शुक्रवार, 4 अक्तूबर 2013


अशोक यादव कुरुक्षेत्र +919896377856

कुरुक्षेत्र की होनहार चांदनी देश का नाम रोशन करने के लिए मलेशिया,अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से आर्थिक मुद्दों पर करेगी दो-दो हाथ, एक अन्य कार्यक्रम सेमेस्टर एट सी में भी हुआ चयन।कुरुक्षेत्र के अर्बन इस्टेट में रहने वाली व महर्षि विद्या मंदिर से 12वीं तक शिक्षा ग्रहण करने के बाद बी टेक की पढ़ाई कर चुकी चांदनी अग्रवाल ने होनहार बिरबान के होत चिकने पात वाली बात सही साबित कर दी है। एक तरफ जहां वो आगामी 11 अक्तूबर को मलेशिया में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से संवाद स्थापित करेगी, वहीं इस प्रतिभावान छात्रा का सेमेस्टर एट सी कार्यक्रम में भी चयन होना कोई कम बात नहीं है। बकौल चांदनी वह आठ अक्तूबर को ग्लोबल स्टार्टअप यूथ कार्यक्रम के तहत मलेशिया रवाना होगी, जहां वे 12 अक्तूबर तक रहेगी। इस दौरान इसी कार्यक्रम में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से भी उनसे सीधा संवाद करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। सेमेस्टर एट सी कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए चांदनी अग्रवाल बताती हैं कि उनकी जानकारी के अनुसार अब तक वे देश की एकमात्र प्रतिभागी हैं, जिनका इस कार्यक्रम में चयन हुआ है, जबकि गत वर्ष भारत के तीन सौभाग्यशाली छात्रों का इस कार्यक्रम में चयन हुआ था। इस
कार्यक्रम के तहत वे दो माह तक दस देशों में जाएंगी और अलग अलग लोगें से मिलकर उनकी सभ्यता, संस्कृति, रहन सहन का अध्ययन करेंगी। हालांकि चांदनी को इस कार्यक्रम में लगने वाले भारी भरकम अमेरिकन डालर का जुगाड़ कहां से होगा, की चिंता है और इसके लिए एक अच्छे प्रायोजक की दरकार है। चांदनी की इस उपलब्धि पर उसकी मां की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। उनका
कहना है कि उन्होंने लडक़ा-लडक़ी में कोई अंतर नहीं समझा और चांदनी को हर वो सुविधा पहले से उपलब्ध करवाई है जो अपने बेटे को दी होगी। उनका कहना है कि चांदनी के ग्लोब स्टार्टअप यूथ कार्यक्रम में चयन से उसने ना सिर्फ 



परिवार, अपितु जिला व प्रदेश का नाम रोशन किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें