शुक्रवार, 11 नवंबर 2011

जिला लोक स पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक आगामी 14 नव बर को ..बैठक की अध्यक्षता हरियाणा के उद्योग एवं लोक निर्माण मंत्री श्री रणदीप सिंह सूरजेवाला करेंगे.. उपायुक्त श्री मंदीप सिंह बराड़ ने बताया


Ashok Yadav Kurukshetra कुरुक्षेत्र 11 नव बर -   जिला लोक स पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक आगामी 14 नव बर को अग्रसेन पब्लिक स्कूल सेक्टर 13 के हाल में होगी। इस बैठक की अध्यक्षता हरियाणा के उद्योग एवं लोक निर्माण मंत्री श्री रणदीप सिंह सूरजेवाला करेंगे।
                उपायुक्त श्री मंदीप सिंह बराड़ ने बताया कि इस बैठक में गांव समानी के श्री पुष्पिंद्र सिंह पुत्र श्री उधम सिंह की कप्तान सिंह व अजमेर सिंह द्वारा पुलिस में की गई शिकायत से स बंधित, ब्राहमण समाज सभा कुरुक्षेत्र के प्रधान श्री सुभाष चंद की एसडीएम कार्यालय से स बंधित, गांव मुकीमपुरा के श्री बलदेव सिंह पुत्र श्री निहाल सिंह की एसडीएम कार्यालय पिहोवा से, गांव खरींडवा के श्री मोहन लाल पुत्र श्री महेंद्र सिंह की स्वास्थ्य विभाग से, गांव शमसपुर के सरपंच श्री प्रकाश की आबकारी व कराधान आयुक्त के पास गांव के स्कूल के पास खुले हुए शराब का ठेका हटाने स बंधी शिकायत, गांव लोहारा के जरनैल सिंह व गांव खेड़ी दबदलान के सुखविंद्र सिंह मलिक पुत्र राजपाल की समाज कल्याण विभाग से बुढ़ापा पैंशन स बंधी शिकायत, गांव बिजड़पुर के श्री लीला राम पुत्र श्री इंदराज की श्रम व समझौता विभाग से स बंधित शिकायतों पर सुनवाई होगी।
                उन्होंने बताया कि डा. भीमराव अ बेडकर सभा के प्रधान श्री बलबीर सिंह की गांव के राजकीय माध्यमिक स्कूल के मु याध्यापक के विरुद्ध शिकायत, गांव सिंघपुरा की सुनीता देवी की शिक्षा विभाग से स बंधित, गांव दूधला मोरथला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य की बिजली विभाग से स बंधित, ग्राम पंचायत खरकाली की खाद्य आपूर्ति विभाग की राशन डिपो से स बंधित तथा गंाव कसीथल के कुलवंत सिंह की खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय बाबैन से स बंधित शिकायतों पर सुनवाई होगी। इस बैठक में जिला प्रशासन के सभी विभागों के अधिकारी व कष्ट निवारण समिति के मनोनीत सदस्य शामिल होंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें