शानदार अवस्था में आ जाएंगे।
उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश को मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा लगातार दो बार कुशल एवं सफल नेतृत्व के फल स्वरूप विकास के मामले में १४वें से पहले पायदान पर लाने की कामयाबी में प्रदेश के उद्योग जगत का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान व योगदान रहा है। अत: हरियाणा सरकार की तरफ से उद्योगपतियों को हर संभव एवं जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाने में किसी भी प्रकार की कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।
श्री सुरजेवाला ने संस्था की मांग पर कार्यालय व सभागार आदि बनाने के लिए आवश्यक भूखंड निर्धाीिरत रियायती दर पर सरकार की ओर से दिलवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने मानव रचना अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय के चांसलर स्वर्गीय डा. ओपी भल्ला को संस्था की ओर से लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जो कि करनल वीके गौड़ ने डा. भल्ला परिवार के प्राधिकार पर ग्रहण किया। इसके अलावा उद्योगमंत्री ने संस्था के पदाधिकारियों सहित विभिन्न क्षेत्र में दिए गए शानदार योगदान के लिए कई अन्य उद्योगपतियों, संस्थान के सदस्यों, समाज सेवियों व अधिकारियों को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
अशोक यादव
चंडीगढ़, ६ अक्तूबर- दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने वार्षिक मौसम बदलाव के चलते उपभोक्ताओं की जरूरतों को देखते हुए ग्रामीण घरेलू और कृषि क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की समय सारणी में बदलाव किया है।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने बताया कि गांवों में १४ घण्टें और नलकूपों के लिए बिजली की आपूर्ति ८ घण्टे की जाएगी। ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं को अब बिजली की आपूर्ति सांय ६ बजे से सुबह ६ बजे तक और दोपहर १२ बजे से २ बजे तक के दौरान दी जाएगी। वहीं कृषि क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति दो खण्डों में की जाएगी। ग्रुप एक खण्ड में रात्रि १० से सुबह ४ बजे तक और दोपहर २ बजे से सांय ६ बजे तक प्रतिदिन बिजली आपूर्ति की जाएगी। जबकि ग्रुप दो में सुबह ६ बजे से दोपहर १२ बजे तक और सांय ४ बजे से सांय ६ बजे तक बिजली की आपूर्ति की जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष के दौरान राज्य में बिजली की उपलब्धता को मद्देनजर रखते हुए निगमों द्वारा सभी क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति अधिक समय तक दी गई है।
अशोक यादव
चण्डीगढ़, ६ अक्तूबर - हरियाणा सरकार ने कुल ४७० करोड़ रुपये के लिए १० वर्ष की अवधि के हरियाणा सरकार स्टॉक (प्रतिभूतियां) की बिक्री अधिसूचित की है।
हरियाणा वित्त विभाग द्वारा इस आशय की आज एक अधिसूचना जारी की गई है।
अधिसूचना के अनुसार इस ऋण का उपयोग राज्य सरकार के विकासात्मक कार्यक्रमों हेतु वित्त व्यवस्था के लिए किया जायेगा।
सरकारी स्टॉक की नीलामी ८ अक्तूबर, २०१३ को भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा अपने मुंबई कार्यालय, फोर्ट मुंबई में की जायेगी।
नीलामी के लिए बोली ८ अक्तूबर, २०१३ को भारतीय रिजर्व बैंक कोर बैंकिंग सल्यूशन (ई-कुबेर) प्रणाली पर इलैक्ट्रानिक फार्मेट में देनी होगी। प्रतिस्पर्धी बोलियां प्रात: १०.३० बजे से १२.०० बजे के बीच और गैर-प्रतिस्पर्धी बोलियां प्रात:१०.३० बजे से ११.३० के बीच जमा हो जानी चाहिएं।
बिक्री कीअधिसूचित राशि का १० प्रतिशत तक का सरकारी स्टॉक पात्र व्यक्तियों और संस्थानों को सामान्य अधिसूचना में राज्य सरकार की प्रतिभूतियों की नीलामी में गैर-प्रतिस्पर्धी बोली सुविधा की संशोधित योजना के अनुसार एकल बोली के लिए अधिसूचित राशि की एक प्रतिशत की अधिकतम सीमा की शर्त पर आवंटित किया जायेगा।
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नीलामी के परिणाम उसी दिन अपनी वैबसाइट पर प्रदर्शित किये जायेंगे। सफल बोलीदाताओं को ९ अक्तूबर, २०१३ को बैंकिंग कार्य समय समाप्त होने से पहले नकद, बैंकर्स चैक/पे ऑर्डर/ डिमांड ड्राफ्ट, जो भारतीय रिज़र्व बैंक, मुंबई/नई दिल्ली को देय हो या भारतीय रिजर्व बैंक, मुंबई (फॉर्ट)/नई दिल्ली के नाम चैक के माध्यम से अदायगी करनी होगी। ब्याज की अदायगी ९ अप्रैल और ९ अक्तूबर को की जायेगी।
स्टॉक १० वर्ष के लिए होगा तथा स्टॉक की अवधि ९ अक्तूबर,२०१३ से शुरू होगी। ऋण का पुन: भुगतान ९ अक्तूबर, २०२३ को किया जायेगा।
अशोक यादव
चंडीगढ़, ६ अक्तूबर- हरियाणा की मंडियों में कल तक धान की आवक पिछले वर्ष की अपेक्षा इस अवधि के दौरान लगभग ५९ प्रतिशत अधिक हुई है। राज्य में धान की आवक अब तक कुल ६,४५,६१६ मीट्रिक टन हो चुकी है जो कि गत वर्ष इसी दिन ४,०३,९०५ मीट्रिक टन धान की आवक हुई थी।
ख् ााद्य एवं पूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक कुरूक्षेत्र की मंडी में सर्वाधिक २,३४,७२४ मीट्रिक टन धान की आवक हुई। इसके अलावा करनाल की मंडी में १,९५,७३० मीट्रिक टन, अंबाला की मंडी में ८८,३९६ मीट्रिक टन, कैथल की मंडी में ९४,२६० मीट्रिक टन, पानीपत की मंडी में २६१७ मीट्रिक टन, यमुनानगर की मंडी में २२,१८२ मीट्रिक टन, सिरसा में ३५०६ मीट्रिक टन, सोनीपत में १०१६ मीट्रिक टन, जींद में १७५७ मीट्रिक टन और फतेहाबाद में १४२८ मीट्रिक टन धान पहुंचा।
उन्होंने आगे बताया कि मंडियों में व्यापारियों के अलावा विभिन्न एजेंसियों द्वारा खरीद की जा रही है। इनमें डीलरों द्वारा कुल २५,२०३ मीट्रिक टन, खाद्य एवं पूर्ति विभाग द्वारा ३,००,२९५ मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा १,६५,१२५ मीट्रिक टन, भारतीय खाद्य निगम द्वारा ८९ मीट्रिक टन, एग्रो द्वारा ७७,१९४ मीट्रिक टन, हरियाणा भण्डारण निगम द्वारा ४९,९७४ मीट्रिक टन, कान्फेड द्वारा २७,७३६ मीट्रिक टन धान की खरीद की गई।