सोमवार, 28 नवंबर 2011

कुरुक्षेत्र उत्सव गीता जयंती समारोह में 3 दिसम्बर को अनुराधा पौंडवाल --4 दिसम्बर को कार्यक्रमों में राष्ट्रीय स्तर के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे प्रसिद्ध गायक श्री हंसराज हंस

अशोक यादव  कुरुक्षेत्र, 28 नवम्बर





कुरुक्षेत्र उत्सव गीता जयंती समारोह में 2 से 6 दिसम्बर तक पुरुषोत्तमपुरा बाग में नृत्य नाटिका, भक्ति गीतों, सुफियाना गायन तथा भजन संध्या  कार्यक्रमों में राष्ट्रीय स्तर के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। हरियाणा के राज्यपाल श्री जगन्नाथ पहाडिय़ा 2 दिसम्बर को गीता जयंती समारोह का उदघाटन करेंगे तथा शाम को पुरुषोत्तमपुरा बाग में वृंदावन के ब्रज लोक कला मंच की प्रस्तुति महारासलीला दर्शन में मुख्य अतिथि होंगे तथा 6 दिसम्बर को मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा दीपदान समारोह व कर्ण डांस ड्रामा में मुख्य अतिथि होंगे।
उपायुक्त श्री मंदीप सिंह बराड़ ने बताया कि 3 दिसम्बर को अनुराधा पौंडवाल द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली भजन संध्या में हरियाणा की मुख्य सचिव श्रीमती उर्वशी गुलाटी मुख्य अतिथि होंगी।  4 दिसम्बर को प्रसिद्ध गायक श्री हंसराज हंस द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले सुफियाना गायन में हरियाणा के वित्त मंत्री सरदार हरमोहिंद्र सिंह चट्ठा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि 5 दिसम्बर को अन्वेषणा डांस थियेटर दिल्ली द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले महाभारत पर आधारित डांस ड्रामा में सांसद श्री नवीन जिंदल मुख्य अतिथि होंगे। 
उपायुक्त ने बताया कि कुरुक्षेत्र उत्सव गीता जयंती समारोह में पुरुषोत्तमपुरा बाग में प्रात: 11 बजे होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में 3 दिसम्बर को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय एवं शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा कार्यक्रम पेश किए जाएंगे, जिसमें डा. शशि कालिया मुख्य अतिथि होंगे।  4 दिसम्बर को मल्टी आर्ट कल्चरल सेंटर द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय हिसार के कुलपति डा. एमएल रंगा मुख्य अतिथि होंगे।  5 दिसम्बर को उत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र पटियाला द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति डा. डीडीएस संधु मुख्य अतिथि होंगे।  6 दिसम्बर को सूचना, जन सम्पर्क एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा, जिसमें शाहाबाद के विधायक अनिल धंतौड़ी मुख्य अतिथि होंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें