शुक्रवार, 23 दिसंबर 2011

24 दिस बर को जिला में प्राध्यापक योग्यता टेस्ट 2011 की युजीसी की नेट, जेआरएफ परीक्षा को शांतिपूर्ण व नकलरहित स पन्न करवाने के लिए परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा-144 लागू मंदीप सिंह बराड़ जिलाधीश


कुरुक्षेत्र 23 दिस बर -  जिलाधीश श्री मंदीप सिंह बराड़ ने जिला में प्राध्यापक योग्यता टेस्ट 2011 की युजीसी की नेट, जेआरएफ परीक्षा को शांतिपूर्ण व नकलरहित स पन्न करवाने के लिए परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा-144 लागू कर दी है, जिसके तहत परीक्षा केंद्रों के इस क्षेत्र में किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति के प्रवेश पर पूरी तरह से पाबंदी होगी।
                जिलाधीश ने जारी आदेशों में कहा कि ये परीक्षाएं 24 दिस बर को जिला में आयोजित की जा रही हैं। इन आदेशों के तहत परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में कोई भी व्यक्ति घातक हथियार, अग्नेय अस्त्र व मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेगा। परीक्षा केंद्रों में डयूटी पर स्टाफ, परीक्षार्थी व पुलिस कर्मचारी ही प्रवेश कर सकेंगे। परीक्षा के दिन फोटोस्टेट मशीन चलाने वाले दुकानदार अपनी फोटोस्टेट मशीनें आपरेट नहीं कर सकेंगे। ये आदेश समस्त जिला में लागू रहेंगे तथा आदेशों की अवहेलना करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध स त कार्यवाही की जाएगी।


जिला उपायुक्त श्री मंदीप सिंह बराड़ ने कहा कि शिक्षा एक ऐसी नींव है, जिसके दम पर बच्चों की आगे की जिंदगी निर्भर करती है कि यदि शिक्षा रूपी नींव मजबूत होगी, तो बच्चे जीवन के क्षेत्र में शानदार सफलता हासिल करेंगे।


ASHOK YADAV
कुरुक्षेत्र 23 दिस बर -  जिला उपायुक्त श्री मंदीप सिंह बराड़ ने कहा कि शिक्षा एक ऐसी नींव है, जिसके दम पर बच्चों की आगे की जिंदगी निर्भर करती है कि यदि शिक्षा रूपी नींव मजबूत होगी, तो बच्चे जीवन के क्षेत्र में शानदार सफलता हासिल करेंगे।
                श्री मंदीप सिंह बराड़ आज स्थानीय महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल के वार्षिक समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि स्कूल एक ऐसा मंच है, जहां बच्चों को उनकी योग्यता के अनुसार आगे बढऩे का मौका मिलता है। बच्चों के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। उस पर जोर दिया जाना चाहिए। बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए अन्य गतिविधियों में भागीदारी भी जरूरी है, जिससे बच्चों में आत्मविश्वास व ज्ञान की बढ़ोत्तरी होती है। उन्होंने स्कूल में आधुनिक व प्राचीन संस्कृति के संयोग पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हालांकि सरकार ने शिक्षा का अधिकार लागू किया है, इसके बावजुद बच्चों का लगातार मूल्यांकन जरूरी है।
                उपायुक्त ने कहा कि कुछ बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में, कुछ खेलों में तथा कुछ बच्चे सांस्कृतिक प्रतिभा रखते हैं। ऐसे बच्चों को अपनी प्रतिभा में निखार के लिए उचित मार्गदर्शन की जरुरत पड़ती है। यदि उचित मार्गदर्शन मिल जाता है, तो बच्चे जीवन के क्षेत्र में सफलता जरूर हासिल करते हैं। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में शिक्षण संस्था की उपलब्धियों की सराहना करते हुए इसके लिए प्रबंधन समिति, स्कूल, स्टाफ व अभिभावकों को बधाई दी। इस अवसर पर शिक्षा समिति के प्रधान हुकम सिंह चौहान, क्षेत्रीय सभा के प्रधान राजेंद्र तंवर, सुभाष तंवर, क्षेत्रीय सभा के जनरल सेके्रटरी राजकरण तंवर, गजे सिंह, कर्ण सिंह चौहान, धर्मपाल, संजीव राणा, मोहन सिंह व प्रबंधन समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे।


हरियाणा के वित्त मंत्री सरदार हरमोहिंद्र सिंह ने महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल के वार्षिक समारोह शिक्षण संस्था को एक लाख रुपए अनुदान देने की घोषणा की


ASHOK YADAV KURUKSHETRA

कुरुक्षेत्र 23 दिस बर हरियाणा के वित्त मंत्री सरदार हरमोहिंद्र सिंह च_ा  ने  कहा कि आज प्रतियोगिता के युग मेंवही बच्चे व स्कूल जीवन के क्षेत्र में आगे निकल पाएंगे, जो कड़ी मेहनत के बल पर शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी स्थान पाएंगे।
                सरदार हरमोहिंद्र सिंह च_ा आज स्थानीय महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल के वार्षिक समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मु य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आज प्रतियोगिता का युग है। वहीं संस्थाएं व बच्चे अपने अस्तित्व को कायम रख पाएंगी, जो बदलते युग के साथ कड़ी मेहनत के दम पर अच्छे परिणाम दि ााकर बच्चों का भविष्य उज्जवल करेंगी। उन्होंने महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस संस्था ने थोड़ी सी अवधि में इतनी तेजी से प्रगति करके अच्छे परिणाम दिखाए हैं, जिसके लिए संस्था के प्रबंधन स्टाफ, प्रिंसीपल बधाई के पात्र हैं।
                वित्त मंत्री ने कहा कि इस संस्था को हमेशा से मैं अपने परिवार का हिस्सा मानता हूं और हमेशा से इस संस्था के साथ मेरा आत्मिक लगाव रहा है। उन्होंने कहा कि इस संस्था से जुड़ी हुई प्रबंधन कमेटी ने हमेशा से हर कदम पर मेरा साथ दिया है। इसी कारण से मैं भी इस संस्था को सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहा हूं। वैसे भी इस क्षेत्र के विकास के लिए वे अपने आप को विधायक की बजाय सेवक ज्यादा मानता हूं। लोगों के हितों की रक्षा के लिए हमेशा से जुड़ा रहा हूं। वित्त मंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहने वाले बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए। श्री च_ा ने शिक्षण संस्था को एक लाख रुपए अनुदान देने की घोषणा की।
                महाराणा प्रताप प्रबंधन समिति के प्रबंधक श्री महेंद्र सिंह तंवर ने वित्त मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि इस संस्था द्वारा छात्रों का लगातार मूल्यांकन व कड़ी मेहनत शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को आगे लाने में सहायक है। उन्होंने बताया कि शिक्षा के विकास में इस संस्था का विशेष योगदान है। स्कूल की प्रिंसीपल श्रीमती एनी फिलिप ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेल, सांस्कृतिक गतिविधियों पर विशेष जोर दिया जाता है। प्रबंधन समिति द्वारा अनुकूल शैक्षणिक वातावरण तथा ढंाचागत सुविधाएं जुटाने के फलस्वरूप इस संस्था के बच्चे हर क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल ही में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान तथा जीव विज्ञान की प्रयोगशाला स्थापित करने के साथ-साथ पुस्तकालय की स्थापना से बच्चों के ज्ञान में बढ़ोत्तरी हुई है।
                दसवीं व 12वीं कक्षा में बच्चों ने जिलास्तर पर उल्लेखनीय परिणाम पाए हैं। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। प्रबंधन समिति की ओर से वित्त मंत्री को स्मृति चिहन देकर स मानित किया गया। इस मौके पर शिक्षा समिति के प्रधान हुकम सिंह चौहान, क्षेत्रीय सभा के प्रधान राजेंद्र तंवर, सुभाष तंवर, क्षेत्रीय सभा के जनरल सेके्रटरी राजकरण तंवर, गजे सिंह, कर्ण सिंह चौहान, धर्मपाल, संजीव राणा, मोहन सिंह व प्रबंधन समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे।


गुरुवार, 22 दिसंबर 2011

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सभागार में 18वें राज्यस्तरीय युवा उत्सव के उदघाटन में हरियाणा के खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री सुखबीर सिंह कटारिया ने कहा कि प्रदेश में खेल गतिविधि बढ़ाने तथा खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार खेल सिटी तथा खेल अधिकार बनाने की दिशा में कार्य कर रही है तीन दिवसीय युवा उत्सव में प्रदेश भर के करीब 400 बच्चे भाग ले रहे हैं


ASHOK YADAV KURUKSHETRA
कुरुक्षेत्र 22 दिस बर -  हरियाणा के खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री सुखबीर सिंह कटारिया ने कहा कि प्रदेश में खेल गतिविधि बढ़ाने तथा खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार खेल सिटी तथा खेल अधिकार बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। हरियाणा प्रदेश गत वर्षों में युवा खिलाडिय़ों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की बदौलत स्पोटर्स पावर के रूप में उभरा है।



                श्री सुखबीर सिंह कटारिया ने यह विचार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सभागार में 18वें राज्यस्तरीय युवा उत्सव के उदघाटन समारोह में मु य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उनके साथ खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव हरियाणा श्री आरपी चंद्र, उपायुक्त मंदीप सिंह बराड़, खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के संयुक्त निदेशक सतपाल शर्मा व थानेसर के एसडीएम सतबीर सिंह कुंडु भी उपस्थित थे।  24 दिस बर तक चलने वाले इस तीन दिवसीय युवा उत्सव में प्रदेश भर के करीब 400 बच्चे भाग ले रहे हैं।
                श्री कटारिया ने युवा उत्सव में भाग लेने वाले कलाकारों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों को एक मंच मिलता है, जिससे वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं। इन कलाकारों को हार-जीत की परवाह किए बिना मंच पर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करना चाहिए। राज्यस्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को जनवरी माह में बैंगलोर में होने वाले राष्ट्रीय युवा उत्सव में भेजा जाएगा। इस उत्सव में चयनित कलाकारों का 10 दिन का कै प लगाकर उन्हें प्रदर्शन से स बंधित बारीकियां बताई जाएं।
                उन्होंने कहा कि हमारे देश की सबसे बड़ी ताकत युवा शक्ति है, जिसका लोहा अमरीका जैसे देशों ने भी माना है। युवा शक्ति ने पूरे विश्व में विभिन्न क पनियों में बड़े-बड़े ओहदों पर अपनी काबलियत दर्ज करवाई है। हरियाणा प्रदेश मु यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कुशल नेतृत्व में हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है। प्रदेश एजुकेशन हब के रूप में उभरा है। यहां पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के शिक्षण संस्थान खुल रहे हैं। खेलों को बढ़ावा देने के लिए तथा ग्रामीण स्तर के खिलाडिय़ों की पहचान के लिए स्पैट योजना चलाई हुई है, जिसके अंतर्गत खिलाडिय़ों को छात्रवृति देने के साथ-साथ उन्हें ग्रामीण व जिलास्तर पर विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षित भी किया जा रहा है। मु यमंत्री की घोषणा पदक लाओ और पर पाओ काफी कारगर सिद्ध हो रही है, जिसकी बदौलत कॉमन वैल्थ खेलों तथा अन्य अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रदेश के खिलाडिय़ों ने अपना प्रचम लहराया है। कॉमन वैल्थ खेलों में कई देशों के मुकाबले हरियाणा राज्य के खिलाडिय़ों के पदक अधिक थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश के लोक गीत, सांग, रागिनी का बहुत महत्व है।
                श्री आरपी चंद्र ने कहा कि भारत देश में 13 से 15 वर्ष की आयु की 40 प्रतिशत आबादी है। यह युवा पीढ़ी जब सही दिशा में कार्य करती है, तो चमत्कार होना स्वाभाविक है। जर्मनी जैसे देशों ने द्वितीय विश्व युद्ध में दुनिया के सामने युवा शक्ति का उदाहरण पेश किया था। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की खेल योजनाओं की बदौलत प्रदेश के खिलाडिय़ों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन किया है। कॉमन वैल्थ खेलों में प्रदेश के खिलाडिय़ों ने 66 देशों को पछाड़ा था जो कि गौरव की बात है। उन्होंने उ मीद जताई कि बेंगलोर में होने वाले राष्ट्रीय युवा उत्सव में भी प्रदेश के कलाकार अपना शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के युवा एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के कलाकार हरविंद्र राणा ने शिव स्तुति और दुनिया से न्यारा हरियाणा हारा गीतों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के संयुक्त निदेशक सतपाल शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा कार्यक्रम के अंत में प्रधान सचिव हरियाणा आरपी चंद्र ने मु य अतिथि को स्मृति चिहन भेंट किया। इस अवसर पर जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी सुलतान सिंह तथा प्रशासन के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस वर्ष में 30 गांवों में पीने के पानी की हालत सुधारने तथा सभी क्षेत्रों में समान रूप से पानी का वितरण करने के लिए 3 करोड़ 26 लाख रुपए की राशि खर्च की गई मंदीप सिंह बराड़ उपायुक्त


ASHOK YADAV KURUKSHETRA

कुरुक्षेत्र 22 दिस बर - जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस वर्ष में 30 गांवों में पीने के पानी की हालत सुधारने तथा सभी क्षेत्रों में समान रूप से पानी का वितरण करने के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं। इस कार्य पर 3 करोड़ 26 लाख रुपए की राशि खर्च की गई है।
                जिला उपायुक्त श्री मंदीप सिंह बराड़ ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था सुधार के लिए नये नलकूप लगाने, प िपंग मशीनरी बदलने तथा पाईपलाईन बिछाने का काम किया गया है। गांव अजराना खुर्द में अतिरिक्त नलकूप लगाने, प प चै बर बनाने तथा पाईपलाईन बिछाने के काम पर 10 लाख 89 हजार रुपए की राशि खर्च की गई है। इसके अतिरिक्त इंदबड़ी गांव में प प चै बर बनाने, प िपंग मशीनरी व पाईपलाईन के काम पर 5 लाख 88 हजार रुपए की राशि खर्च की गई है। गांव पिपली में ग्रामीण लोगों को पेयजल के लिए नलकूप लगाया गया तथा प प चै बर, प िपंग मशीनरी के काम पर 19 लाख 24 हजार रुपए की राशि खर्च की गई है।
                जिला के मांडी गांव में एक अलग से नलकूप लगाने, प प चै बर व मशीनरी के काम पर 13 लाख 41 हजार रुपए की राशि खर्च की गई है। गांव वजीदपुर डेरा में पेयजल व्यवस्था करने के लिए नलकूप, प प चै बर व मशीनरी के काम पर 8 लाख 19 हजार रुपए की राशि ार्च की गई है। गांव ज्योतिसर में नलकूप लगाने का कार्य प्रगति पर है, जिस पर 7 लाख रुपए खर्च किए जा चुके हैं। गांव डंगाली में प प चै बर, नलकूप व प िपंग मशीनरी के काम पर 6 लाख 18 हजार रुपए खर्च किए गए हैं। गांव बुहावा में नलकूप, प िपंग मशीनरी तथा वितरण व्यवस्था पर 6 लाख 91 हजार रुपए खर्च किए गए हैं। गंाव प्रतापगढ़ में 7 लाख 34 हजार रुपए की राशि से नलकूप व प िपंग मशीनरी स्थापित की गई है।
                गांव गुहान में 3 लाख 91 हजार रुपए से नलकूप चै बर व पाईपलाईन बिछाई गई है। गांव धंतौड़ी में नलकूप, प प चै बर व मशीनरी के काम पर 12 लाख 61 हजार रुपए की राशि खर्च की गई है, जिससे अतिरिक्त नलकूप पेयजल के लिए तैयार किया गया है। गांव मलिकपुर में 8 लाख 53 हजार रुपए से नलकूप, प प चै बर व मशीनरी स्थापित की गई है। गांव मोहड़ी में सवा 17 लाख रुपए से पेयजल व्यवस्था में सुधार किया गया है। खेड़ी शहीदां में पेयजल क्षमता में बढ़ोत्तरी करने के लिए 20 लाख 28 हजार रुपए की राशि से नलकूप, प प चै बर व मशीनरी स्थापित की गई है। गांव टाटकी में 17 लाख 37 हजार रुपए से, गांव डांडला, छपरा, बींट में 20 लाख 31 हजार रुपए से पेयजल वितरण व्यवस्था को सुधारा गया है।
                जिला के गांव पिंडारसी में 15 लाख 34 हजार रुपए से तथा च मु कलां में 14 लाख 39 हजार रुपए से पेयजल व्यवस्था में सुधार किया गया है। गांव बड़ौंदी, डेरा व बरोट में 15 लाख 82 हजार रुपए से पाईपलाईन बदलने का काम प्रगति पर है। अमीन गांव में 4 लाख 51 हजार रुपए से नलकूप, प प चै बर का काम किया जागए। गांव ठौल में 6 लाख 12 हजार रुपए से तथा चडूनी जाटान में 13 लाख 52 हजार रुपए से नये नलकूप लगाए गए हैं। गांव बचकी में 23 लाख 20 हजार रुपए से नलकूप व प प चै बर तथा अडोया में 5 लाख 65 हजार रुपए में से तथा बकाली में 2 लाख 89 हजार रुपए से नलकूप लगाया गया है। इसके अतिरिक्त गांव दयालपुर में 7 लाख 31 हजार रुपए से पानी सप्लाई की व्यवस्था को सुधारा जा रहा है। दुनियामाजरा में 6 लाख 28 हजार रुपए से तथा अंटहेड़ी में 7 लाख रुपए से व गांव रावा में 7 लाख 41 हजार रुपए की राशि खर्च करके नये नलकूप लगाए गए हैं।

सोमवार, 19 दिसंबर 2011

जिला संकट समूह की बैठक 21 दिस बर को प्रात: 10.30 बजे उपायुक्त कार्यालय में होगी ...अशोक बांसल नगराधीश


ASHOK YADAV, .
कुरुक्षेत्र 19 दिस बर -    जिला संकट समूह की बैठक 21 दिस बर को प्रात: 10.30 बजे उपायुक्त कार्यालय में होगी, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त मंदीप सिंह बराड़ करेंगे। इस बैठक में कैमिकल से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विशेषज्ञों द्वारा दिए जाने वाले मार्गदर्शन व बचाव उपायों पर विचार किया जाएगा। यह जानकारी नगराधीश अशोक बांसल ने दी।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से लोगों को कानूनी रूप से जागरूक करने के लिए जिला के विभिन्न गांवों में कानूनी साक्षरता शिविर लगाए जाएंगे, जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य लोगों को विभिन्न कानूनों के बारे में जानकारी देंगे


Ashok Yadav
कुरुक्षेत्र 19 दिस बर-  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से लोगों को कानूनी रूप से जागरूक करने के लिए जिला के विभिन्न गांवों में कानूनी साक्षरता शिविर लगाए जाएंगे, जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य लोगों को विभिन्न कानूनों के बारे में जानकारी देंगे।
                जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मु य न्यायिक दंडाधिकारी रंजना अग्रवाल ने बताया कि एडवोकेट अशोक कुमार एक जनवरी 2012 को खानपुर कौलियां में लोगों को हिंदु मैरिज, क्रिश्चियन मैरिज अधिनियम, मुस्लिम महिलाओं के सुरक्षा अधिनियम, विशेष विवाह अधिनियम, बाल विवाह से स बंधित कानून, सरंक्षक अधिनियम, मैटरनिटी लाभ से स बंधित कानूनों के बारे में जानकारी देंगे।  8 जनवरी को गांव उदारसी में एडवोकेट पंकज धींगड़ा मेडीकल टर्मीनेशन आफ प्रैगनेंसी एक्ट, कन्या भू्रण हत्या, महिला सशक्तिकरण, दहेज प्रतिबंध अधिनियम, दहेज हत्या से स बंधित कानूनों, कामकाजी महिलाओं के शोषण से स बंधित कानूनों के बारे में जानकारी देंगे।
                उन्होंने बताया कि 15 जनवरी को गांव बारवा में एडवोकेट राकेश अरोड़ा हिंदू गोद तथा पालन पोषण से स बंधित कानून, घरेलू हिंसा से पीडि़त महिलाओं की सुरक्षा से स बंधित कानून तथा महिलाओं को अत्याचार से बचाने से स बंधित कानूनों के बारे में जानकारी देंगे।  22 जनवरी को गांव किरमिच में एडवोकेट मंजु कौशिक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन-जाति, पिछड़ा वर्ग के अधिकारों तथा अत्याचार से बचाने से स बंधित कानून, श्रमिक तथा औद्योगिक अधिनियम, औद्योगिक झगड़ों से स बंधित कानून, बाल मजदूरी तथा बंदियों से स बंधित कानून के बारे में तथा 29 जनवरी को गांव सिरसमा में एडवोकेट हरमन खुब्बर मोटर व्हीकल के मुआवजा से स बंधित कानून, कामकाजी लोगों को मुआवजे से स बंधित कानून तथा रेलवे दुर्घटना में मुआवजे से स बंधित, भूमि अधिग्रहण से स बंधित कानूनों के बारे में बताएंगे।
                5 फरवरी को गांव बुहावा में एडवोकेट राजेंद्र कुमार अवैध व्यवसाय, लोक अदालत व निशुल्क कानूनी सहायता, हरियाणा पंचायती राज अधिनियम 1994 तथा 12 फरवरी को बरगट जाटान में एडवोकेट सुभाष शर्मा खाद्य वस्तुओं में मिलावट, हरियाणा लोक अदालत, मेडीएशन सलाह तथा सौदेबाजी से स बंधित कानूनी पहलुओं के बारे में जागरूक करेंगे।  19 फरवरी को गांव बुढा में एडवोकेट रूपिंद्र पाल सिंह विकलांग व्यक्तियों के अधिकारों, मानवाधिकारों, राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, एडस से स बंधित कानूनों के बारे में तथा 26 फरवरी को गांव बपदी में एडवोकेट गजे सिंह सूचना अधिकार, माता-पिता के कल्याण तथा वरिष्ठ नागरिकों से स बंधित कानून, सामाजिक सुरक्षा अधिनियम तथा 4 मार्च को गांव खैरा में एडवोकेट सुभाष तंवर सामाजिक न्याय एवं विकास तथा विद्यार्थियों को रैगिंग से बचाने से स बंधित कानून तथा कानूनी उपचार से स बंधित कानूनों के बारे में जागरूक करेंगे।  11 मार्च को गांव ध्यांगला में एडवोकेट हरमन खुब्बर सामाजिक सुधार तथा पर्यावरण एवं प्रदूषण से स बंधित कानूनों के बारे में, 18 मार्च को गांव छपरी में एडवोकेट राकेश त्यौड़ी राष्ट्रीय सुरक्षा आधिपत्य एवं भारतीय एकता, स्वास्थ्य विज्ञान, स्वच्छता से स बंधित कानूनों तथा 25 मार्च को गांव धंतौड़ी में अमित शर्मा कानूनी सेवा प्राधिकरण की भूमिका, संवैधानिक मूल्यों, अध्यात्मिकता तथा साईबर अपराध से स बंधित कानूनों के बारे में जानकारी देंगे।

हरियाणा की प्राचीन पर परा कला व संस्कृति को जिंदा रखने के लिए सूचना व जन स पर्क विभाग की तरफ से जिलास्तर पर सांझी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन नवरात्रों के दौरान पूरे नौ दिन सांझी के गीत गाए जाते हैं देव राज सिरोहीवाल जिला सूचना एवं जन स पर्क अधिकारी


ASHOK YADAV KURUKSHETRA,
कुरुक्षेत्र 19 दिस बर -     हरियाणा की प्राचीन पर परा कला व संस्कृति को जिंदा रखने के लिए सूचना व जन स पर्क विभाग की तरफ से जिलास्तर पर सांझी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें प्रथम स्थान पर रहने वाली दीदार नगर की नीलम पुत्री जयंत राम को 2500 रुपए, द्वितीय स्थान पर रहने वाली दीदार नगर की उर्मिला पत्नी कुलवंत को दो हजार रुपए तथा तृतीय स्थान पर रहने वाली टेरी पब्लिक स्कूल की अनामिका को 1500 रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर समेकित बाल विकास परियोजना की कार्यक्रम अधिकारी गुरविंद्र कौर मल्ही भी उपस्थित थी।
              श्रीमती गुरविंद्र कौर मल्ही ने बताया हरियाणा प्रदेश में सांझी पर परा को हमेशा से ही लोक संस्कृति की संवाहक माना गया है। हरियाणा की लोक संस्कृति में सांझी को आइना माना जाता है। प्रदेश में दशहरे से पहले 16 श्राद्धों के मध्यकाल में ग्रामीण आंचल में महिलाएं अपने घर आंगन की दीवारों पर सांझी के पर परागत भित्ती  चित्रों की रचना करती हैं। सांझी का अर्थ सांझ, सायं अथवा अर्चना से है। सांझी का क्षेत्र और स्वरूप जितना विस्तृत और विराट है, उसको बनाने के ढंग भी उतनी तरह के हैं। एक मान्यता के अनुसार कंवारी कन्याएं अच्छे जीवन साथी, सुख-स पत्ति, पशुधन और कुल बेल के बने रहने के लिए दैनिक वरदान की कामना से सांझी की पूजा करती हैं।
              जिला सूचना एवं जन स पर्क अधिकारी देव राज सिरोहीवाल ने बताया कि महिलाएं दीवार पर गोबर, खडिय़ा मिट्टी, चूडिय़ां, बटन, माचिस की तिलियां और गांवों में उपलब्ध सरकंडों की टुकडिय़ां व प्राकृतिक रंगों से विरासत में मिले हुनर से निखारती हैं। आकृति के हाथ, पैरों की मिट्टी के चांद, सितारों, कड़ी-छलकड़ी, हार, वर्णफूल, नथ, पायल, पाजेब, मुकुट और कंगन आदि गहनों से मंडित कर मोती, कांच, सीप, शंख व चूडिय़ों के टुकड़ों से सजाती हैं। दांतों की जगह चावल अथवा दाल के दाने और आंखों की जगह कोडिय़ां उपयोग की जाती हैं। विभिन्न रंगों के कपड़े पहनाए जाते हैं। सांझी की मूल आकृति के साथ अनेक प्रतीक भी बनाए जाते हैं, जिसमें नारी के सुहाग व प्रसाधन चिहन् शामिल हैं।
              उन्होंने बताया कि नवरात्रों के दौरान पूरे नौ दिन सांझी के गीत गाए जाते हैं और दशहरे के दिन इसे दीवार से उतारकर जल में विसर्जन के लिए नदी, तालाब और जोहड़ आदि में पर परागत ढंग से ले जाया जाता है। सांझी में देवी भावना निहित होती है। हरियाणा में बड़ी महिलाएं कन्याओं को सांझी बनाने के लिए सहयोग करती हैं। दशहरे के दिन सांझी को हलवा खिलाकर दीवार से उतारा जाता है और उसे विसर्जन के लिए ले जाया जाता है।

रविवार, 18 दिसंबर 2011

भारतीय रैडक्रास की हरियाणा शाखा द्वारा 7 दिवसीय राष्ट्रीय जुनियर रैड क्रास के प्रशिक्षण शिविर समापन समारोह 15 राज्यों से 247 स्वयं सेवकों ने भाग लिया


ASHOK YADAV

कुरुक्षेत्र 18 दिसबर
 हरियाणा के वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव आवास विभाग श्री सुनील गुलाटी ने रैड क्रास के स्वयं सेवकों को शपथ दिलाई कि वे लडकियों को लडकों के बराबर का दर्जा देंगे,बडों का आदर करेंगे तथा हर काम को मुस्कराते हुए पूरा करेंगे। जागेगे,जगाएंगे,बेटी को बचायेगे, बेटी है घर का मान ये सबकों बताएगें।
श्री सुनील गुलाटी आज सन्नीहित सरोवर के किनारे पंजाबी धर्मशाला में 7 दिवसीय राष्ट्रीय जुनियर रैड क्रास के प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में स्वयं सेवकों को स बोधित कर रहे थे। इस शिविर का आयोजन भारतीय रैडक्रास की हरियाणा शाखा द्वारा किया गया था जिसमें 15 राज्यों से 247 स्वयं सेवकों ने भाग लिया। जिन राज्यों के स्वयं सेवक इस शिविर में आए उनमें आन्ध्र प्रदेश,तामीलनाडू, बिहार, छतिसगढ,हरियाणा, पंजाब ,दिल्ली, चण्डीगढ,गुजरात,हिमाचल प्रदेश,उतराखण्ड,उतर प्रदेश,नागालैण्ड, मेघालय, उडीसा शामिल हैं। श्री गुलाटी ने कहा कि ऐसे शिविरों से ब"ाों में नई उर्जा का संचार होता है। उन्होंने कहा कि वह देश कभी खतम नही होता जिसके ब"ाों में संस्कार जिन्दा रहते हैं। इस शिविर में संस्कार संस्कृति, प्रेम और आनन्द का भाव देखने को मिला। उन्होंने कहा कि कुदरत के अनुसार लडकियां लडकों से ज्यादा होनी चाहिए ऐसा तभी स ाव होगा जब हमारी सोच लडकियों के प्रति लडकों के बराबर होगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में लडकियां सुबह से लेकर शाम तक काम करती हैं। मां-बहनों की इ"ात होगी तो कन्या भू्रण हत्या पर अंकुश लगेगा। आज लडकियां किसी भी क्षेत्र में लडकों से कम नही हैं। लडकियां हवाई जहाज ,बस,टे्रेन चला सकती हैं। उन्होंने स्वयं सेवकों से कहा कि हमेशा बडों का आदर करना सीखे बडे लोग बरगद के पेड की तरह हैं जो आर्शीवाद देते हैं।
श्री सुनील गुलाटी ने इस समारोह में यमुनानगर रैड क्रास सोसायटी के सचिव श्री श्याम सुन्दर को आपसी इन्डिया संस्था का ब्राण्ड अ बेस्उर होने के कारण 1 लाख रूपये का चैक प्रदान किया। श्री श्याम सुन्दर ने भू्रण हत्या रोकने के लिए उल्लेखनीय कार्य किया है। उन्होंने लडकी के पैदा होने पर लडकों की तरह कूआ पूजन की पर परा को आगे बढाकर लडकियों का मान स मान बढाया है।
इस समारोह में कोर्स निदेशक आर.सी.शर्मा, जिला सूचना एवं जन स पर्क अधिकारी देवराज सिरोहीवाल, जिला प्रशिक्षण अधिकारी राजेन्द्र सैनी,सडक सुरक्षा संगठन के प्रभारी लखविन्द्र सिहं ग्रेवाल उपस्थित थे।
इस अवसर पर श्री गुलाटी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता ब"ाों को पुरस्कार प्रदान किये। शोलो डांस में लडकों के वर्ग में उडीसा के शुभम गहीर प्रथम,कुरूक्षेत्र हरियाणा के दिपक द्वितीय ,सोनीपत हरियाणा के रोकी तृतीय रहे। लडकियों के वर्ग में आन्ध्र प्रदेश की सी.तेजाश्री प्रथम,सोनीपत हरियाणा के सोनिया और करनाल की पायल द्वितीय, आन्ध््रा प्रदेश की के.रोहिणी सत्य तृतीय रही। समूह नृत्य लडकों के वर्ग में हिमाचल प्रदेश प्रथम,दिल्ली द्वितीय तथा छतीसगढ,पंजाब तृतीय रहे। लडकियों के वर्ग में करनाल हरियाणा प्रथम,उउीसा द्वितीय तथा उतराखण्ड तृतीय स्थान पर रहे। शोलो सोंग में लडकों के वर्ग में सोनीपत हरियाणा के रोकी प्रथम,दिल्ली के पंकज द्वितीय तथा पंजाब के प्रिंस तृतीय रहे। लडकियों के वर्ग में उडीसा की रेखा रानी सरोनिया प्रथम,उतराखण्ड की सतना ठाकुर द्वितीय तथा चण्डीगढ की मिनाक्षी शर्मा तृतीय रही। समूह गान लडकों में मेघालय प्रथम,पंजाब द्वितीय तथा हिमाचल तृतीय स्थ्रान पर रहे। लडकियों के वर्ग में आन्/ा्र प्रदेश प्रथम,दिल्ली द्वितीय तथा उतराखण्ड तृतीय स्थान पर रहे। स्कीट में लडको केवर्ग में चण्डीगढ प्रथम,हरियाणा द्वितीय तथा आन्ध्र प्रदेश तृतीय रहे। लडकियों के वर्ग में उतराखण्ड प्रथम,हरियाणा सोनीपत द्वितीय तथा पंजाब तृतीय रहे। चमच दौड लडको के वर्ग में मेघालय के सुमित तिवारी प्रथम, चण्डीगढ के गितेश द्वितीय तथा हरियाणा के अतुल तृतीय रहे। लडकियों के वर्ग में आन्ध्र प्रदेश की सौजन्या प्रथम, हरियाणा की क्रिती द्वितीय ,हिमाचल की इन्दू राणा तृतीय रही। लक्की स्टार लडकों में हरियाणा के पवन प्रथम,हिमांशु शर्मा द्वितीय तथा बिन्दरपाल तृतीय रहे। लडकियों के वर्ग में छतिसगढ के तमेस वारी प्रथम,चण्डीगढ की कोमल द्वितीय तथा दिल्ली की सोनिया रावत तृतीय रही। लक्की स्टाल मेल वर्ग में बिहार के रामशंकर द्विवेदी प्रथम,नागालैण्ड के पवन कुमार द्वितीय तथा हरियाणा के प्रदीप तृतीय रहे। लडकियों के वर्ग में हरियाणा की शशी शर्मा प्रथम,मेघालय की पुष्पा विसवा द्वितीय तथ्राा गुजरात की चुहान फाल्गुनी तृतीय रही।
चित्रकला प्रतियोगिता में लडकों के वर्ग नागालैण्ड के राणा हलधर प्रथम तथा हैदराबाद के शेख एफ बासा द्वितीय और मेघालय के अभिनाश सुनार तृतीय रहे। लडकियों के वर्ग में चण्डीगढ की मिनाक्षी शर्मा प्रथम, पंजाब की शौभा धीमान द्वितीय तथा आन्ध्र प्रदेश की बासा रचना तृतीय रही। भाषण प्रतियोगिता के लडकों के वर्ग में उडीसा विनीत पटेल प्रथम,चण्डीगढ के आशु द्वितीय उतर प्रदेश के सूरज पाण्डे तृतीय रहे। लडकियों के वर्ग में चण्डीगढ की रूपा शर्मा प्रथम,पंजाब की कोमल शर्मा द्वितीय तथा मेघालय की सुषमा चेतरी तृतीय रही। क्वीज प्रतियोगिता के लडकों के वर्ग में हिमाचल प्रथम,चण्डीगढ द्वितीय तथा मेघालय तृतीय रहे। लडकियों के वर्ग में हिमाचल प्रथम,हरियाणा द्वितीय तथा मेघालय तृतीय रहे। रंगोली मेें पंजाब प्रथम,चण्डीगढ तथा छतिसगढ द्वितीय और उतराखण्ड तृतीय स्थान पर रहे। प्रदर्शनी प्रतियोगिता में आन्ध्र प्रदेश प्रथम,उतराखण्ड द्वितीय, गुजरात तृतीय रहे। बैस्ट काउंसलर लडकियों मेंं हिमाचल की रजना दादवार और लडकों के वर्ग में में छतिसगढ के प्रदीप कुमार साहू रहे। बैस्ट कोरडिनेटर में लडकियों में आर.वी.आर. लक्षमी आन्ध्र प्रदेश ,लडकों के वर्ग में नागालैण्ड के पी.के.चौध्ररी रहे।
इस समारोह में नागालैण्ड,गुजरात,मेघालय के ब"ाों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके लोगों का मन मोह लिया। कोर्स निदेशक आर.सी.शर्मा ने श्री सुनील गुलाटी को स्मृति चिहन देकर स मानित किया।

शुक्रवार, 16 दिसंबर 2011

हरियाणा के उद्योग एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला की अध्यक्षता में जिला लोक स पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक 17 दिस बर


ASHOK YADAV
कुरुक्षेत्र 16 दिस बर -       हरियाणा के उद्योग एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला की अध्यक्षता में जिला लोक स पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक 17 दिस बर को दोपहर बाद 3.30 बजे अग्रसेन स्कूल के सभागार में होगी।
                   उपायुक्त मंदीप सिंह बराड़ ने बताया कि इस बैठक में जन साधारण की 11 शिकायतें रखी गई हैं, जिनका मौके पर ही निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि धीमान ब्राहमण समाज सभा के प्रधान सुभाष चंद की शिकायत उपमंडलाधीश थानेसर से स बंधित है। गांव लोहारा थाना लाडवा वासी जरनैल सिंह की शिकायत जिला समाज कल्याण अधिकारी, गांव सिंघपुरा निवासी सुनीता देवी की शिकायत जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, बठला निवासी शीशा सिंह पुत्र सुंदर सिंह की शिकायत पुलिस अधीक्षक, पुरानी मंडी गऊशाला बाजार थानेसर निवासी डा. अनिल भास्कर की शिकायत नगर परिषद थानेसर से स बंधित है।
                   इसी प्रकार गांव मांगना मस्तगढ़ निवासी परमदीप सिंह की शिकायत हरियाणा राज्य परिवहन निगम में महा-प्रबंधक, गांव अमीनवासी सतेंद्र कौर व रेशमा की शिकायत उप-आबकारी एवं कराधान आयुक्त (कर) तथा जिला कष्ट निवारण समिति के सदस्य संजीव कुमार की शिकायत खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी शाहाबाद से स बंधित है। गांव कनीपलां निवासी श्यामलाल पुत्र रीछा राम की शिकायत यूएचबीवीएन के कार्यकारी अ िायंता, गांव मथाना निवासी राजेंद्र कुमार पुत्र रतिराम की शिकायत सिविल सर्जन कुरुक्षेत्र तथा गांव खेड़ी ब्रहमणा निवासी पाती राम की शिकायत जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक से स बंधित है।


हुक्का बार पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया कालेज के विद्यार्थियों व छोटे बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते जिलाधीश मंदीप सिंह बराड़



ASHOK YADAV

कुरुक्षेत्र 16 दिस बर -       कालेज के विद्यार्थियों व छोटे बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिला कुरुक्षेत्र में हुक्का बार पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है। त बाकु के दुष्प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने बच्चों के स्वास्थ्य के हित में यह कदम उठाया है।
                   जिलाधीश मंदीप सिंह बराड़ ने भारतीय आपराधिक प्रक्रिया 1973 की धारा-144 के तहत हुक्का बार पर प्रतिबंध के आदेश पारित किए हैं। जिला में यह आदेश 16 दिस बर से प्रभावी होंगे। इन आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि हुक्का में प्रयोग होने वाले त बाकु, शीरा में निकोटीन होता है, जो मानव स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक है। उन्होंने कहा कि इन हुक्का बार में बड़े स्तर पर लोगों के स्वास्थ्य को जोखिम में डाला जा रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के ड्रग कन्ट्रोल अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वे पुलिस अधिकारियों के साथ इन हुक्का बार पर छापा मार कर आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि इन आदेशों की उल्लंघना पर भारतीय दंड प्रकिया 1973 की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी।


देश के सैनिक सीमाओं पर हमारी रक्षा करते हैं। उनके परिवारों की रक्षा करना व उनका मान-स मान करना हम सबकी सामूहिक जि मेवारी है --मंदीप सिंह बराड़ उपायुक्त


ASHOK YADAV

कुरुक्षेत्र 16 दिस बर -       जिला सैनिक बोर्ड के अध्यक्ष एवं उपायुक्त मंदीप सिंह बराड़ ने कहा कि वीर शहीदों के सेवा समर्पण और त्याग की भावना के कारण ही आज देश मजबूत और एकजुट होकर हर चुनौती का डटकर मुकाबला कर रहा है। ऐसे वीर शहीदों की कुर्बानी और बलिदान से हमेशा युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए।
                   श्री मंदीप सिंह बराड़ आज स्थानीय जिमखाना क्लब में जिला सैनिक बोर्ड द्वारा भारतीय सशस्त्र सेनाओं के स मान में आयोजित विजय दिवस समारोह में युद्ध विधवाओं व भूतपूर्व सैनिकों को संबोधित कर रहे थे। इस समारोह का आयोजन 1971 में भारत-पाक युद्ध में मारे गए शहीदों की याद में किया गया। उपायुक्त ने कहा कि आज देश को बाहरी सुरक्षा के साथ-साथ आंतरिक सुरक्षा व मजबूती की ाी जरूरत है। रक्षा सेनाओं के साथ-साथ देश के हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह एकजुट होकर देश की रक्षा व एकता के लिए काम करे। उन्होंने कहा कि हमारे देश के सैनिक सीमाओं पर हमारी रक्षा करते हैं। उनके परिवारों की रक्षा करना व उनका मान-स मान करना हम सबकी सामूहिक जि मेवारी है।
                   उन्होंने कहा कि हमें अपने देश के उन वीर सैनिकों पर गर्व है, जो बिना कुछ सोचे-समझे देश की रक्षा के लिए जंग के मैदान में कूद जाते हैं। उन्होंने कहा कि सन् 1971 की विजय से पूरे विश्व ने भारतीय सेना की वीरता का लोहा माना था। यह एक ऐतिहासिक विजय थी, जिसमें बड़ी सं या में विरोधी सेना ने बिना शर्त अपने हथियार डालकर समर्पण किया था। उन्होंने कहा कि हमें उन वीर शहीदों की कुर्बानी को व्यर्थ नहीं जाने देना है। देशहित मेें यह लड़ाई कई मुद्दों पर थी, जिसकी रक्षा के लिए हम हरसमय तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमें देश की बाहरी सुरक्षा के साथ-साथ आंतरिक सुरक्षा भी करनी है। भारत देश को मजबूत राष्ट्र त ाी बनाया जा सकता है, जब हम जाति, धर्म व क्षेत्र की लड़ाई बंद कर राष्ट्रीय भावना से देश के उत्थान के लिए कार्य करें। उपायुक्त ने शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए लोगों से अनुरोध किया कि देश की एकता के लिए हमेशा एकजुट होकर कार्य करें।
                   जिला सैनिक बोर्ड के उपाध्यक्ष कर्नल गरिन्द्र सिंह ने 1971 की लड़ाई के अपने संस्मरण सांझा करते हुए कहा कि इस जीत से पूरे विश्व ने ाारत की ताकत का लोहा माना था। ाारत शांति के साथ समस्या का हल चाहता था, परंतु पाकिस्तानी सेना ने हवाई हमला कर युद्ध की शुरुआत की थी। भारतीय सेनाओं के वीर सैनिकों ने पूरी ताकत व हौसले के साथ लड़ाई लड़ी तथा ढाका को चारों तरफ से नाकाबंदी कर घेर लिया और विरोधी सेना को हथियार डालने पर मजबूर कर दिया था। आज ही के दिन पाकिस्तान के जनरल नियाजी ने ढाका में 93 हजार सैनिकों के साथ ाारत के लै िटनेंट जनरल जगजीत सिंह के सामने हथियार डाले थे। आज तक विश्व के इतिहास में इतनी बड़ी सं या में हथियार डालना एक रिकार्ड है। भारत के इस युद्ध की बदौलत ही बांग्ला देश आजाद राष्ट्र बना। जिला सैनिक बोर्ड के सचिव मेजर बलविन्द्र सिंह ने कहा कि सैनिकों व शहीदों के परिवारों की हर संभव सहायता करना हमारा फर्ज है। मौत जीवन का एक अ िान्न अंग है, परंतु देश की रक्षा में शहीद होना बड़े गौरव की बात है और यह मौका किसी-किसी सैनिक को ही मिल पाता है। शहीदों के परिजन किसी ाी मौके पर निराश न हों। सैनिक बोर्ड व जिला प्रशासन उनकी हरसंभव मदद को हमेशा तैयार है। इससे पूर्व उपायुक्त श्री मंदीप सिंह बराड़, नगराधीश अशोक बंसल, जिला सैनिक बोर्ड के उपाध्यक्ष कर्नल गुरिंद्र सिंह, पुलिस उपाधीक्षक भूपेंद्र सिंह, जिला सैनिक बोर्ड के सचिव मेजर बलविन्द्र सिंह, सेना से सेवानिवृत अधिकारी तथा प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। पुलिस की सलामी गार्ड ने शस्त्र उल्टे कर शहीदों को सलामी दी तथा बिगुल के संकेत पर शहीदों के स मान में दो मिनट का मौन धारण किया गया।
                   जिन युद्ध विधवाओं तथा शहीदों की माताओं को एक-एक हजार रुपए की राशि से स मानित किया गया, उनमें गांव निवारसी के सैनिक जगतार सिंह की पत्नी श्रीमती कुलदीप कौर, सोंटी जयनारायण की पत्नी पुष्पा देवी, गोबिन्दगढ़ के देशराज की पत्नी श्रीमती सुन्दरी देवी, बोडला के सुरेश कुमार की पत्नी श्रीमती ममता देवी, कत्लाहेड़ी के विक्रम सिंह की माता कमला देवी, शरीफगढ़ के अंग्रेज सिंह की पत्नी लखविंद्र कौर, हबाना के जगदीश की पत्नी ऊषा रानी, कनीपलां के सेवा सिंह की पत्नी हरभजन कौर, मथाना के बलवंत सिंह की पत्नी सुरजीत कौर अजराना कलां के रामेश्वर की पत्नी कृष्णा देवी, कलसा प्लाट के सुरजीत सिंह की पत्नी सतपाल कौर, धीरपुर के इंद्रपाल सिंह की माता गुरमीत कौर, बारना के सुरेंद्र सिंह की माता धन्नी देवी, जलबेड़ी के कृष्ण लाल के पिता चुडिय़ा राम, गंभीरखेड़ी के सुखदेव सिंह की पत्नी दलजीत कौर, हसनपुर के लखविंद्र सिंह की पत्नी सुखविंद्र कौर, मोहनपुर के सुरेंद्र सिंह की पत्नी हरदीप कौर, हंसाला के परमजीत की पत्नी दलजीत कौर, मिरन फार्म के ओमप्रकाश की पत्नी सत्या देवी, इस्माईलाबाद के बलबीर सिंह के पिता हुकम सिंह, कौलापुर के संजीव कुमार की माता पार्वती देवी, तलहेड़ी के जसविंद्र सिंह की पत्नी सिमरनजीत कौर, प्लाट न. 4 बाखली के निशान सिंह की पत्नी मंजीत कौर, दाऊमाजरा के जसवीर सिंह की पत्नी बलजीत कौर तथा भौर चनालहेड़ी के श्यामलाल की माता सुरक्षा देवी शामिल हैं।
                   इस अवसर पर जिला सैनिक बोर्ड के उपाध्यक्ष कर्नल गुरिंद्र सिंह, थानेसर के एसडीएम सतबीर सिंह कुुंडु, सेवानिवृत कर्नल केडीपी सिंह, पीपी शर्मा, सोढी, शहीद मेजर नीतिन बाली की माता आदर्श बाली व जिला सूचना एवं जन स पर्क अधिकारी देवराज सिरोहीवाल तथा शहीदों की विधवाएं व माता-पिता उपस्थित थे।


मंगलवार, 29 नवंबर 2011

ब्रह्मसरोवर के तट पर स्थित श्रीजयराम विद्यापीठ परिसर में विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ विद्वान ब्राह्मणों द्वारा श्रीजयराम संस्थाओं के संचालक तथा उत्तरांचल संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी के सान्निध्य में ध्वजारोहण किया गया।गीता जयंती उत्सव के लिए हुआ ध्वजारोहण गीता जयंती के लिए हुआ रामभक्त हनुमान का आह्वान


अशोक यादव 29 नवम्बर कुरुक्षेत्र






राष्ट्रीय उत्सव गीता जयंती के अवसर पर विश्वविख्यात पावन ब्रह्मसरोवर के तट पर स्थित श्रीजयराम विद्यापीठ परिसर में विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ विद्वान ब्राह्मणों द्वारा श्रीजयराम संस्थाओं के संचालक तथा उत्तरांचल संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी के सान्निध्य में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर विद्वान ब्राह्मणों द्वारा पूजा अर्चना कर जहां राम भक्त हनुमान का आह्वान किया गया वहीं हनुमान चालीसा का उच्चारण करते हुए राष्ट्रीय उत्सव गीता जयंती को निर्विघ्न आयोजित करने के लिए मंगलकामनाएं की गईं। इसके उपरान्त ब्रह्मचारियों द्वारा विद्यापीठ में श्लोकोच्चारण के साथ भगवान श्रीकृष्ण के श्रीमुख से उद्धृत हुई पावन गीता का प्रवाह किया गया।
ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने इस अवसर पर बताया कि विद्यापीठ द्वारा गीता जयंती को आम जनमानस के बीच आत्मिक भावनाओं को जोडऩे का वर्षों से प्रयास किया जा रहा है और इसी शृंखला में गीता जयंती के पावन अवसर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के माध्यम से पूर्ण धर्मनगरी में गीतामय वातावरण बनाने का संकल्प लिया गया। उन्होंने बताया कि 30 नवम्बर को गीता जयंती के कार्यक्रमों की शृंखला में ही प्रात: 11:30 बजे पुरानी सब्जी मंडी हनुमान मंदिर से शोभायात्रा मंत्रोच्चारण के साथ प्रारंभ होगी। इस शोभायात्रा में जहां भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे, वहीं विधिविधान के साथ यजमानों द्वारा सिर पर श्रीमद्भागवत पुराण को विद्यापीठ परिसर में आयोजित होने वाले कथा स्थल पर लाया जाएगा। इस कथा को देश के विख्यात कथावाचक कृष्णचंद शास्त्री ठाकुर ब्यासपीठ से कहेंगे। संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा के लिए निकलने वाली शोभायात्रा में नगर के प्रख्यात बैंडों के अलावा अन्य राज्यों से भी बैंड शामिल होंगे। इस शोभायात्रा का नेतृत्व पवित्र कलश सिर पर धारण किए हुए महिलाएं व कन्याएं करेंगी। इसके उपरांत विद्यापीठ में 6 दिसम्बर तक चलने वाली श्रीमद्भागवत कथा का विधिवत शुभारंभ होगा।
ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी ने बताया गीता जयंती के अवसर पर 1 से 3 नवम्बर तक आने वाली पीढ़ी में गीता का वास्तविक ज्ञान देने के लिए 40 स्कूलों के बच्चे विद्यापीठ द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताओं में शामिल होंगे। जिनमें श्लोकोच्चारण, गीतापाठन, श्रीगीता व्याख्यान, श्री गीता चित्रकला एवं अन्य विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। इन प्रतियोगिताओं को लेकर स्कूली बच्चों में भारी उत्साह है। उन्होंने बताया कि इसी शृंखला में 1 नवम्बर को विद्यापीठ परिसर में रात्रि 8 बजे विशाल हास्य कवि सम्मेलन भी करवाया जा रहा है। इस काव्य कवि सम्मेलन में मुख्यातिथि आयुक्त अनिल कुमार होंगे। कवि सम्मेलन में देश के प्रख्यात कवि जहां देश की सामाजिक समस्याओं पर कटाक्ष करेंगे वहीं वे गीता को अपने अंदाज में जनमानस के बीच प्रस्तुत करेंगे। इस हास्य कवि सम्मेलन में प्रख्यात कवि सुरेन्द्र शर्मा, अरुण जैमिनी, सीता सागर, युसुफ भारद्वाज, प्रदीप चौबे व सम्पत्त सरोज के अलावा कई अन्य कवि भी अपनी प्रतिभाओं का जौहर दिखाएंगे।
2 दिसम्बर को विद्यापीठ परिसर में मां वैष्णो देवी की पवित्र गुफा से लाई गई अखण्ड ज्योति को विद्यापीठ परिसर में निॢमत की गई पावन गुफा में तीनों भगवती पिंडियों के साथ स्थापित किया जाएगा। ब्रह्मचारी के अनुसार ज्योति की स्थापना हरियाणा के राज्यपाल जगन्नाथ पहाडिय़ा द्वारा की जाएगी। गीता जयंती के अवसर पर ही हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 4 दिसम्बर को सारादेवी चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से गरीब कन्याओं का सामुहिक विवाह समारोह सम्पन्न करवाया जाएगा। इस सामुहिक विवाह समारोह में हरियाणा के राज्यपाल जगन्नाथ पहाडिय़ा नवदम्पत्तियों को आशीर्वाद देंगे। उल्लेखनीय है कि सारादेवी चैरीटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टियों प्रयाग चंद गोयल, रामलाल गोयल व पुरुषोत्तम गोयल द्वारा हर वर्ष यह सामुहिक विवाह समारोह श्रीजयराम संस्थाओं के संचालक ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी के सान्निध्य में सम्पन्न करवाया जाता है, जिसमें नवदम्पत्तियों को आशीर्वाद देने के लिए श्रीजयराम संस्थाओं के ट्रस्टियों के अलावा हजारों की संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु भी शामिल होते हैं। हनुमान चालिसा के साथ सम्पन्न हुए ध्वजारोहण में हरियाणा के पूर्व मंत्री देवेन्द्र शर्मा, सुशील कंसल, बीबी जिंदल, दर्शन पाहवा, एसएन गुप्ता, पंडित प्रमोद कौशिक, राजेश सिंगला, श्रवण सिंगला, केके कौशिक, ईश्वर गुप्ता, राजेन्द्र सिंघल, केके गर्ग, खैरातीलाल सिंगला, कैलाश भगत, कुलवंत सैनी, टेकचंद लोहार माजरा, विलायती राम नरूला इत्यादि सहित गीता जयंती आयोजन प्रबंध कमेटी के सदस्य भी मौजूद थे।

जिला में 2 जनवरी से खसरा रक्षक अभियान चलाया जाएगा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सिविल सर्जन डा. टीपी नागर


अशोक यादव 29 नवम्बर कुरुक्षेत्र 
- स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिला में 2 जनवरी से खसरा रक्षक अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के बारे में जागरूक करने के लिए आज स्थानीय सैफरान होटल में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें जिला के सिविल सर्जन डा. टीपी नागर व डा. नरेश ने खसरा रक्षक अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। 
सिविल सर्जन डा. टीपी नागर ने बताया कि खसरा रक्षक अभियान के तहत सभी 9 माह से 10 वर्ष के बीच के बच्चों को खसरे से बचाव के टीके लगाए जाएंगे। खसरा रक्षक अभियान का उद्देश्य एक साथ लक्षित जनसंख्या को खसरे से सुरक्षित करना और खसरे से होने वाली मौतों की संख्या को घटाना है। खसरा रक्षक अभियान में शत-प्रतिशत बच्चों को टीके लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि खसरा रक्षक अभियान पहले प्रदेश के 6 जिलों पानीपत, सोनीपत, रोहतक, भिवानी, महेंद्रगढ़ व रेवाड़ी में 14 नवम्बर से शुरू किया गया था। अब इस अभियान के तहत जिला कुरुक्षेत्र को भी कवर किया जा रहा है। 
डा. नागर ने बताया कि लक्षित आयु वर्ग के बच्चों को अगर पहले खसरा हो चुका है, तो भी उसे टीका लगाया जाएगा। कुपोषित बच्चों को प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाना जरूरी है क्योंकि खसरा हो जाने पर एेसे बच्चों में जटिलताएं और मृत्यु का खतरा ज्यादा होता है। छोटी-मोटी बीमारियां, खांसी, जुखाम, दस्त और हल्का बुखार होने पर भी बच्चों को यह टीका जरूर लगाना चाहिए। इस अभियान के तहत सभी स्कूलों में टीकाकरण किया जाएगा। अगले दो सप्ताह में स्कूल न जाने वाले व छुटे हुए बच्चों को टीका लगाया जाएगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एेसे गांव और क्षेत्रों के लिए भी टीका लगाने की व्यवस्था करेंगे, जहां आशा वर्कर नहीं है। 
उन्होंने बताया कि इस अभियान के पहले सप्ताह में स्कूली बच्चों को भी कवर किया जाएगा। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि वे टीकाकरण के बारे में फैली भ्रंातियों और गलत जानकारियों का निराकरण करें। बच्चों के अभिभावकों से मिलकर उन्हें अभियान में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि टीकाकरण ही खसरे से बचाव का एकमात्र उपाय है। कार्यशाला में डिप्टी सिविल सर्जन टीकाकरण डा. अनुपमा, डा. एसपी राणा, डा. अनुपमा सैनी, डा. एनके झाम्ब, डा. केके चावला, डा. मधु शर्मा, डा. आरएल आर्य, डा. योगेंद्र व मास मीडिया अधिकारी सोमनाथ उपस्थित थे।

कुरुक्षेत्र उत्सव गीता जयंती समारोह के दौरान राष्ट्रीय अवार्डी शिल्पकार अपनी शिल्प कला का हुनर प्रदर्शित करेंगे


अशोक यादव 29 नवम्बर कुरुक्षेत्र

 कुरुक्षेत्र उत्सव गीता जयंती समारोह के दौरान लगाए जाने क्राफ्ट मेले में कई राष्ट्रीय अवार्डी शिल्पकार अपनी शिल्प कला का हुनर प्रदर्शित करेंगे। शिल्प मेले के स्टालों का बीमा किया जाएगा। ब्रहमसरोवर के चारों ओर लगने वाले राष्ट्रीय सरस मेले, क्राफ्ट मेले, राज्यस्तरीय विकास प्रदर्शनी के स्टालों से पहली बार ब्रहमसरोवर का तीन चौथाई क्षेत्र कवर किया जाएगा।
जिला उपायुक्त श्री मंदीप सिंह बराड़ ने आज कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के बैठक कक्ष में पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गीता जयंती समारोह के लिए प्रशासन के सभी विभागों के अधिकारी अपने-अपने विभाग से सम्बंधित तैयारियां युद्धस्तर पर कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि गीता जयंती समारोह की गहमा-गहमी व प्रचार पूरे देश में है। प्रचार-प्रसार माध्यमों के द्वारा देश के कोने-कोने में इस समारोह की गूंज है। उपायुक्त ने बताया कि गीता जयंती समारोह का उदघाटन 2 दिसम्बर को हरियाणा के राज्यपाल श्री जगन्नाथ पहाडिय़ा करेंगे जबकि समापन समारोह में मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्य अतिथि होंगे।
उपायुक्त ने बताया कि इस समारोह में आम नागरिकों के साथ-साथ सभी धार्मिक, सामाजिक संस्थाएं सक्रिय रूप से भाग ले रही हैं। इस समारोह को सफल बनाने के लिए आम नागरिकों के साथ-साथ मीडिया का भी महत्वपूर्ण योगदान होगा। उपायुक्त ने बताया कि गीता जयंती को गीता के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है। गीता जयंती को पिहोवा, ज्योतिसर तथा जिला जींद के पांडु पिंडारा में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम उत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र पटियाला के लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए जाएंगे।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल कुश ने बताया कि गीता जयंती के समारोह के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाएंगे। पूरे मेला क्षेत्र में क्लोज़ सर्कट कैमरे लगाए जाएंगे। नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के साथ-साथ यातायात प्रबंधन के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं। इस समारोह के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए आज से ही प्रात: 8 बजे से रात के 8 बजे तक कुरुक्षेत्र शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यातायात व्यवस्था डयुटी पर 100 पुलिस कर्मियों को लगाने के साथ-साथ समारोह के लिए 500 पुलिस कर्मी लगाए गए हैं। इस दौरान राष्ट्रीय स्तर के सरस मेले के कारण रात में भी गश्त जारी रहेगी। रात की डयुटी के लिए 10 युनिट लगाई गई हैं।  8 जगह नाकेबंदी की गई है। अतिरिक्त उपायुक्त सुमेधा कटारिया ने बताया कि राष्ट्रीय सरस मेले में 450 स्वयं सहायता समूहों के स्टाल लगाए जाएंगे। स्वयं सहायता समूह के तहत रिवाल्विंग फंड गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को उपलब्ध करवाया जाता है, जो स्वरोजगार के साथ-साथ आत्मनिर्भरता की दिशा में अच्छा प्रयास होगा। गीता जयंती के दौरान सरस मेला पहली बार लगाया जा रहा है। कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक बंसल ने बताया कि राज्यस्तरीय श्लाकोच्चारण और प्रश्रोत्तरी प्रतियोगिता के लिए प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को बच्चों के लिए नाम राशि भेजी गई है। सभी विश्वविद्यालयों को भी इन प्रतियोगिताओं के लिए धन दिया गया है। सभी वर्ग के बच्चे इन प्रतियोगिताओं में भाग लें, इसके लिए तीसरी से पांचवी, छठी से आठवीं, नौवीं से बाहरवीं कक्षा की तीन श्रेणियां बनाई गई हैं। ऐसा प्रयास किया गया है कि ज्यादा से ज्यादा बच्चे इन प्रतियोगिताओं में भाग ले सकें।


अशोक यादव 29 नवम्बर कुरुक्षेत्र
उपायुक्त मंदीप ङ्क्षसह बराड़ ने बताया कि कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड द्वारा गीता जयन्ती का उत्सव सभी के सहयोग से वर्ष 1989 से मनाया जा रहा है। इस उत्सव के आयोजन में कुरुक्षेत्र की सभी संस्थाआें आम आदमी व आप सभी का बहुत सहयोग रहता है क्योंकि एेसे उत्सव बिना लोगों की भागीदारी के सफल नही हो सकते । गीता जयन्ती को गीता के जन्म दिवस के तौर पर मनाया जाता है । यह पर्व मार्ग शीर्ष शुक्ल पक्ष की एकादशी को आता है ।
श्री बराड़ कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के क्रान्फेंस हाल में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उहोनें कहा कि  गत वर्ष गीता-जयन्ती समारोह के समापन को अवसर पर माननीय मुख्यमन्त्री, हरियाणा द्वारा गीता जयन्ती के लिए 1 करोड़ रूप्ए के बजट आबंटन की घोषणा की गई थी। कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस समारोह को बेहतर स्तर पर आयोजन के लिए हर सम्भव प्रयास किए जा रहे है ।
कुरुक्षेत्र उत्सव गीता-जयन्ती के समारोह से पूर्व ब्रह्मसरोवर के दोनों भागों के स्नान प्लेटफार्म सुखाकर, सफाई करवाकर इनमें ताजा पानी भरा गया है। इसके अतिरिक्त स्थानीय पुलिस के सहयोग से ट्र्ेफिक व्यवस्था के लिए कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड द्वारा पुख्ता इन्तजाम करने का प्रयास किया गया है।
ब्रह्मसरोवर के अन्दर तथा इसके बाहर लगी सभी लाईटों को चालू कर दिया गया है । ब्रह्मसरोवर, श्रीकृष्णा संग्राहलय, ज्योतिसर, सन्नहित सरोवर पर भव्य रंग बिरंगी रोशनी की व्यव्स्था की जा रही है । उन्होंने  बताया कि क्राफ्ट मेले में गत वर्ष आग लगने की घटना को ध्यान में रखते हुए बाहर से आने वाले क्राफ्टसमैन के समान का अग्रि सुरक्षा स्कीम के अन्र्तगत बीमा करवाया जाएगा। यह कार्य आेरिएण्टल इन्श्योरेन्स कम्पनी को दिया गया है जो प्रत्येक शिल्पकार की घोषणानुसार उनके सामान का बीमा करेगी, प्रमियिम की अदायगी सम्बन्धित शिल्पकार द्वारा वहन की जाएगी ।
इस बार गीता व गीता-जयन्ती के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए विशेष प्रबन्ध किए गए है । हरियणा के सभी जिलों में गीता श्लोकोचारण तथा प्रश्नोत्तरी की प्रतियोगिताए आयोजित करवाई गई है । छात्रों के प्रोत्साहन के लिए हरियाणा के प्रत्येक जिला शिक्षा अधिकारी को मु0 1750/- रूपए की ईनाम के रूप में तथा मु0 1000/- रूपए की राशि स्थानीय स्तर पर प्रबन्ध करने के लिए अग्रिम तोर पर भेजी गई है । इसी प्रकार कॉलेजो में  भाषण प्रतियोगिता व पेन्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया है । इसके लिए हरियाणा राज्य में स्थित सभी विश्वविद्यालयों को मु0 11,300/- रूपए की राशि ईनाम के तौर पर वितरित  करने के लिए अग्रिम तौर पर भेजी गई है । प्रत्येक जिला व विश्वविद्यालय में प्रथम रहने वाले छात्रों को कुरुक्षेत्र आमन्त्रित किया गया है, जिनको राज्य स्तरीय प्रतियोगिताआें में शामिल किया जाएगा और प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरूस्कार दिया जाएगा । राज्य स्तरीय प्रतियोगिताआें में शामिल होने वाले सभी छात्रों को आने जाने के किराए के अतिरिक्त उनके ठहरने व भोजन की व्यवस्था कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड द्वारा की जाएगी ताकि गीता जयन्ती उत्सव में समस्त हरियाणा की भागीदारी सुनिश्चित हो तथा वह छात्र अपने जिले में जाकर अनुभव बांट सके ।
उन्होंने बताया कि गीता जयन्ती के प्रचार प्रसार के लिए हरियाणा लोक सम्पर्क विभाग व पर्यटन विभाग के माध्यम से हरियाणा के विभिन्न भागों से जा रहे मुख्य मार्गो पर होर्डिंग/फलेक्स लगाए जा रहे है । इस बार कुछ संस्थाआें ने अपने स्तर पर गीता जयन्ती के प्रचार प्रसार के लिए होर्डिंग लगवाए हैं। आम आदमी की जानकारी के लिए प्रतिदिन होने वाले कार्यक्रमों की सूचना समाचार पत्रों में हैंड बिल/पम्फलेट के माध्यम से देने का प्रयास किया गया है,  जिसमें सभी बैंको का सहयोग मिला है, विशेषकर पंजाब नैशनल बैंक ने काफी सहयोग दिया है । क्राफ्ट मेले में लगभग 250-300 शिल्पकारो के भाग लेने की संभावना है, जिसमें राष्ट्रीय/राज्य सरकार द्वारा सम्मानित शिल्पी भी शामिल है । क्राफ्ट मेले में जनता के मनोरंजन के लिए कुरुक्षेत्र तथा कुरुक्षेत्र से बाहर पिहोवा, ज्योतिसर तथा पांडु पिंडारा, जींद में भी  सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए उतरी क्षेत्रिय सांस्कृतिक केन्द्र के लोक नतृक/गायक अपने हुनर बिखेरेंगे । गत कई वर्षो से महाराष्ट्र की रंगोली व पेन्टिंग मेले का मुख्य आकर्षण रहती है । इस वर्ष भी महाराष्ट्र से लगभग 10 कलाकार अपनी रंगोली से अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे तथा ब्रह्मसरोवर के तट पर देश के विभिन्न स्थानो से आए राष्ट्रीय/राज्य पुरूस्कृत पेंटर महाभारत/गीता के उपर अपने चित्र बनाएंगे, जिनको आम जनता के लिए प्रदर्शित किया जाएगा। इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सुमेधा कटारिया, कुरूक्षेत्र विकास बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक बंसल, जिला सूचना एवं लोक संपर्क अधिकारी देवराज सिरोहीवाल,कुरूक्षेत्र विकास बोर्ड सचिव उपेश कुमार उपस्थित थे।



----बाक्स-----
पुलिस अधीक्षक पारुल कुश जैन ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से मेले के दौरान बाहर से आने वाले लोागों के लिए सी सी टी वी कैमरों से नजर रखी गई है और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस के सहयोग के लिए सिक्योरिटी की अस्थाई तौर पर व्यवस्था की गई है । गीता जयंती मेले के दौरान सुबह 8 बजे से लेकर रात के 8 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंन्ध लगाया गया है ताकि दूर दराज से आने वाले दर्शकों को कोई परेशानी का  सामना न करना पडें।  ब्रहमसरोवर के गेटों पर स्पेशल पुलिस कर्मियों को तैनात किया जा रहा है।




सोमवार, 28 नवंबर 2011

एलर्जी क्या है: डॉ. ऋषि पाल गुप्ता एम बी बी एस, एम एस-ई एन टी, एआईआईएमएस अग्रवाल नर्सिंग होम, सलारपुर रोड़ कुरुक्षेत्र


एलर्जी क्या है: डॉ. ऋषि पाल गुप्ता

हर मानव शरीर में प्रतिरोधक क्षमता होती है जिसे इम्यून सिस्टम कहते हैं। जब कभी बाह्य कण जैसे कीटाणु वायरस,रसायन धूल मिट्टी आदि हमारे शरीर में प्रवेश करते हैं तो शरीर की यही प्रतिरोधक शक्ति उक्त कणों से हमारे शरीर में होने वाले नुुकसान को रोकती है। परन्तु जब बार-बार ये कण हमारे शरीर में प्रवेश कर जाते हैं तो हमारा इम्यून सिस्टम अति संवेदनशील हो जाता है इसी प्रतिक्रिया को एलर्जी कहते हैं।
एलर्जी शरीर के किसी भी अंग को प्रभावित करती है परन्तु मुख्यतया यह नाक, ऑंख व चमड़ी को प्रभावित करती है।
नाक की एलर्जी (एलर्जिक राइनाइटिस):-नाक की एलर्जी की कोई आयु सीमा नहीं होती ये 6 महीने के बच्चे से लेकर 70 साल तक के व्यक्ति को भी हो सकती है। आम सर्दी या जुकाम एलर्जिक राइनाइटिस नहीं है यह सामान्यत: वाइरल इन्फेकशन के कारण होता है आपको सर्दी के लक्षण हैं और अगर 7 से 10 दिन तक बने रहते हैं तो इसका मतलब है आप एलर्जिक राइनाटिस से पीडि़त हैं।
एलर्जिक राइनाटिस के प्रकार:-
1. मौसमी एलर्जिक राइनाइटिस यह वर्ष के विशेष समय में ही होता है।
2.  स्थाई एलर्जिक राइनाइटिस यह पीडि़त व्यक्ति को साल भर सताता है तथा मौसम के साथ नहीं बदलता है। किसी खास मौसम में तो यह और बदतर हो सकता है।

लक्षण:-
10-12 बार लगातार छींकना, नाक से पानी आना, नाक बंद हो जाना, नाकमें खुजली होना, सांस लेने में तकलीफ महसूस करना, आंखों व गले में खुजली होना, आंखे लाल हो जाना व पानी आना,संूघने की शक्ति कम होना, लम्बे समय तक खांसी होना, गले में कफ जमना एवं कानों में भारीपन होना और कम सुनना।
क्या एलर्जिक राइनाइटिस जानलेवा हो सकता है?हालांकि शुरुआती दौर में एलर्जिक राइनाइटिस जानलेवा नहीं होता है। इससे सही नींद नहीं आती, स्कूल या कार्यस्थल पर काम में गड़बड़ हो जाती है तथा चेहरे पर परेशानी के भाव दिखने लगते है। बंद नाक, बहती नाक, छींकती नाक तथा लगातार खुजलाती नाक से आपकी जिंदगी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। जो अंततोगत्वा आपकी सामाजिकजिंदगी पर भी बुरा असर ड़ालने लगता है। कभी-कभी एलर्जिक राइनाइटिस से अन्य कई परेशानियां भी पैदा हो सकती हंै, खासकर बच्चों में। इससे उनके कान में इन्फेक्शन हो सकता है। ठीक से न संूघना या ठीक से स्वाद न आना जैसी कई परेशानियां एलर्जिक राइनाइटिस की वजह से पैदा हो सकती हैं।

एलर्जिक राइनाइटिस का उपलब्ध इलाज---एलर्जिक राइनाइटिस का इलाज आम तौर पर एंटीहिस्टामिन्स से किया जाता है। एंटीहिस्टामिन्स सबसे पहले हिस्टामिन के असर को रोकता है जिससे छींकना तथा नाक का बहना रुक जाता है। लेकिन एंटीहिस्टामिन्स बंद नाक में राहत नहीं पहुंचा सकती है, बंद नाक का इलाज सामान्यत: डिकंजेस्टेन्ट से किया जाता है, जो नाक के अंदर की नसों को सिकोड़ देता है,ये डिकंजेस्टेन्ट (मुंह से खाने वाली दवाई) तथा नेजल ड्राप के रूप में मिलता है लेकिन न तो वे एजर्ली के इलाज में सक्षम हैं और न ही संूघने की खत्म हो गई शक्ति को सुधार सकते हैं। वास्तव में इन दवाईयों का अत्याधिक प्रयोग नहीं करना चाहिए, क्योंकि दवा बंद या खत्म होने पर नाक में बदतर जकडऩ हो सकती है। अन्य इलाजों में इम्यूनोथरेपी या सोडियम क्रोमागलाइकेट(दिन में 4-6 बार करने पर ही असरकारक) शामिल है।
नाक जकडऩ तथा एलर्जी व सम्बंधित लक्षणों में राहत पहुंचाने का सबसे असर कारक इलाज है इन्ट्रा-नेजल कांर्टियॉरिटरार्डड्रस (आइएनएस) जो एलर्जिक राइनाइटिस की सभी परेशानियों का इलाज करता है अगर निर्देशों के अनुसार इस्तेमाल किया जाए तो (दिन में 1-2 बार) आइएनएस सबसे प्रभावी ढंग से काम करता है।

एलर्जी को कैसे टाला जाए -अगर बाहर हवा चल रही है तो खिड़कियां बंद रखें, खासकर गर्मी और खुष्क दिनों में।
फर्नीचर को हल्के गीले कपड़े और फर्श को गीले पोचे से साफ करें।
उन दरियों को हवा दे जिन में धूल बैठती है, फर्श को खुला रखें।

फूलों का पराग :-हवा के मौसम में खिड़कियों को बंद रखें, खासकर दोपहर में जब हवा में ज्यादा पराग होता है।
घर के अन्दर फूलों वाले पौधे या ताजे फूलों को न रखें।
अगर आपका पालतू जानवर है तो उसे किसी को दे दो।
उसे अपने कमरे सोने के कमरे से हमेशा बाहर रखें और सप्ताह में कम से कम एक बार अवश्य नहलायें।

ठण्डी हवा या मौसम में बदलाव-
अपने नाक मुंह को रूमाल से ढक कर रखें।
जाड़ों/सर्दी में या हवा के दिनों में गरम कपड़े पहनें।
अपने नाक और मुंह को रूमाल या पतले कपड़े से ढकें।
सिगरेट न पिएं और न ही घर केअंदर किसी को सिगरेट पीने दें।

व्यायाम -ये पक्का तय कर लें कि ज्यादा व्यायाम से पहले वार्म अप और व्यायाम के बाद कूलडाउन करें।
तेज महक जैसे परफ्यूम, रंग, खाने के मसाले- इनकी सीधी गन्ध से बचने के लिए अपने नाक, मुंह को रूमाल या पतले कपड़े से ढक कर रखें।
महत्वपूर्ण जानकारी- नेजल स्प्रे को लंबे समय तक इस्तेमाल करने पर किसी प्रकार की कोई भी हानि नहीं होती और सबसे सुरक्षित माने जाते हंै, यह बच्चों को भी लंबे समय तक दिये जा सकते हैं।

डॉ. ऋषि पाल गुप्ता,
एम बी बी एस, एम एस-ई एन टी, एआईआईएमएस
अग्रवाल नर्सिंग होम, सलारपुर रोड़ कुरुक्षेत्र
मोबाईल 09812334543

कुरुक्षेत्र उत्सव गीता जयंती समारोह में 3 दिसम्बर को अनुराधा पौंडवाल --4 दिसम्बर को कार्यक्रमों में राष्ट्रीय स्तर के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे प्रसिद्ध गायक श्री हंसराज हंस

अशोक यादव  कुरुक्षेत्र, 28 नवम्बर





कुरुक्षेत्र उत्सव गीता जयंती समारोह में 2 से 6 दिसम्बर तक पुरुषोत्तमपुरा बाग में नृत्य नाटिका, भक्ति गीतों, सुफियाना गायन तथा भजन संध्या  कार्यक्रमों में राष्ट्रीय स्तर के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। हरियाणा के राज्यपाल श्री जगन्नाथ पहाडिय़ा 2 दिसम्बर को गीता जयंती समारोह का उदघाटन करेंगे तथा शाम को पुरुषोत्तमपुरा बाग में वृंदावन के ब्रज लोक कला मंच की प्रस्तुति महारासलीला दर्शन में मुख्य अतिथि होंगे तथा 6 दिसम्बर को मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा दीपदान समारोह व कर्ण डांस ड्रामा में मुख्य अतिथि होंगे।
उपायुक्त श्री मंदीप सिंह बराड़ ने बताया कि 3 दिसम्बर को अनुराधा पौंडवाल द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली भजन संध्या में हरियाणा की मुख्य सचिव श्रीमती उर्वशी गुलाटी मुख्य अतिथि होंगी।  4 दिसम्बर को प्रसिद्ध गायक श्री हंसराज हंस द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले सुफियाना गायन में हरियाणा के वित्त मंत्री सरदार हरमोहिंद्र सिंह चट्ठा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि 5 दिसम्बर को अन्वेषणा डांस थियेटर दिल्ली द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले महाभारत पर आधारित डांस ड्रामा में सांसद श्री नवीन जिंदल मुख्य अतिथि होंगे। 
उपायुक्त ने बताया कि कुरुक्षेत्र उत्सव गीता जयंती समारोह में पुरुषोत्तमपुरा बाग में प्रात: 11 बजे होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में 3 दिसम्बर को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय एवं शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा कार्यक्रम पेश किए जाएंगे, जिसमें डा. शशि कालिया मुख्य अतिथि होंगे।  4 दिसम्बर को मल्टी आर्ट कल्चरल सेंटर द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय हिसार के कुलपति डा. एमएल रंगा मुख्य अतिथि होंगे।  5 दिसम्बर को उत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र पटियाला द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति डा. डीडीएस संधु मुख्य अतिथि होंगे।  6 दिसम्बर को सूचना, जन सम्पर्क एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा, जिसमें शाहाबाद के विधायक अनिल धंतौड़ी मुख्य अतिथि होंगे। 

हजारों टन आलू कोल्ड स्टोर मालिकों ने सड्कों पर फेंक डिया आलू की मांग भी पूरे विश्व मे होती है आलू को कोल्ड स्टोर के बाहर ही कूड़े मे फेंक रहा है किसानों का कहना है की सरकार ने आलू के निर्यात पर पाबन्दी लगा रखी है जिससे आलू की ये दुर्गति हुई है





ASHOK YADAV KURUKSHETRA

आलू एक ऐसी सब्जी है जिसका प्रयोग पूरी विश्व मे होता है सब्जियों का राजा है आलू , इसलिए  आलू की मांग भी पूरे विश्व मे होती है लेकिन कुरुक्षेत्र जिले मे हजारों टन आलू कोल्ड स्टोर मालिकों ने सड्कों पर फेंक डिया है ये आलू किसानों और व्यापारियों द्वारा पिछ्ले ६ महीनों से  कोल्ड स्टोर मे इस लिए रखा गया था ताकि  कीमते  बढ्ने पर वो अपना आलू बेच देंगे लेकिन आलू की नई फसल आ गई ओर इस समय कुरुक्षेत्र के पुराने आलू की कीमत है ७० पैसे प्रति  किलो जबकी कोल्ड स्टोर का भाडा और लेबर बनती है करीब १ रुपया प्रति  किलो ,इसके इलावा  किसानों की मेहनत , लागत सब अलग आलम ये है की किसान अपने आलू को कोल्ड स्टोर के बाहर ही कूड़े मे फेंक रहा है किसानों का कहना है की सरकार ने आलू के निर्यात पर पाबन्दी लगा रखी है जिससे आलू की ये दुर्गति हुई  है , 
 आमदनी अठ्नी खर्चा रुपया , कुछ इसी तरह से हो रहा है हरियाणा में किसानो के साथ ओर आलू व्यापारियों के साथ , हजारो  किवंटल आलू कोल्ड स्टोरों के बहार फेका जा रहा है , जिस आलू को सब्जी के रूप में आप  की रसोई में होना चाहिए  था , वही अब सड़ रहा है किसान ओर आलू व्यापारी उससे अपने पास रखना नहीं चाहते कारण साफ है एक बोरी ( ५० किलो ) आलू की स्टोर में रखने का करीब ८०  -८५ रूपये किराया  देना पड़ता है ,कोल्ड स्टोर में  रखा इसलिए जाता है ताकि समय आने पर सही भाव मिल जाये ओर इतने दिन आलू सुरक्षित रहे , लेकिन आलू  का बाजार भाव इस समय   एक बोरी का ( ५० किलो ) करीब ५० रूपये  उपर से करीब २० रूपये बोरी के हिसाब से लेबर भी देनी पड़ती है अगर उसे मण्डी में उठा कर बेचा जाये , ऐसे में जिन किसानो ने ओर जिन आलू व्यापारियों ने अपना आलू कोल्ड स्टोरों में रखा हुआ था ओर उसे बहार फेकना बेहतर समझ रहे है , 

किसानो को ओर आलू व्यापारियों को उमीद थी की आलू का एक्सपोर्ट होगा ओर उनके आलू की मांग बढ़ेगी लेकिन उनके सपनो पर पानी फिर गया  ओर सब्जियों का राजा आलू सडक पर आ गया , व्यापारी ओर किसान  तो इसके लिए सरकार की नीतियों को जिमेवार  मान रहे है , अक्सर खुर्खियो में रहता है सब्जियों के भाव आसमान पर हफ्ता भर में सब्जियों के दाम दुगने  हुए , लेकिन आज आलू की दुर्गति सबके सामने है , हर सब्जी  का साथ देने वाले  आलू का आज कोई साथ नहीं दे रहा है उसे अपने पास  रखना महगा पड़ रहा है किसानो को व्यापारियों को  , स्टोर के बहार हजारो किवंटल आलू सड़ रहा है जिसका कोई वारिस नहीं है , 

ब्रहमसरोवर तट पर स्थित जयराम आश्रम के अंदर अब आपको माता वैष्णो देवी, बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री के दर्शन होगें ---गुफा में पुजारी भी पूजा करते हुए नजर आएंगे व सुबह-शाम को आरती का विशेष प्रबन्ध होगा श्रद्वालु अपनी इच्छा के अनुसार कभी भी जयराम आश्रम में आकर चारों धाम का नजारा ले सकता है।


 अशोक यादव

कुरुक्षेत्र 28 नवम्बर







ब्रहमसरोवर तट पर स्थित जयराम आश्रम के अंदर अब आपको माता वैष्णो देवी, बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री के दर्शन होगें। इसके लिए श्रद्वालुओं को अभी दो दिन का इंतजार करना होगा।
श्रीजयराम संस्थाओं के संचालक एवं उत्तरांचल संस्कृत यूनिवर्सिटी के संस्थापक कुलपति ब्रह्स्वस्वरुप ब्रह्मचारी ने जयराम आश्रम में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जयराम आश्रम के भूमिगत हिस्से में मां वैष्णो देवी की गुफा तैयार की गई है जिसमें अर्धकुंवारी दर्शन, सात देवियां, मां भगगवती की तीन पिंडियां और भौरव मंदिर के दर्शन होगें। इसी गुफा के अंदर कैलाशपति शिव के दर्शन भी होगें जो पूरी तरह बर्फ से ढका होगा और बर्फ गिरने के दृश्य भी  दिखाई देगें। उन्होंने बताया कि यहां पर मां वैष्णो देवी के दर्शन के साथ-साथ चारों धाम के दर्शन भी होगें जिसे उड़ीसा के कलाकार अंतिम रुप देने में लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री के दर्शन खुलने के लिए श्रद्वालुओं को इंतजार नहीं करना होगा क्योंकि बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री के कपाट अधिक ठंड पडऩे के बंद कर दिए जाते है मगर यहां पर ऐसा नहीं होगा श्रद्वालु अपनी इच्छा के अनुसार कभी भी जयराम आश्रम में आकर चारों धाम का नजारा ले सकता है।


श्रीजयराम संस्थाओं के संचालक एवं उत्तरांचल संस्कृत यूनिवर्सिटी के संस्थापक कुलपति ब्रह्स्वस्वरुप ब्रह्मचारी ने ने बताया कि मां वैष्णो देवी की गुफा में मां की पिंडी के लिए एक विशेष जोत जो जम्मू कश्मीर  से माता के दरबार से विशाल जोत जलाकर लाई जाएगी इसके लिए विशेष प्रबन्धक किए जा रहे है। जिसका स्वागत भी बंैड बाजों के साथ किया जाएगा और उस जोत को मां वैष्णो देवी की गुफा में रखा जाएगा। गुफा में पुजारी भी पूजा करते हुए नजर आएंगे व सुबह-शाम को आरती का विशेष प्रबन्ध होगा। उन्होंने बताया कि मां वैष्णो देवी की गुफा में इस गुफा में अभी तक 50 लाख रुपए खर्च किए जा चुके है जिसके अंदन रंग बिरंगी लाईटें भी आकर्षक का केन्द्र होगी। देश -विदेश से आने वाले श्रद्वालुओं के लिए गीता जयंती में यह एक विशेष तोहफा होगा।

रविवार, 27 नवंबर 2011

नवोदित ने जीता गोल्ड मैडल जिला चोई क्वांग डो प्रतियोगिता में 9 साल के नवोदित

Ashok Yadav Kurukshetra

कुरुक्षेत्र
जिला चोई क्वांग डो प्रतियोगिता में नवोदित ने जीता गोल्ड मैडल
लाडवा के गुरुनानक ाालसा हाई स्कूल में स पन्न हुई दूसरी जिला चोई क्वांग डो प्रतियोगिता में रेलवे रोड़ श्रीमद्भगवदगीता प्राथमिक विद्यालय के पांचवी कक्षा में पढने वाले नवोदित ने गोल्ड मैडल जीतकर अपने स्कूल का नाम रोशन किया है।
चंडीगढ दिनभर से ाास बातचीत में 9 साल के नवोदित ने बताया उसने एक महीने की कड़ी मेहनत के बल पर अपने इस मुकाम को हासिल किया है और आगे भी वह इस ोल में अपने जिले का नाम रोशन करना चाहता है।
इस प्रतियोगिता में श्रीमद्भगवदगीता प्राथमिक विद्यालय के पंकज मैहरा, दिपांशु ने भी गोल्ड मैडल प्राप्त किया है और उसके साथ साथ सुमित, निशा, हैप्पी सिंह ने ब्राउंज मैडल और लिना ने सिल्वर मैडल जीतकर अपने स्कूल का नाम रोशन किया है।




 

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 30 नव बर को तिरुपति आन्ध्रप्रदेश में होगी जीताराम पाल

AShok Yadav


कुरुक्षेत्र २७ नव बर

अ िाल भारतीय पाल महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 30 नव बर को तिरुपति आन्ध्रप्रदेश में होगी। कैबीनेट मन्त्री दर्जा प्राप्त मध्यप्रदेश शासन के पशुधन कुक्कट विकास निगम के अध्यक्ष एवं अ िाल भारतीय पाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैतान सिंह पाल बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में भाग लेने के लिए विभिन्न प्रान्तों से कार्यकारिणी के सदस्य एवं प्रमु ा पालबन्धु पंहुच रहे हैं।
8 अक्तूबर 2011 को जयपुर राजस्थान में हुए अ िाल भारतीय पाल महासभा के पंचवर्षीय चुनाव में तीसरी बार बहुमत से चुने गये राष्ट्रीय अध्यक्ष शैतान सिंह पाल व अन्य कार्यारिणी के सभी सदस्यों को राज्य योजना बोर्ड़ हरियाणा के पूर्व सदस्य एवं मु य चुनाव अधिकारी अ िाल भारतीय पाल महासभा जीताराम पाल कुरुक्षेत्र तिरुपति स मेलन में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे।
गौरतलब है कि 31 अक्तूबर 2011 को अ िाल भारतीय पाल महासभा के राष्ट्रीय सलाहकार जीताराम पाल की अध्यक्षता में तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष शैतानसिंह पाल के नेतृत्व में दिल्ली के जन्तर मन्तर पर पाल बन्धुओं ने भारतीय संविधान में संशोधन करके अनुसूचित जनजाति की मूल सूचि मे पाल गडरिया जाति को शामिल करने की मांग को लेकर धरना दिया था। धरने के बाद महामहिम राष्ट्रपति महोदया, प्रधानमन्त्री,यूपीए अध्यक्षा सोनिया गांधी, सामाजिक अधिकारिता एवं समाज कल्याण मन्त्रालय के केन्द्रीय मन्त्री मुकुल वासनिक को ज्ञापन सौंपा गया था जिन्होंने इस मांग पर जल्द ही सहानूभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया था।
राष्ट्रीय सलाहकार जीताराम पाल के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश से तिरुपति स मेलन में भाग लेने के लिए जाने वालों में ईशमसिंह पाल, बालकृष्ण पाल, कृष्ण पाल, मि ान सिंह बघेल, कर्ण सिंह पाल, रमेश बघेल, बलराज पाल वकील, कलदीप पाल, रणधीर सिंह पाल, सुभाष पाल, परवाना राम, सुरेन्द्र पाल रमेश पाल, श्याम सुप्दर पाल, बीर सिंह पाल, पाला राम न बरदार, प्रताप सिंह पाल, शेर सिंह पाल, अशोक, सुदेश पाल आदि शामिल हैं।   

गुरुवार, 24 नवंबर 2011

पंजाब नैशनल बैंक की पिहोवा शाखा के मु य प्रबंधक संदीप मंगल ने बताया कि बैंक सामाजिक कार्य करने में हमेशा अग्रणी रहा है

ASHOK YADAV KURUKSHETRA, कुरुक्षेत्र 24 नव बर -   पंजाब नैशनल बैंक अग्रणी बैंक कार्यालय कुरुक्षेत्र द्वारा स पूर्ण विकास के लिए अंगीकृत गांव बाखली के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में खेलों में रूची रखने वाले बच्चों का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें अग्रणी जिला प्रबंधक एससी बसंल मु य अतिथि थे। उन्होंने स्कूल के बच्चों को खेल सामग्री का वितरण किया। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को खेल में भी रूची रखनी चाहिए, जिससे उनका शरीर व मन स्वच्छ रह सके और उनकी बुद्धि का भी विकास हो। उन्होंने कहा कि खेलों से पूरे शरीर की कसरत हो जाती है, जिससे बीमारियां लगने की संभावना कम हो जाती है। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। पंजाब नैशनल बैंक की पिहोवा शाखा के मु य प्रबंधक संदीप मंगल ने बताया कि बैंक सामाजिक कार्य करने में हमेशा अग्रणी रहा है और यह कार्यक्रम इसी कड़ी का हिस्सा है। उन्होंने बच्चों को बैंकों की कार्यशाली तथा खाता खुलवाकर बचत करने की आदत डालने की सलाह दी। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य सत्या चौधरी, डीपीई श्री पाल बंसल भी उपस्थित थे।

धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र के घटते लिंगानुपात पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी जिला में कार्यरत 51 अल्ट्रासाऊंड केंद्रों की जांच स ती से की जाए तथा प्रत्येक केंद्र की बारीकी से निगरानी की जाए जिला उपायुक्त श्री मंदीप सिंह बराड़

ASHOK YADAV,
कुरुक्षेत्र 24 नव बर -         जिला उपायुक्त श्री मंदीप सिंह बराड़ ने धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र के घटते लिंगानुपात पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि जिला में कार्यरत 51 अल्ट्रासाऊंड केंद्रों की जांच स ती से की जाए तथा प्रत्येक केंद्र की बारीकी से निगरानी की जाए।
                श्री मंदीप सिंह बराड़ लघु सचिवालय के कान्फे्रंस हॉल में प्रशासन के अधिकारियों की बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा किए गए कार्यों की प्रगति की समीक्षा मासिक बैठक में कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अल्ट्रासाऊंड केंद्रों पर लगे बोर्डों पर वैधानिक चेतावनी व अन्य सूचनाएं अच्छी प्रकार से लिखी जाएं ताकि आम आदमी इन केंद्रों पर लिंग जांच नहीं की जाती के स्पष्ट निर्देश को समझ सके। उन्होंने शाहाबाद के एक अल्ट्रासाऊंड केंद्र का उल्लेख करते हुए कहा कि इस केंद्र पर लगे बोर्ड से यह आभास होता है कि यह केंद्र टेस्टिंग केंद्र के रूप में काम कर रहा है। ऐसे गलत लगाए बोर्डों के केंद्र इंचार्जों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
                उपायुक्त ने जिला में रसोई गैस की सप्लाई के बारे में खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि प्रत्येक गैस एजेंसी पर उपभोक्ताओं पर रसोई गैस की आपूर्ति सामान्य ढंग से करवाई जाए तथा उपभोक्ताओं को एक सिलेंडर प्राप्त करने के बाद निर्धारित समय अवधि के बाद दूसरा सिलेंडर आसानी से उपलब्ध हो। उन्होंने विभाग से गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को विभिन्न नियंत्रित दर की दुकानों से सप्लाई की जा रही गेहूं, चीनी, मिट्टी का तेल के बारे में रिपोर्ट मांगी। श्री मंदीप सिंह बराड़ ने कृषि विभाग के अधिकारियों से जिला के किसानों को उपलब्ध करवाई जा रही खाद, बीज व कीटनाशक दवाओं की गुणवत्ता पर विशेष नजर रखी जाए।
                उन्होंने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत बरसाती पानी हारवेस्टिंग प्रणाली को लागू करने पर जोर देते हुए कहा कि इस नई व्यवस्था से भूमिगत जल स्तर को गिरने से रोकने में मदद मिलेगी। उन्होंने जिला कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत गरीब परिवारों को मुहैया करवाई जा रही सहायता राशि को वरिष्ठता क्रम अनुसार योजना का लाभ देने के आदेश दिए। उन्होंने समेकित बाल विकास परियोजना के तहत विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों में कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों को स्वास्थ्य सुधार के लिए उठाए जा रहे विभिन्न पगों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे बच्चों पर विशेष नजर रखकर स्वास्थ्य में सुधार किया जाए। उपायुक्त ने महात्मा गांधी बस्ती सुधार योजना के तहत गरीब परिवारों को दिए जा रहे प्लाटों के बारे में रिपोर्ट ली।
                उन्होंने बिजली, लोक निर्माण विभाग, 20 सूत्रीय कार्यक्रम, राजस्व, मार्केट कमेटी, अनुसूचित जाति, जनजाति निवारण एक्ट, बंधवा मजदूर व बाल मजदूर एक्ट के तहत विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा की। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त सुमेधा कटारिया, थानेसर के एसडीएम सतबीर कुंडु, पिहोवा के एसडीएम भाल सिंह बिश्नोई, शाहबाद के एसडीएम सुशील कुमार, शाहाबाद शूगर मिल के प्रबंध निदेशक कैप्टन शक्ति सिंह, नगराधीश अशोक बंसल व प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 

हरियाणा के राज्यपाल श्री जगन्नाथ पहाडिय़ा 2 दिस बर को गीता जयंती समारोह का उदघाटन करेंगे--- 6 दिस बर को हरियाणा के मु यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा गीता जयंती समारोह के समापन अवसर पर दीपदान के साथ-साथ पुरुषोत्तमपुरा बाग में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में मु य अतिथि होंगे।

Ashok Yadav
कुरुक्षेत्र 24 नव बर - कुरुक्षेत्र उत्सव गीता जयंती समारोह के दौरान 2 से 6 दिस बर तक पुरुषोत्तमपुरा बाग में नृत्य नाटिका, भक्ति गीतों, सुफियाना गायन तथा भजन संध्या के कार्यक्रमों से सराबोर होगा सांस्कृतिक संध्याओं व विधाओं का विशेष कार्यक्रम। हरियाणा के राज्यपाल श्री जगन्नाथ पहाडिय़ा 2 दिस बर को गीता जयंती समारोह का उदघाटन करेंगे। इसी दिन शाम को वृंदावन के ब्रज लोक कला मंच के कलाकारों द्वारा शानदार महारासलीला दर्शन की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी।
              उपायुक्त श्री मंदीप सिंह बराड़ ने बताया कि 3 दिस बर को भजन संध्या में हरियाणा की मु य सचिव श्रीमती उर्वशी गुलाटी मु य अतिथि होंगी। इस दिन अनुराधा पौंडवाल भक्ति गीतों के माध्यम से भक्ति रस के सागर से श्रोताओं को सराबोर करेंगी। अगले दिन 4 दिस बर को हरियाणा के वित्त मंत्री सरदार हरमोहिंद्र सिंह चट्ठा गीता जयंती समारोह की सांस्कृतिक संध्या में मु य अतिथि होंगे। इस दिन प्रसिद्ध गायम श्री हंसराज हंस सुफियाना गायन से श्रोताओं का मनोरंजन करेंगे।
              उन्होंने बताया कि 5 दिस बर को सांसद श्री नवीन जिंदल सांस्कृतिक संध्या में मु य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। इस दिन अन्वेषणा डांस थियेटर दिल्ली के कलाकार महाभारत के प्रसिद्ध प्रसंगों पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत करके अपनी कला का अनूठा प्रदर्शन करेंगे।  6 दिस बर को हरियाणा के मु यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा गीता जयंती समारोह के समापन अवसर पर दीपदान के साथ-साथ पुरुषोत्तमपुरा बाग में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में मु य अतिथि होंगे। इस दिन श्रीराम भारतीय कला केंद्र के कलाकार नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर लोगों का मनोरंजन करेंगे।
              उपायुक्त ने बताया कि कुरुक्षेत्र उत्सव गीता जयंती समारोह के दौरान एक से 8 दिस बर तक क्रा ट मेले में शिल्पकार अपना हुनर दिखाएंगे। इसी के साथ-साथ भारत सरकार की तरफ से पहली बार कुरुक्षेत्र में सरस मेला आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में देशभर के जिलों से स्वयं सहायता समूहों के स्वयं सेवक अपनी अनूठी कृतियों के साथ गीता जयंती उत्सव में भागीदारी करेंगे। 2 से 6 दिस बर तक ब्रहमसरोवर के किनारे सूचना, जन स पर्क एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग की तरफ से हरियाणा प्रदेश में हुए विकास को प्रदर्शित करती विशाल प्रदर्शनी लगाई जा रही है। इस प्रदर्शनी का उदघाटन भी 2 दिस बर को राज्यपाल श्री जगन्नाथ पहाडिय़ा करेंगे।
              कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के मु य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक बंसल ने बताया कि कुरुक्षेत्र उत्सव गीता जयंती तैयारियों के मद्देनजर ब्रहमसरोवर व सन्निहित सरोवर में सफाई करके साफ जल भरा गया है। दोनों सरोवरों के चारों ओर सफाई का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है।
 

राजस्व विभाग सदैव सरकार का भरोसेमंद विभाग रहा है यहां तक कि अन्य विभागों की भी कार्य प्रणाली में उसकी भूमिका रीढ की हडडी की मानिंद है उपायुक्त मंदीप सिहं बराड

 कुरुक्षेत्र 24 नव बर -   उपायुक्त मंदीप सिहं बराड ने आज लघु सचिवालय के सभागार मेें राजस्व विभाग की जिला स्तरीय बैठक को स बोधित करते हुए कडे निर्देश दिए कि जिला में जमीनों की खरीदो फरो त मेँ धोखाधडी की रोकथाम के लिए राजस्व विभाग निगरानी को ओर अधिक कारगर बनाए ताकि राजस्व विभाग की विश्वसनीयता बरकरार रहें और रजिस्ट्रीयों के मामले में सही व्यक्ति के स्थान पर फर्जी व्यक्ति खरीदो फरो त में धोखाधडी ना कर सकें।
      श्री बराड ने कहा कि जमीनों की खरीदो फरो त मामलों में गहन छानबीन के साथ साथ पटवारियों और न बरदारों को ना केवल तसदीक को बल्कि उनके सूचना नैटवर्क का पूरा पूरा फायदा उठाया जाना चाहिए ताकि कोई फर्जी कार्रवाई को अंजाम ना दे सकें। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग सदैव सरकार का भरोसेमंद विभाग रहा है यहां तक कि अन्य विभागों की भी कार्य प्रणाली में उसकी भूमिका रीढ की हडडी की मानिंद है।
      उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन को पुलिस केस रजिस्टर करवानें में भी कतई संकोच नही होगा यदि जमीन की खरीदो फरो त में नियमों की अहवेलना कर निर्धारित भूमि सीमा के वास्तविक अन्य सरकारी प्रक्रियाओं की अनदेखी कर अवैध कालोनियों या भूमि के टुकडों की रजिस्ट्रीयां की गई ।
       जिला राजस्व अधिकारी अशोक मलिक ने उपायुक्त की उपस्थिति में इस बात को राजस्व अधिकारियों के समक्ष रखा कि रजिस्ट्रीयों के मामले में प्राथमिक स्तर पर जमाबंदी,इन्तकाल कोर्ट आदेश आदि की यदि फाईले ंनियमित मेनटेन की जायें तो किसी तरह की धोखाधडी की गुंजाईश नही रहती । उन्होंने जिला नगर योजनाकार की भूमिका का सदुपयोग जमीनों की निर्धारित सीमा मानदण्ड के अनुरूप करने की भी नियमानुसार  सलाह दी ताकि धोखाधडी के मामलों पर अंकुश लगाया जा सके और ऐसे मामलों की पुनरावृति ना हो और इन्हे तेजी से फिल्टर किया जा सके।
      उपायुक्त  श्री बराड ने यह भी बताया कि कुरूक्षेत्र जिला 20 सुत्री कार्यक्रम के क्रियांवयन में राज्य में प्रथम घोषित किया गया है। उन्होंने विकास के अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह अग्रणी रहने की पर परा को कायम रखें। 









 

बुधवार, 23 नवंबर 2011

फिल्म में नजर आएंगे अब प्रगतिशील किसान राज्य सरकार ने दिया कृषि विभाग को एक लाख का बजट, कुुरक्षेत्र जिले के 5 किसानों पर बनेगी 60 मिनट की फिल्म

Ashok Yadav Kurukshetra

कुरुक्षेत्र, 24 नवम्बर: प्रदेश के प्रगतिशील किसान अब फिल्मों में नजर आएंगे। कृषि विभाग ने कुरुक्षेत्र जिले में प्रगतिशील किसानों पर 60 मिनट की फिल्म बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए जिले के 5 किसानों का नाम चयनित कर दिया है। राज्य सरकार ने   इस प्रोजैक्ट 1 लाख रुपए का बजट भी कृषि विभाग को दिया है। इस फिल्म की दिल्ली की सोल्यूशन एंटरटेनमैंट कंपनी तैयार करेगी। राज्य सरकार ने इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए कृषि विभाग आतमा के अधिकारियों को आदेश दिए हैं। कृषि विभाग के एस.डी.ओ. जितेंद्र मेहता ने विशेष बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा किया है कि प्रगतिशील किसानों को प्रोत्साहित करने ओर अन्य किसानों को आगे लाने के लिए राज्य सरकार ने एक विशेष योजना शुरू की है। इस योजना के तहत प्रगतिशील किसानों पर फिल्म तैयार की जाएगी। कुरुक्षेत्र जिले मेें 5 किसानों का नाम चयनित कर लिया है। एक किसान की खेती, बागवानी ओर कृषि क्षेत्र से अन्य कार्यों को लेकर 12 मिनट की फिल्म बनाई जाएगी। इस प्रकार 5 किसानों को लेकर 60 मिनट की एक फिल्म तैयार हो जाएगी।  एक फिल्म पर 20 हजार रुपए खर्च आने की संभावना है। इस फिल्म के लिए एक लाख रुपए का बजट तय किया गया है। राज्य सरकार चाहती है कि इस फिल्म को दिल्ली दुरदर्शन ओर चंडीगढ़ ओर अन्य प्रसारण केंद्रों से दिखाया जाए। ताकि देश दुनिया के किसान इस फिल्म को देखकर कुछ प्रेरणा ले सके। कृषि विभाग के इस प्रोजैक्ट में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग चंडीगढ़ भी महत्वपूर्ण रोल अदा कर रहा है।
बाक्स
हर साल बनेगी 5 अग्रणिम किसानों पर फिल्म
एस.डी.ओ. जितेंद्र मेहता ने कहा कि कृषि विभाग की तरफ हर साल 5 अग्रिम श्रेणी के 5 किसानों पर फिल्म बनाई जाएगी। ताकि अन्य किसान भी खेती के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर सके।
बाक्स
किन किन किसानों पर बनेगी फिल्म
एस.डी.ओ. जितेंद्र मेहता का कहना है कि इस बार कृषि के क्षेत्र में गुरदयाल सिंह उमरी, मशरूम की पैदावर करने वाले किसान हरपाल सिंह बाजवा, बागवानी के लिए तलहेड़ी के किसान रणधीर सिंह कंबोज, हाई टेक खेती के लिए शाहबाद से आर.एस. रंधावा, पशु पालन के लिए प्रतापगढ़ के किसान तेजा सिंह को चयनित किया गया है। विभाग ने फिल्म बनाने काम शुरू कर दिया है।  
         

मंगलवार, 22 नवंबर 2011

खींचतान के बाद कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी शिक्षक संद्य कुटा का धरना समाप्त विश्वविद्यालय को शिक्षकों की मांग के आगे झुकना ही पड़ा

 अशोक यादव कुरुक्षेत्र 23 नवम्बर
आखिकार 7 दिन तक चली खींचतान के बाद कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी शिक्षक संद्य कुटा का धरना समाप्त हो गया । आखिरकार विश्वविद्यालय को शिक्षकों की मांग के आगे झुकना ही पड़ा। इस दौरान कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को कई प्रकार की परेशानियों का भी सामना करना पड़ा है क्या हड़ताल में शामिल शिक्षक विद्यार्थियों की इस भरपाई को पूरा कर पाएंगे। यह कोई भी बताने के लिए तैयार नहीं है।
गौरतलब है कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय शिक्षक संद्य के कड़े रुख को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने शनिवार को एक शर्त भी मान ली थी। शर्तों के मुताबिक कुलपति ने अपने कार्यालय के ओएसडी एसपी बत्रा का तबादला परीक्षा शाखा में कर दिया था बत्रा के साथ 12 अधिकारियों के तबादले के आदेश भी जारी किए गए थे। उनके तबादले को लेकर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय शिक्षक संद्य अपनी बड़ी जीत भी मान रहा है। अपनी मांगों को मनवाने के लिए कई शिक्षकों ने अपने अतिरिक्त पद से इस्तीफे भी दिए मरग विश्वविद्यालय के कुलपति ने मंगलवार को एक पत्रकार वार्ता आयोजित करके सबको चौकाया दिया कि उनकी टेबल पर किसी भी शिक्षक का इस्तीफा नहीं पहुंचा है। 
विश्वविद्यालय के अध्यापकों के लिए छटे वेतन आयोग के दिशा निर्देश लागू करने एवं कूटा की मांगों के बारे में विश्वविद्यालय द्वारा लिए गए निर्णयों में कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय कार्यकारिणी परिषद द्वारा अध्यापकों के लिए छटे वेतन आयोग के दिशानिर्देशों को पास कर दिया गया है।  इन दिशानिर्देशों के अंतर्गत एम.फिल, पीएच.डी. वेतनवृद्धि, स्टेज वन एजीपी 6000 से स्टेज टू एजीपी 7000 से स्टेज 3 एजीपी 8000 एवं इन स्टेजों पर अग्रिम वेतनवृद्धि, सभी रीडर एव सलैक्श्न गे्रड लैक्चरर को एसोसिएट प्रोफेसर का पद देना, एवं एसोसिएट प्रोफेसर से प्रोफेसर के पद पर सीएएस के अन्तर्गत पदोन्नति देने की मांग पर छटे वेतन आयोग के अनुसार पहले से ही कार्यवाही की जा रही है। जिन केसों पर कार्यवाही चल रही है, कूटा प्रतिनिधियों से विचार करने के पश्चात विश्वविद्यालय द्वारा 10 प्रतिशत सीनियर प्रोफेसरस को 12000 के एजीपी की मांग भी मान ली गई है, 1 जनवरी 2009 के पश्चात लगे अध्यापकों के प्रोबेशन पीरियड को एक साल कर दिया गया है, प्रोबेशन पीरियड एवं कन्फरमेशन समय समय पर जारी राज्य सरकार के नियमों के अनुसार ही केवल नियुक्ति के समय ही लागू होते हैं ,  प्राध्यापकों को पिछली सर्विस का लाभ देने की मांग पर भी यूजीसी नियमों के अनुसार लागू कर दी गई है और कार्यवाही की जा रही है, एसिसटेंट प्रोफेसर के पदों को विज्ञापित किया जा चुका है और इनकी चयन प्रक्रिया प्रारम्भ की जा चुकी है , पुरानी गाइड लाईन के अनुसार जिन रीडर को प्रोफेसर के पद पर पदोन्नत किया जाना है, उनके इन्टरव्यू   दिसम्बर,जनवरी माह में किए जाएगें , नई गाइड लाइन के अनुसार एसोसिएट प्रोफेसर से प्रोफेसर के पद पर पदोन्नति का कार्य दो सप्ताह के भीतर प्रारम्भ कर दिया जाएगा, कुलपति द्वारा स्थापना शाखा को निर्देश दिए गए हैं कि सभी पदोन्नति, अग्रिम वेतनवृद्धि एवं पिछली सर्विस का लाभ देने बारे में एक-एक केस तैयार किया जाए तथा कूटा के प्रतिनिधियों विचार करनेके पश्चात उनकी संतुष्टि के पश्चात सभी केस तैयार करके लागू कर दिए जायेगें, यूनिवर्सिटी कालेज, यूनिवर्सिटी कालेज आफ एजूकेशन एवं दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय के शिक्षकों को पीएच.डी करवाने हेतू पांच वर्ष का पोस्ट गे्रजूएट टीचिंग के अनुभव में छूट दिए जाने बारे  एक मीटिंग भी आयोजित की गई, कूटा की मांग पर यूनिवर्सिटी कालेज में चल रहे पंचवर्षीय इंटग्रेटिड कोर्स में बोर्ड आफ स्टडीज स्थापित करने बारे भी एक कमेटी गठित की गई है तुरन्त प्रभाव से इन कोर्सो के दो-दो अध्यापकों को विभागों की बोर्ड आफ स्टडीज में मनोनीत किया गया है, यूनिवर्सिटी कालेज, यूनिवर्सिटी कालेज आफ एजूकेशन एवं दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय के शिक्षकों को विश्वविद्यालय की कार्यकारिणी परिषद में स्थान देने बारे विश्वविद्यालय की सोच सकारात्मक है और इसके लिए भी एक कमेटी तुरन्त प्रभाव से गठित कर दी गई है, सैल्फ फाइनेंस स्कीम के अन्तर्गत लगे अध्यापकों को छटे वेतन आयोग के अनुसार वेतन मान के लाभ एवं पदोन्नति देने के बारे में एक कमेटी गठित की गई है जिसमें कूटा एवं सैल्फ फाइनेंस अध्यापकों के प्रतिनिधियों को रखा गया है। इस कमेटी की पहली मीटिंग भी हो चुकी है, सीनियर स्केल एवं सलैक्श्न स्केल के समय एक वेतन वृद्धि देने बारे कूटा प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करने उपरान्त भूगोल विभाग में कार्यरत रीडर डा. श्रीमती राजेशवरी, के केस को आडिट में प्रस्तुत किया गया जो कि आडिट द्वारा मान लिया गया है, उसी की तर्ज पर बाकी केस भी तैयार किए जा रहे हैं, विश्वविद्यालय में अध्यापकों के लिए पांच दिवसीय सप्ताह लागू करने के बारे में सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की एक मीटिंग आगामी 28 नवम्बर को रखी गई है। यूनिवर्सिटी कालेज, यूनिवर्सिटी कालेज आफ एजूकेशन एवं दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय के शिक्षकों को एसिसटेंट प्रोफेसर से एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर पदोन्नति पहले ही दी जा चुकी है। यूनिवर्सिटी कालेज में प्रोफेसर का पद एवं उसे विभाग का दर्जा दिए जाने के बारे में अभी फैसला नहीं लिया जा सकता क्योंकि मामला उच्च न्यायलय में विचाराधीन है एवं इन दो मांगों को पूरा करने के लिए राज्य सरकार की स्वीकृति आवश्यक है । 
----बाक्स ---
कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय प्रशासन के प्रयास एवं कुलपति लै. जनरल डा. डीडीएस संधू के आह्वान पर कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने अपनी हड़ताल देर शाम वापिस ले ली है। डा. संधू ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक कष्ट निवारण कमेटी गठित कर दी है जो कि शिक्षक संघ की मांगों को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने के लिए काम करेगी । शिक्षकों के पांच दिवसीय सप्ताह एवं यूनिवर्सिटी कालेज में प्रोफेसर पद की मांगों को कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय की कार्यकारिणी परिषद की 29 नवम्बर को होने वाली बैठक में रखा जाएगा। डा. संधू ने धरना स्थल पर जाकर शिक्षकों से बातचीत की एवं आह्वान किया कि हडताल के कारण छात्रों की पढ़ाई में जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई वह सब अतिरिक्त कक्षाएं लेकर पूरी करें । इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. सुरेन्द्र देशवाल भी उपस्थित थे। 

----बाक्स ---
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में पिछले लम्बे समय से एक ही कुर्सी पर जमे रहे कुलपति कार्यालय के आेएसडी के तबादले की कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय शिक्षक संद्य ने अपनी पहली मांग रखी थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुलपति कार्यालय में ओएसडी बत्रा इस पद पर पिछले 10 सालों से थे। शिक्षक संद्य ने उनके तबादले की कई बार मांग रखी थी।