रविवार, 6 अक्तूबर 2013

हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा हरियाणा मैनेजमेंट ऑफ सिविक एमीनिटीज एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डैफीसिएंट म्यूनसिपल एरियास (स्पेशल प्रोविजनस) एक्ट-२०१३ के अंतर्गत राज्य के विभिन्न कालोनियों और क्षेत्रों में नागरिक व मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कालोनियों की अधिसूचना जारी

अशोक यादव 
चंडीगढ़, ६ अक्तूबर- हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा हरियाणा मैनेजमेंट ऑफ सिविक एमीनिटीज एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डैफीसिएंट म्यूनसिपल एरियास (स्पेशल प्रोविजनस) एक्ट-२०१३ के अंतर्गत राज्य के विभिन्न कालोनियों और क्षेत्रों में नागरिक व मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कालोनियों की अधिसूचना जारी की है जिनमेंं -

अम्बाला जिला के
नगर निगम, अम्बाला की अग्रवाल कॉम्पलैक्स, अमरापुरी, आनन्द नगर ए, आनन्द नगर बी, अर्जुन नगर ए, आजाद नगर, बैंक कालोनी (बोह), बैंक कालोनी (करधान), भरत नगर, बस अड्डïा कालोनी, डिसेन्ट कालोनी, डिफैन्स कालोनी ए, डिफैन्स कालोनी बी, डिफैन्स कालोनी सी, डिफैन्स कालोनी डी, डिफैन्स एन्कलेव, दिलीप गढ़, दिलीप गढ़ कालोनी, दिनेश नगर, दुर्गा कालोनी, गणेश विहार/ गणेश गार्डन, गु ग्गा माढ़ी, हरि नगर, हरीश नगर, ईन्दरा कालोनी-२, ईन्दरा कालोनी-बी, करणपुरी, कीर्ति नगर, किस्मत नगर, कृष्णा नगर, कुलदीप नगर बी, कुन्ज विहार, ममता विहार, मोती बाग, नसीब नगर, न्यू कालोनी सालाहेड़ी, न्यू दयाल बाग, न्यू इन्द्रा पुरी, न्यू जनकपुरी, न्यू पारस नगर, न्यू राणा कॉम्पलैक्स, निर्मल विहार, निशान्त बाग, पालम विहार ए, पालम विहार सी, पालम विहार जे,  पारस नगर, प्रभु प्रेम आश्रम ब्लॉक ए, प्रभु प्रेम आश्रम ब्लॉक बी, पटेल नगर, पूजा विहार, पंजाबी बाग, राजेन्द्र नगर, रामपुर, राणा कॉम्पलैक्स, राणा पार्क, साईं का बाग, सैनिक नगर, सैनिक नगर एक्सटैन्शन, शक्ति नगर, शालीमार बाग, शान्ति बाग, श्याम नगर, वसन्ती मां कालोनी, वशिष्ठ नगर, विजर नगर, अम्बा विहार नजदीक करण पैलेस, अशोक विहार, अशोक विहार, नजदीक गणेश नगर, दुर्गा नगर-१, दुर्गा नगर ईस्ट, दुर्गा नगर-२, डीडब्लयुएस कालोनी, ग्रेटर कैलाश, हरिजन कालोनी, हेरा नगर, ईन्द्रा कालोनी, जे.जे.कालोनी, कृष्णा कालोनी, लाजपत नगर, लक्ष्मी नगर, न्यू रत्तन गढ़ कालोनी, जलबेरा रोड, न्यू रत्तन गढ़, रत्तन गढ़ रोड, न्यू शिव पूरी, न्यू शिवालिक, परशुराम, पटेल नगर, प्रीत कालोनी, आर. के. पुरम, रोज गार्डन, बलदेव नगर, सैनिक विहार, सरस्वती नगर (ङ्क्षसहवाला), शक्ति कालोनी, शंकर कालोनी, शिवाजी पार्क, सुरेन्द्र नगर, दुर्गा नगर, उत्तम नगर शामिल हैं।

जिला भिवानी की
म्यूनसिपल कमेटी, चरखी दादरी की आदर्श नगर, बाल्मिकी बस्ती और कबीर नगर एक्सटैंशन, हरी नगर एक्सटैंशन, पुरन नगर एक्सटैंशन शामिल हैं।
म्यूनसिपल कमेटी, लोहारू में अश्वनी और जाट कालोनी, कालेज कालोनी, ढाणी हरिजन और महावीर भवन कालोनी, लोकू कालोनी, आरडीएम स्कूल कालोनी शामिल हैं।
म्यूनसिपल कमेटी, सिवानी में एडवोकेट कालोनी, गीता कालोनी, रविदास कालोनी, विश्वकर्मा शामिल हैं।

जिला फतेहाबाद की
म्यूनसिपल कमेटी, रतिया में आदर्श कालोनी, अरोड़ा कालोनी, बाल्मीकी कालोनी, कलर कालोनी, डेजी कालोनी, इम्पलाईज कालोनी, फिल्ड गिरजा कालोनी, ग्रिड कालोनी, गुरू नानक नगर कालोनी, राम नगर कालोनी, शिमलापुर कालोनी शामिल हैं।
म्यूनसिपल काऊंसिल, टोहाना में बेगमा पुरा कालोनी, बारगव गली एरिया, एकता नगर, एक्सटेंशन आदर्श कालोनी, एकता भाटिया नगर, एक्सटेंशन गीता कालोनी, एक्सटेंंशन गिला वाली ढ़ाणी, एक्सटेंशन इंद्र नगर, एक्सटेंशन नव दुर्गा कालोनी, एक्सटेंशन राज नगर, एक्सटेंशन राम नगर, एक्सटेंशन सैनी कालोनी, एक्सटेंशन सावन विहार, एक्सटेश्ंान तूर नगर, एक्सटेंशन गांधी कर्मचारी कालोनी, लाजपत नगर, सिविल अस्पताल एरिया के नजदीक, सिविल अस्पताल एरिया के विपरीत, डीएवी स्कूल एरिया के विपरीत, पंजाब मार्डन कालोनी शामिल हैं।

जिला फरीदाबाद की
म्यूनसिपल कारपोरेशन, फरीदाबाद में आदर्श नगर-१, आदर्श नगर-२ भाग-१, आदर्श नगर-२ भाग-२, आदर्श नगर-२ भाग-३, अज्जी कालोनी, अजरोदा एक्सटेंडिड अबद्दी, आन्नगपुर डेरी, आखिर गांव एक्सटेंशन, आर्या नगर एक्सटेंशन,  बसेलवा कालोनी एक्सटेंशन, भगत सिंह कालोनी, भारत कालोनी, भाटिया कालोनी एक्सटेंशन, भिखाम कालोनी एक्सटेंशन, भूर कालोनी, बूडेना एक्सटेंडिड अबद्दी, चेत राम कालोनी, छज्जन नगर-१, छज्जन नगर-२, छज्जन नगर-३, दाबुआ एक्सटेंशन १ ए और बी, दाबुआ एक्सटेंशन-२, दीपावली इनक्लेव, एक्सटेंडिड अबद्दी गांऊछी, एक्सटेंडिड अबद्दी आफ गांव बडखाल भाग-१,  एक्सटेंडिड अबद्दी आफ गांव बडखाल भाग-२, एक्सटेंडिड अबद्दी आफ गांव सारन, गाजीपुर कालोनी, हरी नगर कालोनी, हरी विहार, इंदिरा काम्पलैक्स भाग-१, इंदिरा काम्पलैक्स भाग-२, इंदिरा काम्पलैक्स भाग-३, इंदिरा काम्पलैक्स भाग-४, इंदिरा काम्पलैक्स भाग-५, जैन कालोनी, जीवन नगर, कृष्णा कालोनी, कुंदन कालोनी एक्सटेंशन, महावीर कालोनी, मेवला महाराजपुर एक्सटेंशन, मुकेश कालोनी, एक्सटेंशन, नामबेरदार कालोनी, नागला इनक्लेव भागर-२, नवादा एक्सटेंशन, नावलू कालोनी, नया सायदवारा, निखिल इनक्लेव, ओम इनक्लेव, पंचशील इनक्लेव, पटवारी कालोनी, पावर हाऊस कालोनी, पूरन इनक्लेव, राजा नाहर सिंह कालोनी, राजीव कालोनी, राव रघुवीर कालोनी, राव सुलतान सिंह कालोनी, एसजीएम नगर ब्लाक पी, एसजीएम नगर एफजीएच ब्लॉक, संजय कालोनी एक्सटेंशन, संत नगर, सरस्वती कालोनी भाग-१, सरस्वती कालोनी भाग-२, सरपंच कालोनी, शिव कालोनी, शिव कालोनी एक्सटेंशन, शिव दुर्गा तथा भारत विहार, श्याम कालोनी, श्याम कालोनी एक्सटेंशन, सूबेदार कालोनी, सुभाष नगर, सूया कालोनी, सूर्या विहार, तिरखा कालोनी, विजय नगर, यादव कालोनी शामिल हैं।

जिला गुडग़ांव की
 म्यूनसिपल कारपोरेशन, गुडग़ांव में अम्बेडकर नगर, एरिया अराऊंड बसाई गांव, एरिया अराऊंड चेतपुरी गांव, एरिया अराऊंड चौमा खेड़ा गांव, एरिया अराऊंड धुंधहेड़ा गांव, एरिया अराऊंड फाजिलपुर झरसा गांव, एरिया अराऊंड बसाई गांव, एरिया अराऊंड घरौली खुर्द गांव, एरिया अराऊंड घरौली कलां गांव, एरिया अराऊंड ईस्लामपुर गांव, एरिया अराऊंड झरसा गांव, एरिया अराऊंड कादीपुर गांव, एरिया अराऊंड खंडसा गांव, एरिया अराऊंड खेरकी दौला गांव, एरिया अराऊंड मौहम्मदपुर झरसा गांव, एरिया अराऊंड मौलहेड़ा गांव, एरिया अराऊंड समसपुर गांव, एरिया अराऊंड सरहौल गांव, एरिया अराऊंड सिही गांव, एरिया अराऊंड सिलोखरा गांव, एरिया अराऊंड सुखराली गांव, एरिया अराऊंड गांव कन्हाई, एरिया अराऊंड गांव नरसिंहपुर, अशोक विहार-२, बसाई इन्कलेव, भिवनी इन्कलेव, भीम विहार कालोनी, देवी लाल कालोनी, फाजिलपुर ढाणी (एरिया अराऊंड फाजिलपुर झरसा गांव), हरि नगर, हरिजन कालोनी (फाजिलपुर झरसा), ईन्द्रा विकास कालोनी, सिलखौरा, इन्द्रा आवास कालोनी (गरौली खुर्द गांव), कादीपुर इन्कलेव, मोती विहार, राम विहार, रवि विहार, सरस्वती इन्कलेव, शक्ति पार्क, शंकर विहार, सूरत नगर फेज-२, टेक चन्द नगर, विजय विहार शामिल हैं।

जिला हिसार के
नगर निगम, हिसार में आदर्श नगर, एचटीएम कालोनी, प्रोफेसर कालोनी, शिव कालोनी, मॉर्डन सकेत कालोनी, ओल्ड सकेत कालोनी, गीता कालोनी, आदर्श कालोनी, अमर विहार, कृष्ण कालोनी, एलआईसी कालोनी, शास्त्री नगर, आंचल विहार, देव नगर, ईन्द्रा नगर, करम कुन्ज, प्रोफेसर कालोनी, अमर विहार, नन्द विहार, तुलसी विहार, विराट नगर, फ्रेन्डस इन्कलेव चन्द्रलोक, अमर विहार १ और २, अमरदीप कालोनी, अमरदीप एक्सटैंशन, लक्ष्मी विहार, लक्ष्मी विहार-२, महेश नगर, न्यू अमरदीप एक्सटैंशन, आनन्द विहार, एकता कालोनी, इंजीनियर कालोनी, लक्ष्मी विहार, माल कालोनी, माल एक्सटैंशन, न्यू श्याम विहार, राजा राम गार्डन, श्याम विहार फेज-१ और फेज-२, आदर्श कालोनी, बक्शी नगर, भामसशाह नगर, चन्द्रलेन एक्सटैंशन-२, गवरनमेंट कालोनी एचटीएम, हनुमान नगर एक्सटैंशन पार्ट-१, हनुमान नगर एक्सटैंशन पार्ट-२,  हनुमान नगर एक्सटैंशन पार्ट-३,  हनुमान नगर एक्सटैंशन पार्ट-४, हरि नगर कालोनी, हरिदास कालोनी, कुन्ज लाल गार्डन एक्सटैंशन, महावीर कालोनी पार्ट-२, मनोहर कालोनी, न्यू राजीव नगर, शांत विहार कालोनी, शिव कालोनी एक्सटैंशन पार्ट-१, शिव कालोनी एक्सटैंशन पार्ट-२,  शिव कालोनी एक्सटैंशन पार्ट-२, शिव कालोनी एक्सटैंशन पार्ट-३ शामिल हैं।
म्यून्सिपल कमेटी, बरवाला में आश्रम कालोनी, इन्द्रप्रस्थ कालोनी, रविदास नगर शामिल हैं।

जिला जीन्द की
 म्यूनिसिपल कमेटी, सफीदों में आदर्श कालोनी, अग्रसेन कालोनी, बाबा रती राम कालोनी, छोटू राम कालोनी, गौशाला वाली कालोनी, हरकेशवर कालोनी, खानसर चौक कालोनी, मॉर्डन कालोनी, न्यू गीता कालोनी, न्यू मॉर्डन कालोनी, न्यू राजीव कालोनी, न्यू तारा बस्ती कालोनी, रामसर कालोनी, शिव कालोनी, सिंहपुरा कालोनी, सीता श्याम कालोनी,
     म्यूनिसिपल कमेटी, नरवाना में भगत सिंह कालोनी, चमेला कालोनी, कालोनी बीहान्ड गवरनमेंट अस्पताल, धर्म ङ्क्षसह कालोनी, गांधी नगर, हरि नगर, इन्द्रा कालोनी, मिर्धा पट्टïी कालोनी, शास्त्री नगर शामिल है।
म्यूनसिपल कमेटी, जुलाना में अमर कालोनी, दुर्गा व लक्ष्मन कालोनी, एकता कालोनी, आईटीआई व आदर्श कालोनी, कुंडी कालोनी, माल गोडाऊन कालोनी, नरेन्द कालोनी, रघुबीर नगर व सैनी मोहल्ला तथा रतन तथा पराश्रम कालोनी शामिल हैं।

जिला कैथल की
म्यूनसिपल काऊंसिल, कैथल में आजाद नगर (फ्रांस रोड), बाल भवन से लाल कोठरी एरिय, बैंक कालोनी, भूंड भाग कालोनी, डीएवी कालोनी (खुराना रोड व डीएवी स्कूल), इम्पलोईज कालोनी, फ्रैंडस कालोनी (बालाजी नगर व सुभाष नगर भाग-२), जलनधारी बस्ती (देवीगढ़ रोड तथा उद्योग मार्ग), जनकपुरी मायापुरी कालीचरण कालोनी, किरपाल नगर (नीम साहिब गुरूद्वारा के पीछे), मलिक नगर तथा महासाया कालोनी, मोती बाघ कालोनी, राधा स्वामी कालोनी, राम नगर, सैनी कालोनी (सैनी स्कूल के नजदीक), शहीद भगत सिंह कालोनी, शक्ति नगर, सितरा रोड कालोनी, सुभाष नगर खुराना रोड तथा सुभाष नगर भाग-१ (पुराना बाए नजदीक रोड) शामिल हैं।

जिला करनाल की
म्यूनसिपल कारपोरेशन, करनाल में आनंद विहार कालोनी (हांसी रोड), अर्जुन नगर (आपोजिट बस स्टैण्ड), आजाद नगर (रेलवे रोड), भागपति कालोनी (कैलाश टिकरी रोड), भट कालोनी (मटक माजरी के नजदीक), चमन गार्डन एक्सटेंशन, चम्बा कालोनी (मेरठ रोड), गांधी नगर (कांचवा रोड), इंदिरा कालोनी सादर बाजार, इंदिरा नगर (चौधरी हाऊस के नजदीक), करन विहार कालोनी (शेखपुरा रोड), कृष्णा कालोनी (कुंजपुरा रोड), नया अशोक नगर (सैक्टर-१४), नया बहादुर चांद कालोनी (हांसी रोड), नया राजेन्द्र नगर (मेरठ रोड), नया शिव कालोनी (कैथल रोड), नया श्याम नगर (पुराने जीटी रोड के नजदीक), निर्मल विहार कालोनी (सैक्टर-७ के नजदीक), प्रीतम नगर (पुराना जीटी रोड), राजीव कालोनी (कैथल रोड), संजय कालोनी (बजीदा रोड), सदानंद कालोनी (कुंजपुरा रोड), सैनी कालोनी नमस्ते चौक, शक्ति पूरम (कुंजपुरा रोड), शालीमार कालोनी (हांसी रोड), शास्त्री कालोनी (कैथल रोड) तथा विकास नगर (पुसगढ़ रोड) शामिल हैं।

जिला मेवात की
म्यूनसिपल कमेटी, नूहं में आजाद कालोनी, राजीव, रविदास तथा जवाहर शामिल हैं।

जिला महेन्द्रगढ़ की
म्यूनसिपल कमेटी, अटेली मंडी में राव तुला राम विहार कालोनी, सेवादास कालोनी, शहीद भगत कालोनी तथा विकास कालोनी शामिल हैं।
म्यूनसिपल कमेटी, कनीना में आश्रम कालोनी, बाधवाला कुआं कालोनी, भागवाली कालोनी, होलीवाला कालोनी, पिता माह कान सिंह कालोनी, रेलवे कालोनी, रंग राव कालोनी, शहीद भगत सिंह कालोनी, शास्त्री कालोनी, सुजान सिंह कालोनी, तहसील कालोनी तथा वोदिया वाली कालोनी शामिल हैं।
म्यूनसिपल कमेटी महेन्द्रगढ़ में बुधराम कालोनी, कृष्णा कालोनी, नया सैनीपुरा कालोनी, सतनाली रोड कालोनी, शिव कालोनी तथा विष्णु कालोनी शामिल हैं।

जिला पलवल की
 म्यूनसिपल कमेटी, हथीन में शांति निकेतन स्कूल कालोनी, एसडीएम कोर्ट कालोनी, जयंती मोड से अजमत खान कालोनी, खारियां कुआं से डाबरा लाईन कालोनी, नई अनाज मंडी कालोनी, सरकारी सीनियर सैकेण्डरी स्कूल कालोनी, बीडीपीओ ऑफिस कालोनी तथा राजा जी कालोनी
म्यूनसिपल कमेटी, होडल में आदर्श कालोनी, एक्सटेंशन ऑफ चरण सिंह कालोनी, एक्सटेंशन ऑफ श्याम कालोनी, एक्सटेंशन तुला राम कालोनी तथा पांडुवान कालोनी शामिल हैं।

जिला पानीपत की
म्यूनसिपल कमेटी, समालखा में आदर्श नगर, अग्रवाल कालोनी, आजाद नगर कालोनी, चांद कालोनी, गांधी कालोनी, हनुमान नगर, जय हिंद कालोनी, आफिसर कालोनी, पंचवटी कालोनी, राजस्थान कालोनी, राजीव कालोनी, संगम कालोनी, शास्त्री कालोनी, शिव कालोनी, शोंपिग काम्पलैक्स तथा सीता राम कालोनी शामिल हैं।

जिला रेवाड़ी की
म्यूनसिपल काऊंसिल, रेवाड़ी में अर्जुन नगर, गुलाबी बाग, हंस नगर, नया आदर्श नगर तथा शिव नगर १ शामिल हैं।
म्यूनसिपल कमेटी, धारूहेड़ा में आजाद नगर, भूप विहार कालोनी, बस स्टैण्ड कालोनी, दयाराम कालोनी, प्रजापत कालोनी, राम नगर, सैनी कालोनी, शिव नगर तथा विशाल कालोनी शामिल हैं।

जिला रोहतक की
 म्यूनसिपल कारपोरेशन में अजीत कालोनी, अमृत कालोनी, आनंद नगर, एरिया नजदीक आईडीसी, एरिया नजदीक नेहरू कालोनी एक्सटेंशन, शूगर मिल कालोनी नई जनता कालोनी एक्सटेंशन, अस्थल बोहर कालोनी, बसंत विहार सोनीपत रोड एक्सटेंशन, बस्ती गांव कुटाना, फैंडस कालोनी (दिल्ली रोड), घारिज माजरा, गोकुल कालोनी, हरकी देवी, इंद्रप्रस्थ कालोनी, जींद चौक व बरसी नगर, कबीर कालोनी, कुंज विहार, नई अग्रसेन कालोनी, नया विजय नगर, परवेश नगर (गोहाना रोड), राजीव नगर काचा (चमारा रोड), राम नगर (सुनारियां रोड), श्रषि नगर (लादोत रोड), गौर कालेज एक्सटेंशन के नजदीक रूप नगर, इंदिरा कालोनी एक्सटेंशन के नजदीक संजय कालोनी, शास्त्री नगर व वसंत विहार, शीतल नगर, शेर विहार, शिव कालोनी, जींद रेलवे पाठक, सूर्या नगर सिंह पूरा रोड, तिलक नगर एक्सटेंशन, आजाद नगर एक्टेंशन के नजदीक उत्तम विहार तथा विशाल नगर एक्सटेंशन शामिल हैं।
म्यूनसिपल कमेटी, कलानौर में बतरा कालोनी, जाट कालोनी नम्बर २, जींदरान रोड कालोनी, खातीयों वाला मोहल्ला कालोनी, अनाज मंडी कालोनी, निगाना रोड एक्सटेंशन कालोनी, रेलवे कालोनी -१, रेलवे कालोनी-२, सैनीपुरा कालोनी एक्सटेंशन तथा तहसील कालोनी शामिल हैं।
म्यूनसिपल कमेटी, महम में आदर्श स्कूल फरमाना चुंगी, आर्या नगर कालोनी, चौबसी का चबूतरा नम्बर २, दीवान कालोनी, हरी नगर कालोनी, नजदीक मेला ग्राऊंड कालोनी तथा सीमान चौक बॉय नजदीक कालोनी शामिल हैं।

जिला सोनीपत की
 म्यूनसिपल काऊंसिल, सोनीपत में भगत सिंह कालोनी, चावला कालोनी एक्सटेंशन, गोविंद नगर, हनुमान नगर एक्सटेंशन, जीवन विहार एक्सटेंशन, कबीर पुर कालोनी, कैलाश नगर एक्सटेंशन, कीर्ति नगर एक्सटेंशन, मायापुरी एक्सटेंशन, पटेल नगर, श्रषि कालोनी, शादीपुर कालोनी, शास्त्री कालोनी एक्सटेंशन, शिव कालोनी एक्सटेंशन, सिद्घार्थ कालोनी तथा विकास नगर कालोनी शामिल हैं।
म्यूनसिपल कारपोरेशन, गन्नोर में अर्जुन पुरी एक्सटेंशन, दीप नगर एक्सटेंशन, दुर्गा कालोनी एक्सटेंशन, हरी नगर एक्सटेंशन, लाला गरही कालोनी, पटेल नगर कालोनी, शास्त्री नगर एक्सटेंशन तथा वसंत विहार एक्सटेंशन शामिल हैं।
म्यूनसिपल कमेटी, गोहाना में आदर्श नगर एक्सटेंशन, बलराज नगर एक्सटेंशन, चौपड़ा कालोनी एक्सटेंशन, दरिया पुर पंचायत कालोनी, देवी पुरा एक्सटेंशन, एकता कालोनी, गौतम नगर एक्सटेंशन, गीता कालोनी, कृष्णा नगर, राम बस्ती, राम नगर एक्सटेंशन, संत कबीर कालोनी सुलतान पुरी एक्सटेंशन शामिल हैं।


अशोक यादव 
चण्डीगढ़, ६ अक्तूबर - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डïा ने कहा है कि कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता खाद्य सुरक्षा बिल की नीति घर-घर तक पहुंचाएगें ताकि कोई भी ऐसा व्यक्ति जिसे लाभ मिल सकता है बाकी न रहें। उन्होंने कहा कि सबको लाभ मिलें और सब लाभ उठाए। उन्होंने कहा कि सभी ने यह विचार रखा है कि एक-दूसरे के सहयोग से इस नीति का प्रचार करेंगे।
     श्री हुड्डïा आज यहां खाद्य सुरक्षा बिल पर आयोजित एक सेमीनार के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।  
उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा का अधिकार यूपीए सरकार ने दिया है और यूपीए अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री डॉ० मनमोहन सिंह के नेतृत्व में इतना बड़ा फैसला लिया गया है, शायद ही दुनिया में कहीं और इस प्रकार का फैसला लिया गया हो। उन्होंने कहा कि हरियाणा इस बिल को लागू करने वाले प्रथम प्रदेशों में से एक है।
    श्री हुड्डïा ने कहा कि इससे पहले जिन्हें सस्ता अनाज मिलता था उनकी संख्या १२.८४ लाख परिवार थें उनमें से अन्तोदय अन्न योजना के २.७२ लाख, केंद्रीय बीपीएल के ४.७८ लाख और राज्य बीपीएल के ५.३८ लाख लाभार्थी थे। उन्होंने बताया कि अन्तोदय अन्न योजना के लाभार्थियों को २.१२ रूपये प्रति किलो के हिसाब से प्रतिमास ३५ किलो अनाज मिलता था। केंद्रीय बीपीएल लाभार्थियों को ५ रूपये के हिसाब से अनाज मिलता था। श्री हुड्डïा ने बताया कि इस योजना के बाद ७२ लाख नये लाभार्थी जुड़े है अब राज्य में कुल एक करोड़ २६ लाख ६९ हजार लोगों को खाद्य सुरक्षा बिल के माध्यम से अनाज मिलेगा। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त हरियाणा सरकार ने दाल रोटी योजना के नाम से एक योजना शुरू की है, जिसके अंतर्गत २० रूपये प्रति किलो के हिसाब से लाभार्थियों को दाल दी जाएगी। उन्होंने कहा कि दो महीने की दाल लाभार्थियों को इक_ïी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इससे १५० करोड़ रूपये का राज्य सरकार पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
    मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लाभार्थियों की संख्या ५९ लाख से बढक़र ९० लाख और शहरी क्षेत्रों में १५ लाख से बढक़र ३६ लाख हो गई है। उन्होंने बताया कि राज्य की लगभग ५० प्रतिशत जनसंख्या को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी में ६ से १४ साल के बच्चों को मीड-डे मील के तहत खाना मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य में लाभार्थियों की पहचान की जा रही है और अब तक ८० प्रतिशत लाभार्थियों की पहचान हो चुकी है शेष लाभार्थियों की पहचान जल्द ही कर ली जाएगी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने आवास योजना भी लागू की है जिसमें १३५० करोड़ रूपये का प्रावधान किया है। प्रथम दो वर्षो में ग्रामीण क्षेत्र में २ लाख मकान बनाए जाएंगे जबकि शहरी क्षेत्रों में एक लाख ५० हजार मकान बनाए जाएंगे।
    पत्रकारों द्वारा कुपोषण के सम्बन्ध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में श्री हुड्डïा ने कहा कि हरियाणा मेें अन्य राज्यों के मुकाबले में कुपोषण कम है। उन्होंने कहा कि कुपोषण का इससे साफ पता चलता है कि राष्टï्रमण्डल खेलों में देश के कुल ३८ स्वर्ण पदकों में २२ स्वर्ण पदक हरियाणा के खिलाडिय़ों ने अर्जित किए है। उन्होंने हंसते हुए कहा कि अगर हरियाणा के खिलाड़ी कुपोषित होते तो इतने पदक नही लाते। हरियाणा के खिलाडिय़ों की सेहत अच्छी है और हरियाणा के खिलाड़ी दौडऩे में, टैनिस खेल, कुश्ती में, बॉक्सिग के अलावा ओलम्पिक खेलों में भी अग्रणीय है। उन्होंने कहा कि कुपोषण के मामलें में इससे बड़ा क्या सबूत चाहिए।
------------



अशोक यादव 
चण्डीगढ़, ६ अक्तूबर - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डïा ने कहा है कि आगामी १० नवम्बर को हरियाणा के गोहाना में कांग्रेस का महाकुंभ होगा, जिसमें लाखों की संख्या में लोगों का सैलाब उमड़ेगा।
श्री हुड्डïा आज यहां खाद्य सुरक्षा बिल पर आयोजित एक सेमीनार के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने यह फैसला किया है कि १० नवम्बर को गोहाना में एक महा रैली आयोजित की जाएगी, जहां लाखों व्यक्ति आएंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा की कांगे्रस कितनी मजबूत है इसके लिए यह रैली आयोजित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि गोहाना हरियाणा राज्य के बीचो-बीच पड़ता है और कनैक्टीविटी ठीक है। उन्होंने कहा कि जब वह पार्टी के अध्यक्ष बने तो सबसे पहले उन्होंने गोहाना में ही जलसा किया था और यहीं से हमने तत्कालीन सरकार के खिलाफ संदेश शुरू किया था।
------------

अशोक यादव 
चण्डीगढ़, ६ अक्तूबर - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डïा ने कहा है कि मेरा कोई फेसबुक अकाऊंट नही है अगर मेरे नाम से कोई अकाऊंट है तो वह नकली है।
    श्री हुड्डïा आज यहां खाद्य सुरक्षा बिल पर आयोजित एक सेमीनार के उपरांत पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। उन्होंने कहा कि मेरा फेसबुक और ट्वीटर पर कोई भी अकाऊंट नही है अगर कोई मेरे नाम से इन सोशल साईटस पर अकाऊंट चला रहा है तो वो नकली है।
------------


अशोक यादव 
चण्डीगढ़, ६ अक्तूबर - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डïा ने कहा कि गुजरात हमारे देश का प्रमुख प्रदेश है और राष्टï्रपिता महात्मा गांधी का प्रदेश है, लेकिन गुजरात मॉडल को हरियाणा अपनायेगा तो हमारे लिए मुश्किल हो जाएगा।
श्री हुड्डïा आज यहां खाद्य सुरक्षा बिल पर आयोजित एक सेमीनार के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कुछ लोग कौन से मॉडल की बात करते है लेकिन जब मैं पैरामीटर देखता हूं तो गुजरात में स्वतंत्रता सेनानियों को ६००० रूपये मासिक सम्मान पैंशन दी जाती है, जबकि वहीं हरियाणा में २०,००० रूपये सम्मान पैंशन स्वतंत्रता सेनानियों को दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि मैंने लोगों से पूछा कि यहां पर गुजरात मॉडल लागू कर दें, तो उन्होंने कहा कि पहले मुझे बुलैटपु्रफ जैकेट ला दो, सिर पर हैलमेट ला दो क्योंकि हम जो पैंशन ५०० रूपये से ७०० रूपये दे रहे है उसे ४०० रूपये करना पड़ेगा और ८१ प्रतिशत बुजुर्गो को जो पैंशन दे रहे है उसे घटाकर २० प्रतिशत तक करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जो हम गरीब आदमी को मासिक वजीफा दे रहे है और अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग ए के २० लाख बच्चों को ७५ रूपये से लेकर ६०० रूपये प्रतिमास तक के १२वीं कक्षा तक बच्चों को वजीफा दे रहे है, को वापिस करना पड़ेगा, क्योंकि इस प्रकार की कोई भी योजना गुजरात में नही है।
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार हमें हरियाणा में ७ रूपये प्रति लीटर डीजल और मंहगा करना पड़ेगा, क्योंकि गुजरात में हरियाणा के मुकाबले ७ रूपये प्रति लीटर डीजल मंहगा है। श्री हुड्डïा ने कहा कि 'मैंने लोगों से पूछा क्या मैं गुजरात के मॉडल को लागू कर दूं तो उन्होंने कहा कि नहींÓ। लोगों ने कहा कि हरियाणा मॉडल ही ठीक है और पूरे देश में हरियाणा मॉडल ही जाना चाहिए।
श्री हुड्डïा ने कहा कि नरेन्द्र मोदी मेरे मित्र है और कांफ्रैस में मेरे साथ वाली सीट में ही बैठते है, मैंने दिल्ली में अखबारों में पढ़ा कि दिल्ली के हर कप में जो दूध है वह गुजरात का दूध है। इस पर मुख्यमंत्री ने हंसते हुए कहा कि हरियाणा में प्रति व्यक्ति दुध उपलब्धता ७०८ ग्राम है, जबकि गुजरात में प्रति व्यक्ति दुध उपलब्धता ४०० ग्राम है। उन्होंने कहा यह ठीक है कि अमूल गुजरात का ब्रांड है परंतु दूध हमी से खरीदता है और ब्रांड के नाम से बेचता है।
------------

अशोक यादव चण्डीगढ़, ६ अक्तूबर - भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 'सर्व जन समाज पार्टी (नंद किशोर चावला)Ó और 'भारतीय सामाजिक न्याय पार्टीÓ को राजनैतिक दल के रूप में पंजीकृत किया गया है।
    इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए हरियाणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 'सर्व जन समाज पार्टी (नंद किशोर चावला)Ó के अध्यक्ष का पता 'सर्व जन समाज पार्टी (नंद किशोर चावला)Ó, चावला प्रोपर्टीज, लक्ष्मी विहार, कैमरी रोड, हिसार है। उन्होंने बताया कि 'भारतीय सामाजिक न्याय पार्टीÓ का पता गांव व डाकखाना सेरसा, तहसील व जिला सोनीपत है।
उन्होंने बताया कि दल अपने नाम, मुख्यालय, पदाधिकारी, पते या अन्य किसी तात्विक मामलें में, यदि कोई हो तो किसी प्रकार के परिवर्तन की सूचना आयोग को शीघ्र देगा।

अशोक यादव 
चण्डीगढ़, ६ अक्तूबर - हरियाणा स्वास्थ्य सेवाएं विभाग ने ९९ महिला बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकत्र्ताओं को बहुउद्देशीय स्वास्थ्य सुपरवाईजर के पद पर पदोन्नत किया है।
    इनमें कांता कथूरिया, नीलम शर्मा, सूरज कांता, अमरजीत, अरूणा राय, रानी, चंचल बाला, बलबीर कौर, सुनीता, निर्मला, मंजू बाला, शशी बाला, ताजवंती, लाजवंती, सवीता, संतोष कुमारी, दर्शना देवी, सुदर्शना, जय देवी, कृष्णा देवी, संतोष और भिरानवा देवी शामिल है। इसी प्रकार कमला कुण्डु, बिमला देवी, किरन बाला, नीलम रानी, संतोष देवी, कृष्णा, सुमन लता, ऊषा किरन, बाला देवी, धनपति, हुकुम कौर, कृष्णा कुमार, मीना कुमार, संतोष, राजवंत कौर, मंजू बाला, ऊषा रानी, अमारवती, राजबाला, सरला, रविन्द्र कौर, सरोज रानी, सुदेश कुमारी, सुरेश कुमारी, राजो देवी, सुरेन्द्र पाल कौर, प्रीतम कौर, शकुंतला देवी, सरोज बाला, मंजू रानी, शक्ति बाला, राजरानी, परवेश बाला, निर्मला, नर्वदा नगर, संतोष देवी, जयमाला, सरोज बाला, वीरमती, मधुबाला, चंद्रकला, ऊषा रानी, सुदेश रानी, बिमला देवी, कमलेश कुमारी मेहता, प्रेमलता, भजन कौर, राजबाला, तरनजीत कौर, सुदेश कुमारी, संतोष कुमारी, अनीता देवी, बबली रानी, कमला कांता, कृष्णा कुमार, सरोज रानी, पुष्पा, सुमित्रा, सुशीला देवी, उपदेश कुमारी, विलेत सहोता, सरोज बाला, अनेश कुमारी, बिमला कुमारी, चंद्रकला, दर्शना देवी, दुर्गा देवी, इंद्रावती, लवकेश, शकुंतला देवी, माया देवी, सरोज बाला, शीला रानी, स्नेह लता, सुदेश कुमारी, सुदेश रानी और सुमित्रा देवी शामिल है।

अशोक यादव 
चण्डीगढ़, ६ अक्तूबर - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा आगामी १३ अक्टूबर को फरीदाबाद में विजयदशमी पर्व के पावन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि होंगे।
यह जानकारी आज फरीदाबाद में श्रम एवं रोजगार मंत्री पं. शिवचरण लाल शर्मा ने दी। उन्होंने  गौंछी गांव सहित अन्य कालोनियों में लगभग साढ़े तीन करोड़ रूपए की लागत से बनने वाली इंटरलॉकिंग गलियों व नालियों के मरम्मत कार्य का शुभारंभ भी किया।
उन्होंने कहा कि फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में गौंछी गांव, प्रतापगढ़, जीवननगर मेरे अपने घर के समान है जिनमें बिजली, पानी, सडक़, नालियां, सीवरेज, शिक्षा व सफाई इत्यादि सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं बेहतर ढंग से दिलवाना मैं अपना परम कर्तव्य समझता हूं क्योंकि मेरी कामयाबी मेरे परिवार के इन लोगों से ही मुझे मिली है। अभी हाल ही में इसी कड़ी में लगभग ढाई करोड़ रूपए की लागत से समस्त गौंछी गांव क्षेत्र की सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य संपन्न करवाया गया है। गलियों का निर्माण कार्य फरीदाबाद नगर निगम के माध्यम से आगामी तीन-चार महीने की समयावधि में ही पूरा कर लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता की मांग पर जब कभी भी मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुडडा से कोई भी बड़ी परियोजना अथवा बड़े विकास कार्य की मांग की गई है तो उन्होंने तुरंत इस क्षेत्र की जनता के बीच बड़े से बड़ा ऐलान किया है। श्री हुडडा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। क्षेत्र में बन रहा खेड़ी गुजरान राजकीय महाविद्यालय, लैजरवैली पार्क तथा सेक्टर-५५ का अस्पताल इसका जीता जागता उदाहरण है। श्री शर्मा ने कहा कि उनके द्वारा मुख्यमंत्री श्री हुडडा ने जनता की मांग पर सेक्टर-५५-५६ को जोडऩे के लिए पुल, सेक्टर-५५ की सिमेंटिड सडक़ें, हास्पिटल, गौंछी ड्रेन का आधुनिकीकरण तथा छात्र-छात्राओं के लिए सह शिक्षा कालेज तथा किसान भवन देने जैसी मांगें रखी थी उन सभी पर मुख्यमंत्री श्री हुडडा ने रैली में ही मोहर लगाकर मंजूरी दे दी थी और यह सभी विकास कार्य युद्धस्तर पर चल रहे हैं।
श्री शर्मा ने कहा कि क्षेत्र की समस्त जनता को चाहिए कि वह मुख्यमंत्री के साथ अपने क्षेत्र का पहला दशहरा पर्व मनाते हुए उनसे अपने फरीदाबाद एनआईटी हलके के लिए अलग से बड़ा दशहरा मैदान मांगने के साथ-साथ और भी कोई बड़ी मांग रखें जिसको की श्री हुडडा गदगद होकर मौके पर ही मंजूर कर दें।


अशोक यादव 
चण्डीगढ़, ६ अक्तूबर - मनोरोग विशेषज्ञों का मानना है कि भारत में संयुक्त परिवार प्रणाली टूटने से भावनात्मक जुड़ाव में भी कमी आई है, जो कि बुजुर्गों में मानसिक रोग का बड़ा कारण बनता जा रहा है।
    ये विचार आज गुडग़ांव में इंडियन साईकेट्री सोसायटी की हरियाणा इकाई द्वारा आयोजित वार्षिक निरंतर स्वास्थ्य शिक्षा संगोष्ठी में मनोरोग विशेषज्ञों द्वारा व्यक्त किए गए। यह संगोष्ठी गुडग़ांव के सैक्टर-१८ स्थित हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान (हिपा) में आयोजित की गई, जिसका थीम था-'वृद्धावस्था मानसिक स्वास्थ्य-एक अद्यतनÓ। इस संगोष्ठी में हरियाणा भर से लगभग ६० मनोरोग चिकित्सकों ने भाग लिया।
    संगोष्ठी का उदघाटन हिपा के महानिदेशक रंजीव सिंह दलाल ने किया, जिन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज के दबाव के वातावरण में मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है, जिसकी वजह से काफी संख्या में लोगों को मनोरोग चिकित्सकों की मदद की आवश्यकता होने लगी है। उन्होंने कहा कि एक छोटा सा परामर्श किसी व्यक्ति के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव ला सकता है। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग चाहते हैं कि उनकी बात को परिवार के सदस्य सुनें, जो कि आज की भागदौड़ की जिन्दगी में बहुत ही कठिन कार्य है, लेकिन युवाओं को भी यह समझना चाहिए कि एक दिन उन्हें भी इस अवस्था से गुजरना है। इसके साथ श्री दलाल ने यह भी कहा कि बुजुर्गों को भी बदलते समय और परिस्थितियों में अपने आप को ढ़ालने के प्रयास करने चाहिएं। उन्होंने कहा कि समाज में अब मनोरोग विशेषज्ञों की आवश्यकता बढऩे लगी है। बहुत सारे संगठनों, यहां तक कि स्कूलों में भी मनोरोग चिकित्सकों की आवश्यकता होती है क्योंकि विद्यार्थी परीक्षा और प्रतियोगिता की दौड़ में अत्यंत मानसिक दबाव में रहते हैं। इस लिहाज से मनोरोग विशेषज्ञों के काडर में बढ़ोतरी होनी लाजमी है।
    भारतीय साईकेट्री सोसायटी की हरियाणा ईकाई के पैट्रन डा. राजीव गुप्ता ने इस मौके पर सोसायटी के अध्यक्ष डा. ब्रह्मदीप सिंधु को संगोष्ठी के आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि इसका विषय विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस-२०१३ से मिलता-जुलता है। विश्व मानसिक दिवस का थीम 'मानसिक स्वास्थ्य तथा वृद्ध व्यस्कÓ है। उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक युग की समस्या यह है कि बुजुर्ग परम्परागत तरीके से सोचते हैं और यह महसूस करते हैं कि उनके परिवारों द्वारा उनकी ठीक ढ़ंग से देखभाल नहीं की जा रही। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी अपना भविष्य बनाने को प्राथमिकता देती है, जिसके कारण परिवार में आपस में भावनात्मक जुड़ाव कम हो गया है। परिवार के बुजुर्ग ऐसे में अपने आप को अकेला तथा असहाय महसूस करते हैं। डा. गुप्ता का मत था कि भावनात्मक जुड़ाव की कमी के कारण बुजुर्ग व्यक्ति केवल जीवित वस्तु रह गए हैं, जिसका तात्पर्य यह है कि उनके परिवार के लोग उनके खानपान और अन्य सुविधाओं का तो ध्यान रखते हैं, लेकिन भावनाओं का आदर नहीं हो पाता, जो कि हमारे लिए शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि यह मनोरोग विशेषज्ञों के लिए बहुत बड़ी चुनौती है कि वे परिवार के सदस्यों में टूटते भावनात्मक जुड़ाव को दोबारा से स्थापित करके एक जिम्मेदार और परस्पर सहयोगी समाज की रचना करें। उन्होंने कहा कि मनोरोगी बजुर्ग का इलाज अस्पताल में उसे दाखिल करने से नहीं होगा, बल्कि हमें सामुदायिक भागीदारी से इस समस्या का समाधान करना चाहिए।
    मुख्य अतिथि तथा अन्य प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए सोसायटी के अध्यक्ष डा. ब्रह्मदीप सिंधु ने कहा कि ऐसे समय में जब आयु लंबी होती जा रही है, हमें अपने बुजुर्गों का अच्छे ढ़ंग से ख्याल रखना चाहिए। उन्होंने बताया कि हरियाणा में ४ से १० अक्तुबर तक मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है, जिस दौरान मानसिक रोगों के बारे में जागरूकता पैदा करने की कोशिश की जाएगी तथा बुजुर्गों में होने वाली मानसिक समस्याओं के कारणों और उनके समाधान पर चर्चा होगी। उन्होंने बताया कि १० अक्तुबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले छोटी-मोटी मानसिक बीमारियों को नजरअंदाज कर दिया जाता था, लेकिन अब हमें बीमारी को जल्द ढूंढऩे के प्रयास करने चाहिएं, ताकि उसका इलाज आसानी से हो सके। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों में यादाश्त कम होने की बीमारी के साथ-साथ उच्च रक्तचाप, शुगर, कैल्शियम की कमी आदि कई बीमारियां एक साथ पाई जाती हैं। ऐसे में चिकित्सक को उनके कौन-से टैस्ट करवाने चाहिएं और कौन-सी दवाएं दी जानी चाहिएं, इस पर आज संगोष्ठी में चर्चा हुई। क्या रोगों की पहचान करने में नई मनोवैज्ञानिक तकनीकों तथा रेडियोलॉजी आदि का भी इस्तेमाल किया जा सकता है, इस पर भी चिकित्सकों ने चर्चा की। डा. सिंधु ने कहा कि हमारे देश में बुजुर्गों के लिए अलग से वृद्धाश्रम की प्रथा अभी ज्यादा शुरू नहीं हुई है, जो कि अच्छी बात है क्योंकि परिवार पर बुजुर्गों का साया बना रहना चाहिए।

 अशोक यादव 
चण्डीगढ़, ६ अक्तूबर - हरियाणा पर्यटन निगम की प्रबंध निदेशक श्रीमती सुमिता मिश्रा ने बताया कि 'दा एडिटोरियल बोर्ड ऑफ सफारी इंडियाÓ जो एक यात्रा पत्रिका है, ने सूरजकुण्ड अंर्तराष्टï्रीय क्राफट मेला आयोजित करने के लिए हरियाणा को सर्वश्रेष्ठï राज्य के लिए चुना है। इस वार्षिक मेले को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए यह एक गौरव और सौभाग्य की बात है कि एक मंच पर विभिन्न देशों के सांस्कृतिक और कलात्मक कलाओं से रूबरू होने का मौका मिलता है।
    उन्होंने बताया कि गत दिवस नई दिल्ली में एक सेमिनार नामत: 'थिंक ग्रीन, लिव ग्रीन टू सेव अर्थÓ में हरियाणा पर्यटन निगम ने 'पैसेफिक एरिया ट्रेवल राईटरस एसोसियेशनÓ के साथ पार्टनर स्टेट के रूप में शामिल हुआ है। उन्होंने बताया कि पूर्व में पर्यटन मंत्रालय द्वारा राष्टï्रीय पुरस्कार हरियाणा पर्यटन निगम ने प्राप्त किए है और अब दोबारा से सफारी इंडिया नैशनल टूरिज्म अवार्ड भी वार्षिक सूरजकुण्ड मेले को आयोजित करने के लिए मिला है।
    उन्होंने बताया कि देश में हाईवे पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा पर्यटन निगम द्वारा राष्टï्रीय और अंर्तराष्टï्रीय बाजार में लगातार प्रयास जारी है। इस उद्देश्य के लिए नए-नए कदम उठाए जा रहे है, जैसे कि कमरों की ऑनलाईन बुकिंग का शुभारम्भ, पर्यटन परिसरों की सुविधाओं का नवीनीकरण और सार्वजनिक नीजि भागीदारीता के तहत विकास परियोजनाएं लाकर अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करना शामिल है।
    हरियाणा पर्यटन निगम के साथ-साथ विभिन्न राष्टï्रीय और अंर्तराष्टï्रीय संस्थाओं जैसे कि आस्टेरियन नैशनल टूरिस्ट ऑफिस, टूरिज्म अथारिटी ऑफ थाईलैण्ड, मध्य प्रदेश पर्यटन, दिल्ली पर्यटन, गोवा पर्यटन, छत्तीसगढ़़ पर्यटन और एयर इंडिया ने पाटवा सेमिनार में बेहतरीन प्रस्तुति दी। इसके अलावा कई जाने-माने वक्ताओं ने अपने अनुसंधान और विचार सेमिनार के दौरान प्रकट किये।


अशोक यादव 
चण्डीगढ़, ६ अक्तूबर - हरियाणा मत्स्य विभाग की १२वीं पंचवर्षीय योजना और अन्य स्कीमों को क्रियान्वित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा ४८ करोड़ ९० लाख रूपये की राशि को स्वीकृति प्रदान की है।
    इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि वर्ष २०१३-१४ में ५००० लाख मछली बीज संचित करने तथा १२०००० टन मछली उत्पादन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मार्च २००५ से मार्च २०१३ तक कुल ३११८०.४९ लाख मछली बीज संचय तथा कुल ६२०७१९.२६ टन मत्स्य उत्पादन हुआ है।
    उन्होंने बताया कि मत्स्य क्षेत्र से जुड़े किसानों की बिजली दरें वर्ष २००९-१० से कम करके कृषि क्षेत्र के समान २५ पैसे प्रति यूनिट की गई है। मत्स्य किसानों की आय में बढ़ोतरी के उद्देश्य से मछली खुराक मील पर वैट समाप्त किया गया है। ग्रामीण तलाबों को मछली पालन के लिए पट्टïे पर देने से पंचायतों को प्रतिवर्ष लगभग २५ करोड़ रूपये तक आय होती है। मार्च २००५ से मार्च २०१३ तक पंचायतों को लगभग १७० करोड़ रूपये तक की आय हुई है। मत्स्य क्षेत्र में लगे अनुसूचित जाति के लोगों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजना के तहत मार्च २००५ से मार्च २०१३ तक ५४२१ अनुसूचित जाति के परिवार लाभान्वित हुए है।
    उन्होंने बताया कि औसत मत्स्य उत्पादन ५७०० किलोग्राम प्रति हैक्टेयर प्रतिवर्ष के साथ हरियाणा देश में दूसरे स्थान पर है। विभाग का वर्ष २००४-०५ में गैर योजना व योजना स्कीमों का बजट १० करोड़ ७ लाख रूपये था जो वर्ष २०१३-१४ में बढक़र लगभग २७ करोड़ ४२ लाख रूपये तक पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा मार्च २००५ से मार्च २०१३ तक कुल १५२ करोड़ १२ लाख रूपये खर्च किए गए है।
    प्रवक्ता ने बताया कि मात्स्यिकी क्षेत्र में उपलब्ध संसाधनों का प्रयोग एवं उनमें मत्स्य विभाग को बढ़ावा देकर बेरोजगार युवकों को स्व:रोजगार उपलब्ध करवाना, संतुलित आहार, आर्थिक उत्थान के साथ-साथ सामालिक आर्थिक विकास करना मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि विकास का मुख्य लक्ष्य अंर्तदेशीय संसाधनों के आधार पर मत्स्य कृषि विविधिकरण को बढ़ावा देकर मत्स्य उत्पादन करना व मत्स्य उत्पादकता को बढ़ाना तथा मत्स्य पालन के क्षेत्र में मात्स्यिकी के क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों का सामाजिक व आर्थिक उत्थान करना जिसमें अनुसूचित जाति से सम्बन्धित व्यक्तियों को प्राथमिकता देना है। मत्स्य फसल पोस्ट की सुविधा के माध्यम से गुणवत्ता व मत्स्य बाजार को बढ़ावा देना है।


अशोक यादव 
चण्डीगढ़, ६ अक्तूबर - हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य, संसदीय मामले, विज्ञान एवं तकनीकी तथा लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि फरीदाबाद में बनाई जा रही आईएमटी जोन सफलता हम सभी के सामने है, इसके लगभग ९०० औद्योगिक प्लॉटों के आवंटन में ५० प्रतिशत का आरक्षण केवल फरीदाबाद के उद्योगपतियों के लिए रखा गया है। फरीदाबाद के वाईएमसीए तक निर्माणाधीन मेट्रो रेल परियोजना संभवत: आगामी विधानसभा आम चुनावों तक बल्लभगढ़ तक भी बनती हुई दिखाई देगी, इसके लिए सभी प्रकार की आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
यह विचार उन्होंने फरीदाबाद में आयोजित फरीदाबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की एनुअल जनरल मीटिंग(एजीएम) को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए प्रकट किए।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर २ की सिक्स लेनिंग व इस पर बनाए जाने वाले फ्लाई ओवर कार्यों पर लगभग ढाई हजार करोड़ रुपए की लागत केवल फरीदाबाद व पलवल जिलों के अंतर्गत ही आएगी। फरीदाबाद से गुडग़ांव तक स्टेट हाईवे का शानदार सुधारीकरण करने के साथ-साथ बल्लभगढ़ से सोहना मार्ग भी सुगम बनाया गया है। इस प्रकार के सभी प्रयास हमारी औद्योगिक प्रगति के लिए भी अत्यंत मददगार साबित हुए हैं, जिनमें बदरपुर फ्लाईओवर परियोजना भी स्पष्ट दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति के मामले में सरकार ने पूरे प्रदेश में कट रहित स्थिति की सफलता तो हासिल कर ली है। इसके अलावा सन २०१८ तक हम अपनी खपत से भी अधिक व अतिरिक्त बिजली उत्पादन करने की शानदार अवस्था में आ जाएंगे।
उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश को मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा लगातार दो बार कुशल एवं सफल नेतृत्व के फल स्वरूप विकास के मामले में १४वें से पहले पायदान पर लाने की कामयाबी में प्रदेश के उद्योग जगत का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान व योगदान रहा है। अत: हरियाणा सरकार की तरफ से उद्योगपतियों को हर संभव एवं जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाने में किसी भी प्रकार की कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।
श्री सुरजेवाला ने संस्था की मांग पर कार्यालय व सभागार आदि बनाने के लिए आवश्यक भूखंड निर्धाीिरत रियायती दर पर सरकार की ओर से दिलवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने मानव रचना अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय के चांसलर स्वर्गीय डा. ओपी भल्ला को संस्था की ओर से लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जो कि करनल वीके गौड़ ने डा. भल्ला परिवार के प्राधिकार पर ग्रहण किया। इसके अलावा उद्योगमंत्री ने संस्था के पदाधिकारियों सहित विभिन्न क्षेत्र में दिए गए शानदार योगदान के लिए कई अन्य उद्योगपतियों, संस्थान के सदस्यों, समाज सेवियों व अधिकारियों को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।



अशोक यादव 
चंडीगढ़, ६ अक्तूबर- दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने वार्षिक मौसम बदलाव के चलते उपभोक्ताओं की जरूरतों को देखते हुए ग्रामीण घरेलू और कृषि क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की समय सारणी में बदलाव किया है।
    इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने बताया कि गांवों में १४ घण्टें और नलकूपों के लिए बिजली की आपूर्ति ८ घण्टे की जाएगी। ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं को अब बिजली की आपूर्ति सांय ६ बजे से सुबह ६ बजे तक और दोपहर १२ बजे से २ बजे तक के दौरान दी जाएगी। वहीं कृषि क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति दो खण्डों में की जाएगी। ग्रुप एक खण्ड में रात्रि १० से सुबह ४ बजे तक और दोपहर २ बजे से सांय ६ बजे तक प्रतिदिन बिजली आपूर्ति की जाएगी। जबकि ग्रुप दो में सुबह ६ बजे से दोपहर १२ बजे तक और सांय ४ बजे से सांय ६ बजे तक बिजली की आपूर्ति की जाएगी।
    उन्होंने कहा कि इस वर्ष के दौरान राज्य में बिजली की उपलब्धता को मद्देनजर रखते हुए निगमों द्वारा सभी क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति अधिक समय तक दी गई है।

अशोक यादव 
चण्डीगढ़, ६ अक्तूबर - हरियाणा सरकार ने कुल ४७० करोड़ रुपये के लिए १० वर्ष की अवधि के हरियाणा सरकार स्टॉक (प्रतिभूतियां) की बिक्री अधिसूचित की है।
    हरियाणा वित्त विभाग द्वारा इस आशय की आज एक अधिसूचना जारी की गई है।
    अधिसूचना के अनुसार इस ऋण का उपयोग राज्य सरकार के विकासात्मक कार्यक्रमों हेतु वित्त व्यवस्था के लिए किया जायेगा।
    सरकारी स्टॉक की नीलामी ८ अक्तूबर, २०१३ को भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा अपने मुंबई कार्यालय, फोर्ट मुंबई में की जायेगी।
    नीलामी के लिए बोली ८ अक्तूबर, २०१३ को भारतीय रिजर्व बैंक कोर बैंकिंग सल्यूशन (ई-कुबेर) प्रणाली पर इलैक्ट्रानिक फार्मेट में देनी होगी। प्रतिस्पर्धी बोलियां प्रात: १०.३० बजे से १२.०० बजे के बीच और गैर-प्रतिस्पर्धी बोलियां प्रात:१०.३० बजे से ११.३० के बीच जमा हो जानी चाहिएं।
    बिक्री कीअधिसूचित राशि का १० प्रतिशत तक का सरकारी स्टॉक पात्र व्यक्तियों और संस्थानों को सामान्य अधिसूचना में राज्य सरकार की प्रतिभूतियों की नीलामी में गैर-प्रतिस्पर्धी बोली सुविधा की संशोधित योजना के अनुसार एकल बोली के लिए अधिसूचित राशि की एक प्रतिशत की अधिकतम सीमा की शर्त पर आवंटित किया जायेगा।
    भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नीलामी के परिणाम उसी दिन अपनी वैबसाइट पर प्रदर्शित किये जायेंगे। सफल बोलीदाताओं को ९ अक्तूबर, २०१३ को बैंकिंग कार्य समय समाप्त होने से पहले नकद, बैंकर्स चैक/पे ऑर्डर/ डिमांड ड्राफ्ट, जो भारतीय रिज़र्व बैंक, मुंबई/नई दिल्ली को देय हो या भारतीय रिजर्व बैंक, मुंबई (फॉर्ट)/नई दिल्ली के नाम चैक के माध्यम से अदायगी करनी होगी। ब्याज की अदायगी ९ अप्रैल और ९ अक्तूबर को की जायेगी।
    स्टॉक १० वर्ष के लिए होगा तथा स्टॉक की अवधि ९ अक्तूबर,२०१३ से शुरू होगी। ऋण का पुन: भुगतान ९ अक्तूबर, २०२३ को किया जायेगा।


अशोक यादव 
चंडीगढ़, ६ अक्तूबर- हरियाणा की मंडियों में कल तक धान की आवक पिछले वर्ष की अपेक्षा इस अवधि के दौरान लगभग ५९ प्रतिशत अधिक हुई है। राज्य में धान की आवक अब तक कुल ६,४५,६१६ मीट्रिक टन हो चुकी है जो कि गत वर्ष इसी दिन ४,०३,९०५ मीट्रिक टन धान की आवक हुई थी।
ख्           ााद्य एवं पूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक कुरूक्षेत्र की मंडी में सर्वाधिक २,३४,७२४ मीट्रिक टन धान की आवक हुई। इसके अलावा करनाल की मंडी में १,९५,७३० मीट्रिक टन, अंबाला की मंडी में ८८,३९६ मीट्रिक टन, कैथल की मंडी में ९४,२६० मीट्रिक टन, पानीपत की मंडी में २६१७ मीट्रिक टन, यमुनानगर की मंडी में २२,१८२ मीट्रिक टन, सिरसा में ३५०६ मीट्रिक टन, सोनीपत में १०१६ मीट्रिक टन, जींद में १७५७ मीट्रिक टन और फतेहाबाद में १४२८ मीट्रिक टन धान पहुंचा।
          उन्होंने आगे बताया कि मंडियों में व्यापारियों के अलावा विभिन्न एजेंसियों द्वारा खरीद की जा रही है। इनमें डीलरों द्वारा कुल २५,२०३ मीट्रिक टन, खाद्य एवं पूर्ति विभाग द्वारा ३,००,२९५ मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा १,६५,१२५ मीट्रिक टन, भारतीय खाद्य निगम द्वारा ८९ मीट्रिक टन, एग्रो द्वारा ७७,१९४ मीट्रिक टन, हरियाणा भण्डारण निगम द्वारा ४९,९७४ मीट्रिक टन, कान्फेड द्वारा २७,७३६ मीट्रिक टन धान की खरीद की गई।

शनिवार, 5 अक्तूबर 2013

चंडीगढ़ प्रैस क्लब में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि ऑनर किलिंगज् एक पाप है

अशोक यादव 
चण्डीगढ़, ५ अक्तूबर - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि च्ऑनर किलिंगज् एक पाप है और ऐसी घटनाओं में खाप पंचायतों का कोई लेना-देना नहीं है। प्रदेश में किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं है और यदि कोई ऐसी घटनाओं में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाती है।
        श्री हुड्डा आज चंडीगढ़ प्रैस क्लब में च्प्रैस से मिलिएज् कार्यक्रम में च्ऑनर किलिंगज् के मामलों में खाप पंचायतों की भूमिका को लेकर पूछे गये एक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।
        खाप पंचायतों के राजनैतिक इस्तेमाल को लेकर पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर में श्री हुड्डा ने कहा कि वे राजनीति के लिए कांग्रेस पार्टी की नीतियों का इस्तेमाल करते है। वे जात-पात या खाप पंचायतों का राजनीति के लिए इस्तेमाल नहीं करते। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे एक सामाजिक व्यक्ति है।
        मुख्यमंत्री ने कहा कि खाप पंचायतों को राज्य में सामाजिक दर्जा हासिल है लेकिन कोई कानूनी मान्यता नहीं दी गई है। श्री हुड्डा ने कहा कि खाप पंचायतें किसी को नहीं मारती है। ऑनर किलिंग की घटनाएं केवल हरियाणा में नहीं पूरे देश में होती है। ऐसी घटनाओं के पीछे आमतौर पर लड़के या लड़की के परिवारवालों या रिश्तेदारों का हाथ होता है। इसलिए लोगों की मानसिकता को बदलने की आवश्यकता है। पुलिस ऐसे हर मामले में त्वरित कार्रवाई करती है। श्री हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था बेहतर है।
        श्री हुड्डा ने कहा कि हर प्रदेश के अपने रीति-रिवाज होते है। हरियाणा में एक गौत्र में विवाह को सामाजिक मान्यता नहीं दी जाती जबकि दक्षिण भारत के कुछ प्रदेशों में ऐसा नहीं है।
        भाजपा द्वारा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने के बाद देश या प्रदेश की राजनीति में किसी प्रकार के प्रभाव को लेकर पूछे गये प्रश्न के उत्तर में श्री हुड्डा ने कहा कि इस मामले में ज्याद कहने की जरूरत नहीं है। नतीजा सामने है, जो बिहार में हुआ है, वहीं अन्य जगहों पर भी होगा।
        हरियाणा में विपक्षी दल इनेलो के भविष्य को लेकर पूछे गये प्रश्न के उत्तर में श्री हुड्डा ने कहा कि इनेलो का भविष्य अंधकारमय है।
        सांसद राव इंद्रजीत द्वारा कांग्रेस छोड़ने को लेकर पूछे गये प्रश्न के उत्तर में श्री हुड्डा ने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह उनके दोस्त तथा सहपाठी रहे है। उन्होंने कहा कि वे किसी भी स्थित में रहे हो, उन्होंने हमेशा राव इंद्रजीत की मदद की है। वे पार्टी में रहे या न रहे, यह उनका निजी फैसला है। पार्टी आलाकमान द्वारा राव इंद्रजीत को नोटिस जारी करने पर श्री हुड्डा ने कहा कि यह पार्टी आलाकमान और राव इंद्रजीत के बीच का मामला है।
        विकास को लेकर पक्षपात के आरोपों का खण्डन करते हुए श्री हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में एक समान विकास हुआ है। उन्होंने स्मरण करवाया कि हाल ही में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं हरियाणा मामलों के प्रभारी श्री शकील अहमद ने अपने मेवात दौरे के बाद भी कहा था कि हरियाणा में एक समान विकास हुआ है। श्री हुड्डा ने कहा कि उन्हें विकास को लेकर और किसी अन्य से प्रमाण पत्र लेने की कोई आवश्यकता नहीं है।
        हिमाचल के मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह द्वारा चंडीगढ़ पर हक जताने तथा हरियाणा व पंजाब द्वारा हिमाचल के हितों का विरोध करने संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री हुड्डा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश हमारा अच्छा पड़ोसी है। हिमाचल का एक बड़ा हिस्सा और आज का हरियाणा व पंजाब पहले एक राज्य थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि हरियाणा ने कभी भी हिमाचल प्रदेश के विशेष आर्थिक पैकेज का विरोध नहीं किया, लेकिन हरियाणा चाहता है कि पहाड़ी क्षेत्र मोरनी तथा पिछड़े क्षेत्र मेवात को भी इसी तरह का पैकेज मिलना चाहिए। चंडीगढ़ के मुद्दे पर श्री हुड्डा ने कहा कि चंडीगढ़ एक केन्द्र शासित प्रदेश है। जब चंडीगढ़ हरियाणा का हो जायेगा, तब हिमाचल प्रदेश इस बारे में बात करें।
        दागी नेताओं पर अध्यादेश को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी के बयान पर श्री हुड्डा ने कहा कि इस मामले पर यूपीए अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी का भी बयान आ चुका है और कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के साथ है। उन्होंने कहा कि श्री राहुल गांधी ने आम आदमी की मंशा जताई थी और अध्यादेश में संशोधन किया गया है।
        हरियाणा कॉडर के आईएफएस अधिकारी संजीव चतुर्वेदी के मामले पर श्री हुड्डा ने कहा कि यह एक प्रशासनिक मामला है।
        एक अन्य मामले में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर किसी प्रकार का पक्षपात नहीं किया जाता। श्री हुड्डा ने कहा कि अच्छे काम करने वाले अधिकारियों को प्रोत्साहित तथा कोताही बरतने वालों को दंडित किया जाता है।
        श्री हुड्डा ने कहा कि राज्य सरकार ने अनुसूचित जाति आयोग का गठन किया है और राज्य सरकार अल्पसंख्यक अयोग के गठन पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नीतियों के अनुसार सरकार कार्य कर रही है तथा दावा किया कि केन्द्र तथा हरियाणा में तीसरी बार कांग्रेस की सरकार बनेगी।
        इस अवसर पर मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार प्रो वीरेन्द्र सिंह, प्रधान सचिव श्री एस एस ढिल्लो, डॉ के के खण्डेलवाल, प्रधान ओएसडी श्री एम एस चोपड़ा, ओएसडी मुख्यमंत्री निवास श्री रणधीर सिंह, कांग्रेस प्रवक्ता श्री रण सिंह मान, अतिरिक्त मीडिया सलाहकार श्री सुनील परती व श्री केवल ढिंगड़ा तथा सूचना, जनसंपर्क एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के महानिदेशक श्री सुधीर राजपाल भी उपस्थित थे।



अशोक यादव 
चण्डीगढ़, ५ अक्तूबर -  हरियाणा को कार्य निष्पादन फ्रेमवर्क दस्तावेज के सर्वश्रेष्ठ सार-संग्रह के लिए पुरस्कार मिला है। यह पुरस्कार कार्य निष्पादन प्रबन्धन प्रभाग (पीएमडी), कैबिनेट सचिवालय, भारत सरकार द्वारा दिया गया है।
कार्य निष्पादन प्रबन्धन प्रभाग ने विभिन्न वर्गों में पुरस्कार के लिए हरियाणा सहित सात राज्यों को चुना है। अन्य राज्य हैं - केरल, असम, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, पंजाब और हिमाचल प्रदेश। हरियाणा को कार्य निष्पादन फे्रमवर्क के दस्तावेज (आरएफडी) में स्पष्टता, गुणवत्ता और श्रेष्ठ प्रस्तुति के लिए पुरस्कार दिया गया है। यह दस्तावेज २०१२-१३ के दौरान हरियाणा सरकार के ३९ विभागों के कार्य निष्पादन की उपलब्धियों का महत्वपूर्ण दस्तावेज है।
ये पुरस्कार नई दिल्ली में आयोजित एक संगोष्ठी के अवसर पर दिये गये, जिसका आयोजन पीएमडी द्वारा किया गया। हरियाणा सरकार की ओर से योजना विभाग के संयुक्त सचिव डा. आर.एस. मलहन ने डा. प्रजापति त्रिवेदी, सचिव, कार्य निष्पादन प्रबन्धन से पुरस्कार प्राप्त किया।
पुरस्कार देते हुए डा. त्रिवेदी ने ३९ विभागों के कार्य निष्पादन फे्रमवर्क दस्तावेज (आरएफडी) का सार-संग्रह स्पष्ट और सुन्दर रूप में तैयार करने के लिए हरियाणा सरकार की सराहना की। उन्होंने हरियाणा के मुख्य सचिव श्री पी.के. चौधरी द्वारा आरएफडी तैयार कराने में ली गई दिलचस्पी की भी प्रशंसा की। श्री चौधरी जिस समय भारत सरकार में थे, वे आरएफडी कार्य से जुडे़ हुए थे।
हरियाणा सरकार ने भारत सरकार के पीएमडी के नमूने पर हरियाणा में कार्य निष्पादन प्रबन्धन प्रकोष्ठ (पीएमसी) स्थापित किया है। पीएमसी अब २०१३-१४ के लिए आरएफडी तैयार कर रहा है।
कार्य निष्पादन प्रबन्धन प्रभाग (पीएमडी) की स्थापना विभिन्न विभागों के लक्ष्यों की तुलना में उपलब्धियों का जायजा लेने के लिए कैबिनेट सचिवालय, भारत सरकार में की गई थी। इस नमूने को अब १७ राज्यों द्वारा अपना लिया गया है।
संगोष्ठी को आईआईएम, अहमदाबाद के पूर्व निदेशक प्रोफेसर प्रदीप एन. खांडवाला और अमेरिका में वरिष्ठ प्रशासनिक सेवा की हाल तक सदस्य रह चुकीं डा. कैथलीन ए. पेरोफ ने सम्बोधित किया।


अशोक यादव 
चण्डीगढ़, ५ अक्तूबर - हजारों साल पहले महाराजा अग्रसेन ने समाजवाद को लेकर कॉरपोरेट सोशल रिस्पोंसिबिलिटी यानि सामुहिक सामाजिक जिम्मेदारी का जो तंत्र स्थापित किया था,वह आज भी प्रासंगिक है।
                यह उद्गार मुख्यमंत्री हरियाणा के प्रधान सचिव डा.के के खंडेलवाल ने आज करनाल में अग्रसेन चौंक पर, युग प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन की १०८ वीं जयंती पर आयोजित समारोह में बतौर मुख्यातिथि व्यक्त किये। इस कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के उपलक्ष्य में किया गया था।
                डा.खंडेलवाल ने कहा कि दीन दुखियों व जरूरतमंदो की सहायता करना हर व्यक्ति का नैतिक कर्तव्य है। इसी भावना से महाराजा अग्रसेन ने जात-पात से उपर उठकर  प्रत्येक जरूरतमंद को एक रूपया व एक ईंट देकर उसे बसाने के लिए  समाजवाद की नींव रखी थी। उनकी सोच थी कि हर व्यक्ति दूसरों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहे।
                आज कोई भी व्यक्ति चाहे किसी भी व्यवसाय या कारोबार में लगकर धन कमाता हो, उसे अपनी आय में से कम से कम एक प्रतिशत या कुछ निश्चित हिस्सा दूसरों की मदद के लिए निकालना चाहिए। जिससे निर्धन,पीडि़त,रोगी व दुखी व्यक्ति सहायता की जा सके । ऐसा धन बेकार नहीं जाता वह मनुष्य के नेक कार्यो के खाते में लिखा जाता है,जो खाता परम पिता परमात्मा के पास है।
                प्रधान सचिव ने कहा कि महाराजा अग्रसेन की जयंती मनाना तब ही सार्थक होगा जब हम उनके दिखाये गए मार्ग पर चलें। हमें अग्रसेन जयंती पर एक दूसरे की सहायता करने का प्रण लेना चाहिए।
                इससे पूर्व डा.खंडेलवाल,महाराजा अग्रसेन प्रतिमा स्थल पर आयोजित हवन में शामिल हुए और  पवित्र मंत्रोच्चारण के बीच उन्होंने पूर्णाहुति दी। उन्होंने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
                 इस अवसर पर उपस्थित उपायुक्त विकास यादव ,मेयर रेणू बाला गुप्ता,उपमंडलाधीश मुकुल कुमार,डीएसपी जोगिन्द्र राठी, तहसीलदार हरिओम अत्री,उद्योगपति कैलाश गोयल,पंकज गोयल,अशोक बुआनीवाला,भगवान दास बंसल,रामलाल अग्रवाल,कृष्ण गोपाल बंसल,विनोद गुप्ता,डा.महिन्द्र बिंदल,आर पी गर्ग तथा विकास गुप्ता सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

अशोक यादव 
चण्डीगढ़, ५ अक्तूबर -  हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष श्रीमती आशा हुड्डा ने कहा कि मां॒भ्रद्रकाली की पूजा सही मायनों में तभी सफल हो पाएगी जब हर श्रद्धालु अपने घर की बहु-बेटियों की इज्जत करेगा और कन्या भू्रण हत्या को रोकेगा। मां भ्रदकाली मंदिर में आने वाले हर श्रद्धालु को कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा जैसी सामाजिक बुराईयों को समाप्त करने का प्रण लेकर जाना चाहिए।
     वे आज कुरूक्षेत्र में श्री देवीकूप भद्रकाली मंदिर में पहले नवरात्रे पर पूजा-पाठ करने और विशाल भव्य शोभा यात्रा का शुभारंभ करने के उपरांत श्रद्धालुओं को संबोधित कर रही थी। इससे पहले॒हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्षा आशा हुड्डा ने २५ लाख की लागत से निर्मित मां भद्रकाली महाशक्ति द्वार का उद्घाटन किया। इसके पश्चात उन्होंने श्रीदेवी कूप अश्व स्थापना पूजन के साथ-साथ मां भद्रकाली मंदिर में विधिवत रूप से पूजा-पाठ किया।
     ॒हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्षा आशा हुड्डा ने कहा कि आज बेटियों का मान-स॒मान करना और उनकी इज्जत करना सबसे अहम कार्य है। मंदिरों में पूजा करना सभी सार्थक होगा जब सभी लोग अपनी बेटियों, बहुओं का स मान करेंगे और कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक बुराईयों को रोकने के लिए आगे आएंगे। उन्होंने श्री देवी कूप भ्रदकाली मंदिर पीठाध्यक्ष सतपाल शर्मा को कहा कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को कन्या ा्रूण हत्या रोकने की भी शपथ दिलानी चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक कुरीतियों को रोकने के लिए पूरी तरह गंभीर हैं। जिसके सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं।
     उन्होंने कहा कि नवरात्रों के दिन कन्याओं का पूजन होना चाहिए। हर व्यक्ति को नवरात्रों के दिनों में मंदिरों में आकर मन की शुद्धि के लिए पूजा पाठ करनी चाहिए। इसके पश्चात पीठाध्यक्ष सतपाल शर्मा ने॒हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्षा आशा हुड्डा को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। आज सुबह सबसे पहले श्री देवी कूप अश्व स्थापना पूजन किया गया और गुरु मां सरबती देवी प्रतिमा का अनावरण किया गया तथा यमुनानगर के उपायुक्त मंदीप बराड ने भव्य शोभा यात्रा ज्योति पूजन में भाग लिया।॒इस मौके पर पीठाध्यक्ष सतपाल शर्मा, मां॒भद्रकाली महिला मंडल की अध्यक्षा निर्मल झेलम,॒मांभद्रकाली सेवक मंडल के अध्यक्ष॒नरेंद्र वालिया, नगर निगम करनाल की मेयर रेणू बाला गुप्ता, नगर परिषद के अध्यक्षा उमा सुधा, पूर्व सांसद कैलाशो सैनी, राज्य वित्त आयोग के सदस्य सुभाष सुधा, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जयभगवान शर्मा डी.डी., प्रसिद्ध समाजसेवी बृज गुप्ता, ॒पूर्व विधायक बंता राम, आदि मौजूद थे।॒
                       ----------------------

अशोक यादव 
चण्डीगढ़, ५ अक्तूबर -  कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र के प्रवक्ता ने बताया कि ७ अक्टूबर से आरम्भ होने वाली अन्डर गे्रजुएट की कम्पार्टमैंट की परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया है। अब ७ अक्टूबर को  होने वाली परीक्षा अब १४ अक्टूबर को होगी ।
     उन्होंने बताया कि  ८ अक्टूबर को होने वाली परीक्षा १५ अक्टूबर तथा ९ अक्टूबर को होने वाली परीक्षा अब १७ अक्टूबर २०१३ को होगी । यह जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट केयूकेडाटएसीडाटइन पर भी डाल दी गई है।

   
अशोक यादव 
चण्डीगढ़, ५ अक्तूबर - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने अश्विन नवरात्र के॒ प्रथम दिन आज श्री माता मनसा देवी मंदिर परिसर में स्थित यज्ञ शाला में आयोजित घट स्थापना में भाग लिया और पूजा-अर्चना की।
         मुख्यमंत्री ने अपनी पत्नी श्रीमती आशा हुड्डा व परिवार के अन्य सदस्य, श्रीमती सरोज हुड्डा व प्रेम हुड्डा के साथ मंदिर की यज्ञशाला में मंत्रोच्चारण के साथ घट स्थापना करवाई और हवन यज्ञ में॒ आहुतियां डाली। इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव श्रीमती अनीता यादव, प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा, पंचकूला के विधायक श्री डी०के० बंसल, मुख्य मंत्री के प्रधान ओएसडी श्री एम०एस० चोपडा, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार प्रो० वीरेन्द्र, ओएसडी बी०आर० बेरी सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने यज्ञ में आहूतियां भी डाली।
         बाद में मुख्यमंत्री ने मंदिर में श्री माता मनसा देवी के चरणों में शीश नवाया और आर्शीवाद लिया। मुख्यमंत्री ने नवरात्रों की लोगों को शुभकामनाएं दी और कहा कि आज नवरात्र का पहला दिन है। उन्होंने कहा कि माता के चरणों में प्रार्थना की कि प्रदेश में अमन चैन रहे और लोग अपना जीवन भाईचारे व प्रेम से व्यतीत करें और प्रदेश में प्रगति हो तथा लोगों का जीवन समृद्धि और खुशहाली से परिपूर्ण हो। उन्होंने कहा कि श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड में भी पिछले साढे आठ वर्षों में काफी विकास कार्य हुए हैं। श्रद्धालुओं की संख्या हर वर्ष बढ रही है और लोगों को विकास कार्य पूरे प्रदेश में देखने को मिल रहे हैं।
         मुख्यमंत्री ने लायन्स क्लब पंचकूला द्वारा भारतीय समाज कल्याण परिषद के सहयोग से आयोजित एक रक्तदान शिविर का उदघाटन भी किया। श्री हुड्डा ने रक्तदाताओं को बैज लगाए तथा क्लब के सदस्यों को उत्कृष्ट कार्य के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। बाद में मुख्यमंत्री ने श्री माता मनसा देवी परिसर में बनाए जा रहे गौ धाम के प्रथम चरण का उदघाटन किया। श्री हुड्डा ने इस अवसर पर समर इस्टेट, पंचकूला के प्रबंध निदेशक श्री विनोद बगई द्वारा रैड क्रास सोसायटी को भेंट की गई एम्बुलैंस को झण्डी दिखाकर रवाना किया। हरियाणा सरकार द्वारा आरंभ की गई १०२ एम्बुलैंस सेवा से इस एम्बुलैंस को जोडा जाएगा।
         इस अवसर पर शहरी स्थानीय निकाय विभाग के प्रधान सचिव श्री पी राघवेन्द्रा राव, पंचकूला नगर निगम की मेयर श्रीमती उपिंदर कौर वालिया, आयुष बोर्ड के अध्यक्ष डॉ० संजय अत्री, पशुधन विकास बोर्ड की चेयरपर्सन सुश्री संतोष शर्मा, अंबाला रेंज के आई०जी० श्री राजवीर देसवाल, पंचकूला के उपायुक्त डॉ० एस०एस० फुलिया, पुलिस उपायुक्त॒ श्री अश्विन शैनवी, अतिरिक्त उपायुक्त श्री एस०पी० अरोड़ा, उपमण्डल अधिकारी (ना०), पंचकूला श्री गुरमीत सिंह, जिला परिषद के अध्यक्ष श्री राजेश कोना, जिला कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रधान ओम प्रकाश देवी नगर, नगर परिषद के पूर्व प्रधान रविंदर रावल, पंजाब विश्वविद्यालय , चण्डीगढ के निदेशक, लोक सम्पर्क श्री विनीत पुनिया, समाज सेवी धनेन्द्र वालिया, रैड क्रास पंचकूला श्री सचिव श्रीमती विजय लक्ष्मी, लायंस क्लब पंचकूला के श्री पवन सिंगल, श्री तरसेम गर्ग, राजवीर कपूर व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


अशोक यादव 
चण्डीगढ़, ५ अक्तूबर - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने आज कहा कि पांच राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की सरकार बनेगी।
        मुख्यमंत्री आज पंचकूला में श्री माता मनसा देवी श्राईन परिसर में पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।        
    पत्रकारों द्वारा मंत्रीमण्डल विस्तार के सम्बन्ध में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में श्री हुड्डा ने कहा॒ कि मंत्री मंडल में विस्तार की संभावनाएं बनी रहती हैं और जब भी हरियाणा मंत्रीमण्डल का विस्तार होगा, बता दिया जाएगा। उन्होने कहा कि कांग्रेस ने विकास, शिक्षा और भाईचारे जैसे विभिन्न क्षेत्रों में कार्य किए है।
    चुनावों में चुनाव अभियान के दौरान प्रचार के सम्बन्ध में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी हाईकमान इन चुनावों में जहां-जहां उनकी डियूटी लगाएगी वे चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे और कांग्रेस पार्टी की अपनी एक भूमिका है।

अशोक यादव 
चण्डीगढ़, ५ अक्तूबर - राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की अध्यक्षता में यूरोपीयन दौरे पर गए भारतीय शिष्टमंडल बेल्जियम के बाद तुर्की में पहुंचा है। बेल्जियम में शिष्टमंडल का गर्मजोशी से स्वागत हुआ है। किंग ऑफ बेल्जियम किंग फिलिप स्वयं भारतीय शिष्टमंडल की अगवानी करने हवाई अड्डे पर पहुंचे। आपको बता दें कि इस शिष्टमंडल में हरियाणा से कांग्रेस के युवा सांसद दीपेंद्र हुड्डा शिरकत कर रहे हैं।
        मुख्य तौर पर शिक्षा पर केंद्रित इस यात्रा के दौरान दोनों देशों की प्रमुख यूनिवर्सिटी के बीच एक सांझे सहमति पत्र (एमओयू) पर भी हस्ताक्षर हुए हैं। भारतीय शिष्टमंडल में शामिल कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा का मानना है कि इस करार से आने वाले दिनों में भारत और बेल्जियम के बीच शैक्षणिक क्षेत्र में नई संभावनाएं पैदा होंगी। बेल्जियम को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल है। भारतीय शिष्टमंडल ने बेल्जियम के प्रधानमंत्री ईलियो डी रूपो के साथ ब्रुसेल्स शहर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान शिक्षा को दोनों देशों के संबंधों में महत्वपूर्ण स्तंभ माना है। किंग आफ बेल्जिय की ओर से दिया गया भोज सांस्कृतिक एवं सत्कारपूर्ण रहा।
         बेल्जियम की यात्रा के उपरांत शिष्टमंडल तुर्की के प्रेजीडेंट अब्दुल्ला गुल के निमंत्रण पर तुर्की पहुंचा है। तुर्की के प्रमुख समाचारों के मुताबिक इस यात्रा के दौरान दोनों देशों में अफगानिस्तान एवं मध्यएशिया के देशों में शांति व राजनीतिक स्थितरता जैसे अहम मुद्दो पर चर्चा होगी। सांसद दीपेंद्र के अनुसार जहां तक तुर्की की बात है तो तुर्की के साथ भारत के पुराने समय से ही व्यापारिक व सांस्कृति संबंध रहे हैं। वे इस यात्रा से इसलिए भी उत्साहित है कि चूंकि इस यात्रा से कई देशों की संस्कृति, सभ्यता एवं अन्य पहुलओं के बारे में नजदीक से जानने व समझने का अवसर मिल रहा है।
        राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के नेतृत्व में भारतीय शिष्टमंडल ने ब्रुसेल्स शहर के एगमोंट पैलेस में मेजबान देश के प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में बेल्जियम के शिष्टमंडल ने विभिन्न क्षेत्रों में आपसी सहयोग पर चर्चा भी की। बकौल कांग्रेस सांसद दीपेंद्र यूरोपीयन यूनियन के सदस्य देशों में बेल्जियम भारत का एक प्रमुख मित्र देश है। यहां तक कि संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में स्थाई सीट के लिए बेल्जियम भारत का पक्षधर राष्ट्र है। वर्ष २०१२ में यूरोपीयन यूनियन के देशों में बेल्जियम के साथ भारतीय कारोबार १२.१५ बिलियन यूरो का था। जोकि जर्मनी के बाद गुड्स सेक्टर में दूसरा बड़ा कारोबारी सहयोगी है। ग्रीन टेक्नोलॉजी, फार्मास्यूटिकल, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी, इंफ्रास्ट्रक्चर विकास आदि क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच अपार संभावनाएं है। निश्चित तौर पर महामहिम की अगुवाई में शिष्टमंडल का यूरोपीय देशों का यह दौरा शिक्षा व अन्य क्षेत्रों में मील का पत्थर साबित होगा।
                                                ----------

अशोक यादव 
चण्डीगढ़, ५ अक्तूबर -  हरियाणा पुलिस ने जिला कुरूक्षेत्र में सौन्टी से डम्फर चोरी के मामले में दो आरोपियो को गिरफतार किया तथा आरोपियो ने पुलिस रिमाण्ड के दौरान माना कि उन्होने ही अपने एक और साथी संजय निवासी बेरी के साथ मिलकर आठ अगस्त २०१३ को डम्फर चोरी की वारदात को अन्जाम दिया था। बाद में संजय चोरी के डम्फर को ले गया था तथा सुनील व हरदेव को हिस्से के १०-१० हजार रुपये दिये थे, बाकी हिस्से के पैसे बाद में देने का वायदा किया था।
     इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस रिमाण्ड के दौरान सुनील व हरदेव से ५-५ हजार रुपये बरामद हुए। न्यायालय ने दोनो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा ।
     पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना लाडवा में दिनांक ८ अगस्त को रविन्द्रजीत सिंह पुत्र दलीप सिंह निवासी जगाधरी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि शिकायत कर्ता का डम्फर लाडवा पिपली रोड पर गांव सोन्टी के नजदीक खडा था जिसको अज्ञात चोरो ने चोरी कर लिया है। पुलिस टीम ने मामले में जांच के दौरान दो आरोपियों सुनील कुमार उर्फ बबलू पुत्र रोशन लाल निवासी सूरखपुर व हरदेव सिंह उर्फ काला पुत्र जगीर सिंह निवासी बडी रिसोर जिला अम्बाला को गिरफतार किया तथा पूछताछ की।
      पूछताछ पर आरोपी सुनील व हरदेव के किए कई खुलासे आरोपियों को बताया वह दोनों नारायणगढ में ट्रक चलाते है और उनकी दोस्ती भिवानी में ट्रक चालक संजय कुमार निवासी बेरी के साथ लगभग दो वर्ष पहले हुई थी। हमने पहले भी संजय के साथ मिलकर नारायणगढ से ट्रक चोरी किया था और ७ व ८ अगस्त  की रात को सौंटी के पास से डम्फर चोरी किया है। चोरी वाले दिन संजय एक बैलेरो कार में आया और सुनील व हरदेव के साथ शराब पी तथा रात के समय सोंटी से एक डम्फर चोरी करके फरार हो गये थे तथा संजय ने डम्फर के बदले हम दोनो को १०-१० हजार रुपये दिये थे। परन्तु संजय व कुलदीप जिसको संजय ने डम्फर बेच दिया था दोनो अन्य मामले में भौन्डसी जेल में बन्द है। बाद में पुलिस रिमाण्ड दोनो आरोपियों सुनील व हरदेव को न्यायालय ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
             आरोपियों से पूछताछ पर बाद प्रोडक्षन वारंट न्यायालय कुरुक्षेत्र से आदेश प्राप्त करके संजय पुत्र रणधीर सिंह निवासी बेरी जिला झज्जर हाल किराययेदार कंजावाला देहली व कुलदीप पुत्र मांगे राम निवासी गांव कलाली  जिला भिवानी को अपरोक्त मुकदमा में शामिल तपतीश किया तथा दोनो आरोपियों संजय व कुलदीप को न्यायालय ने दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर भेज दिया है। आरोपियों से डम्फर चोरी के मामले में पूछताछ जारी है।

शुक्रवार, 4 अक्तूबर 2013


अशोक यादव कुरुक्षेत्र +919896377856

कुरुक्षेत्र की होनहार चांदनी देश का नाम रोशन करने के लिए मलेशिया,अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से आर्थिक मुद्दों पर करेगी दो-दो हाथ, एक अन्य कार्यक्रम सेमेस्टर एट सी में भी हुआ चयन।कुरुक्षेत्र के अर्बन इस्टेट में रहने वाली व महर्षि विद्या मंदिर से 12वीं तक शिक्षा ग्रहण करने के बाद बी टेक की पढ़ाई कर चुकी चांदनी अग्रवाल ने होनहार बिरबान के होत चिकने पात वाली बात सही साबित कर दी है। एक तरफ जहां वो आगामी 11 अक्तूबर को मलेशिया में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से संवाद स्थापित करेगी, वहीं इस प्रतिभावान छात्रा का सेमेस्टर एट सी कार्यक्रम में भी चयन होना कोई कम बात नहीं है। बकौल चांदनी वह आठ अक्तूबर को ग्लोबल स्टार्टअप यूथ कार्यक्रम के तहत मलेशिया रवाना होगी, जहां वे 12 अक्तूबर तक रहेगी। इस दौरान इसी कार्यक्रम में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से भी उनसे सीधा संवाद करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। सेमेस्टर एट सी कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए चांदनी अग्रवाल बताती हैं कि उनकी जानकारी के अनुसार अब तक वे देश की एकमात्र प्रतिभागी हैं, जिनका इस कार्यक्रम में चयन हुआ है, जबकि गत वर्ष भारत के तीन सौभाग्यशाली छात्रों का इस कार्यक्रम में चयन हुआ था। इस
कार्यक्रम के तहत वे दो माह तक दस देशों में जाएंगी और अलग अलग लोगें से मिलकर उनकी सभ्यता, संस्कृति, रहन सहन का अध्ययन करेंगी। हालांकि चांदनी को इस कार्यक्रम में लगने वाले भारी भरकम अमेरिकन डालर का जुगाड़ कहां से होगा, की चिंता है और इसके लिए एक अच्छे प्रायोजक की दरकार है। चांदनी की इस उपलब्धि पर उसकी मां की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। उनका
कहना है कि उन्होंने लडक़ा-लडक़ी में कोई अंतर नहीं समझा और चांदनी को हर वो सुविधा पहले से उपलब्ध करवाई है जो अपने बेटे को दी होगी। उनका कहना है कि चांदनी के ग्लोब स्टार्टअप यूथ कार्यक्रम में चयन से उसने ना सिर्फ 



परिवार, अपितु जिला व प्रदेश का नाम रोशन किया है।

ASHOK YADAV KURUKSHETRA 

पितृ पक्ष में पूर्वजों को तर्पण और श्राद्ध अर्पित करने का विशेष महत्व
है 16 दिनों  तक चलने वाले पितृ पक्ष में लोग अपने पितरों की आत्मिक
शन्ति और उनसे असिर्वाद  लेने के लिए श्राद्ध करते है श्राद्ध का अर्थ है
श्रद्धा से पूर्वजों को अर्पित की गयी अर्चना हजारों सालों से श्राद्ध
पक्ष हिन्दू समाज में मान्य है भारत में गया जी ,फल्गु तीर्थ, पेहोवा और
कुरुक्षेत्र का विशेष महत्व है.  कहा जाता है कि कुरुक्षेत्र के पवित्र
ब्रह्मसरोवर व् सन्हित सरोवर तीर्थ में पितरों का श्राद्ध करने से पितरों
को मुक्ति मिलती है, सर्व पित्री अमावस्या के दिन सभी पितरों के निमित
श्राद्ध किया जाता है, श्रधालुओं ने अपने पितरों को तर्पण देकर श्राद्ध
किया,सर्व पित्री अमवस्या के दिन धर्म नगरी कुरुक्षेत्र में दूर दराज से आये
हुए श्रद्धालुओ ने पवित्र ब्रह्मसरोवर व् सन्नहित सरोवर के किनारे अपने
पूर्वजो व् पितरो का तर्पण किया, अपने पूर्वजो को मोक्ष मिले श्राद पक्ष
के अंतिम दिन चतुर्दशी और अमावस को देश विदेश से श्रद्धालु यहाँ पिंड दान
करने आते है, पुरानो के अनुसार इस दिन सभी तीर्थो का समवेश सन्नहित सरोवर
में होता है,इंग्लेंड की एंग्लो एशियन फ्रेंडशिप सोसाइटी के अध्यक्ष बाबा देविंदर
कुमार घई ने भी इंग्लेंड से आकर यह कुरुक्षेत्र में अपने पितरो के प्रति
पिंड दान व् पूजा अर्चना की, बाबा देविंदर कुमार घई ने इंग्लेंड में
हिन्दुओ के लिए अंतिम संस्कार के स्थान के लिए लड़ाई लड़ी है और वो वहाँ
पर न्ययालय से केश भी जीत गये है, लेकिन उनको रोष है की भारत में उनका
सम्मान तो बहुत हुआ है परन्तु किसी भी नेता या सरकार ने उसका साथ नही
दिया क्योंकि इंग्लेंड में जो समसान बनाया जाएगा उसके लिए वहा पर उनको
पैसे की आवस्यकता है न तो इंग्लेंड की सरकार ने उनकी कोई मदद की है और न
ही वहा रह रहे हिन्दुओ ने उनकी मदद की है फिर भी वह अपना सब कुछ दांव पर
लगा कर यह लड़ाई जित गये है,
अशोक यादव 
चण्डीगढ़, ४ अक्तूबर- हरियाणा मंत्रिमंडल की आज यहां मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में हुई बैठक में राज्य में नगरपालिकाओं में सम्पत्ति कर को तर्क-संगत बनाने के लिए गठित कमेटी की सिफारिशों को स्वीकृति प्रदान की है।
       उल्लेखनीय है कि सरकार ने २ जुलाई २०१३ को उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री रणदीप सिंह सूरजेवाला की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया था। कमेटी के अन्य सदस्यों में विधायक श्री बी बी बतरा, श्रीमती सावित्री जिन्दल, नगर परिषद नरवाना के अध्यक्ष  श्री भारत भूषण, नगर परिषद भिवानी के उपाध्यक्ष श्री मामनचंद शामिल थे।
       कमेटी की ९ जुलाई, २४ जुलाई, १२ व १३ अगस्त को बैठके हुई थीं तथा १३ अगस्त का कमेटी ने अपनी सिफारिशे सौंप दी।
        मस्जिदों, मन्दिरों, गिरिजाघरों तथा गुरुद्वारों सहित धार्मिक सम्पत्तियों से जुड़े सभी भवनों तथा  भूमियों को सम्पत्ति कर से छूट दी जाएगी। परन्तु वे समुदाय को बिना किसी प्रभार के व्यापक सेवाएं प्रदान कर रहे हैं और समस्त आय केवल धार्मिक कार्यों हेतु लगाई जा रही है/प्रयोग की जा रही है ।  परन्तु यह और कि ऐसी संस्थाएं अपनी आय निजी धार्मिक प्रयोजनों अथवा किसी विशेष जाति अथवा वर्ग के लाभ के लिए प्रयोग में नहीं लाती हैं। यदि ऐसी सम्पत्ति का कोई भाग धार्मिक प्रयोजन से भिन्न किसी अन्य प्रयोजन के लिए प्रयुक्त किया जाता है, तो सम्पत्ति का वह भाग सामान्य लागू दर पर सम्पत्ति कर की अदायगी के लिए दायी होगा ।
         धार्मिक सम्पत्तियों, अनाथालयों, भिक्षुक-गृहों, नगरपालिका भवनों, शमशानघाटों/ कब्रिस्तानों, धर्मशालाओं, केन्द्रीय तथा राज्य सरकार के शिक्षण संस्थानों/सरकारी अस्पतालों पर शत-प्रतिशत छूट दी जाएगी। सेवारत सैनिकों / अर्धसैनिक बल के कार्मिक तथा भूतपूर्व सैनिकों/ अर्धसैनिकों अथवा उसके / उसकी पति/पत्नी, मृतक सैनिकों /भूतपूर्व सैनिकों/भूतपूर्व केन्द्रीय अर्ध-सैनिक बल के कार्मिक के परिवारों के ३०० वर्ग गज तक के स्वामित्व वाले आवासीय मकानों को शतप्रतिशत छूट दी जाएगी यदि वे हरियाणा राज्य में कोई अन्य रिहायशी मकान नहीं रखते हों तथा इसमें स्वयं निवास कर रहे हों तथा मकान का कोई भाग किराये पर नहीं दे रखा हो । यह और कि मकान को किराये पर देने की शर्त उन पर लागू नहीं होगी जो प्रति मास एक हजार दो सौ पचहत्तर या कम पेंशन  प्राप्त कर रहे हैं ।
        स्वतंत्रता सेनानी अथवा उसके / उसकी पति / पत्नी तथा युद्ध विधवाओं के स्वामित्व में स्वयं रहने वाले आवासीय मकानों पर शतप्रतिशत छूट दी  जाएगी  यदि वे हरियाणा राज्य में कोई अन्य रिहायशी मकान नहीं रखते हों तथा इसमें स्वयं निवास कर रहे हों तथा मकान का कोई भाग किराये पर नहीं दे रखा हो  ।  बागवानी/कृषि के लिए प्रयुक्त एक एकड़ तथा अधिक के खाली प्लॉट को शतप्रतिशत छूट दी जाएगी । राज्य सरकार के भवनों ; बोर्ड, निगम, उपक्रम/स्वायत्त निकायों के भवनों से भिन्न को ५० प्रतिशत छूट दी जाएगी। परन्तु स्वामी उपरोक्त छूट में से किसी एक छूट का चयन कर सकता है जो उसे अनुज्ञेय हो।
        सम्पति कर के लिए नगर निगम गुडगांव तथा फरीदाबाद को ए १ शहर   तथा नगर निगम अम्बाला, पंचकुला, करनाल, पानीपत, रोहतक, हिसार तथा यमुनानगर  को ए२  शहर    वर्गीकृत किया गया है।
     
ए-वन शहरों में-

 ए) आवासीय संपतियां- घर के लिए
·       ३०० वर्ग गज तक    - एक रुपए प्रति वर्ग गज
·       ३०१ से ५०० वर्ग गज तक -  चार रुपए प्रति वर्ग गज
·       ५०१-१००० वर्ग गज तक - छः रुपए प्रति वर्ग गज
·       १००१ से दो एकड़ तक- सात रुपए प्रति वर्ग गज
·       दो एकड़ से ऊपर- १० रुपए प्रति वर्ग गज

बी) कर्मर्शियल जगह के लिए
·       १००० प्रति वर्ग गज तक - १२ रुपए प्रति वर्ग गज
·       १००० प्रति वर्ग गज से ऊपर- १५ रुपए प्रति वर्ग गज

सी) संस्थागत- कर्मर्शियल के लिए
·       २५०० प्रति वर्ग गज तक - १२ रुपए प्रति वर्ग गज
·       २५०१ से ५००० प्रति वर्ग गज तक- १८ रुपए प्रति वर्ग गज
·       ५००० प्रति वर्ग गज से ऊपर - २४ रुपए प्रति वर्ग गज

डी) संस्थागत- गैर-कर्मर्शियल के लिए
·       २५०० प्रति वर्ग गज तक - १० रुपए प्रति वर्ग गज
·       २५०१ से ५००० प्रति वर्ग गज तक- १२ रुपए प्रति वर्ग गज
·       ५००० प्रति वर्ग गज से ऊपर - १५ रुपए प्रति वर्ग गज

ई) बेसमेंट, जोकि केवल अपने लिए ही पार्किंग हेतू प्रयोग की जा रही है, को संपति कर से छूट होगी।
एफ) ए२, बी, सी श्रेणी के शहरों की दर उपरोक्त निर्णय ए,बी,सी और डी के अनुसार होगा।
जी) जो संपति मालिक दरों की अधिसूचना के ४५ दिनों के भीतर वर्ष २०१२-१३ तक अपने संपति कर और पिछले बकाया को दे देंगें, उन्हें एक बार ३० प्रतिशत की छूट दी जाएगी।



अशोक यादव 
चंडीगढ, ४ अक्तूबर-हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने आज कहा कि सरकार उत्कृष्ट खिलाडि़यों को सम्पत्ति कर में छूट देने पर विचार करेगी जिन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में प्रदेश का नाम रोशन किया है।
        मुख्यमंत्री आज हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता करने उपरान्त एक पत्रकार सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे, जब श्री हुड्डा ने राज्य में सम्पत्ति कर में संशोधन करने की घोषणा की तो उनसे प्र्रतिक्रिया व्यक्त करने को कहा कि क्या सरकार उत्कृष्ट खिलाडि़यों को सम्पत्ति कर में छूट देगी ?
         इस अवसर पर संसदीय कार्यमंत्री श्री रणदीप सिंह सूरजेवाला, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री एस एस ढिल्लों व डॉ० के के खण्डेलवाल, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के प्रधान सचिव पी रघुवेन्द्र राव व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।



अशोक यादव 
चंडीगढ, ४ अक्तूबर-हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में आज  यहां हुई हरियाणा मंत्रीमंडल ने हरियाणा नगरपालिका विकास कोष सृजित करने को सैद्घांतिक स्वीकृति प्रदान की।
मुख्यमंत्री आज हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता करने उपरान्त एक पत्रकार सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे ने कहा कि इस कोष के लिए सभी नगरनिगम, नगरपरिषद तथा नगरपालिकाएं सम्पत्ति कर संग्रहण का २० प्रतिशत तथा नीलामी राशि का दस प्रतिशत योगदान देंगें। कोष का उपयोग राज्य के नगरपालिका क्षेत्रों में शहरी विकास की विभिन्न परियोजनाओं के लिए किया जाएगा। योजना की विस्तृत ब्यौरा विधि विभाग की सलाह से तैयार किया जाएगा।    



अशोक यादव 
चंडीगढ, ४ अक्तूबर - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में पंजाब सरकार के पत्र क्रमांक २०५-एसटी, दिनांक ११ फरवरी १९३७, जिसके तहत हस्तातंरण या विलय या एकीकरण के मामलों में कम्पनियों को स्टाम्प डयूटी में छूट दी गई थी, को वापस लेने के राजस्व तथा आपदा प्रबन्धन विभाग के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई।
मंत्रिमंडल द्वारा इसके लिये प्रारूप अधिसूचना को भी स्वीकृति प्रदान की गई ।
        यह देखा गया कि स्टाम्प डयूटी की छूट से राज्य के खजाने को भारी नुकसान हो रहा था। इस समय, स्टाम्प डयूटी में उक्त छूट केवल तभी प्राप्त की जा सकती है जब विलय या एकीकरण के समय जारी हिस्सा पूंजी का कम से कम ९० प्रतिशत हस्तातंरित हो जाता है।


अशोक यादव 
चंडीगढ, ४ अक्तूबर - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में पंजाब  आर्थिक एवं सांख्यिकीय संगठन (राज्य सेवा वर्ग - ग॒) नियम, १९६३ में संशोधन को स्वीकृति प्रदान की गई।


अशोक यादव 
चण्डीगढ़, ४ अक्तूबर - हरियाणा मंत्रीमण्डल की आज यहां मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में हुई बैठक में पानी का प्रभावी निरीक्षण सुनिश्चित करने तथा विभिन्न विभागों को पानी के बिलों की देरी से की जाने वाली अदायगी पर बढ़ते जा रहे अधिभार से राहत प्रदान करने के लिए हरियाणा नहर एवं जल निकास नियम, १९७६ में संशोधन करने की स्वीकृति प्रदान की गई।      
        मंत्रीमण्डल ने पानी चोरी की प्रभावी ढ़ग से रोकथाम के लिए दो संशोधन किए गए है। नियम २४ के उप नियम (१) के तहत बिल की न्यूनतम सीमा लागू जलदर की सीमा कम से कम पाॅंच गुणा होगी जो एक मजबूत निवारक के रूप में कार्य करेगी तथा अधिकतम लागू दर ३० गुणा से कम करके २० गुणा की जाएगी।
        इस बात को महसूस किया गया कि देरी से भुगतान होने वाले पानी के बिलों पर १० प्रतिशत की दर पहले महीने के लिए तथा आगामी महीनों में एक प्रतिशत अधिभार होने के कारण एक बड़ी रकम हरियाणा के सरकारी विभागों तथा सार्वजनिक उपक्रमों पर काफी बढ़ चुकी है। जैसा कि पानी के बिलों के भुगतान के लिए राज्य सरकार द्वारा फण्ड उपलब्ध करवाया जाता है। इसलिए, सरकारी विभागों को अधिभार से राहत दिलाने के मद्देनजर मंत्रीमण्डल में सरकारी विभागों व सार्वजनिक उपक्रमों के लिए अधिभार १० प्रतिशत से घटाकर एक प्रतिशत किया है। यदि बिलों के जारी करने के बाद एक महीने के अंदर-अंदर भुगतान की अंतिम तिथि तक शुल्क जमा नही किया जाता है तो उस स्थिति में शेष राशि पर प्रतिमाह ०.१ प्रतिशत अधिभार हरियाणा सरकार के विभागों तथा सार्वजनिक उपक्रमों से वसूला जाएगा।



अशोक यादव 
चण्डीगढ़, ४ अक्तूबर- हरियाणा मंत्रिमंडल ने आज विस्थापित व्यक्तियों, भूतपूर्व सैनिकों या अन्य भूमिहीन  या गरीब व्यक्तियों जिन्हें अधिनियम के तहत भूमि उपलब्ध करवाई जाती है को बड़ी राहत प्रदान करते हुए पूर्वी पंजाब भूमि का उपयोग अधिनियम, १९४९ में संशोधन के  लिए एक अध्यादेश  लाने की स्वीकृति प्रदान की । अब उनकी पट्टे की अवधि ९९ वर्ष की होगी तथा वे अपनी पट्टे की भूमि पर किसी भी प्रकार की फसल उगा सकेेंगे।
        इस आशय का निर्णय मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में आज यहां हुई हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया। १६,००० परिवारों को लाभ होगा।
        संशोधन के अनुसार प्रभावित भूमिहीन किसान जिन्हें पूर्वी पंजाब भूमि का उपयोग अधिनियम, १९४९ के तहत भूमि उपलब्ध करवाई गई की पट्टा अवधि अब अधिकतम ९९ वर्षों तक  बढ़़ाई गई है। अब किसान अनाज तथा चारा फसलों के साथ-साथ समय की मांग के अनुरूप फसलों की  विभिन्न किस्मों में से किसी प्रकार की फसल उगा सकेंगे।
        अध्यादेश का लक्ष्य  व उद्देश्य उन भूमिहीन व्यक्तियों को पुर्नस्थापित करना है जिन्हें पूर्वी पंजाब भूमि का उपयोग अधिनियम १९४९ के अन्तर्गत भूमि पट्टे पर दी गई थी तथा जिनकी भूमि पर छः या इससे अधिक  बार फसलों की कटाई नहीं हो सकती। इन पट्टेदारों में अधिकांश लघु एवं सीमांत किसान है। गरीब परिवारों के दुखों को कम करने के लिए यह सोचा गया था कि उनको भूमि पट्टे पर दी जाए जिस पर वे पट्टा अवधि समाप्त होने से पूर्व या २४ सितम्बर,१९८६ पर थे जिन्हें न्यायालय के आदेशों पर भूमि से बेदखल करना । संशोधन  सर्वोच्च न्यायालय के बोधनी चमन भूतपूर्व सैनिक पट्टेदार कृषि समिति लि० इत्यादि बनाम हरियाणा राज्य व अन्य के मामले में २४ सितम्बर, १९८६ को दिए गए  निर्णय की तिथि की अनुपालना में किया गया है। इन पट्टेदारों को पट्टे की अवधि की समाप्ति पर निष्कासित करना अनिवार्य था तथा  सर्वोच्च न्यायालय  विवाद को सुलझाना भी था।
        सर्वोच्च न्यायालय ने पाया कि सरकार याचिकाकर्त्ता क ो उनकी दयनीय स्थिति पर विचार करते हुए किसी भी स्थान पर अन्य भूमि आवंटित कर सकती है। निष्कासन उपरान्त इन पट्टेदारों की जीवनयापन के लिए स्थिति  काफी दयनीय थी क्योंकि पट्टा अवधि शुरू होने से  लेकर अब तक फसल उगा रह थे तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में  योगदान दे रहे थे। ये व्यक्ति समाज को अपनी सेवाएं देते रहें है तथा बाद में भी भूमि  पर बने रहे है परन्तु पट्टा अवधि समाप्त होने पर इन्हें  भूमि से बेदलखल किया जाना था।  पूर्वी पंजाब भूमि का उपयोग अधिनियम, १९४९ के प्रावधानों के अनुरूप इन्हें उपज न होने वाली तथा न जोते व बोने योग्य भूमि, आत्मनिर्भरता के लिए अनाज तथा चारा फसलों के लिए दी गई थी, इस कारण पीढी-दर पीढी उनकी मेहनत को नकारा नहीं जा सकता तथा एक कल्याणकारी राज्य को अपने जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटना चाहिए ऐसे व्यक्तियों को राहत प्रदान करने  के लिए इस बात की आवश्यकता महसूस की गई कि वे पट्टे पर बने रहे या उनकी पट्टा अवधि का नवीनीकरण कर अधिकतम ९९ वर्षों तक किया जाए। चुँकि इन लोगों ने जंगलों को साफ कर तथा ऊबर-खाबड भूमि को समतल कर भूमि जोत में सुधार किया है। यह महसूस किया गया कि इनका पट्टा अवधि में विस्तार करना या बढ़ाना न्याय संगत होगा। हालांकि इन पट्टेदारों को पट्टा अवधि समाप्त होने की तिथि से कलैक्टर द्वारा पट्टे का नवीनीकरण जारी करने की तिथि तक की शेष अवधि के लिए उपयोग तथा कब्जा शुल्क देना होगा।



अशोक यादव 
चण्डीगढ़, ४ अक्तूबर-हरियाणा मंत्रिमंडल की आज यहां मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में हुई बैठक में आबकारी एवं कराधान विभाग के हरियाणा मूल्य संर्वद्घन कर, २००३ तथा हरियाणा मूल्य संर्वद्घन कर नियम, २००३ के सरकार द्वारा  खरीद  के लिए वेट से फार्म सी-३ को हटाने के लिए प्रावधानों में संशोधन के लिए  अध्यादेश लाने  के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की।
        अध्यादेश लाने की आवश्यकता इसलिए है कि अब विधान सभा का सत्र नहीं है। वर्तमान में सभी वस्तुएं जब सरकार को बेची जाती है जिन पर चार प्रतिशत या इससे अधिक की दर से कर वसूला जाता है वेट से फार्म सी-३ को हटाने के  बाद केवल चार प्रतिशत वेट लागू होगा। यह सुविधा चार प्रतिशत की रियायती दरों पर वस्तुओं की खरीद पर केन्द्रीय बिक्री कर अधिनियम, १९५६ के तहत भी सरकार से वसूली जाती है।  केन्द्र सरकार से पहली अपै्रल,२००७ से सरकार द्वारा चार प्रतिशत की दर से केन्द्रीय बिक्री कर की अदायगी कर वस्तुएं खरीदने की सुविधा वापिस ले ली थी।  इस कारण इस बात की आवश्यकता थी कि सरकार की सभी प्रकार की बिक्रियोंं में हरियाणा मूल्य संर्वद्घन, २००३ तथा केन्द्रीय बिक्री कर १९५६ दोनों में एक समानता लाई जाए। फलस्वरूप, सरकारी विभागों द्वारा वस्तुआें की खरीद पर  आम तौर पर लागू वैट की पांच प्रतिशत तथा अवर्गीकृत वस्तुओं पर वर्तमान में लागू वैट की १२.५ प्रतिशत  की दर  देनी होगी।


अशोक यादव 
चंडीगढ़,४ अक्तूबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा जी की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में पंजाब ग्राम शामलात भूमि (विनियमन) नियमावली, १९६४ के नियम ६ (५) में संशोधन किया गया।
        मेडिकल कॉलेज या अन्य शिक्षण संस्थान खोलने के लिए भारतीय चिकित्सा परिषद तथा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा उसी संस्थान को स्वीकृति प्रदान की जाती है, जिसके पास अपनी भूमि हो या कम से कम ९९ वर्ष की अवधि के लिए भूमि पट्टे पर ली गई हो।
वर्तमान नियमों में पंचायतें जन-उपयोगी संस्थानों की स्थापना के लिए सरकार की पूर्व अनुमति से पंचायती भूमि को ३३ वर्षों तक पट्टे पर दे सकती हैं। फिर इसका अगले ३३ वर्षों तक नवीनीकरण किया जा सकता है।
सरकार ने अब पंजाब ग्राम शामलात भूमि (विनियमन) नियमावली, १९६४ के नियम ६ (५) में संशोधन करते हुए यह प्रावधान किया है कि राज्य सरकार या केन्द्रीय सरकार या उनके अभिकरणों जैसे कि बोर्डों/निगमों द्वारा स्थापित किये जाने वाले शैक्षणिक तथा चिकित्सा संस्थानों के लिए भूमि ९९ वर्ष की अवधि के लिए पट्टे पर दे सकती है।




अशोक यादव 
चंडीगढ़, ४ अक्तूबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा जी की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में हरियाणा स्वैच्छिक अनुदान (व्यय का विनियमन) नियम, १९६९  में संशोधन को स्वीकृति प्रदान की गई।
        हरियाणा स्वैच्छिक अनुदान (व्यय का विनियमन) नियम, १९६९ के अन्तर्गत आवर्ती प्रकृति के किसी अनुदान की अनुमति नहीं है। आमतौर पर ये अनुदान किसी लाभार्थी को केवल एक बार आवंटित किये जाते हैं। आगे इन नियमों में मुख्य संसदीय सचिव या संसदीय सचिव का कोई उल्लेख नहीं है जबकि मुख्य संसदीय सचिव या संसदीय सचिव भी इन अनुदानों के लिए पात्र हैं।
        कई बार एक ही संस्थान को किसी विशिष्ट कार्य को पूरा करने के लिए उसी प्रयोजन से एक से अधिक बार सहायता उपलब्ध करवानी आवश्यक हो जाती है। विकास एवं पंचायत विभाग ने स्पष्ट किया है कि एक ही संस्थान को दूसरी या तीसरी बार अनुदान जारी करने से मौजूदा नियमों का उल्लंघन होता है। हालांकि ऐसा कभी-कभी होता है। इसलिए हरियाणा स्वैच्छिक अनुदान (व्यय का विनियमन) नियम, १९६९ में संशोधन करना अनिवार्य हो गया था।
        संशोधन के अनुसार, आवर्ती प्रकृति का अनुदान कुछ प्रयोजनों या किसी अन्य प्रयोजन के लिए दिया जा सकता है जोकि उससे सम्बंधित न हो बशर्ते कि ऐसी संस्था को किसी मंत्री, मुख्य संसदीय सचिव या संसदीय सचिव के स्वैच्छिक अनुदान से एक वित्तीय वर्ष में कुल स्वैच्छिक अनुदान की बाहरी सीमा संचित रूप से ५० लाख रुपये से अधिक न हो। मुख्यमंत्री के लिए यह सीमा एक करोड़ रुपये होगी।


अशोक यादव 
चण्डीगढ़, ४ अक्तूबर- हरियाणा मंत्रीमण्डल की आज यहां मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में हुई बैठक में फतेहाबाद जिले के कूलां गांव उप-तहसील के रूप में अपग्रेड करने की स्वीकृति प्रदान की गई। उप-तहसील कूलां उपमंडल टोहाना का भाग होगा।
        मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा द्वारा की गई घोषणा के उपरांत उप-तहसील बनाने का प्रस्ताव हिसार मण्डलायुक्त के माध्यम से प्राप्त हुआ था। उप-तहसील का कुल क्षेत्र १५४६९ हैक्टेयर का होगा तथा जनसंख्या ६७,३०६ होगी इसमें २५ गांव, ३ कानूनगो सर्कल तथा १२ पटवार सर्कल शामिल होंगे।
        वर्तमान में फतेहाबाद जिले में ३ उप-मण्डल, ३ तहसील तथा ३ उप-तहसील है।



अशोक यादव 
चंडीगढ, ४ अक्तूबर - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में हरियाणा मूल्य वर्धित कर अधिनियम-२००३ के तहत नोटिस तामील करने की पद्घति में संशोधन करने के आबकारी एवं कराधान विभाग के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई और निम्नानुसार नियम बनाये गये।
        वर्तमान में नियमों के नियम ७९ (१)(बी) के तहत नोटिस की तामील पावती देय पंजीकृत डाक द्वारा की जा सकती है। इन दिनों पावती देय डाक की कोई प्रासंगिकता नहीं है  क्योंकि यह डाक अधिकारियों द्वारा शायद ही कभी वापस वितरित किया जाता हो। मंत्रिमण्डल ने च्पावती देय ज् शब्दों के लोप को स्वीकृति प्रदान की और पंजीकृत डाक द्वारा तामील को बरकरार रखा है। च्स्पीड पोस्टज् और च्कूरियरज् द्वारा तामील के तरीकों को, इनकी समान प्रकृति के दृष्टिगत च्पंजीकृत डाकज् की श्रेणी में रखा गया है। फैक्स, संदेश और ई-मेल द्वारा तामील करने के लिये भी प्रावधान किया जायेगा। इसलिये विक्रेताओं से विकल्प लेने के बाद उनके द्वारा टेलीफोन नम्बर और ई-मेल पते घोषित करने के लिये भी प्रावधान किया जायेगा।
        हरियाणा मूल्य वर्धित कर अधिनियम-२००३ के नियम-२ के उपनियम (१) में खण्ड (एमएमएम) पर च्ई-मेलज् या च्इलेक्ट्रॉनिक मेलज् की नई परिभाषा जोड़ने का भी निर्णय लिया गया है। नई परिभाषा के अनुसार ई-मेल या इलेक्ट्रॉनिक मेल का अर्थ एक ऐसी प्रणाली से है जिसके अंतर्गत किसी कम्प्यूटर या इलेक्ट्रॉनिक नेटवर्क पर संदेश भेजना या प्राप्त करना है।
        इसलिये उपरोक्त परिवर्तनों को क्रियान्वित करने के लिये मौजूदा नियम ७९ को नये नियम ७९ से प्रतिस्थापित किया गया है। नियमों में इस परिवर्तन से नोटिस तथा विभिन्न आकलन प्राधिकरणों के आदेशों की तामील को और अधिक गतिशील तथा प्रभावी बनाने में मदद मिलेगी ताकि विक्रेता को किसी प्रकार की परेशानी न हो या वह आबकारी एवं कराधान विभाग के साथ अपने आकलन या अन्य मामलों के संबंध में अंधेरे में न रहे। इससे विभाग तथा विक्रेता के बीच संचार की खाई को पाटने में भी मिलेगी।




अशोक यादव 
चंडीगढ, ४ अक्तूबर - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में हरियाणा वैट अधिनियम, २००३ की धारा-७ के उपधारा (६) और (७) के तहत विश्ेष आर्थिक क्षेत्र में स्थित पंजीकृत विक्रेताओं द्वारा प्रयोग के लिये घोषणा निर्धारित करने के संबंध में आबकारी एवं कराधान विभाग के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई।
        इसलिये, एक नया नियम २१ए जोड़ने के अलावा, हरियाणा मूल्य वर्धित कर अधिनियम-२००३ में फार्म वैट-डी२ए में एक नया घोषणा प्रपत्र जोड़ा जायेगा क्योंकि इससे हरियाणा मूल्य वर्धित कर अधिनियम, २००३ की धारा-७ की उपधारा (७) को क्रियान्वित करने में मदद मिलेगी। इससे विशेष आर्थिक क्षेत्रों के अन्दर स्थित इकाइयों द्वारा कर मुक्त वस्तुओं की खरीद को बढ़ावा मिलेगा और उन्हें कर लाभ दिया जा सकेगा।


अशोक यादव 
चंडीगढ, ४ अक्तूबर - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमंडल में विभिन्न विभागों की वार्षिक प्रशासकीय रिपोर्टों का पुनरावलोकन किया गया तथा उन्हें स्वीकृति प्रदान की गई।  इनमें वर्ष २०१०-११ के लिये सर्तकता विभाग की वार्षिक प्रशासनिक रिपोर्ट, वर्ष २००९-१०, २०१०-११, २०११-१२ के लिये भू-राजस्व प्रशासन, ३० सितम्बर, २००४ को समाप्त कृषि वर्ष २००४ (२००४-०५), २००५-०६, २००६-०७, २००७-०८, २००८-०९, २००९-१०, २०१०-११, २०११-१२ के लिये भू-अभिलेख निदेशालय की वार्षिक प्रशासनिक रिपोर्ट्स शामिल हैं।
        मंत्रिमण्डल द्वारा वर्ष २००५-०६, २००६-०७, २००७-०८, २००८-०९, २००९-१०, २०१०-११, २०११-१२ के लिये पंजीकरण विभाग की वार्षिक प्रशासनिक रिपोर्ट्स तथा वर्ष २००७ के लिये पुलिस विभाग की  वार्षिक प्रशासनिक रिपोर्ट का पुनरावलोकन किया गया तथा  स्वीकृति प्रदान की गई।
मंत्रिमण्डल द्वारा वर्ष २०१२-१३ के लिये आर्थिक एवं सांख्यिकीय विश्लेषण विभाग की वार्षिक प्रशासनिक रिपोर्ट तथा वर्ष २०११-१२, २०१२-१३ के लिये पर्यावरण विभाग की  वार्षिक प्रशासनिक रिपोर्ट का भी पुनरावलोकन किया गया तथा  स्वीकृति प्रदान की गई।
        मंत्रिमण्डल द्वारा राज्य विधान सभा के समक्ष रखने के लिये वर्ष २०१०-११ के लिये  हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वार्षिक रिपोर्ट तथा खातों का भी पुनरावलोकन किया गया और स्वीकृति प्रदान की गई। वर्ष २००९-१०, २०१०-११ के लिये तकनीकी शिक्षा विभाग, वर्ष २०१२-१३ के लिये विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग तथा वर्ष २००९-१० के लिये खेल एवं युवा मामले विभाग की वार्षिक प्रशासनिक रिपोर्ट्स का भी पुनरावलोकन किया गया तथा  स्वीकृति प्रदान की गई।


अशोक यादव 
चंडीगढ, ४ अक्तूबर - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमंडल में च्हरियाणा राज्य अनुसूचित जाति आयोगज् के गठन लिये प्रारूप अधिसूचना को स्वीकृति प्रदान की गई।
आयोग में अध्यक्ष, जो कि सामजिक जीवन में विस्तृत अनुभव के साथ किसी अनुसूचति जाति से संबंधित एक प्रतिष्ठित व्यक्ति हो, समेत कुल चार सदस्य होंगे। अनुसूचित जाति से संबंधित अधिक से अधिक तीन गैर-सरकारी सदस्य सरकार द्वारा अनुसूचित जातियों से संबंधित मामलों में विशेष ज्ञान वाले योग्य और ईमानदार व्यक्तियों में से नियुक्त किये जायेंगे। अध्यक्ष या आयोग के तीन सदस्यों में से एक व्यक्ति ने कम से कम सात वर्ष पहले कानून की डिग्री हासिल की हो। आयोग के चार गैर-सरकारी सदस्यों में से एक महिला होगी।
निदेशक, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा विभाग कल्याण विभाग, हरियाणा आयोग के पदेन सदस्य होंगे। आयोग में सचिव सरकार द्वारा हरियाणा राज्य सिविल सेवा के अधिकारियों में से नियक्त किया जायेगा, जो कि संयुक्त सचिव के रैंक से नीचे का नहीं होगा। अध्यक्ष तथा सदस्यों, पदेन सदस्यों को छोड़कर, का कार्यकाल तीन वर्ष से अधिक की अवधि का नहीं होगा। आयोग का अध्यक्ष या कोई सदस्य राज्य सरकार को संबोधित अपने हस्तलिखित पत्र द्वारा किसी भी समय अपने पद से त्याग पत्र दे सकता है। राज्य सरकार अध्यक्ष या किसी सदस्य को उसके पद से हटा सकती है - यदि वह व्यक्ति दिवालिया हो जाता है या दोषी पाया जाता है और उसे किसी अपराध के लिये एक वर्ष या अधिक के लिये जेल की सजा हो जाती है या विक्षिप्त हो जाता है या किसी सक्षम न्यायालय द्वारा ऐसा घोषित किया जाता है या कार्य करने से मना कर देता है या कार्य करने में अक्षम हो जाता है या आयोग से अनुपस्थिति का अवकाश प्राप्त किये बगैर आयोग की तीन निरंतर बैठकों से अनुपस्थित रहता है या सरकार की राय में अध्यक्ष या सदस्य के रूप में अपने पद का दुरूपयोग करता है जिससे कि यह लगे कि ऐसे व्यक्ति का पद पर बने रहना अनुसूचित जातियों के हित में नहीं है।
इस खण्ड के तहत किसी व्यक्ति को नहीं हटाया जायेगा, यदि उस व्यक्ति को राज्य सरकार की पूर्व-सहमति से प्रशासनिक सचिव, हरियाणा सरकार, अनुसूचित जाति तथा पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग द्वारा उस मामले में सुनवाई का अवसर दिया गया हो। परित्यक्त  प्रावधानों या अन्यथा पैदा हुई रिक्ति को सरकार द्वारा नई नियुक्ति द्वारा भरा जा सकता है और इस प्रकार नियुक्त व्यक्ति, उस व्यक्ति की शेष कार्यावधि तक अपने पद पर रहेगा, जिसकी रिक्ति में ऐसे व्यक्ति को नियुक्त किया गया है। यदि अध्यक्ष के अलावा किसी सदस्य की रिक्ति उस अनुवर्ती तिथि, जिसको उस सदस्य की कार्यावधि समाप्त हो रही है, से छः माह के अन्दर रिक्ति होती है तो ऐसी रिक्ति को भरा नहीं जायेगा।
जहां तक आयोग के कार्यों का संबंध है, तो इसका कार्य भारत के संविधान के तहत या उस समय के लिये लागू किसी अन्य कानून के तहत या सरकार के किसी अन्य आदेश के तहत उपलब्ध करवाये गये अनुसूचित जातियों के हित से संबंधित सभी मामलों का अन्वेषण करना, परीक्षण करना और निगरानी करना तथा ऐसे उपायों के कार्यान्वयन का मूल्याकंन करना, अनुसूचित जातियों के सामाजिक-आर्थिक और शैक्षणिक विकास की योजना प्रक्रिया में भागीदारी करना और परामर्श देना तथा उनके विकास की प्रक्रिया का मूल्याकंन करना। यह अनुसूचित जातियों को प्रभावित करने वाली वैधानिक तथा विकासात्मक नीतियों पर परामर्श देगा और अनुसूचति जातियों से संबंधित कानूनों तथा कल्याणकारी उपायों के कार्यान्वयन की निगरानी करेगा तथा उनकी सामाजिक-आर्थिक तथा शैक्षणिक स्थिति में सुधार के लिए कानूनी तथा प्रशासनिक सुधारों के लिये पहल करेगा। यह अनुसूचति जातियों के अधिकारों तथा हितों के हनन के संबंध में विशिष्ट शिकायतों की जांच भी करेगा, अनुसूचित जातियों की समस्याओं के बारे में अध्ययन और अनुसंधान करेगा तथा उपयुक्त कार्यवाही के लिये सरकार को इसकी रिपोर्ट देगा।
आयोग अनुसूचित जातियों के किसी व्यक्ति या समूह,जो कि आयोग की राय में, इसके समक्ष लाये गये तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर अन्याय या भेदभाव से पीडि़त हों, की तरफ से जनहित मुकद्दमा चलायेगा या ऐसे मामलों के संबंध में किसी न्यायालय या  प्राधिकरण के समक्ष किसी लम्बित न्यायिक या अर्ध-न्यायिक कार्यवाही में हस्तक्षेप करेगा तथा पात्र मामलों में कानूनी सहायता तथा पुनर्वास भी उपलब्ध करवायेगा। यह वार्षिक तथा आयोग द्वारा उपयुक्त समझे जाने वाले ऐसे किसी अन्य समय पर सरकार के पास जायेगा, अनुवर्ती खण्डों में संदर्भित उपायों के कार्यान्वयन पर रिपोर्ट देगा, अनुसूचित जातियों को प्रभावित करने वाले कानूनों के मौजूदा प्रावधानों की समीक्षा करेगा तथा किसी भी  कमी या त्रुटि के लिये सुधारात्मक वैधानिक उपायों के लिये सिफारिश करेगा।
आयोग अनुसूचित जातियों की सुरक्षा, कल्याण, सामाजिक-आर्थिक तथा शैक्षणिक विकास तथा किसी अन्य मामले, जो कि अनुसूचित जातियों के कल्याण के लिये आयोग द्वारा अनिवार्य तथा उपयुक्त समझा गया हो या जो सरकार द्वारा इसे सौंपा गया हो, के लिये उपाय सुझायेगा और इनकी सिफारिश करेगा ।
सरकार अनुसूचित जातियों को प्रभावित करने वाले सभी मुख्य नीति मामलों में आयोग की सलाह लेगी। यदि इस धारा में विनिर्दिष्ट किसी मामले में भारत के संविधान के अनुच्छेद ३३८ के तहत संस्थापित राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग द्वारा कार्यवाही की जा रही है, तो ऐसे मामले में राज्य अनुसूचित जाति आयोग का अधिकार क्षेत्र स्थगित हो जायेगा। आयोग की सलाह का प्रेरक मूल्य होगा और सरकार द्वारा सामान्यतः स्वीकार कर ली जायेगी बशर्ते की वित्तीय सीमा, नीति संबंधी बाधा, प्रशासकीय अनिवार्यता और वैधानिक बाध्यता न हो।
आयोग की बैठक का स्थान चण्डीगढ़ या पंचकूला में आयोग का मुख्यालय और ऐसा स्थान होगा जोकि अध्यक्ष द्वारा उपयुक्त समझा गया हो। आयोग की बैठक के लिये कोरम अध्यक्ष समेत कम से कम तीन सदस्यों का होगा। आयोग की बैठक आवश्यक समझे जाने  पर होगी परन्तु प्रत्येक दो माह में एक बार जरूर होगी।
आयोग के पास अपने कार्यों के निष्पादन के लिये, किसी मुकद्दमे की सुनवाई करते समय दीवानी न्यायालय की सभी शक्तियां होंगी तथा विशिष्ट रूप से, किसी व्यक्ति को समन भेजने तथा उपस्थिति के लिये बाध्य करने तथा शपथ पर उसकी जांच करने, किसी दस्तावेज को खोजने तथा प्रस्तुत करने की मांग करने, शपथ पत्रों पर साक्ष्य लेने, किसी सार्वजनिक रिकार्ड की मांग करने या किसी न्यायालय या कार्यालय से इसकी प्रति मांगने, गवाहियों और दस्तावेजों की जांच के लिये कमीशन जारी करने तथा सरकार द्वारा अधिसूचित किसी अन्य मामले के संबंध में शक्तियां होंगी।
आयोग जांच करने के उद्देश्य से हरियाणा राज्य के किसी अधिकारी या जांच एजेंसी का प्रयोग कर सकता है। किसी अन्य विशिष्ट एजेंसी या प्राधिकरण या व्यक्ति का इस्तेमाल राज्य सरकार की अनुमति से होगा।



अशोक यादव 
चंडीगढ, ४ अक्तूबर - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमंडल में मोटर वाहनों के पंजीकरण की प्रक्रिया को सरल बनाने, प्रणाली को पारदर्शी बनाने तथा पंजीकरण प्राधिकारियों के कार्यालयों में काम के बोझ को कम करने के लिए हरियाणा मोटर वाहन नियम, १९९३ में संशोधन को स्वीकृति प्रदान की गई।
        संशोधन के अनुसार, हरियाणा मोटर वाहन नियम, १९९३ के नियम ३३ में उपनियम (२) के बाद उपनियम (३) जोड़ा जायेगा। इसमें कहा गया है, च्सरकार ऐसी शर्तों के साथ ऐसे कार्यों के निष्पादन के लिये किसी फ र्म, डीलर या मोटर वाहन निर्माता को सक्षम बना सकती है क्योंकि यह प्रथम बिक्री पर गैर-परिवहन वाहनों के पंजीकरण के संबंध में इसे उपयुक्त मानती है।ज्
        यह सूचित किया गया था कि डीलर वाहनों का विवरण कम्प्यूटर में डालेगा और इसे पंजीकरण प्राधिकरण के पास इलेक्ट्रॉनिक रूप में भेजेगा। डीलर द्वारा वाहन के मालिक को पूर्ण रूप से मुद्रित आवेदन पत्र दिया जाएगा जो कि आवेदन को पंजीकरण प्राधिकरण के कार्यालय में जमा करवायेगा। इस कार्यालय में डीलर द्वारा इलेक्ट्रॉनिक रूप में भेजा गया आवेदन पत्र आवेदन की आगे की प्रक्रिया के लिये प्रयुक्त किया जाएगा। इससे वाहन मालिकों के समय की बचत होगी।

अशोक यादव 
चंडीगढ़, ४ अक्तूबर-  हरियाणा के वन एवं पर्यावरण मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने वन्य प्राणियों के संरक्षण के लिए लोगों से जानवरों को गोद लेने की योजना में भागीदार बनने का आह्वान किया है।
        कैप्टन यादव आज यमुनानगर के गांव लेदी में आयोजित राज्य स्तरीय वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने लोगों से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना से जुड़े तथा जानवरों को गोद लेकर वन्य प्राणियों के संरक्षण में अपना योगदान दें। इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव प्रहलाद सिंह गिल्लाखेडा, विधानसभा के उपाध्यक्ष अकरम खान, सढौरा के विधायक राजपाल भूखडी, वन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रमेन्द्र जाखू, प्रधान मुख्य वन संरक्षक सीआर जोतरीवाल, मुख्य वन्य प्राणी वार्डन श्रीमती अमरिन्द्र कौर, उपायुक्त मंदीप सिंह बराड़, कांग्रेस प्रदेश महासचिव भूपाल भाटी,श्यामसुन्दर बतरा, सतपाल कौशिक व नरेश काम्बोज सहित वन विभाग हरियाणा तथा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
    कैप्टन यादव ने कहा कि रेवाडी जिले में स्थित झाबुआ आरक्षित वन के ८० एकड़ क्षेत्र में मोर एवं चिंकारा प्रजनन केन्द्र की स्थापना की गई है। झाबुआ प्रजनन केन्द्र में केन्द्रीय चिडियाघर प्राधिकरण के सुझाव अनुसार शुष्क एवं रेतीले क्षेत्र में पाई जाने वाली अन्य प्रजातियां जैसे जंगली बिल्ली, लोमड़, भूरा तीतर आदि प्रजातियों का प्रजनन भी आरंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त नाहड वन्य प्राणी अभ्यारण में मस्कट को निकाल कर काले हिरणों के विचरण हेतू अनुकूल आवास स्थल विकसित किया जा रहा है। नाहड क्षेत्र में काला हिरणों का प्रजनन केन्द्र बनाया गया है ताकि उस क्षेत्र में काले हिरणों की संख्या बढ़ाई जा सके। उन्होंने कहा कि गिद्ध प्रजाति के पक्षियों की संख्या में अनुमानतः ९९ प्रतिशत कमी दर्ज की गई है। इस प्रजाति को विलोपन से बचाने के लिए बाम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसायटी की सक्रिय भागीदारी से पिंजौर में गिद्व संरक्षण एवं प्रजनन केन्द्र की स्थापना की गई । इस प्रजाति का संरक्षण एवं प्रजनन केन्द्र स्थापित करने वाला हरियाणा पहला राज्य है। गिद्धों की संख्या में गिरावट का मुख्य कारण है पालतु पशुओं को दी जाने वाली दर्दनिवारक दवाई डाईक्लोफिनेक। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने केन्द्र सरकार से डाईक्लोफिनेक दवाई का पशुओं के इलाज पर उपयोग करने पर भी प्रतिबन्ध लगाने में कामयाबी पाई है।
        वन मंत्री ने कहा कि राज्य में तीन चिडि़याघर स्थापित किए गए है
...