गुरुवार, 24 नवंबर 2011

पंजाब नैशनल बैंक की पिहोवा शाखा के मु य प्रबंधक संदीप मंगल ने बताया कि बैंक सामाजिक कार्य करने में हमेशा अग्रणी रहा है

ASHOK YADAV KURUKSHETRA, कुरुक्षेत्र 24 नव बर -   पंजाब नैशनल बैंक अग्रणी बैंक कार्यालय कुरुक्षेत्र द्वारा स पूर्ण विकास के लिए अंगीकृत गांव बाखली के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में खेलों में रूची रखने वाले बच्चों का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें अग्रणी जिला प्रबंधक एससी बसंल मु य अतिथि थे। उन्होंने स्कूल के बच्चों को खेल सामग्री का वितरण किया। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को खेल में भी रूची रखनी चाहिए, जिससे उनका शरीर व मन स्वच्छ रह सके और उनकी बुद्धि का भी विकास हो। उन्होंने कहा कि खेलों से पूरे शरीर की कसरत हो जाती है, जिससे बीमारियां लगने की संभावना कम हो जाती है। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। पंजाब नैशनल बैंक की पिहोवा शाखा के मु य प्रबंधक संदीप मंगल ने बताया कि बैंक सामाजिक कार्य करने में हमेशा अग्रणी रहा है और यह कार्यक्रम इसी कड़ी का हिस्सा है। उन्होंने बच्चों को बैंकों की कार्यशाली तथा खाता खुलवाकर बचत करने की आदत डालने की सलाह दी। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य सत्या चौधरी, डीपीई श्री पाल बंसल भी उपस्थित थे।

1 टिप्पणी:

  1. Greetings from Finland. This blog is nice to explore, through other countries, people, culture and nature. Come and look at you Teuvo kuvat- Teuvos Images and tell us why you friends visit the Teuvo blog, because that will be the blog of the country flag of your country's flag collection to rise higher and higher. Thank you very much Teuvo Vehkalahti Finnish

    जवाब देंहटाएं