मंगलवार, 15 नवंबर 2011

गीता जयंती समारोह के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के लिए नोडल अधिकारी व सहायक अधिकारी नियुक्त किए गए जिला प्रशासन ने कुरुक्षेत्र उत्सव गीता जयंती समारोह की तैयारियां प्रांरभ कर दी मंदीप सिंह बराड़ जिला उपायुक्त

 Ashok Yadav
कुरुक्षेत्र 15 नव बर-        जिला प्रशासन ने कुरुक्षेत्र उत्सव गीता जयंती समारोह की तैयारियां प्रांरभ कर दी हैं। गीता जयंती समारोह के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के लिए नोडल अधिकारी व सहायक अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। ये अधिकारी एक से 8 दिस बर तक लगने वाले क्रा ट मेले व 2 से 6 दिस बर तक गीता जयंती समारोह के लिए लगाए गए हैं।
                   जिला उपायुक्त श्री मंदीप सिंह बराड़ ने बताया कि ब्रहमसरोवर की उत्तरी परिक्रमा पर लगाए जाने वाले क्रा ट मेले के लिए अतिरिक्त उपायुक्त सुमेधा कटारिया को नोडल अधिकारी लगाया गया है तथा उनके साथ अक्षय ऊर्जा के परियोजना अधिकारी बलवान सिंह गोलन व महेंद्र चौहान को लगाया गया है। राज्यस्तरीय प्रदर्शनी जो 2 से 6 दिस बर तक ब्रहमसरोवर पर लगाई जाएगी, इसकी नोडल अधिकारी भी अतिरिक्त उपायुक्त सुमेधा कटारिया होंगी, लेकिन सहायक अधिकारी के रूप में उप-निदेशक कृषि रणबीर सिंह, जिला उद्योग केंद्र के महा-प्रबंधक वीएस ढांढा, जिला मत्स्य अधिकारी विपिन कुमार गोयल व जिला सूचना एवं जन स पर्क अधिकारी देवराज सिरोहीवाल को लगाया गया है।
                   उन्होंने बताया कि 2 से 6 दिस बर तक पुरुषोत्तमपुरा बाग में आयोजित किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए नोडल अधिकारी कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के मु य कार्यकारी अधिकारी श्री अशोक बंसल, सहायक अधिकारी डीडीपीओ गगनदीप व जिला सूचना एवं जन स पर्क अधिकारी देवराज सिरोहीवाल को लगाया गया है। आरती व दीपदान जो 6 दिस बर को सायं 5 बजे होगा, एसडीएम श्री सतबीर कुंडु को नोडल अधिकारी जबकि मल्टी आर्ट कल्चरल सेंटर के उप-निदेशक श्री विश्व दीपक त्रिखा व नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी एमएस जगत को सहायक अधिकारी लगाया गया है।
                   उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रमों के दौरान बैठने की व्यवस्था, टेंट व बिजली प्रबंधों के लिए डीडीपीओ गगनदीप नोडल अधिकारी तथा प्रशिक्षणाधीन अधिकारी सतीश कुमार, बीडीओ प्रताप सिंह, केडीबी के कार्यालय सचिव उपेश को सहायक अधिकारी लगाया गया है। अति विशिष्ट व्यक्तियों के जलपान के लिए नोडल अधिकारी तहसीलदार श्री राजकुमार भोरिया को लगाया गया है। मीडिया सेंटर के नोडल अधिकारी, जिला सूचना व जन स पर्क अधिकारी श्री देवराज सिरोहीवाल तथा सहायक अधिकारी के रूप में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री विनोद कुमार सिंगला, श्री त्यागी को लगाया गया है। नगर शोभा यात्रा के नोडल अधिकारी थानेसर के एसडीएम सतबीर कुंडु को लगाया गया है। गीता जयंती के दौरान बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताओं की नोडल अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती सरोज लोहचब होगी। गीता जयंती के दौरान चिकित्सा सुविधा के लिए सिविल सर्जन डा. सुषमा सैनी, रंगोली के लिए कार्यक्रम अधिकारी गुरविंद्र कौर को लगााय गया है।
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें