रविवार, 30 अक्तूबर 2011

कुरुक्षेत्र पुलिस ने किया कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के छात्र वीरेन्द्र काकड़ोद के हत्यारे को गिरफ्तार, पुलिस पर जानलेवा हमला करने का आरोपी राजेश पुलिस गिरफ्त में, आरोपी ने हत्या और हत्या करने के प्रयास करने की कबुली आठ वारदातें भूपेन्द्र सिंह पुलिस उपाधीक्षक

ASHOK YADAV KURUKSHETRA
कुरुक्षेत्र पुलिस ने किया कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के छात्र वीरेन्द्र काकड़ोद के हत्यारे को गिरफ्तार, पुलिस पर जानलेवा हमला करने का आरोपी राजेश पुलिस गिरफ्त में, आरोपी ने हत्या और हत्या करने के प्रयास करने की कबुली आठ वारदातें,  वीरेन्द्र काकड़ोद की हत्या में भी था शामिल, हमलवारो को पकड़ने के लिए कुरुक्षेत्र  विश्वविद्यालय के छात्रों ने कुरुक्षेत्र -कैथल मार्ग को ४-५ घंटे के लिए बंद भी किया था और पुलिस ने आश्वाशन भी दिया था की  वीरेन्द्र काकड़ोद के हत्यारों को जल्द पकड़ लिया जायगे 


राजेश उर्फ राजा कई वारदातों को अंजाम देने के बाद पुलिस से बचने के लिए अलग अलग राज्यों में रह रहा था। 17 अक्तूबर को वीरेन्द्र काकड़ोद की हत्या के बाद कुरुक्षेत्र पुलिस की नजर लगातार राजेश पर थी। गुप्त सूचना के आधार पर जिला पुलिस ने ईस्माईलाबाद के पास ईस्माइलपुर टी प्वाईंट पर पंजाब से बिना नंबर प्लेट की पल्सर मोटर साईकिल पर आ रहे राजेश को पकडऩे के लिए प्रयास किया तो आरोपी ने पुलिस को देखते ही फायर कर दिया। चारों तरफ से पुलिस से घिरा हुआ देखकर आरोपी राजेश ने अपने आप को  पुलिस के हवाले  कर दिया। पुलिस ने उसे गिरफतार कर न्यायालय  में पेश किया जहां से उसे दो दिन के रिमांड पर भेज दिया।


 पुलिस उपाधीक्षक  भूपेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला जींद के गांव बीबीपुर के रहने वाले राजेश पुत्र रिसाल सिंह ने पूछताछ के दौरान हत्या और हत्या करने के प्रयास की 8 घटनाओं को कबूला है।  उन्होंने बताया कि कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय में हुए गोली कांड में वीरेन्द्र काकड़ोद की हत्या के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी राजेश को  ईस्माईलाबाद के पास से गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से 1 पिस्टल, 3 जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं। पिछले दिनों ३ सप्तम्बर को भी  किरमच रोड़ पर हुए जोगिन्द्र वासी धमतान जिला जींद की हत्या में भी राजेश शामिल था। आरोपी कैथल, कुरुक्षेत्र और जींद में भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। आरोपी राजेश पंजाब से आ रहा था और पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय में हुए गोली कांड में वीरेन्द्र काकड़ोद की हत्या  का आरोपी  राजेश यहां से निकलने वाला है।  गौरतलब है कि कुवि परिसर में वीरेन्द्र काकड़ोद की 17 अक्तूबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना की सूचना पाकर आला अधिकारी मौके पर पंहुचे थे। घटना को ग भीरता से लेते हुए तुरन्त मामला दर्ज कर लिया गया था और हत्यारों को शीघ्र पकडऩे का आश्वासन दिया गया था। वीरेंदर की हत्या का एक आरोपी विजय को एस टी ऍफ़ अम्बाला और पुलिस के टीम ने पकड़ लिया था जो सात दिन के पुलिस रिमांड पर है अब तक पुलिस दो हत्यरो को पकड़ चुके है .

शनिवार, 29 अक्तूबर 2011

युवा कांग्रेस के आधा दर्जन नेताओं ने थामा इनेलो का दामन कांग्रेस के राज में लूटा जा रहा है किसानों का धान : अशोक अरोड़ा

ASHOK YADAV कुरुक्षेत्र, 29 अक्तूबर 
युवा कांग्रेस के आधा दर्जन नेताओं ने इनेलो प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा की उपस्थिति में कांग्रेस को अलविदा कहकर इनेलो में शामिल होने की घोषणा की है। इनेलो में शामिल होने वालों में गांव आलमपुर निवासी युवा कांग्रेस के कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से डेलीगेट शैलेंद्र वाल्मीकि, गांव की युवा कांग्रेस कमेटी के महासचिव बलङ्क्षवद्र ङ्क्षसह कश्यप, युवा कांग्रेस के नेता संजीव कुमार, अमृत कश्यप, अमलेह कुमार, जंगशेर वाल्मीकि तथा मिर्जापुर गांव के जोगिंद्र रोड़ शामिल हैं। इन सभी नेताओं का पार्टी में शामिल होने पर इनेलो प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने स्वागत करते हुए कहा कि इन्हें पार्टी में पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में तेजी से हालात पलट रहे हैं तथा कांग्रेस व अन्य दलों को छोडक़र इनेलो में शामिल होने वालों की होड़ लगी हुई है। इस अवसर पर इनेलो जिला खेल प्रकोष्ठ के प्रधान सुभाष चौहान, सहकारी बैंक के पूर्व निदेशक एवं इनेलो नेता सुभाष मिर्जापुर ने भी पार्टी में शामिल होने वालों का स्वागत किया।
 अशोक अरोड़ा ने कहा कि कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर बुरी तरह फेल है। आज प्रदेश में सडक़ें टूटी पड़ी हैं। बिजली और पानी का गंभीर संकट है। महंगाई के कारण आम आदमी का जीना दूभर हो गया है। उन्होंने कांग्रेस सरकार को प्रत्येक वर्ग की विरोधी बताते हुए कहा कि किसानों की जीरी सस्ते भाव बिक रही है। कांग्रेस के राज में किसानों को लूटा जा रहा है। किसानों को बासमती जीरी का भाव 1600 से 1800 रुपए प्रति क्ंिवटल मिल रहा है, जिससे उनकी फसल की लागत भी पूरी नहीं होती। खाद, बिजली, डीजल, कीटनाशक हर चीज महंगी हो रही है। उन्होंने मांग की कि बासमती धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया जाए और जब तक यह मूल्य निर्धारित नहीं होता, तब तक हरियाणा सरकार बासमती धान कम से कम 2500 रुपए क्ंिवटल की दर से स्वयं खरीदे।
 अरोड़ा ने कहा कि केंद्र सरकार महंगाई पर अंकुश लगाने की बजाए कह रही है कि अभी और अधिक महंगाई बढ़ेगी। देश के प्रधानमंत्री पद पर एक अर्थशास्त्री के होते हुए महंगाई रोकने में सरकार बुरी तरह विफल हो रही है। इनेलो प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। कचहरी में जज भी सुरक्षित नहीं हैं। अपराधी सरकारी संरक्षण में खुलेआम फिरौतियां वसूल रहे हैं। किसी की भी जान व माल की सुरक्षा करने में सरकार असफल रही है। उन्होंने कहा कि आज लोगों का कांग्रेस सरकार से विश्वास उठ चुका है, जिसका ताजा उदाहरण हिसार लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जब्त होना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इनेलो के पक्ष में हवा चल रही है। हालात मध्यावधि चुनाव के बनते जा रहे हैं। लोकसभा किसी भी समय भंग हो सकती है और उसके बाद हरियाणा में भी परिवर्तन की लहर आएगी और ओम प्रकाश चोटाला के नेतृत्व में कमेरे वर्ग की सरकार बनेगी, जिससे प्रदेश में दोबारा से फिर विकास की गंगा बहेगी।

KURUKSHETRA NEWS

कुरुक्षेत्र 28 अक्टूबर -         पशुपालन विभाग द्वारा मुंहखुर रोग निरोधक टीकाकरण अभियान के तहत जिला भर में टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत जिले के सभी पशु संस्थाओं में 2 लाख 88 हजार मुंहखुर रोग निरोधक वैक्सिंग उपलब्ध करवा दी गई है।
                सघन पशुधन विकास परियोजना के उप-निदेशक डा. सत्यपाल दलाल ने बताया कि मुंहखुर रोग निरोधक टीकाकरण अभियान राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम है। यह अभियान जिले के सभी गांवों में करीब एक माह तक चलाया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत विभाग की पशु चिकित्सकों, वीएलडी व विभागीय कर्मचारियों की टीमे बनाई गई हैं, जो घर-घर जाकर टीकाकरण अभियान चलाएगी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत काफी तक पशुओं को बीमारियों से बचाया जा सकता है, जिससे पशुपालकों को आर्थिक रूप से भी फायदा मिला है। उन्होंने जिले भर के सभी पशुपालकों से अनुरोध किया कि वे इस अभियान में विभाग की टीमों का पूर्ण सहयोग करें तथा अपने पशुओं को यह टीके अवश्य लगवाएं।

कुरुक्षेत्र 28 अक्टूबर - राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के निदेशक डा. राकेश गुप्ता ने जिले में परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक कर नलबंदी व नसबंदी आप्रेशन के लिए प्रेरित करने का आहवान किया है। उन्होंने इस वित्त वर्ष के बचे हुए महीनों में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के लिए नलबंदी व नसबंदी के केसों का लक्ष्य निर्धारित किया है।
                उन्होंने उपायुक्त मंदीप सिंह बराड़ व सिविल सर्जन डा. सुषमा सैनी को लिखे पत्र में जिला कुरुक्षेत्र में नसबंदी व नलबंदी के केसों में बढ़ोत्तरी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि बहु-उद्देशीय पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता कम से कम 15 केस, बहु-उद्देशीय महिला कार्यकर्ता 10 केस, एएनएम अर्बन 20 केस, आशा 2 केस तथा स्टाफ नर्स कम से कम 2 केस इस वित्त वर्ष में जरूर करवाएं। उन्होंने कहा कि इस कार्य में पंचायती राज, महिला एवं बाल विकास विभाग का भी सहयोग लिया जाए ताकि पंचायत व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को नलबंदी व नसबंदी के लिए प्रेरित किया जा सके। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे लोगों की सभी प्रकार की गलतफहमियों को दूर करते हुए उन्हें समझाएं कि नलबंदी व नसबंदी से किसी भी प्रकार की शारीरिक कमजोरी नहीं होती।

हरियाणा सरकार द्वारा लाडली योजना के अंतर्गत उस परिवार को लाभ दिया जाता है, जिसमें दूसरी लडक़ी पैदा हुई हो। इस योजना के अंतर्गत पांच वर्ष तक 5 हजार रुपए प्रतिवर्ष बालिका के नाम एलआईसी में निवेश किए जाते हैं गुरविंद्र कौर मल्ली जिला कार्यक्रम अधिकारी समेकित बाल विकास परियोजना

ASHOK YADV KURUKSHETRA कुरुक्षेत्र 28 अक्टूबर -         हरियाणा सरकार द्वारा लाडली योजना के अंतर्गत उस परिवार को लाभ दिया जाता है, जिसमें दूसरी लडक़ी पैदा हुई हो। इस योजना के अंतर्गत पांच वर्ष तक 5 हजार रुपए प्रतिवर्ष बालिका के नाम एलआईसी में निवेश किए जाते हैं।
                समेकित बाल विकास परियोजना की जिला कार्यक्रम अधिकारी गुरविंद्र कौर मल्ली ने बताया कि लाडली योजना के अंतर्गत इस वित्त वर्ष में 2 हजार 516 लाभपात्रों को योजना का लाभ देते हुए एक करोड़ 25 लाख 97 हजार 500 रुपए की राशि एलआईसी में निवेश की जा चुकी है। अप्रैल 2011 से अक्टूबर तक 46 बालिकाओं को पहली किस्त, एक हजार 379 बालिकाओं को दूसरी किस्त, 261 बालिकाओं को तीसरी किस्त, 284 बालिकाओं को चौथी किस्त तथा 546 बालिकाओं को पांचवी किस्त का लाभ दिया जा चुका है।
 

सूचना व जन स पर्क विभाग की तरफ से 2 नव बर से वर्तमान सरकार के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक मास के लिए विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा बनारसी दास जिला सूचना व जन स पर्क अधिकारी

ASHOK YADAV KURUKSHETRA कुरुक्षेत्र 28 अक्टूबर - सूचना व जन स पर्क विभाग की तरफ से 2 नव बर से वर्तमान सरकार के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक मास के लिए विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें प्रचार युनिटों द्वारा सरकार की उपलब्धियों व कल्याणकारी नीतियों को प्रचारित किया जाएगा।
                जिला सूचना व जन स पर्क अधिकारी श्री बनारसी दास ने बताया कि इस एक मास के प्रचार अभियान के दौरान जिला के 419 गांवों में प्रचार किया जाएगा। विभागीय ड्रामा पार्टी, भजन पार्टी व सिनेमा युनिट द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में एक दिन में 2-2 कार्यक्रम दिए जाएंगे। दिन का कार्यक्रम हाई स्कूल व सीनियर सैकेंडरी स्कूल में किया जाएगा। जिन स्कूलों में बड़े हॉल हैं, उनमें वीडियो प्रोजेक्टर की मदद से फिल्म दिखाई जाएगी।
                उन्होंने बताया कि उपलब्धियों व विकास योजनाओं को लोकल चैनल व केबल के माध्यम से भी प्रचारित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान जिला के सभी पांच खंडों में भजन पार्टियां व ड्रामा पार्टियां कार्यक्रम देंगी। इन प्रचार युनिटों की चैकिंग के लिए विभागीय अधिकारियों द्वारा भी दौरे किए जाएंगे।
 

राज्य भर में खेल प्रतियोगिताओं की तलाश के लिए स्पैट योजना का अगला चरण शुरू मंदीप सिंह बराड़ उपायुक्त कुरुक्षेत्र

ASHOK YASAV KURUKSHETRA
कुरुक्षेत्र 28 अक्टूबर - राज्य भर में खेल प्रतियोगिताओं की तलाश के लिए स्पैट योजना का अगला चरण शुरू किया गया है। इसके लिए स्पैट 2012 का प्रथम चरण जिले के सभी स्कूलों में 8 से 17 नव बर तक आयोजित किया जाएगा। पहले चयनित खिलाडिय़ों को स्पैट योजना 2012 का लाभ लेने के लिए दोबारा प्रतियोगी टेस्ट देना होगा।
                उपायुक्त मंदीप सिंह बराड़ ने बताया कि स्पैट योजना में शामिल होने के लिए बच्चे वेबसाईट प्ले फार इंडिया पर ऑनलाईन पंजीकरण करवाएं। इस योजना के तहत स्कूल स्तर पर खिलाडिय़ों के तीन टेस्ट होंगे, जिसमें 6 गुणा 10 मीटर स्टल रन, 30 मीटर लाईंग रन और स्टनिंग ज प शामिल हैं। दूसरे चरण में स्पैट टेस्ट में वही खिलाड़ी भाग ले सकते हैं, जिन्होंने 75 प्रतिशत अंक प्रथम स्पैट टेस्ट में लिए हों। दूसरा टेस्ट 6 से 15 दिस बर तक होगा। इस चरण में सात टेस्ट लिए जाएंगे। स्पैट टेस्ट का तीसरा व अंतिम चरण 20 से 25 जनवरी 2012 तक होगा, जिसमें चयनित 5 हजार खिलाडिय़ों को छात्रवृति व अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।
                उन्होंने बताया कि स्पैट टेस्ट योजना में चयन होने वाले 8 से 14 वर्ष की आयु के खिलाडिय़ों को 1500 रुपए प्रतिमास तथा 15 से 19 वर्ष की आयु के खिलाडिय़ों को 2000 रुपए प्रति मास छात्रवृति दी जाएगी। इन चयनित खिलाडिय़ों को निशुल्क खेल उपकरण व खेल प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
                जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी सुलतान सिंह बतान ने बताया कि स्पैट 2011 में 8 से 19 वर्ष के चयनित 5 हजार खिलाडिय़ों को विभाग की ओर से 10 करोड़ रुपए की छात्रवृति दी जा रही है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष स्कूलों में स्पैट टेस्ट के लिए प्रतिभागियों की सं या 20 लाख रही थी।  7 लाख 60 हजार बच्चों ने इस टेस्ट के लिए अपना पंजीकरण ऑनलाईन करवाया था। उन्होंने जिला के सभी स्कूल, कालेजों के प्रधानाचार्यों व मु याध्यापकों के अनुरोध किया है कि वे इस योजना का लाभ उठाने के लिए अपने विद्यालय के विद्यार्थियों को हरियाणा प्ले फार इंडिया की वेबसाईट पर 8 से 17 नव बर तक पंजीकरण करवाने के लिए प्रेरित करें।
 

दिल्ली के जन्तर मन्तर संसद मार्ग पर विशाल धरना एवं प्रदर्शन किया जाएगा जीता राम पाल राष्ट्रीय संयोजक अखिल भारतीय पाल गडरिया आरक्षण संघर्ष समिति

अशोक यादव कुरुक्षेत्र  29 अक्तूबर
अखिल भारतीय पाल गडरिया आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय संयोजक जीता राम पाल ने बताया कि अखिल भारतीय पाल महासभा के तत्वाधान में गडरिया जाति को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने की मांग को लेकर 31 अक्तूबर को दिल्ली के जन्तर मन्तर संसद मार्ग पर  विशाल धरना एवं प्रदर्शन किया जाएगा।
एक पत्रकार वार्ता में आयोजित उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय पाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष  एवं अध्यक्ष पशुधन कुकट विकास निगम मध्यप्रदेश शासन शैतान सिंह के नेतृत्व में विशाल धरना एवं प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शन में हजारों की संख्या में पाल बंधु भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि 2004 में तत्कालीन मुख्यमंत्री हरियाणा प्रदेश चौ. ओमप्रकाश चौटाला ने पाल गडरिया जाति को अनुसूतिच जाति में सम्मलित करने की सिफारिश भारत सरकार को भेजी थी मगर 7 साल बीत जाने के बाद भी केन्द्र सरकार अभी तक कोई निर्णय नहीं ले सकी जिसके कारण पाल समाज में रोष व्याप्त है। उन्होंने बताया कि खुद कांग्रेस सरकार ने फरवरी 2006 में घुमन्तू अर्ध घुमन्तू काबिलो के लिए राष्ट्रीय कमीशन का गठन बालकिशन सिडरम रेनके की अध्यक्षता में किया था जो अपनी रिपोर्ट जुलाई 2008 में भारत के प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह को सौंप चुके हैं परन्तु यह मामला अभी भी लंबित है जिसके विरोध में पाल गडरिया समाज ने गडरिया जाति को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने की मांग को लेकर 31 अक्तूबर को दिल्ली के जन्तर मन्तर संसद मार्ग पर  विशाल धरना एवं प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि अपनी मांगो को लेकर एक ज्ञापन राष्ठ्रपति  व प्रधानमंत्री को भी सौंपा जाएगा।
इस अवसर पर प्रदेश संयोजक ईशम सिंह पाल, सुदेश पाल बिटटू, बालकिशन पाल, कर्ण सिंह पाल, सुभाष पाल, रणधीर ङ्क्षसंह समौरा, शेर ङ्क्षसह पाल, बलराज पाल, पालाराम, कुलदीप पाल, परवाना राम पाल, नफे सिंह पाल, बीर सिंह पाल, कलीराम पाल, धर्मपाल डबरी,देवेन्द्र पाल, राजेन्द्र पाल व श्याम सुन्दर पाल आदि मौजूद थे। 



 

शुक्रवार, 21 अक्तूबर 2011

आलू के बीज पर अब किसानों को मिलेगी 50 प्रतिशत सबसिडी,,,,,पिहोवा अनाज मंडियों में 12 महीनों में धान की आवक का आंकड़ा डबल से भी ज्यादा हो गया है..... राजकीय प्राथमिक पाठशाला डेरा बाजीगर के विद्यार्थियों ने रैली निकालकर लोगोंं को स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक किया



कुरुक्षेत्र पिहोवा, 21 अक्तूबर  हरियाणा में आलू की खेती करने वाले किसानों के लिए एक अच्छी खबर है। हरियाणा में आलू की उपज को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने बीज पर 50 प्रतिशत सबसिडी देने का एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। सरकार के इन आदेशों के बाद हरियाणा बीज विकास निगम ने प्रति क्विंटल 605 रुपए सबसिडी देने का प्रस्ताव तैयार कर लिया है।
  मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ओर वित्त एवं सिंचाई मंत्री तथा हलका विधायक हरमोहिंद्र सिंह च_ा की सोच है कि किसान फसल चक्र को अपनाकर आर्थिक  दृष्टि से मजबूत हो सके। इसलिए सरकार ने किसानों को आलू की उपज को बढ़ावा देने के लिए यह फैंसला लिया है। सरकार की इस सोच को अमलीजामा पहनाने के लिए जिला उपायुक्त मनदीप सिंह बराड़ व एस.डी.एम. पिहोवा भाल सिंह बिश्नोई ने कृषि विभाग के अधिकारियों को आदेश जारी कर किसानों को आलू की उपज के प्रति प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए हैं। हरियाणा बीज विकास निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक एन.पी. धनकड़ ने विशेष बातचीत करते हुए कहा कि बीज निगम ने राज्य के किसानों को आलू की विभिन्न किस्मों जिनमें कुफरी बादशाह, कुफरी पुखराज, कुफरी सतलुज व कुफरी पुष्कर आदि शामिल है, के बीज पर राष्ट्रीय कृषि विकास योजना की आर.के.वी.वाई स्कीम के तहत आलू के बीज  पर 50 प्रतिशत यानि 605 रुपए प्रति क्विंटल सबसिडी देने का अहम निर्णय लिया है। बीज बिक्री केंद्रों पर किसानों को उक्त किस्मों के बीज 605 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर मुहैया करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि किसान अगर इसका आकंलन करे तो सब्जी के लिए आलू के भाव से भी ये बीज लगभग बराबर पड़ते हैं। उन्होंने किसानों से अपील भी की है कि सरकार की इस स्कीम का अधिक से अधिक फायदा उठाना चाहिए ओर प्रमाणित बीज ही खेतों में लगाना चाहिए। इससे आलू की पैॅदावर अधिक होने के साथ  साथ बीमारी रहित होगी। किसानों को क्षेत्रीय कार्यालय उमरी में भी हर प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाने के साथ साथ बीज संबंधी समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा।

किसानों को मिलेगा लाखों का फायदा 
कृषि विभाग आतमा के एस.डी.ओ. जितेंद्र मेहता ने कहा कि आलू के उत्पादन में कुरुक्षेत्र जिले खासकर पिपली, बाबैन व आसपास का क्षेत्र देश में अग्रणीय श्रेणी में आता है। उन्होंने कहा कि सरकार की इस योजना का इस क्षेत्र के हजारों किसानों को लाखों रुपए का फायदा मिलेगा।
12 महीनों में धान की आवक का आंकड़ा हुआ डबल  सरकारी एजैंसियों ने खरीदी 9.95 लाख क्विंटल धान, बासमती का आकंडा हुआ 16 हजार क्विंटल से पार 
कुरुक्षेत्र पिहोवा, 21 अक्तूबर  ( ): पिहोवा अनाज मंडियों में 12 महीनों में धान की आवक का आंकड़ा डबल से भी ज्यादा हो गया है। इन मंडियों में धान की कुल आवक 10 लाख 61 हजार 747 क्विंटल पर पहुंच गई है। इस वर्ष इसका आंकड़ा गत वर्ष की अपेक्षा 5 लाख 21 हजार 176 क्विंटल ज्यादा है। एस.डी.एम. भाल सिंह बिश्नोई ने बताया कि पिहोवा, गुमथला गढू, मलिकपुर आदि खरीद केंद्रों पर सरकारी एजैंसियों ने अब तक 9 लाख 95 हजार 380 क्विंटल धान खरीदा है, जिसमें डी.एफ.एस.सी. पिहोवा ने 4 लाख 66 हजार 75 क्विंटल, हैफेड ने 3 लाख 23 हजार 880 क्विंटल, डी.एफ.एस.सी. गुमथला ने 1.3 लाख क्विंटल, हरियाणा एग्रो ने 36500 व कान्फैड ने 35925 क्विंटल धान की खरीद की है। जबकि प्राइवेट एजैंसियों ने अब तक 66 हजार 367 क्विंटल धान खरीदा है। इसमें बासमती का आंकड़ा 16 हजार 765 क्विंटल तथा पी.आर. का आंकड़ा 10 लाख 35 हजार 652 क्विंटल पर पहुंचा है।

कुरुक्षेत्र पिहोवा, 21 अक्तूबर  ( ): राजकीय प्राथमिक पाठशाला डेरा बाजीगर के विद्यार्थियों ने रैली निकालकर लोगोंं को स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक किया। खंड शिक्षा अधिकारी भीमसेन भारद्वाज ने हरी झंडी देकर रैली को रवाना किया। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि लोगों को अपने आस पास की जगहों पर सफाई की तरफ विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों से अपील भी की कि खुले में शौच न करे। गांवों की गलियों को साफ सुथरा बनाने में एक दूसरे का सहयोग भी करे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी ओर शिक्षक इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। स्वच्छता अभियान तभी सफल होगा जब हर व्यक्ति अपने मन के साथ इस अभियान में शामिल होगा। इस मौके पर एस.एम.सी. की प्रधान पिंद्र कौर, कमलेश कौर, सरपंच जगीरों देवी, शिक्षक उर्मिला देवी, पवन कुमार, विनोद बिश्नोई आदि लोग मौजूद थे।
   
          
 
           

स्वच्छता उत्सव के दौरान शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई से स बंधित जो भी काम अधूरे रह गए हैं, उन्हें हर हालत में 4 नव बर तक पूरा किया जाए जिला उपायुक्त श्री मनदीप सिंह बराड़

कुरुक्षेत्र  21 अक्टूबर -    जिला उपायुक्त श्री मनदीप सिंह बराड़ ने जिला के अधिकारियों से कहा कि स्वच्छता उत्सव के दौरान शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई से स बंधित जो भी काम अधूरे रह गए हैं, उन्हें हर हालत में 4 नव बर तक पूरा किया जाए।
              श्री मनदीप सिंह बराड़ आज लघु सचिवालय के कान्फे्रंस हॉल में 2 अक्टूबर से 4 नव बर के बीच चलाए जा रहे स्वच्छता उत्सव अभियान के तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में किए गए सफाई कार्यों की प्रगति की रिपोर्ट ले रहे थे। उन्होंने कहा कि नगर परिषद द्वारा नगर के विभिन्न क्षेत्रों में वार्डों के पार्षदों की मदद से हर गली, कूंचे में सफाई नजर आनी चाहिए। नगर के विभिन्न क्षेत्रों में डस्टबीन रखे जाएं ताकि लोग उनका इस्तेमाल कर सकें। उन्होंने सभी खंड विकास एवं पचंायत अधिकारियों से कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतों की मदद से गांव में पड़े गंदगी के ढेरों को पूरी तरह से साफ किया जए।
              उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि कुरुक्षेत्र में प्रवेश करने वाले प्रवेश मार्ग पर आते ही बाहर से आने वाले व्यक्तियों को शहर की सफाई व्यवस्था का अहसास होना चाहिए। उन्होंने विशेषकर पिपली से कुरुक्षेत्र में प्रवेश मार्ग सडक़ की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए। उपायुक्त ने स्कूलों में मनाए गए हैंडवाशिंग डे, आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों की सफाई तथा घोषित किए गए निर्मल गांवो में सफाई व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सुमेधा कटारिया, एसडीएम थानेसर सतबीर कुंडु, शाहाबाद के एसडीएम सुशील कुमार व प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 

प्रदेश कांगे्रस कमेटी के प्रधान फूल चंन्द मुलाना को तुरंत प्रभाव से हटा देना चाहिए उन्हीं के कारण कांग्रेस पार्टी का ग्राफ गिरता जा रहा है। अगर मुलाना को तुरंत प्र्रभाव से नहीं हटाया गया तो आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी को और अधिक गंभीर परिणाम भुगतने होंगे राज्यसभा सदस्य व रेलवे बोर्ड की स्टैंडिग कमेटी के सदस्य चौ. ईश्वर सिंहने कहा

ASHOK YADAV KURUKSHETRA राज्यसभा सदस्य व रेलवे बोर्ड की स्टैंडिग कमेटी के सदस्य चौ. ईश्वर सिंहने कहा कि प्रदेश कांगे्रस कमेटी के प्रधान फूल चंन्द मुलाना को तुरंत प्रभाव से हटा देना चाहिए उन्हीं के कारण कांग्रेस पार्टी का ग्राफ गिरता जा रहा है। अगर मुलाना को तुरंत प्र्रभाव से नहीं हटाया गया तो आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी को और अधिक गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
सांसद ईश्वर सिंह ने अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पार्टी की हार जीत की नैतिकता जिम्मेदारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पर होती है और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष फूल चन्द मुलाना की जिम्मेदारी बनती थी किपार्टी के संगठन को मजबूत करे मगर हरियाणा में संगठन नाम की कोई चीज ही नहीं है। उन्होंने कहा कि सदा से ही दलित वर्ग कांग्रेस का वोटर रहा है आज उस वर्ग की भी कांग्रेस से दूरियां इसलिए बढी है क्योंकि हम उनको गले लगाने में असफल रहे हैं। जब से प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी फूलचन्द मुलाना को दी गई है तब से न तो प्रदेश में कोई दलित सम्मेलन हुआ है और न हीं कोई नीति एेसी बनायी गई जिससे यह वर्ग पार्टी के साथ खड़ा रहे। उन्होंने कहा कि मुलाना अपना स्वयं का चुनाव ही नहीं जीत पाए बाकि औरों को तो क्या जिताएंगे। उन्हेें तो उसी दिन अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए था जिस दिन उन्होंने अपनी सीट को खो दिया था। उन्होने कहा कि आज हिसार लोकसभा उपचुनाव में भी कांग्रेस पाटी के उम्मीदवार की जमानत नहीं बच पाई है। तब भी उन्होंने अपना इस्तीफा नहीं दिया है। उन्हें तो अपना इस्तीफा तुरंन्त दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम हाईकमान को तुरन्त इस बात से आगाह कराएंगे कि इसे तुरन्त बदला जाए और योग्य उम्मीदवार को प्रदेश कांंग्रेस कमेटी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाए।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में दिल्ली, उत्तप्रदेश, हिमाचल प्रदेश के राज्यों में कोई दलित नेता प्रदेश स्तर को होगा तो उस पर असर जरूर होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी का समाधान संगठन है हम संगठन को मजबूत करने में बहुत पीछे रह गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस कमेटी उन्हें प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रदेश अध्यक्ष बनाती है तो दलित वर्ग को जो पार्टी के प्रति रूझान है वह उसे छ: महीने में बदल देगें। उन्होंने कहा कि अगर रूझान को नहीं बदल सका तो अपने दोनों पदों से इस्तीफा दे दूंगा। उन्होने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुडडा ने आज चंडीगढ में हिसार लोकसभा उप चुनाव में हार की समीक्षा को लेकर एक बैठक बुलाई है मगर उन्हें कोई न्यौता नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि संगठन हमेशा व्यक्ति से बड़ा होता है। व्यक्ति विशेष की पूजा से संगठन कभी तरक्की नहीं किया करता। संगठन को बढाने के लिए समर्पित भाव का होना जरुरी है। अहं को खत्म करना पड़ता है। अन्यथा अहं व्यक्ति को तो पतन की ओर ले जाता ही है साथ ही संगठन व पार्टी का भी भ_ा बैठा देता है। हाई कमान को चाहिए कि हालातों की समीक्षा करें समीक्षा के नाम पर लीपा पोती होती रही तो जनता बदलाव लाने में देर नहीं करेगी।

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के छात्र नेता वीरेन्द्र काकड़ोद गोली कांड को लेकर आज कुरुक्षेत्र-कैथल मार्ग पर विश्वविद्यालय के छात्रों ने जाम लगा दिया 7 अक्तूबर को हुए हत्याकांड में अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नही हुई है इसके विरोध में आज छात्र सडको पर उतर आये, छात्र पुरे विश्वविद्यालय से बाहर निकल कर विश्वविद्यालय के गेट नम्बर ३ के सामने धरना प्रदर्शन शुरू किया, जिससे कुरुक्षेत्र-कैथल रोड जाम हो गया है जिससे यातायात भी बाधित रहा है,


ASHOK YADAV KURUKSHETRA 
21 OCT.
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में 7 अक्तूबर को हुए हत्याकांड में अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नही हुई है इसके विरोध में आज छात्र सडको पर उतर आये,  छात्र  पुरे विश्वविद्यालय से बाहर  निकल कर विश्वविद्यालय के गेट नम्बर ३ के सामने धरना प्रदर्शन शुरू किया, जिससे  कुरुक्षेत्र-कैथल रोड जाम हो गया है जिससे यातायात भी बाधित रहा है,  प्रशासन द्वारा एहतियातन भारी संख्या में पुलिस बल लगाया गया, बाद में  कुरुक्षेत्र जिला प्रशासन और विश्वविद्यालय प्रशासन  के आश्वासन के बाद छात्रों ने जाम को खोल दिया गया, 

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के छात्र नेता वीरेन्द्र काकड़ोद गोली कांड को लेकर आज कुरुक्षेत्र-कैथल मार्ग पर विश्वविद्यालय के छात्रों ने जाम लगा दिया। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का छात्र वीरेन्द्र काकड़ोद विश्वविद्यालय की मार्किट परिसर में अपने साथियों के साथ चाय पी रहा था तभी अज्ञात हमलावरों ने गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी थी। अगले दिन विश्वविद्यालय के छात्र संगठनों ने चेतावनी भी दी थी कि अगर विरेन्द्र के हमलावरों को जल्द गिरफतार नहीं किया गया तो छात्र संगठन कोई भी कदम उठा सकता है और आज विश्ववद्यालय के विभिन्न छात्र संगठनों ने विश्वविद्यालय से एक जलूस निकाला और भारी पुलिस बल व जिला प्रशासन की मौजूदगी में थर्ड गेट के बाहर कुरुक्षेत्र-कैथल मार्ग पर जाम लगा दिया।

छात्र नेताओं का कहना है कि छात्र नेता वीरेन्द्र काकड़ोद की हमलावरों की  फुटेज विश्वविद्यालय के सीसीटीवी कैमरों में मौजूद होने के बावजूद भी विश्वविद्यालय व पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है और हमलावर खुले  में घूम रहे हैं।  छात्रों ने हत्यारों कि  गिरफ्तारी  को लेकर प्रशासन को चेतावनी दी है कि  अगर जल्द ही हमलावरों को गिरफतार नहीं किया गया तो छात्र संगठन कोई भी कदम उठा सकता है जिसकी जि ोदारी प्रशासन की होगी। जिला प्रशासन व् विश्वविद्यालय प्रशासन के अस्वासन के बाद जाम को खोल दिया गया,

गुरुवार, 20 अक्तूबर 2011

दिवाली, गौवर्धन पूजा तथा धन तेरस आदि त्यौहारों पर सुरक्षात्मक उपायों को मध्यनजर रखते हुऐ करनाल रेंज के अन्तर्गत आने वाले चारों जिलों करनाल, कुरुक्षेत्र, कैथल व यमुनानगर के पुलिस अधीक्षकों को निर्देष दिऐ गऐ है कि चारों जिलों में पडने वाले होटलो धर्मशालाओं, ढाबों तथा रिर्सोटस आदि की बराबर चैकिंग करने के निर्देष अनन्त कुमार ढुल पुलिस महानिरिक्षक करनाल रेंज

                                                                     
करनाल-20 अक्तुबर- दिवाली, गौवर्धन पूजा तथा धन तेरस आदि त्यौहारों पर सुरक्षात्मक उपायों को मध्यनजर रखते हुऐ करनाल रेंज के अन्तर्गत आने वाले चारों जिलों करनाल, कुरुक्षेत्र, कैथल व यमुनानगर के पुलिस अधीक्षकों को निर्देष दिऐ गऐ है कि चारों जिलों में पडने वाले होटलो धर्मशालाओं, ढाबों तथा रिर्सोटस आदि की बराबर चैकिंग करने के निर्देष दिऐ गऐ है ताकि आमजन त्यौहारों का अमन एवं शान्ति पूर्वक मना सके। यह जानकारी करनाल रेंज के पुलिस महानिरिक्षक श्री अनन्त कुमार ढुल ने दी।
                           त्योहारी अवसर को मध्यनजर रखते हऐ करनाल रेज में सुरक्षा हेतू महिलाओं को बाजारों में छेडछाड एवं चेन स्नैचिंग आदि की घटनाओं से बचाव हेतू सभी बाजारों में गस्त के साथ-साथ स्थाई तौर पर नाका प्वाईंटस एवं यातायात को सुचारू रूप से चलाने हेतू यातायात पुलिस कर्मचारी तैनात किऐ जा रहे है ताकि असामाजिक तत्व किसी भी प्रकार से कोई विध्वंसक/साम्प्रदासिक कार्यवाही ना कर सके और आम जनता अमन वा भई चारे से सभी समुदाय मिलकर त्यौहारों का आन्नद उठा सकें। मुख्य पूजा स्थलों पर भी पुलिस कर्मचारी तैनात किऐ जा रहे है।
                       बम्ब पटाखें आदि बेचने वालों पर नियमानुसार सख्ती से पेश आने के लिऐ हिदायतें जारी की गई है ताकि कोई भी व्यक्ति/दुकानदार जिला प्रशासन द्वारा निधार्रित ऐसे स्थानों के अलावा जहां आग पर नियन्त्रण करने हेतू प्रयाप्त प्रबन्ध किए हुए हों पर ही अपनी दुकान/स्टाल लगाऐं। भीड भाड वाले स्थानों पर बम्ब पटाखों के सम्बन्ध में पहले ही जिला प्रशासन द्वारा धारा 144 द.प्र.स. के अन्तर्गत आदेश जारी किए जा रहे है। इन कार्यो की निगरानी हेतू उप पुलिस अधीक्षक स्तर के सुरक्षा प्रबन्धों की पालना सुनिश्चित की जा सके और आवश्कता अनुसार सम्बन्धित स्थलों पर पुलिस कर्मचारियों की उपस्थिती सुनिश्चित की जा सके।
                       इसके इलावा श्री ढूल ने बताया कि भीड भाड वाले बाजार, शापिंग माल, सिनेमा हाल, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन के आस पास का क्षेत्र, धार्मिक स्थल आदि स्थलों पर भी पुरी सुरक्षा बरतने ं के निर्देश दिये गए है। ताकि असामाजिक तत्व कोई लावारिस वस्तु ना रख सकें तथा चैन स्नैचिंग, जेब तराशी आदि की घटानाऐ न घट सकें। किसी अप्रिय घटना से निपटनें हेतू प्रयाप्त मात्रा में सुरक्षा बल नजदीकी थाना या चैंकी में मुस्तैद रखने हेतू  निर्देश दिऐ गऐ है ताकि जरूरत पडनें पर तुरन्त घटना स्थल पर पहुंचा जा सके ।
श्री ढुल ने त्यौहारों के शुभ अवसर पर जहां आमजन को दिवाली, गरैवर्धन पूजा, धन तेरस और भैया दूज आदि त्यौहारों की शुभ कामनाऐं दी है। वहीं आम जनता से भी कानून व्यवस्था बनाऐं रखने तथा भीड एवं यातायात को सुचारू रुप से चलाने हेतू पुलिस कर्मचारियों द्वारा दी गई सूचना एवं जानकारी अनुसार पालना करने की अपेक्षा की है ताकि स्थानिय पुलिस जन सहयोग से त्यौहारों के अवसर पर कानून व्यवस्था बनाऐ रख सकें और त्यौहार शान्ति पूर्वक वातावरण में सम्पन्न हो सकें।

जिला प्रशासन द्वारा बाल श्रम व बंधुआ मजदूरी को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे। ईंट भ_ों व राष्ट्रीय राजमार्गों पर ढाबों व दुकानों पर बाल मजदूरी व बंधुआ मजदूरी रोकने के लिए विशेष चैकिंग अभियान चलाया जाएगा :- उपायुक्त मनदीप ङ्क्षसह बराड़।

अशोक यादव  कुरुक्षेत्र 20 अक्टूबर


  जिला प्रशासन द्वारा बाल श्रम व बंधुआ मजदूरी को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।  राष्ट्रीय राजमार्गों पर ढाबों व दुकानों पर बाल मजदूरी व बंधुआ मजदूरी रोकने के लिए विशेष चैकिंग अभियान चलाया जाएगा।
                जिला उपायुक्त श्री मनदीप सिंह बराड़ ने आज जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक में बाल श्रम व बंधुआ मजदूरी रोकने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स बंधित उप-मंडल के एसडीएम श्रम विभाग के अधिकारियों के साथ ईंट भ_ों व निर्माण स्थलों पर बाल मजदूरी तथा राष्ट्रीय राजमार्ग पर ढाबों व विभिन्न दुकानों पर बाल श्रम व बंधुआ मजदूरी को रोकने के लिए विशेष चैकिंग करेंगे तथा दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध मामले दर्ज किए जाएंगे।
                उपायुक्त ने सभी खंडों के खंड विकास व पंचायत अधिकारियों व नगरपरिषद तथा नगरपालिका के कार्यकारी अधिकारियों को आदेश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में यह जांच करें कि कोई भी मेन होल बिना ढक्कन के न हो। इस मामले में अपने-अपने क्षेत्रों में पूरी जांच करके 31 अक्टूबर तक एक सर्टिफिकेट प्रस्तुत करेंगे कि उनके क्षेत्र में सभी मेन होलों पर ढक्कन लगे हुए हैं। उन्होंने नगरपालिका व नगरपरिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगर में अवैध निर्माण व अवैध कब्जों को हटाने के लिए जरूरी कदम उठाएं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अगली बैठक में सरकारी जमीन पर हुए अवैध कब्जों व हटाए गए कब्जों की पूरी रिपोर्ट लेकर उपस्थित हों ताकि इन अवैध कब्जों को हटाने के बारे में अगली कार्यवाही पर फैसला लिया जा सके।
                श्री बराड़ ने नगरपालिका, लोक निर्माण विभाग व हुडा के अधिकारियों से कहा कि जिला में विभिन्न सडक़ों के निर्माण व क्षतिग्रस्त सडक़ों की मुर मत का काम युद्धस्तर पर किया जाए। उन्होंने स्वीकार किया कि कुछ क्षेत्रों में सडक़ों की हालत खस्ता होने के कारण आवागमन में भारी परेशानी आ रही है। उन्होंने मार्केटिंग बोर्ड की सडक़ों के साईड की लाईने नरेगा योजना के तहत करने के लिए उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि नरेगा के तहत किए जाने वाले कार्यों के प्रस्ताव 31 अक्टूबर तक भेजें। नरेगा के तहत स्कूलों में मिट्टी की भरती, खेल के मैदान, पौधशाला, वाटर हारवेस्टर, ड्रेन तथा स्वच्छता अभियान को पूरी गति दें।
                उपायुक्त ने विभिन्न विभागों में तालमेल पर जोर देते हुए कहा कि कई विभागों में तालमेल के अभाव में कई विकास कार्य अनावश्यक देरी से पूरे होते हैं। सभी विभाग आपसी तालमेल से विकास कार्यों को जल्दी पूरा करने के प्रयास करें। उन्होंने जिला में मलेरिया की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने दीपावली के त्यौहार के दृष्टिगत मिठाई के सै पल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजने के आदेश दिए। उपायुक्त ने बिजली, कृषि, सिंचाई, शिक्षा, राजस्व, डीआरडीए व अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की।
                बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सुमेधा कटारिया, थानेसर के एसडीएम सतबीर कुंडु, पिहोवा के एसडीएम भाल सिंह बिश्नाई, शाहाबाद के एसडीएम सुशील कुमार, शाहाबाद शूगर मिल के प्रबंध निदेशक कैप्टन शक्ति सिंह, नगराधीश अशोक बंसल, जिला राजस्व अधिकारी अशोक मलिक, जिला विकास व पचंायत अधिकारी गगनदीप व प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित की जा रही प्रतियोगिताओं की कड़ी में आज बाल भवन के प्रांगण में एकल गायन व रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

अशोक यादव  कुरुक्षेत्र 20 अक्टूबर
 जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित की जा रही प्रतियोगिताओं की कड़ी में आज बाल भवन के प्रांगण में एकल गायन व रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। ये प्रतियोगिताएं द्वितीय एवं तृतीय दो समूहों में आयोजित की गई।
                जिला बाल कल्याण अधिकारी प्रदीप मलिक ने बताया कि एकल गायन के द्वितीय समूह में महाराणा प्रताप स्कूल के पारस सैनी ने प्रथम, होली चाईल्ड स्कूल की प्रेरणा ने द्वितीय व अग्रसेन पब्लिक स्कूल की आयुषी अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एकल गायन के तृतीय समूह में गीता निकेतन आवासीय स्कूल की रश्मि ने प्रथम, सेठ टेकचंद मैमोरियल स्कूल के शिवांग ने द्वितीय व शिव शिक्षा निकेतन स्कूल पिहोवा की संदीप कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
                उन्होंने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता में द्वितीय समूह में दून पब्लिक स्कूल लाडवा की मनीषा ने प्रथम, सैनी पब्लिक स्कूल कुरुक्षेत्र के साहिल ने द्वितीय व शहीद संजीव कुमार राजकीय उच्च विद्यालय ईशरगढ़ की नेहा व राजकीय उच्च विद्यालय दबखेड़ी की दीक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली के तृतीय समूह में दून पब्लिक स्कूल लाडवा के जसमीत ने प्रथम, संत श्च्छिल सिंह स्कूल लाडवा की अर्शदीप ने द्वितीय व सैनी पब्लिक स्कूल कुरुक्षेत्र की गुरप्रीत कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आज की प्रतियोगिताओं में 27 स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। श्री मलिक ने बताया कि प्रतियोगिताओं की इसी कड़ी में कल एकल नृत्य व समूह नृत्य की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

 

जिला में कुल 10 गैस एजेंसियां हैं, जिन पर एक लाख 53 हजार 354 गैस उपभोक्ताओं को रसोई गैस की सप्लाई की जाती है फिर भी गैस की कालाबाजरी नहींं हो रही खत्म, रसोई गैस उपभोक्तओं को भारी परेशानी ।

अशोक यादव  कुरुक्षेत्र 20 अक्टूबर
                    खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा घरेलू उपयोग की वस्तुएं उचित दर पर सप्लाई करने के लिए 433 दुकानों के माध्यम से गेहूं, चीनी, मिट्टी का तेल उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवाया जा रहा है। गत मास के दौरान गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को 277 मीट्रिक टन गेहूं 35 किलोग्राम प्रति राशनकार्ड 488 रुपए 25 पैसे प्रति क्विंटल की दर से वितरित किया गया।
                जिला उपायुक्त श्री मनदीप सिंह बराड़ ने बताया कि ये उचित दर की दुकानें 347 ग्रामीण क्षेत्र में तथा 86 शहरी क्षेत्र में उपभोक्ताओं को राशनकार्ड पर वस्तुएं नियंत्रित दर पर सप्लाई करती हैं। अन्त्योदय अन्न योजना के तहत 499 मीट्रिक टन गेहूं 35 किलोग्राम प्रति राशनकार्ड की दर से 212 रुपए 50 पैसे प्रति किलोग्राम उपभोक्ताओं को वितरित किया गया। जिन उपभोक्ताओं के पास गैस की सुविधा नहीं है, ऐसे एपीएल कार्डधारकों को 2 लीटर मिट्टी का तेल तथा बीपीएल राशनकार्ड धारकों को 7 लीटर मिट्टी का तेल उपलब्ध करवाया जाता है।
                जिला में कुल 10 गैस एजेंसियां हैं, जिन पर एक लाख 53 हजार 354 गैस उपभोक्ताओं को रसोई गैस की सप्लाई की जाती है। इनमें 93 हजार 322 डबल तथा 60 हजार 32 सिंगल गैस उपभोक्ता हैं। गत मास के दौरान एक लाख एक हजार 279 गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को सप्लाई किए। जिले में 259 कमर्शियल गैस कनैक्शन हैं।
 

बुधवार, 19 अक्तूबर 2011

मल्टी आर्ट कल्चरल सैंटर में नाटक स्टेशन का मंचन आज, 23 अक्तूबर को होगा भगवदअज्जूकम, 23 अक्तूबर को ही गिनीज बुक वल्र्ड रिकार्ड के लिए होने वाले कथक व हरियाणवी लोक नृत्य ऑडिशन होंगे

अशोक यादव कुरुक्षेत्र 19 अक्टूबर   
मल्टी आर्ट कल्चरल सैंटर में 20 अक्तूबर को नाटक स्टेशन का मंचन किया जाएगा तथा 23 अक्तूबर को नाटक भगवदअज्जूकम का मंचन होगा। यह जानकारी हरियाणा कला परिषद् मल्टी आर्ट कल्चरल सैंटर के उप-निदेशक विश्व दीपक त्रिखा ने दी। उन्होंने बताया कि 20 अक्तूबर को अनुपम खेर नाटक अकादमी के निदेशक आसिफ अली हैदर खां द्वारा निर्देशित नाटक स्टेशन का मंचन होगा तथा 23 अक्तूबर को इंडियन थियेटर चंडीगढ़ की पूर्व प्रोफेसर रानी बलबीर कौर द्वारा निर्देशित नाटक भगवदअज्जूकम का मंचन किया जाएगा। त्रिखा ने बताया कि 23 अक्तूबर को ही गिनीज बुक वल्र्ड रिकार्ड के लिए होने वाले कथक व हरियाणवी लोक नृत्य ऑडिशन होंगे। जो सुबह 10 बजे मल्टी आर्ट कल्चरल सैंटर में शुरू हो जाएंगे।
गौरतलब है कि निफा, मल्टी आर्ट कल्चरल सैंटर व भारतीय कल्चरल एंड सोशल डिवैल्पमैंट एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से कथक एवं हरियाणा लोक नृत्य के वल्र्ड रिकार्ड के लिए एक कार्यक्रम किया जा रहा है, जिसमें 300 लड़कियां एक साथ कथक नृत्य कर विश्व रिकार्ड बनाएंगी वहीं 300 लड़कियां तथा 100 लडक़े हरियाणवी लोक नृत्य प्रस्तुत कर विश्व कीर्तिमान स्थापित करेंगे। इन दोनों आयोजनों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का 23 अक्तूबर को चयन किया जाएगा। त्रिखा ने बताया कि इन दोनों आयोजनों में भाग लेने वाले सभी कलाकारों को गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड का सर्टीफिकेट दिया जाएगा।

KURUKSHETRA ASHOK YADAV


अशोक यादव कुरुक्षेत्र 19 अक्टूबर  
सैनिक स्कूूल कुंजपुरा के लिए सत्र 20112-13 के लिए दाखिल आमंत्रित:- प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन एलएन शर्मा

सैनिक स्कूल कुंजपुरा करनाल की ओर से सत्र 2012-13 के लिए कक्षा छटी व नौवीं में दाखिले के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन फार्म 10 दिस बर 2011 तक पंहुच जाने चाहिए।
              सैनिक स्कूल कुंजपुरा के प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन एलएन शर्मा ने जारी पत्र में बताया कि कक्षा छटी में 80 सीट तथा कक्षा नौवीं में 13 सीटें हैं। इन कक्षाओं में प्रवेश के लिए परीक्षा 8 जनवरी 2012 को होगी। यह प्रवेश परीक्षा कुंजपुरा करनाल, रोहतक तथा दिल्ली के केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। कक्षा छटी में प्रवेश लेने वाले उ मीदवारों की आयु 2 जुलाई 2001 से एक जुलाई 2002 के बीच होनी चाहिए। कक्षा नौवीं में प्रवेश लेने वाले उ मीदवार की आयु 2 जुलाई 1998 से एक जुलाई 1999 के बीच होनी चाहिए तथा बच्चे का मान्यता प्राप्त स्कूल में आठवीं कक्षा का विद्यार्थी होना अनिवार्य है।
              उन्होंने बताया कि इन कक्षाओं में प्रवेश के लिए अनुसूचित जाति के बच्चों को 15 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति के बच्चों को 7.5 प्रतिशत तथा भूतपूर्व सैनिकों सहित रक्षा कर्मियों के बच्चों के लिए 25 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था है। प्रवेश के समय बच्चों से 90 हजार रुपए फीस के रूप में लिए जाएंगे, जिनमें से 3 हजार रुपए प्रतिभूति के रूप में होंगे, जो विद्यालय छोडऩे पर वापिस कर दिए जाएंगे। केंद्रीय तथा प्रांतीय सरकारों द्वारा विद्यार्थियों की शैक्षिक स्थिति तथा माता-पिता की वार्षिक आय के आधार पर विशेष छात्रवृतियां भी प्रदान की जाती हैं।
              उन्होंने बताया कि सैनिक स्कूल कुंजपुरा में छात्रों को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी कडग़वासला, पूणे में प्रवेश के लिए शैक्षिक, शारीरिक तथा मानसिक रूप से तैयार किया जाता है। बच्चों में शारीरिक, मानसिक एवं चारित्ररिक विशिष्टताएं उत्पन्न कर उन्हें आदर्श एवं स य नागरिक बनाने की दिशा में विशेष ध्यान दिया जाता है। उन्होंने बताया कि इन कक्षाओं में प्रवेश के लिए विवरणिका 15 अक्टूबर से 3 दिस बर तक  सभी कार्य दिवसों में प्रात: 10 से दोपहर एक बजे तक प्राप्त की जा सकती है।
              इसके अलावा आवेदन फार्म के लिए सैनिक स्कूल कुंजपुरा करनाल की वैबासइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.एसएसकेयूएनजेपीयूआरए.ओआरजी से डाऊनलोड किया जा सकता है। आवेदन फार्म के साथ सामान्य जाति व सैनिक श्रेणी के बच्चे 400 रुपए का बैंक ड्रा ट तथा पिछड़ी व अनुसूचित जाति के बच्चे 250 रुपए का बैंक ड्रा ट प्रधानाचार्य, सैनिक स्कूल कुंजपुरा के नाम भेजें। डाक के माध्यम से विवरणिका मंगवाने के लिए सामान्य जाति के बच्चे 440 रुपए का बैंक ड्रा ट तथा अनुसूचित जाति व जनजाति के बच्चे 290 रुपए का ड्रा ट साधारण आवेदन के साथ भेजें।

अशोक यादव कुरुक्षेत्र 19 अक्टूबर  
जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल भवन में भाषण, मोनो एक्टिंग व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल भवन में भाषण, मोनो एक्टिंग व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
            जिला बाल कल्याण अधिकारी प्रदीप मलिक ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल कुरुक्षेत्र की स्वीटी प्रथम, सेठ टेकचंद मेमोरियल स्कूल कुरुक्षेत्र की शिल्पा नैन द्वितीय तथा दून पब्लिक स्कूल लाडवा की कल्पना ने तृतीय स्थान हासिल किया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम समुह में बाल भवन पब्लिक स्कूल के गगन शर्मा प्रथम, महावीर जैन स्कूल कुरुक्षेत्र की सलोनी द्वितीय, सुगनी देवी आर्य कन्या स्कूल लाडवा के राहुल तृतीय रहे।
            उन्होंने बताया कि फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के द्वितीय समुह में गुरू नानक स्कूल की मनीषा प्रथम, श्री महावीर जैन सकूल की इषिका द्वितीय, आर्य कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल शाहाबाद के महक नयर तृतीय स्थान पर रहे। मोनो एक्टिंग में महावीर जैन स्कूल की नैंसी प्रथम, गुरु नानक स्कूल की गुरप्रीत द्वितीय व सहारा का प्रहेंसिव स्कूल के अंकित तीसरे स्थान पर रहे। ये प्रतियोगिताएं बच्चों के छिपी प्रतिभाओं को उजागर करने के उद्देश्य से की जा रही हैं।

अशोक यादव कुरुक्षेत्र 19 अक्टूबर  
 हरियाणा के लोकायुक्त माननीय न्यायाधीश श्री प्रीतमपाल 22 अक्टूबर को कुरुक्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर गुरुकुल के शताब्दी समारोह के उदघाटन समारोह में शामिल होंगे।

 हरियाणा के लोकायुक्त माननीय न्यायाधीश श्री प्रीतमपाल 22 अक्टूबर को कुरुक्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। वे गुरुकुल के शताब्दी समारोह के उदघाटन समारोह में शामिल होंगे। लोकायुक्त कार्यालय द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार माननीय श्री प्रीतमपाल दोपहर बाद 4 बजे इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।

अशोक यादव कुरुक्षेत्र 19 अक्टूबर

स्वास्थ्य विभाग की ओर से परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत समय-समय पर नलबंदी व नसबंदी आप्रेशन किए जाते हैं। गत मास के दौरान 245 आप्रेशन किए गए, जिसमें नलबंदी के 71 व नसबंदी के 174 आप्रेशन शामिल हैं।    
            सिविल सर्जन डा. सुषमा सैनी ने बताया कि इस वित्त वर्ष के दौरान अब तक 1151 नलबंदी व नसबंदी के आप्रेशन किए गए हैं, जिसमें से 281 नसबंदी तथा 870 नलबंदी के आप्रेशन किए गए।




अशोक यादव कुरुक्षेत्र 19 अक्टूबर  
गुरूकुल कुरूक्षेत्र का 99वां वार्षिक महोत्सव तीन दिवसीय समारोह महोत्सव में हरियाणा के महामहिम राज्यपाल जगन्नाथ पहाडिय़ा, लोकायुक्त हरियाणा प्रीतम पाल, सांसद राज्य सभा डॉ. रामप्रकाश भाग लेंगे।

गुरूकुल कुरूक्षेत्र का 99वां वार्षिक महोत्सव  एवं शताब्दी वर्ष उद्घाटन समारोह 21 से 23 अक्तूबर तक मनाया जा रहा है। गुरूकुल विद्यापीठ कुरूक्षेत्र के प्राचार्य आचार्य देवव्रत ने बताया कि तीन दिवसीय समारोह महोत्सव में हरियाणा के महामहिम राज्यपाल जगन्नाथ पहाडिय़ा, लोकायुक्त हरियाणा प्रीतम पाल, सांसद राज्य सभा डॉ. रामप्रकाश, उपायुक्त मनदीप सिंह बराड़, वैदिक प्रवक्ता डॉ.राजेन्द्र वेदालंकार, भजनोपदेशक सहदेव बेधडक़, हरियाणा राज्य गोशाला संद्य के अध्यक्ष आचार्य बलदेव, आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा के प्रधान विजय पाल, उप प्रधान आेम कुमार, मंत्री सत्यवीर शास्त्री, लुधियाना के प्रतिष्ठित उद्योगपति एवं वैदिक संस्कृति पोषक राकेश जैन, पानीपत के प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी आेमप्रकाश गोयल भाग लेगें।
आचार्य ने बताया कि इस कार्यक्रम में 21 अक्तूबर को चतुर्वेद शतक महायज्ञ गुरूकुल के ब्रहाआचार्य सत्यप्रकाश के द्वारा होगा।  22 अक्तूबर को व्यायामाचार्य शास्त्री नन्द किशोर शास्त्री के नेतृत्व में विभिन्न भारतीय व्यायामों का प्रदर्शन होगा जिसमें गुरूकुल के ब्रहाचारियों द्वारा आसन, लेजियम, मल्लखम्भ, स्तूप -निर्माण, जिम्नास्टिक, तलवारबाजी, सूर्य नमस्कार, नियुद्धम, घुड़सवारी, लक्ष्य भेदन, अग्नि चक्र से निकलना आदि व्यायाम दिखाए जाएंगे।

अशोक यादव कुरुक्षेत्र 19 अक्टूबर  
20 अक्तूबर कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय में होने वाले कुंटिया के चुनाव पहली बार कोई महिला चुनाव क्षेत्र में उतरी।
कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय में 20 अक्तूबर को होने वाले कुंटिया के चुनाव के लिए नीलकण्ठ शर्मा ने अपने साथियों के साथ डोर टू डोर विश्विद्यालय परिसर में वोट मांग रहे हैं।
गौरतलब है कि कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय में यह पहली बार इतिहास में दर्ज होने जा रहा है कि जब से यहां से चुनाव तो हो रहे है मगर पहली बार कोई महिला चुनाव क्षेत्र में उतरी है। नीलकण्ठ शर्मा ग्रुप में सह सचिव पद के अपना भाग्य अजमा रही रजवन्त कौर ने बताया कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है आज महिलाएं पुरूषों के साथ हर क्षेत्र में कंधे से कंंधा मिलाकर चल रही है और सरकार भी महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण की बात करती है। इसलिए चुनाव लड़ रही हूं। वैसे भी देखा जाए तो कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय में विभिन्न विभागों में महिलाएं काम करती है और अगर एक महिला को कोई समस्या होती है तो पुरूष की बजाए महिला ही महिला उसकी समस्या का समाधान कर सकती है। इसलिए महिलाओं की समस्याओं को देखते हुए कुंटिया के चुनाव में अपना भाग्य अजमा रही हूं।
उन्होंने बताया कि उनके गु्रप की प्रमुख प्राथमिकताएं विश्वविद्यालय में कम से कम 10 लेडिज महिला डायनिंग-कामन रूम की व्यवस्था करवाना, कॉन्ट्रैक्ट बेस पर लगे सभी कर्मचारियों को नियमित करवाने का प्रयास अत: कुंटिया की सदस्यता दिलवाना, विश्वविद्यालय में लीगल सैल गठित करवाना, सरकार में लम्बित पंजाब विश्वविद्यालय पद्धति पर स्टाफ रेशो स्कीम को बहाल कर पदोन्नत कर्मचारियों को उनके पद का वेतन दिलवाना, स्टैनो टाईपिस्ट व सभी कर्मचारियों का समान रूप से तरक्की के अवसर प्रदान करना व एक सप्ताह के अन्दर लाईब्रेरी स्टाफ, निर्माण शाखा, प्रैस,साईंस फैकल्टी स्टाफ का प्रमोट करवाना, 2003 में रेगूलर हुए कर्मचारियों स्टैप अप दिलवाना, एटपार नीति को सभी चतुर्थ, तृतीय एवं टैक्नीकल श्रेणी में लागू करवाना, हरियाणा सिविल सचिवालय के पैट्रन पर पे बैण्ड व ग्रेड पे दिलवाना, एस एफ एस कर्मचारियो व जिन कर्मचारियोंं का पदोन्नती चैनल नहीं है सभी के लिए पदोन्नती चैनल बनवाना,टैक्नीकल स्टॉफ को दुर्घटना होने पर दुर्घटना भत्ता दिलवाना, ठेके पर लगे बच्चों को चैक से डीसी रेट भुगतान सुनिश्चित करवाना व अध्यापकों की तर्ज पर फिक्स पे पर लगवाना प्राथमिकताएं होगी। उनके ग्रुप में वरिष्ठ उप प्रधान  पद के लिए शरण मट्टू,उप प्रधान जसवन्त सिंह, महासचिव समुन्द्र सिंह खोखर, प्रैस सचिव राज कुमार, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार होगें।

मंगलवार, 18 अक्तूबर 2011

हिसार लोकसभा उपचुनाव में फजीहत व पराजय तो कांग्रेस की हुई है, जिसका प्रत्याशी जमानत भी नहीं बचा सका इनेलो प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला

कुरुक्षेत्र, 18 अक्तूबर  इनेलो प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि हिसार लोकसभा उपचुनाव में बेशक तकनीकी रूप से इनेलो प्रत्याशी हारा है, लेकिन वास्तव में इनेलो की जीत हुई है और फजीहत व पराजय तो कांग्रेस की हुई है, जिसका प्रत्याशी जमानत भी नहीं बचा सका और सभी 9 हल्कों में बुरी तरह हारा। उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि जब किसी उपचुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी के प्रत्याशी की जमानत जब्त हुई है। उन्होंने मांग की कि नैतिकता के आधार पर भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा को मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए। इनेलो प्रमुख चंडीगढ़ से दिल्ली की ओर जाते समय पिपली पैराकीट परिसर में इनेलो कार्यकत्र्ताओं का हौसला बढ़ाने के लिए रुके थे। पिपली पहुंचने पर कार्यकत्र्ताओं ने जोश के साथ नारेबाजी करके चौटाला का स्वागत किया। इस अवसर पर इनेलो प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा, इनेलो विधायक दल के उप नेता शेर ङ्क्षसह बड़शामी, विधायक कृष्ण पंवार, पूर्व मंत्री जसविंद्र ङ्क्षसह संधू, जिला परिषद के चेयरमैन प्रवीण उमरी, जिला इनेलो प्रधान बूटा ङ्क्षसह लुखी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मायाराम चंद्रभानपुरा, प्रह्लाद भगत शर्मा, हल्का प्रधान ओम प्रकाश हथीरा, जिप सदस्य सुरेश नैन, चंद्रभान वाल्मीकि, जयनारायण कलसाना, नगर पार्षद मोहन लाल अरोड़ा, युवा इनेलो के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मपाल चौधरी, प्रदेश सचिव नरेंद्र घराड़सी, पूर्व जिला प्रधान जोगध्यान, कानूनी प्रकोष्ठ के जिला प्रधान शमशेर ङ्क्षसह मलिक, युवा इनेलो नेता कंवलजीत ङ्क्षसह अजराना, शहरी प्रधान रामस्वरूप चोपड़ा, स. कुलदीप सिंह मुलतानी सहित अनेक इनेलो नेता उपस्थित थे।
 चौटाला ने कार्यकत्र्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आज जिस प्रकार से देश के हालात हैं, उन हालातों में देश में कभी भी मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं, इसलिए कार्यकत्र्ताओं को हर वक्त चुनाव के लिए तैयार रहना चाहिए। इनेलो प्रमुख ने कहा कि देश में चल रही परिस्थितियों के कारण या तो सरकार आपात स्थिति लगाएगी या फिर मध्यावधि चुनाव कराएगी, लेकिन इन हालातों में आपात स्थिति लगाना संभव नहीं है। बड़े प्रसन्नचित्त मूड में कार्यकत्र्ताओं से वार्तालाप करते हुए इनेलो प्रमुख ने कहा कि आने वाला समय इनेलो का है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में एक बात अवश्य हुई कि जिन लोगों की दुकान बंद हो गई थी, उनकी दुकान थोड़े दिन के लिए खुल गई है, लेकिन हजकां-भाजपा की यह दुकान ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है। दुकान तो उसी की चलेगी, जिसकी दुकान में माल होगा। उन्होंने कहा कि चुनाव में मुकाबला तो इनेलो का कांग्रेस के साथ होना है, इसलिए कार्यकत्र्ता निराश मत हों और तगड़े होकर काम करें। चौटाला ने कहा कि कुलदीप बिश्रोई का तो यह भी पता नहीं कि कब कांग्रेस में शामिल हो जाए।
 कार्यकत्र्ताओं को संबोधित करते हुए चौटाला ने कहा कि हिसार लोकसभा के उपचुनाव में कार्यकत्र्ताओं ने बड़ी मेहनत के साथ जी-जान से काम किया, इसके लिए कार्यकत्र्ता बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में इनेलो प्रत्याशी को पिछले चुनाव की अपेक्षा एक लाख 9 हजार वोट अधिक मिले हैं, इससे यह साबित होता है कि इनेलो को हर वर्ग और जाति के लोगों ने वोट दिए। उन्होंने कहा कि हमारे विरोधी भी इनेलो की जीत मानकर चल रहे थे। हर क्षेत्र में पिछले चुनावों की उपेक्षा इनेलो को अधिक वोट मिले। उन्होंने कहा कि दुष्प्रचार के कारण इनेलो प्रत्याशी की हार हुई और कांग्रेस विधायकों ने अपने समर्थक वोट हजकां प्रत्याशी कुलदीप बिश्रोई की ओर डलवा दिए क्योंकि सही अर्थों में कांग्रेस का विकल्प इनेलो ही है। मुख्यमंत्री और उनके बेटे तथा सारा मंत्रिमंडल नामांकन पत्र भरने से लेकर अंतिम दिन तक वहीं डेरा डाले रहे, लेकिन हिसार के मतदाताओं ने उन्हें नकार दिया।

KURUKSHETRA CRIME NEWS

कुरूक्षेत्र, 18 अक्तूबर : पुलिस ने ट्रांसफार्मर चोरी के आरोप में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया।
मामले में पुलिस को दी अपनी शिकायत में विष्णु दत्त  ने बताया कि अज्ञात चोर गांव झिंवरहेडी से ट्रासफार्मर का सामान चोरी कर ले गए।
कुरूक्षेत्र, 18 अक्तूबर : गत दिवस दो अलग अलग सडक दुर्घटनाओं में दो व्यक्तियो की मौत हो गई।
पहले मामले में अपनी शिकायत में रामकुमार वासी कल्याणपुर बिहार हाल वासी रणजीत नगर कालोनी शाहाबाद ने बताया कि कार चालक ने कार को लापरवाही से चलाते हुए उसके पिता जोगिंद्र को धंतौडी के नजदीक टक्कर मार दी जिस कारण उसकी मौत हो गई।
दूसरे मामले मं सुपिंद्र सिंह वासी सौंटी ने बताया कि एक ट्रक चालक ने अपने ट्रक को लापरवाही से चलाते हुए ट्रक को बिजली की तार में भिडा दिया जिस कारण ट्रक में सवार कलीनर फरियाद वासी बुधिया जिला यमुनानगर की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर लिया है।
एक अन्य सडक़ दुर्घटना में पुलिस ने गुरचरण सिंह वासी थानेसर की शिकायत पर ढम्फर चालक के खिलाफ मोहन नगर चौक पर मोटरसाईकिल को टक्कर मारकर एसे घायल करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
कुरूक्षेत्र, 18 अक्तूबर : पुलिस ने गत दिवस दो व्यक्तियों को 22 बोतल अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामले दर्ज कर लिए गए हैं।
पहले मामले मेें पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दलेल सिंह वासी फरीदपुर पानीपत को रविदास चौक गांधी नगर से 16 बोतल अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया। एक अन्य मामले में मुल्तान सिंह वासी मिर्जापुर को आंचला चौक करूक्षेत्र से 6 बोतल अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ अलग अलग मामले दर्ज कर लिए गए हैं।
एक अन्य मामले में पुलिस ने विक्की, कुलविंद्र वासीयान गांधी नगर को गाध्ंाी नगर शिव मंदिर के पास से सट्टा खाईवाली करते गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 1740 रूपये बरामद किए।

जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल दिवस प्रतियोगिताओं की कड़ी में आज पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

ASHOK YADAV KURUKSHETRA कुरुक्षेत्र 18 अक्टूबर -        जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित की जा रही बाल दिवस प्रतियोगिताओं की कड़ी में आज पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में दून पब्लिक स्कूल लाडवा की इंदु ने प्रथम, संत निश्च्छल सिंह पब्लिक स्कूल लाडवा के सार्थक ने द्वितीय तथा डीएवी पब्लिक स्कूल पिहोवा के सचिन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
            जिला बाल कल्याण अधिकारी श्री प्रदीप मलिक ने बताया कि बाल दिवस प्रतियोगिताओं की कड़ी में कल भाषण प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता तथा मोनो एक्टिंग की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

कुरुक्षेत्र 18 अक्टूबर -        राजकीय माध्यमिक विद्यालय धनौरा जाटान में पंजाब नैशनल बैंक, अग्रणी बैंक कार्यालय कुरुक्षेत्र की ओर से वित्तीय शिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें पीएनबी के अग्रणी जिला प्रबंधक एससी बंसल ने विद्यार्थियों को बैंकों की कार्यशैली के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
            उन्होंने बच्चों को बंैकों में बचत खाते खुलवाकर पैसे की बचत करने की आदत डालने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि बैंकों में जमा यह छोटी-छोटी राशि भविष्य में काफी काम आती है। उन्होंने बच्चों को बैंक में लेन-देन करने के बारे में विस्तार से बताया। नाबार्ड से डीडीएम पुष्कर दत्त ने बच्चों को बैंक से लेन-देन करने के फायदे बताने के साथ-साथ बच्चों को एक कार्टून पत्रिका आबंटित की, जिसके माध्यम से बच्चे बैंक से लेन-देन करना आसानी से सीख सकते हैं।
            एफएलसीसी कुरुक्षेत्र के काऊंसलर आरके गोस्वामी ने बच्चों को विभिन्न प्रकार के खातों के बारे में जानकारी दी तथा एक बैंक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी करवाई, जिसमें प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले बच्चों को पुरस्कार भी दिए गए। इस अवसर पर स्कूल के उप-प्रधानाचार्य धर्मपाल ने बच्चों को बचत में सजगता बरतने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि भारत देश की अर्थव्यवस्था के मद्देनजर विद्यार्थियों को बचत की राह दिखानी बहुत जरूरी है।

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय गोलीकाण्ड में वीरेन्द्र की जान चली गई जबकि विश्वविद्यालय के उपकुलपति डॉ. डी डी एस सन्धू के अनुसार वह विश्वविद्यालय का पूर्व छात्र तो था वर्तमान में वह हमारा विद्यार्थी नहीं था।


ASHOK YADAV  KURUKSHETRA 

... कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय स्थित मार्केट के पास कल देर सांय हुए गोलीकाण्ड में वीरेन्द्र की जान चली गई। वीरेन्द्र उस समय अपने दोस्तों के साथ चाय पीकर बातचीत में व्यस्त था। अचानक तीन मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आये लगभग 9-10 लडक़ों ने वीरेन्द्र पर हमला करते हुए कई राऊण्ड फायर किये और भाग गये। उसके साथी उसे पास ही लोकनायक जयप्रकाश हस्पताल ले गये। वहां जाने क कुछ ही पल बाद वीरेन्द्र ने दम तोड़ दिया। 
वीओ ०१ ...... वह केयू में एम ए फिलास्फी प्रथम वर्ष का विद्यार्थी था। नरहरि भवन छात्रावास में रहता था और वह छात्र नेता था। रात को केयू के कुछ अधिकारी भी यही बताते रहे लेकिन एक अधिकारी के अनुसार वह छात्र था पर छात्रावास में नहीं रहता था। जबकि विश्वविद्यालय के उपकुलपति डॉ. डी डी एस सन्धू के अनुसार वह विश्वविद्यालय का पूर्व छात्र तो था वर्तमान में वह हमारा विद्यार्थी नहीं था।
प्रश्र उठते हैं कि मरने वाला भी केयू का छात्र नहीं है और मारने वाले भी बाहरी तत्व बताये गये हैं तो ये किसकी शह पर विश्वविद्यालय में रह रहे होते हैं। किसकी वजह से विश्वविद्यालय में आकर ये लोग इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देकर भागने में सफल हो पाते हैं हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने केयू परिसर में क्लोज सर्किट कैमरे लगाये हुए हैं। इन हत्यारों को पकडऩे में शायद कुछ मदद उनकी मिल भी जाए क्योंकि जहां इस घटना को अंजाम दिया गया है वहां पर भी कैमरें लगे हुए हैं। इस घटना के बाद सुरक्षा के बन्दोबस्तों में और इजाफा किया जायेगा। केयू के उप कुलपति ने आज बताया कि जल्दी ही सभी प्रकार के वाहनों के लिए विश्वविद्यालय के स्टीकर जारी होंगे। जिन वाहनों को छात्रावासों आने जाने की अनुमति होगी उनके लिए अलग से स्टीकर जारी किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के हर अधिकारी, कर्मचारी व विद्यार्थी को अपना पहचानपत्र गले में टांग कर र ाना होगा। 30 कर्मचारी सुरक्षा में और तैनात किये जा चुके हैं। केयू की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा इसके लिए चाहे जो भी कठोर कदम ही क्यों न उठाने पड़े।

 ..... डॉ. डी डी एस सन्धू  उपकुलपति  कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय 

सोमवार, 17 अक्तूबर 2011

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में हुई फाईरिंग, एम् ऐ फिलोसफी के छात्र वीरेंद्र काकडोत की मौत, हमलावर घटना को अंजाम देकर मौके से फरार, वीरेंद्र को लगी तीन गोलिया,

ASHOK YADAV 
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में हुई फाईरिंग, एम् ऐ फिलोसफी के छात्र वीरेंद्र काकडोत की मौत, हमलावर घटना को अंजाम देकर मौके से फरार, वीरेंद्र को लगी तीन गोलिया,  


कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आज सांय को एक छात्र पर अज्ञात लोगो द्वारा गोली चलाई गयी, जिसमे वीरेंद्र काकडोत नाम के छात्र की मौत हो गई,  छात्र वीरेंद्र सांय को विश्वविद्यालय मार्किट में अपने साथियों के साथ  बैठा हुआ था कि तभी आचानक तीन मोटर साइकल वहाँ पर आकर रुकी और अँधा दूंध गोलिया वीरेंद्र पर चला दी, जिसमे वीरेंद्र को तीन गोलिया लगी, हमलावर घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गये, घटना की खबर लगते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और वीरेंद्र को स्थानीय हस्पताल लोकनायक जय प्रकाश में ले जाया गया जहाँ पर वीरेंद्र ने दम तोड़ दिया, 


प्रत्येक्षदर्शी कुलदीप का कहना है कि हम कई दोस्त इक्कठे यूनिवर्सिटी मार्किट में बैठे हुए चाय पी रहे थे कि अचानक  कुछ अपराधी किस्म के लोग आये और उन्होंने हमपर हमला बोल दिया  और वहाँ फरार हो गये, कुलदीप के मुताबिक़ दो पल्सर मोटर साईकिल और एक स्प्लेंडर मोटर साईकिल पर हमलावर आये थे, उन्होंने बताया कि लगभग नो लोग इस घटना को अंजाम देने के लिए आये थे, उधर पुलिस का कहना है कि पुलिस को सुचना फोन से मिली थी कि विश्व विद्यालय में गोली चली है और जिसमे वीरेंद्र नाम के छात्र को लगी उसे तुरंत हस्पताल ले गये और मौके पर सभी अधिकारी भी पहुंच गये थे, पुलिस के मुताबिक़ दो प्रत्यक्ष दर्शी है और इस कांड में लगभग 9 से 10 लोगो के होने कि असंका है जिसमे 6 लोगो के नाम भी बताये गये है बाकियों के अभी नाम नही है,  अभी जांच चल रही है जांच के बाद ही पता चलेगा कि कोन थे,   

वही विश्वविद्यालय के चीफ वार्डन सत्यदेव का कहना था कि इस घटना को अंजाम देने वाले बाहरी तत्व है, उन्होंने अपनी सफाई देते हुए कहा कि हम समय समय पर होस्टल में चेकिंग करते है और जो भी बहरी तत्व होता है उनसे कमरा खाली करवा दिया जाता है, उन्होंने कहा कि जितनी कार्यवाही हमने कि है आज से पहले किसी ने नही की, गोरतलब है की मृतक वीरेंद्र नरहरि होस्टल में रहता था, गोरतलब है कि पिछले कुछ समय से विश्वविद्यालय कि सुरक्षा का जिम्मा प्राइवेट सिक्यूरिटी एजेंसी को दिया हुआ है बहुत कम ही पुलिस यहाँ विश्व विद्यालय परिश्र में दखल देती है,   

रविवार, 16 अक्तूबर 2011

लाखों रूपए भी गए और बच्चा भी गया पुलिस की लापरवाही से हुआ हादसा सदैव सेवा सुरक्षा सहयोग का नारा देने वाली हरियाणा प्रदेश की पुलिस कितनी लापरवाह है इसका जीता जागता उदाहरण देखने को मिला जगाधरी निवासी मुकुल धीमान पुत्र सतपाल धीमान के साथ


ASHOK YADAV
पुलिस की लापरवाही से हुआ हादसा, लाखों रूपए भी गए और बच्चा भी गया, बच सकती थी मुकुल जी जान।
सदैव सेवा सुरक्षा सहयोग का नारा देने वाली हरियाणा प्रदेश की पुलिस  कितनी लापरवाह है इसका जीता जागता उदाहरण देखने को मिला जगाधरी निवासी मुकुल धीमान पुत्र सतपाल धीमान के साथ। गौरतलब है कि जब 12 वर्षीय मुकुल धीमान दशहरा देखने के लिए अपने घर से गया तथा शाम के समय अपने घर नहीं पहुंचा और उसके परिजनों ने उसके अगले दिन पुलिस को बताया कि हमारे लडक़ा गायब है मगर जगाधरी पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं करा हरियाणाा पुलिस ने मुकुल को ढूढने की भी कोशिश नहीं की और 9 अक्तूबर अपहरणकर्ताओं ने मुकुल के मोबाइल फोन से उनके परिजनों को फोन करके कहा कि अगर मुकुल को सकुशल चाहते हो तो तुरन्त 50 लाख रूपए भेज दे और सारा सौदा 11 लाख रूपए पर तय हो गया। परिजनों ने पुलिस के कहने पर 11 लाख रूपए भी दे दिए। मगर उनका लाडला बेटा नहीं मिला और पुलिस कहती रही कि तुम लोग अपहरणकर्ताओं को 11 लाख रूपए दे दें। पुलिस बाद में 11 लाख रूपए बरामद कर लेगी। मगर 10 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही और मुकुल धीमान का शव भाखड़ा नहर से मिल गया। डेढ़ वर्ष पहले ही मुकुल के पिता सतीश धीमान की मौत हो गई थी। सतीश जगाधरी में आरा मशीन चलाते थे। उनकी मौत के बाद सारी जिम्मेवारी परिवार के अन्य लोग उठा रहे थे। मुकुल की मां दया रानी ने पूरी मेहनत से दोनों बेटों को पढ़ा रही थी लेकिन भाग्य को कुछ और ही मंजूर था कि दशहरे के दिन मुकुल का दरिंदों ने अपहरण कर लिया। मुकुल पढ़ाई में काफी होशियार था। दयाल पब्लिक स्कूल में सातवीं कक्षा का छात्र था। वह स्कूल से आने के बाद घर पर रह कर ही पढ़ाई के साथ घर के काम में मां का हाथ बंटाता था।
गौरतलब है कि इससे पहले कुरूक्षेत्र की स्वीटी अपहरण मामले में भी कुरूक्षेत्र की पुलिस की भूमिका पर कई सवाई उठे थे और पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी जब स्वीटी का अपहरण हुआ तो उस समय भी पुलिस अपनी गहरी नींद में सोई हुई थी और पुलिस का जवाब था कि स्वीटी अपनी किसी सहेली के घर चली गई होगी सुबह तक लौट आएगी मगर अपहरण के अगले दिन उसका शव करनाल जिला के इंन्द्री के पास से नग्न अवस्था में बरामद हुआ था। इससे साफ जाहिर होता हैऔर पुलिस की भूमिका पर सवालिया निशान भी उठते हैं कि अगर कोई बड़े अधिकारी का बेटा गायब हो जाए तो पुलिस विभाग के आला अधिकारी उसकी तुरंत तलाश कर लेते हैं।
-----बाक्स में----
मुकुल का अपहरण करने वाले लोगों का उसके परिवार से काफी गहरा रिश्ता रहा है। जिस दिन मुकुल दशहरे का मेला देखने के लिए गया था वह उस समय अपहरणकर्ता के साथ ही गया था। इस अपहरण कांड का मास्टर माइंड एक रिटायर पुलिसकर्मी का बेटा है। वहीं, मुकुल की फैक्टरी के चौकीदार को भी इस अपहरण कांड में में शामिल किया गया। मुकुल के अपहरण की सारी साजिश रमेश नाम के व्यक्ति द्वारा रची गई। रमेश जगाधरी के एक रिटायर पुलिसकर्मी एएसआई का बेटा है। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफतार भी कर लिया है।



वेदो ग्रन्थों की ज्ञान की भाषा डा.के.के. खण्डेलवाल हरियाणा के मु यमन्त्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं सूचना,जन स पर्क एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के वित्तायुक्त


कुरुक्षेत्र 16 अक्टूबर, हरियाणा के मु यमन्त्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं सूचना,जन स पर्क एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के वित्तायुक्त डा.के.के. खण्डेलवाल ने कहा कि संस्कृत वेदो ग्रन्थों की ज्ञान की भाषा है। इस ज्ञान को अन्य भाषाओं में अनुवाद करके ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जाये।
डा. के.के. खण्डेलवाल आज स्थानीय पनोरमा एवं विज्ञान केन्द्र में हरियाणा संस्कृत अकादमी द्वारा प्राच्य विद्याओं पर आयोजित राष्ट्रीय सगोष्ठी मेें बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि संंस्कृत हजारों वर्ष पुरानी भाषा है तथा यह हमारे प्राचीन ग्रन्थों की भाषा है। संस्कृत भाषा में असीम ज्ञान स माहित है लेकिन इस भाषा को ज्यादा लोग नही समझ पाने के कारण सभी लोग इसके ज्ञान का लाभ नही उठा पाते । संंस्कृत अकादमी इस भाषा के ग्रन्थों व पुस्तकों का सभी भाषाओं में अनुवाद करवायें। उन्होंने कहा कि कुरूक्षेत्र में विश्वविद्यालय होने के कारण विद्वान व विशेषज्ञ मिल जायेंगे। इन विशेषज्ञों की सेवायें अन्य भाषाओं में अनुवाद के लिए ली जाये । सेवा निवृत विद्वानों व विशेषज्ञों को सरकार की तरफ से उचित मानदेय भी दिया जायेगा।
डा. खण्डेलवाल ने कहा कि जिस प्रकार से गीता का ज्ञान वि िान्न भाषाओं में अनुवादित होने से विश्व के देशों में फैला उसी प्रकार वेदों और ग्रन्थों की भाषा का ज्ञान अन्य भाषाओं में करके ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जाना जरूरी है। इस मामले में यदि अन्य अकादमियों की भी सेवा की जरूरत पडेगी तो वह भी उपलब्ध करवाई जायेगी। उन्होंने कहा कि वास्तु शास्त्र ,ज्योतिष विज्ञान के बारे में जो भी परिकल्पनायेे हैं उनपर ओर अधिक शोध और काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान के चमत्कारों को देखने के लिए अनेकों बार विदेशी आयें उसी प्रकार योग,वास्तु शास्त्र और ज्योतीष विज्ञान के क्षेत्र में विभिन्न परिकल्पनाओं पर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कई अलौकिक घटनाओं का उल्लेख शास्त्रों में मिलता है। इन शास्त्रों के ज्ञान को विस्तार दिया जायें। उन्होंने कहा कि प्राच्य विद्याओं के माध्यम से इन क्षेत्रों में अनुसंधान करने से कई नई चीजें सामने आयेंगी। इसके बाद डा. खण्डेलवाल ने मल्टी आर्ट कल्चरल सैन्टर का दौरा किया तथा सैन्टर की गतिविधियों का अवलोकन किया।
कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति डा. डी.डी.एस. सन्धू ने कहा कि संस्कृत 10 हजार साल पुरानी भाषा है। संस्कृत को जिन्दा रखने के लिए अकादमी द्वारा जो भी कार्य $कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय को सौंपा जायेगा उसे अच्छी प्रकार से किया जायेगा। संस्कृत के विद्यार्थियों को रोजगार के क्षेत्रों में भी ओर अधिक अवसर दिए जाने की आवश्यकता है।
अमर उजाला के स पादक श्री उदय कुमार सिन्हा ने कहा कि ने कहा कि जितना ज्ञान संस्कृत भाषा में निहित है उतना अन्य भाषाओं में नही। संस्कृत भाषा के अस्तित्व के लिए हिन्दी भाषा पर भी जोर देना होगा। उन्होंने कहा कि सस्कृत ऋषि मुनियों की भाषा है जिसे गायन शैली में आत्मसात करने की जरूरत है। जिस प्रकार से महर्षि बाल्मीकि ने रामायण व तुलसी दास ने राम चरीत मानस की रचना की उसी प्रकार संस्कृत की लोक भाषा के रूप में पहचान बननी चाहिए।
हरियाणा संस्कृत अकादमी के उपाध्यक्ष डा. रामेश्वर दत शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार से भौतिक विकास में हरियाणा पहले न बर पर है उसी प्रकार शिक्षा,संस्कार व ललित कला में भी न बर एक पर लाया जायेगा । अकादमी के निदेशक डा.सुधीर कुमार ने कहा कि संस्कृत के विस्तार के लिए विशेष कदम उठाये जायेंगे। जिस उद्वेश्य के लिए अकादमी की स्थापना की गई है उस उद्वेश्य को हर हाल में पूरा किया जाएगा।
अ बेडकर पीठ के चेयरमैन डा. आर.बी.लांग्यान ने कहा कि संस्कृत हमेशा से ही समृद्ध भाषा रही है। ऋषि मुनियों ने प्राचीन काल में इसी भाषा के माध्यम से ज्ञान का विस्तार किया । समारोह में संगोष्ठि सयोजक मोहन मत्रे ने संस्कृत अकादमी को प्रोत्साहन देने के लिए डा. के.के.खण्डेलवाल का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सुमेधा कटारिया,एस.डी.एम. सतबीर कूण्डु, हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी के पूर्व चेयरमैन सी.आर.मोदगिल,डा. सुरेन्द्र मिश्र,रमाकान्त अंगीरस ,सतीशशर्मा ,आत्माराम, मदन गुप्ता उपस्थित थे।

कुरुक्षेत्र 16 अक्टूबर, स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 17 से 21 अक्तूबर तक स्थानीय लोक नायक जयप्रकाश सामान्य अस्पताल में विशाल पुरूष नसबन्दी व महिला नलबन्दी शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा एनएसवी तकनीक से आपे्रशन किये जायेंगे।
सिविल सर्जन डा. सुषमा सैनी ने बताया कि यह नसबंदी की नई तकनीक है। जो पुरी तरह से सुरक्षित और सरल है। इस तकनीक से नसबन्दी करवाने से समय भी कम लगता है। इस तकनीक से आपे्रशन में कोई चीरा व टांका नही लगता बल्कि आपे्रशन मशीन द्वारा किये जाते हैं। इस शिविर में आप्रेशन करवाने वालों को 1100 रूपये की प्रोत्साहन राशि नकद दी जायेगी।



शनिवार, 15 अक्तूबर 2011

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा २२ अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में बेंगलुरु के सेंट्रल जेल भेज दिया

बेंगलुरु. लोकायुक्त कोर्ट ने सरकारी जमीन से जुड़ी अनियमितता के मामले में येदियुरप्पा की जमानत अर्जी खारिज की है। कोर्ट ने येदियुरप्पा की कैबिनेट में शामिल रहे एस.एन. कृष्णैया शेट्टी को भी जमानत देने से इनकार करते हुए गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं। लेकिन इस मामले में आरोपी 14 अन्य आरोपियों को राहत देते हुए जमानत दे दी है। इसमें येदियुरप्पा के बेटे बी.वाई. राघवेंद्र, बी.वाई. विजयेंद्र और उनके दामाद सोहन कुमार शामिल हैं। येदियुरप्पा पर बेंगलुरु और उसके आसपास सरकारी ज़मीन को अपने परिवार और शेट्टी के आर्थिक फायदे के लिए डीनोटिफाई करने का आरोप है। लोकायुक्त कोर्ट के जज एनके सुधींद्र राव ने जमानत पर रिहा हो रहे लोगों से पांच लाख का मुचलका देने, सुबूतों से छेड़छाड़ न करने और देश छोड़कर न जाने को कहा है। येदियुरप्पा और उनके साथ 15 अन्य लोगों के खिलाफ ज़मीन से जुड़ी गड़बड़ी करने का आरोप एडवोकेट सिराजिन बाशा ने लगाया है। 
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने लोकायुक्त कोर्ट द्वारा जमानत अर्जी खारिज किए जाने के बाद शनिवार शाम को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। कोर्ट ने उन्हें २२ अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में बेंगलुरु के सेंट्रल जेल भेज दिया है, जहां उन्हें ९११८ नंबर दिया गया है।
इससे पहले लोकायुक्त कोर्ट ने येदियुरप्पा के खिलाफ वॉरंट जारी करते हुए शाम चार बजे तक गिरफ्तार करने का आदेश दिया था। लेकिन येदियुरप्पा के रेस कोर्स रोड पर मौजूद घर पहुंची लोकायुक्त पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा। पुलिस ने शहर में मौजूद उनके दूसरे घर पर भी उनकी तलाश की, लेकिन वह उस घर पर भी नहीं मिले। इस बीच, येदियुरप्पा के वकील का कहना है कि वह जमानत के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।

  

मिट्टी तंदरूसती की जांच होगी अब शाहबाद शुगर मिल में सात दिन में खुलेगी लैबोरट्री, किसानो के होंगे हेल्थ कार्ड मोबाइल वैन करेगी किसानो को जागरूक

ASHOK YADAV

मिट्टी तंदरूसती की जांच होगी अब शाहबाद शुगर मिल में सात दिन में खुलेगी लैबोरट्री, किसानो के होंगे हेल्थ कार्ड
KURUKSHETRA  किसानो को अपने खेत की माटी के स्वास्थ्य को जानने के लिए प्रदेश के दूसरे जिलों में नहीं जाना होगा। राज्य सरकार ने शाहबाद शुगर में मिट्टी की जांच के लिए नई लेबोरेट्री खोलने का निर्णय लिया है। अगले एक सप्ताह में यह लैबोरेट्री जांच का काम शुरू कर देगी। सरकार के इस फैसले से किसान अपने खेत की जमीन का हेल्थ कोर्ड प्राप्त कर सकेंगें। इस बात का खुलासा कृषि विभाग के महानिदेशक अशोक कुमार यादव ने किया। वे गत देर सायं बाबैन में गेहूं फसल बीमा राशि वितरण समारोह एवं किसान मेले में शिरकत करने आए हुए थे। यहां पर विशेष बातचीत में महानिदेशक अशोक कुमार यादव ने कहा कि राज्य सरकार खेती योग्य जमीन में लगातार कम रहे आवश्यक तत्वों की मात्रा को लेकर चिंतित है। किसानों को इस गंभीर समस्या के प्रति जागरूक करने के लिए कृषि विभाग के अधिकारी गांव गांव में पहुंच रहे हैं। इसलिए सरकार ने मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड जारी करने की योजना को लागू किया है। विभाग ने प्रदेश में पंद्रह लाख कार्ड जारी करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए सरकार ने कुुरूक्षेत्र व आस पास के क्षेत्रों के किसानो को मिट्टी के नमूनो की जांच करवाने के लिए शाहबाद शुगर मिल में ही लेबोरेट्री खोलने का एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि अगले कुछ ही दिनो में यह लैबोरेट्री काम करना शुरू कर देगी। कृषि विभाग के एडीओ स्तर के अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि वे गांव गांव जाकर मिट्टी के सेंपल एकत्रित करेंगें और उनकी इस लैबोरेट्री में जांच करवाने के बाद किसानो को मिट्टी से संबंधित सही जानकारी भी मुहैया कराएंगे ताकि जांच रिपोर्ट के आधार पर मिट्टी के स्वास्थ्य को ठीक किया जा सके। कृषि विभाग की तरफ से किसानो को हर प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि किसान खुद अपनी खेती की माटी के नमूनों को लैबोरेट्री में जा कर जांच करवा सकते हैं। इसके साथ ही विशेषज्ञों सलाह मशिवरा कर अपनी माटी के पोषक तत्वों की कमी को पूरा कर सकते हैं।
------- पोटाश व आयरन की है कमी-------
महानिदेशक अशोक कुमार यादव ने कहा कि बाबैन 4लॉक में आलू की फसल ज्यादा लेने से इस क्षेत्र की जमीन में आयरन और पोटाश तत्वों की कमी आ गई है। इसलिए किसानो को मिट्टी की जांच करवाने के बाद प्रयाप्त मात्रा में एनओपी और थायरड स्प्रे जैसी दवाइयों का प्रयोग करना होगा। कृषि विभाग ने इस क्षेत्र के एक दर्जन गांव की मिटटी के नमूने भी लिए हैं।

------मोबाइल वैन करेगी किसानो को जागरूक -------
कृषि विभाग आतमा के एसडीओ जितेंद्र मेहता ने कहा कि अभी हाल ही में जिला उपायु1त मनदीप सिंह बराड़ ने किसानो को मिट्टी परीक्षण और अन्य बातों के प्रति किसानो को जागरूक करने के लिए मोबाइल वैन को हरी झंडी दी है। कृषि विभाग की यह मोबाइल वैन गांव गांव जाकर किसानो को जागरूक करेगी।

रेलवे बोर्ड की स्टैंडिग कमेटी के सदस्य तथा राज्यसभा सदस्य सांसद चौ. ईश्वर सिंह पूरी कोशिश धर्मनगरी के रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को पूर्ण सुविधाएं मिलनी चाहिए रेलवे विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक विशेष कोच में बैठकर कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन से लेकर कैथल तक सर्वेक्षण भी किया




ASHOK YADAV
कुरुक्षेत्र के रेलवे स्टेशन  पर पूर्ण सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए रेलवे बोर्ड की स्टैंडिग कमेटी के सदस्य तथा  राज्यसभा सदस्य सांसद चौ. ईश्वर सिंह पूरी कोशिश में लगे हुए हैं। चाहते हैं कि जिस प्रकार से रेलवे विभाग द्वारा कुरुक्षेत्र को आदर्श रेलवे स्टेशन घोषित किया है उस हिसाब से इस धर्मनगरी के रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को पूर्ण सुविधाएं मिलनी चाहिए। इसी उददेश्य से आज यहां रेलवे स्टेशन पर रेलवे विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ  एक विशेष कोच में बैठकर कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन से लेकर कैथल तक सर्वेक्षण भी किया और इस बात का आकलन किया कि कुरुक्षेत्र के रेलवे स्टेशन से लेकर कैथल रेलवे स्टेशन और उससे भी आगे नरवाना तक, क्या कमियां हैं।


वीओ १  विशेष रेलवे कोच में पत्रकारों से बातचीत करते हुए चौ. ईश्वर सिंह  ने  बताया कि जनता की मांग पर उन्होंने इन सारे मुददों को रेलवे बोर्ड की स्टैंडिग कमेटी में उठाया था। परिणामस्वरूप रेलवे विभाग द्वारा आज रेलवे के अधिकारियों की टीम को यहां सर्वेक्षण के लिए भेजा है। अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि  कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन की पूरी तरह से सफाई रहनी चाहिए। यात्रियों को स्वच्छ शौचालयों की सुविधा मिलनी चाहिए। वातानुकूलित विश्राम गृह, शुद्ध पीने का पानी तथा शौचालयों में सीवरेज की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होनें कहा कि  मानव रहित फाटकों को मानव वाले फाटक बनाने के लिए भी कहा के २०१५ तक सभी मानव रहित फाटकों पर फाटक मेन की तैनाती हो जायगी कुरुक्षेत्र क्षेत्र में पडऩे वाले 6 मानव रहित फाटकों पर जल्द ही कर्मचारी तैनात किए जाएगें। उन्होंने बताया कि 3 का काम पूरा हो गया है और शेष 3 पर जल्द ही काम पूरा हो  जाएगा। 

शुक्रवार, 14 अक्तूबर 2011

करवाचौथ का त्योहार बाजारों में महिलाओं का जमावड़ा फिल्मी चूड़ियों की धूम

आज करवाचौथ का त्योहार है। अपने चांद को रिझाने के लिए सुहागिनें सोलह श्रंगार के सामान की खरीदारी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहतीं। बाजारों में महिलाओं का जमावड़ा देखा जा सकता है। दुकानदारों ने भी त्योहार की पूरी तैयारी की हुई है।

सोने के हर रोज बढते दामों और गहनों की झपटमारी की घटनाओं ने महिलाओं को आर्टिफिशियल ज्वेलरी के प्रति आकर्षित किया है। शहर में इस तरह की करीब दस दुकानें हैं। दुकानों पर 50 से पांच हजार रुपए तक के खूबसूरत सैट मौजूद हैं।

फिल्मी चूड़ियों की धूम

सोलह श्रंगार में चूड़ियां सुहागिनों की कलाइयों पर अलग लुक प्रदान करती हैं। दुकानों पर अनेक प्रकार की वेरायटी की चूड़ियां मौजूद हैं। धारावाहिकों में अभिनेत्रियों द्वारा पहनीं गई चूड़ियों का स्टाइल बाजार में उपलब्ध है। 

चूड़ी विक्रेता रंगोली बैंगल्स के मालिक सतीश कुमार व गुलाटी कलेक्शन के मालिक विजय गुलाटी ने बताया कि कांच की जयपुरी, बीकानेरी चूड़ियों के अलावा धड़कन, धूम, वीर जारा, साथिया, पवित्र रिश्ता जैसे नामों से जुड़ी चूड़ियों का प्रचलन ज्यादा है। मारवाड़ स्टाइल की चूड़ियां के सेट 500 से 5000 रुपए तक की रेंज में हैं।

खाली पदों को भी शीघ्र भरा जाएगा...भाल सिंह अपर निदेशक (सांस्कृतिक कार्य) सूचना, जन स पर्क विभाग

कुरुक्षेत्र 14 अक्टूबर - सूचना व जन स पर्क विभाग के प्रचार तंत्र को मजबूत करने के लिए कई नए कदम उठाए जाएंगे। सरकार की विकास व कल्याणकारी योजनाओं को आम आदमी तक पंहुचाने के लिए नए लोक गीत व नाटक तैयार करने के साथ-साथ नाटक मंडलियों में खाली पदों को भी शीघ्र भरा जाएगा।
यह जानकारी सूचना, जन स पर्क विभाग के अपर निदेशक (सांस्कृतिक कार्य) श्री भाल सिंह ने आज स्थानीय मल्टी आर्ट कल्चरल सेंटर में तीन दिवसीय ड्रामा पार्टी व आरसीटीओ ग्रुप के सदस्यों की कार्यशाला के समापन अवसर पर मु य अतिथि के रूप में बोलते हुए दी। उन्होंने कहा कि प्रचार व प्रसार के तंत्र को मजबूत करने के लिए क्वालिटी पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न इलैक्ट्रोनिक चैनलों व मनोरंजन के साधनों के बीच प्रदेश के लोग आज ाी अपनी संस्कृति से गहरा लगाव रखते हैं। इस बात का प्रमाण पिछले दिनों चंडीगढ़ मु यालय पर आयोजित किए गए सांग उत्सवों में देखने को मिला। इन उत्सवों में प्रदेश के लोगों की इतनी भारी भीड़ उमड़ी कि वहां बैठने के लिए जगह नहीं मिली। प्रदेश के लोग अपनी ही भाषा व लोक शैली में प्रचार के तैयार किए गए कार्यक्रमों को ध्यान व रूची से सुनते हैं।
श्री भाल सिंह ने कहा कि सरकार की नई विकास योजनाओं व कल्याणकारी नीतियों पर नई-नई स्क्रिप्ट लिखकर उन पर मनोरंजक नाटक तैयार करें। इन नये नाटकों के तैयार करने से प्राचीन नाटकों से हटकर लोगों को अच्छी सामग्री उपलब्ध होगी। विभाग की तरफ से इन कलाकारों के हितों को ध्यान में रखते हुए सर्विस की सभी प्रोत्साहन शर्तों को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज का युग बदलाव व प्रतियोगिता का युग है। इस युग में लोग उसी कार्यक्रम को पंसद करेंगे, जिसमें क्वालिटी की भरमार होगी।
उप-निदेशक (क्षेत्र) डा. कुलदीप सैनी ने कहा कि प्रचार तंत्र को मजबूत करने के लिए विभाग द्वारा कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। जनसंपर्क का अर्थ सभी सूचनाओं व तथ्यों से पार गत होते हुए सूचनाओं को आम आदमी तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि जहां देश में मु बई को आर्थिक राजधानी के रूप में जाना जाता है, वहीं कुरुक्षेत्र को सांस्कृतिक गतिविधियों के कारण प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी के रूप में पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि यह एकमात्र ऐसा विभाग है, जिसका देश व प्रदेश के स ाी 175 विभागों से किसी ना किसी रूप में वास्ता पड़ता है। उन्होंने ड्रामा पार्टी के कलाकारों से कहा कि वे अपने काम में निपुणता लाएं ताकि उनकी पदोन्नति की अन्य संभावनाओं पर सरकार गंभीरता से विचार कर सके।
मल्टी आर्ट कल्चरल सेंटर के उप-निदेशक विश्वदीपक त्रिखा, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बनारसी दास, नाटक निरीक्षक राजबीर ाारद्वाज, नरेन्द्र अहलावत तथा आर.सी.टी.ओ. ग्रुप के सदस्य मांगेराम खत्री ने तीन दिवसीय कार्यशाला में अपने विचार रखे। इस अवसर पर उप-निदेशक प्रशासन ओपी उदा, लेखा अधिकारी प्रेम सिंह, सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी रणधीर सिंह, सुरेंद्र सिंह बजाड़, तकनीकी अधिकारी सरजीत बिश्नोई भी उपस्थित थे।

ASHOK YADAV KURUKSHETRA

मार्च 2012 तक 15 लाख किसानों के बनेंगे सोएल हैल्थ कार्ड फसल बीमा योजना से सरकार खत्म करेगी किसानों का जोखिम

ASHOK YADAV फसल बीमा योजना से सरकार खत्म करेगी किसानों का जोखिम : परमवीर
3200 किसानों को दिया 4.54 करोड का मुआवजा, बाबैन में बीज बिक्री केंद्र खोलने की घोषणा, मार्च 2012 तक 15 लाख किसानों के बनेंगे सोएल हैल्थ कार्ड
कुरुक्षेत्र  : राज्य के कृषि, उद्यान एवं पशुपालन मंत्री परमवीर सिंह ने कहा है कि मौसम आधारित फसलों पर किसानों का जोखिम खत्म करने के लिए राज्य सरकार फसल बीमा योजना को पूरे प्रदेश में लागू करने जा रही है। इस स्कीम को पायलट तौर पर 3 ब्लॉक अंबाला, बाबैन व टोहाना के बाद अब मतलोडा में भी लागू कर दिया है। इस योजना के तहत वर्ष 2011 में 14 हजार 675 किसानों को 1127 लाख रुपए का मुआवजा दे जा चुका है। बाबैन क्षेत्र में 19520 किसानों को गेहूं की फसल का मुआवजे के रू प में 4 करोड़ 54 लाख 41 हजार 147 रुपए दिए जा रहे है। वे आज देर सायं बाबैन खंड  के सैनी स्कूल के प्रांगण में कृषि विभाग द्वारा आयोजित गेहूं फसल बीमा राशि वितरण समारोह एवं किसान मेले में बोल रहे थे। उन्होंने कहा है कि हरियाणा प्रदान देश होने के कारण 75 प्रतिशत लोग कृषि पर आधारित है इससे 52 प्रतिशत लोगों को रोजगार के अवसर मिल रहे है जिस के कारण प्रदेश के लिए 19 प्रतिशत सकल लाभ में हिस्सेदारी डाल रहे है। राज्य सरकार प्राथमिकता के आधार पर कृषि क्षेत्र में नए मुकाम हासिल करने और भूजल स्तर भूमि सुधार करने का प्रयास कर रही है। इन प्रयासों के कारण उत्पादन में इजाफा हुआ है जिसके कारण प्रदेश को कृषि करणम आवार्ड से सम्मानित किया गया है। राज्य सरकार मार्च 2012 तक 15 लाख किसानों सोएल हैल्थ कार्ड बनाएगी। केन्द्रीय पुल में हरियाणा का अनाज उत्पादन में दूसरा स्थान है और देश का 60 प्रतिशत बासमती चावल भी इस प्रदेश की जमीन से पैदा किया जा रहा है। कृषि क्षेत्र में आ रही चुनौतियों को कम करने के लिए सरकार ने फसल बीमा योजना व राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना को पायलट रूप में लागू किया गया है। सरकार किसानों से अपील कर रही है अधिक से अधिक किसान इन योजनाओं का लाभ उठाएं ताकि किसानों को जोखिम खत्म हो जाए। किसानों की मांग पर कृषि मंत्री बाबैन में बीज केंद्र खोलने की घोषणा की है। कृषि मंत्री ने किसानों को चैक वितरित किए। वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव रोशन लाल व महानिदेशक अशोक कुमार यादव ने कहा है कि किसानों को जमीनी ताकत को बरकरार रखने के लिए जागरूक कर रही है। किसानों को पानी का सही तरीके से प्रयोग करना चाहिए। विभाग ने किसानों की आय में इजाफा करने, जमीन की ताकत को बरकरार रखने और पानी को बचाने के लिए 1 लाख हैक्टेयर में समर मूंग लगाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा है कि किसानों को फसल बीमा योजना का फायदा उठाना चाहिए। एआईसी के सीएमडी एम प्रशाद ने कहा है कि केंद्र सरकार बीमा कम्पनी देश में 300 जिलों में फसलों का बीमा कर रही है। 45 दिनों के अन्दर मुआवजा देने का प्रयास कर रही है।
ASHOK YADAV

बुधवार, 12 अक्तूबर 2011

kurukshetra news


३२०० किसानों को मिलेगा फसल बीमा योजना का मुआवजा
कृषि मंत्री परमवीर सिंह देंगे किसानों को चैक, फसल बीमा राशि वितरण समारोह आज बाबैन में

कुरुक्षेत्र१३ अक्टूबर -     राज्य सरकार की फसल बीमा योजना के तहत बाबैन क्षेत्र के ३२०० किसानों को गेहूं की फसल के मुआवजे के चैक वितरित किए जाएंगे। प्रदेश में फिलहाल टोहाना, अ बाला, बाबैन और अब मतलोडा में फसल बीमा योजना को लागू किया गया है। कृषि मंत्री परमवीर सिंह स्वयं शुक्रवार को बाबैन सैनी पब्लिक स्कूल में गेहूं फसल बीमा राशि वितरण समारोह एवं किसान मेले के दौरान किसानों को चैक देंगे। किसानों को ४० हजार रुपए से लेकर डेढ लाख रुपए तक की राशि का चैक दिया जाएगा। इस समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए कृषि विभाग के अतिरिक्त निदेशक बीएस दुग्गल ने भी तैयारियों का जायजा लिया। इस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए जिला उपायुक्त मनदीप सिंह बराड़ पल-पल की जानकारी लेने के साथ-साथ अधिकारियों की बैठक कर इस कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं।
              कृषि विभाग के उप-निदेशक आरएस सांगवान व (आत्मा) जीतेंद्र मेहता ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा लागू की गई गेहूं फसल बीमा योजना के तहत किसानों को मुआवजा राशि वितरित करने के लिए बाबैन सैनी पब्लिक स्कूल में १४ अक्टूबर को एक विशेष समारोह का आयोजन किया है। इस समारोह के मु य अतिथि कृषि मंत्री परमवीर सिंह होंगे। इसके अलावा विभाग के महा-निदेशक अशोक यादव के साथ-साथ अन्य आला अधिकारी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। उन्होंने बताया कि हरियाणा में चार कस्बों में से बाबैन क्षेत्र को भी फसल बीमा योजना के तहत चयनित किया गया है। इस क्षेत्र के किसानों को तापमान में नमी होने के कारण गेहूं की फसल खराब होने पर राज्य सरकार की तरफ से ४० हजार रुपए से लेकर डेढ लाख रुपए तक का मुआवजा दिया जा रहा है।
              उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत बारिश, तेज हवा, हयूमिडिटी और अधिक तापमान से फसल खराब होने पर बीमा योजना के तहत सहायता राशि मुहैया करवाई जाती है। इस क्षेत्र में करीब ४५० ऐसे किसान हैं, जिन्होंने कोई लोन नहीं लिया है और उनको इस स्कीम का फायदा दिया जा रहा है। इसके अलावा लोन लेने वाले हर किसान को फसल बीमा योजना में शामिल किया जाता है। एसडीओ जीतेंद्र मेहता का कहना है कि इस समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और किसान मेले में उन्नत किस्म के बीजों और औजारों को प्रदर्शनी में रखा जाएगा।


राज्य खेल उत्सव में ३२३ खिलाड़ी दिखाएंगे अपने जौहर
२३ प्रतियोगिताओं में खिलाड़ी लेंगे भाग, गुडग़ांव में २० से शुरू होंगी राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिताएं

कुरुक्षेत्र १३ अक्टूबर -    हरियाणा राज्य ओल िपक संघ द्वारा गुडग़ांव में २० अक्टूबर से शुरू होने वाले २५वें हरियाणा राज्य खेल उत्सव में कुरुक्षेत्र जिले से ३२३ खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। इस खेल उत्सव में २३ प्रतियोगिताओं में खिलाड़ी अपनी उपस्थित दर्ज करवाएंगे। रोचक पहलू यह है कि इस राज्यस्तरीय खेल उत्सव में ३२३ में से १६२ महिला खिलाड़ी जिले का नाम रोशन करने का प्रयास करेंगी।
              जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी एचएल सहारन ने बताया कि हरियाणा राज्य ओल िपक संघ द्वारा गुडग़ांव में २० से २३ अक्टूबर को २५वीं हरियाणा राज्य खेलों में कुरुक्षेत्र जिले से १३४ पुरुष खिलाड़ी, १६२ महिला खिलाड़ी, १७ पुरुष आफिशियलज़, १० महिला आफिशियलज़ का एक दल रवाना होगा। इस जिला के ओवरआल कंटीजेंट इंचार्ज बास्केटबाल के प्रशिक्षक सचदेव राणा, सहायक कंटीजेंट ऊषा राजपाल होंगे। उन्होंने बताया कि जिले के सभी खेल समूहों के प्रधान व सचिव खिलाडिय़ों व टीम आफिशियल की सूची १४ अक्टूबर तक जिला खेल कार्यालय में जमा करवाएंगे।
              उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स के १८, बाक्सिंग के ५, बैडमिंटन के ९, फेंसिंग के ९, फुटबाल के १९, हैंडबाल के १७, हाकी के ३८, कब्बड्डी के १३, जूडो के ३, कराटे के १९, खो-खो के १५, रोलर स्केटिंग के ३४, नेटबाल के १३, स्वीमिंग के ७, ताई कमांडो के ९, वालीबाल के २६, रैसलिंग के ९, वुशु के ११, साईकलिंग के १३, बालिंग १० पिन के ९, शूटिंग के १३ व जि नास्टिक के ८ खिलाड़ी भाग लेंगे।

अम्बाला के रेलवे स्टेशन पर मिली विस्फोटक से भरी इंडिका कार

अम्बाला के रेलवे स्टेशन पर मिली विस्फोटक से भरी इंडिका कार को सुबह से दिल्ली से आई एन एस जी कमांडो बोम्ब स्क्वेड की टीम उसकी  छानबीन में जुटी हुई थी और वही कई सुरक्षा एजेंसिया भी कार का एक एक हिस्सा खोल कर कार में से कुछ और सुराग निकालने में लगी हुई थी ! कई घंटे की गहन छानबीन के बाद भी कार में से सुरक्षा एजेंसियों के हाथ कुछ खास नहीं लग पाया जिसके बाद दुपहर करीब साडे ग्यारह बजे दिल्ली पुलीस इस कार   को अपने साथ दिल्ली ले गयी ! 

 दिल्ली पुलीस अब इस मामले में छानबीन करेगी !  गाडी के मालिक का और विस्फोटक सामग्री दिल्ली में  कहा पहुचाई जानी थी इस बारे में भी दिल्ली पुलीस गहनता से जांच करेगी ! वही जिस गडी ने अम्बाला पुलीस और पर्शाशन की कल रात से नींद उड़ा रखी थी उसे दिल्ली पुलीस ने अपने कब्जे में ले दिल्ली के लिए रवाना हो  गयी  है ! वही मिली जानकारी के अनुसार इस इंडिका कार  से जम्मू का एक मिठाई के दुकान का डिब्बा और दो अखबारे जम्मू और श्रीनगर एडिशन की मिली थी जिससे भी यह पता चलता है की इस कार में जो विस्फोटक सामग्री मिली , उसका सम्बन्ध कही न कही जम्मू से जुड़ा हुआ हो सकता है !  इस  मामले में जब   पुलीस अधिकारियो से पुछा गया तो उन्होंने किसी बात का खुलासा न करते हुए यह कहा की अभी सभी सुरक्षा एजेंसिया जांच में जुटी है इसलिए कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी होगी !


आर पी ऍफ़ के अम्बाला के  इंस्पेक्टर   गुरसेवक सिंह अहलुवालिया 
-   ने बताया की कल रात को यह साफ़ हो गया था की इसमें विस्फोटक था और दिल्ली पुलीस ने उसे सीज कर लिया था , और मामले में और छानबीन कर रही है दिल्ली पुलीस ! सी सी टी वी फुटेज भी देखि जा रही है यह इन्वेस्टिगेशन का मामला है , हम दिल्ली पुलीस को पुरा सहयोग करेंगे ! यह कार अब दिल्ली पुलीस ले जा रही है , यह कहना अभी जल्दबाजी होगी की इसके तार दिल्ली पुलीस से जुड़े हुए है या नहीं ! 

सब्जियो के दाम आसमान प़र, सप्ताह भर में सब्जियों के दाम हुए दोगुने, त्योहारों के दिनों में बिगड़ा रसोई का जायका,

सब्जियो के दाम आसमान प़र, सप्ताह भर में सब्जियों के दाम हुए दोगुने,  त्योहारों के दिनों में बिगड़ा रसोई का जायका,  
देश में त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है त्योहारों के आने की आहट सुनते ही महंगाई अपना मुहं सुरसा राक्षसी की तरह फैलाना शुरू कर दिया है,  महंगाई इस कद्र दिन रात बढ़ रही है कि आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है, सब्जियों के दामों में पिछले सप्ताह की अपेक्षा इस सप्ताह में बहुत बड़ा इजाफा हुआ है, लगभग सभी सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे है, कुरुक्षेत्र की सब्जी मंडी में कुछ इस तरह से ही देखने को मिला है, 
 जहाँ 7 दिन पहले टमाटर का भाव बाजार में  20 रुपए प्रति किलो था वही आज वही टमाटर 40 रुपए प्रति किलो बिक रहा है, यही हाल दूसरी सब्जियों का है, मटर 70 था आज 100 रूपये है, गोभी हफ्ता पहले 20 प्रति किलो के भाव से बिक रही थी लेकिन इस सप्ताह इसका भाव भी उछल कर  40 रूपये प्रति किलो हो गया है, शिमला मिर्च 30 रुपए से बड कर 45 रुपए प्रति किलो है, अरबी ने भी अपना उछाल 10 रुपए प्रति किलो से 25 रुपए प्रति किलो हो गई है, सब्जियों के दामों में अचानक इस तरह की वृद्धि को देख कर गृहणिया चिंतित है कि घर कि रशोई का जायका ही बिगड़ ना जाये,  

सब्जी खरीदने आई हुई गृहणियों का कहना है कि सब्जी के दामो को सुनकर ऐसा लगता है कि अब रसोई में सब्जी एक दिन छोड़ कर बनानी पड़ेगी, क्योंकि आय के साधन तो वही है और महंगाई कि मार दिन रात पड़ रही है, उधर सब्जी खरीदने आये ग्राहक अनिल कुमार का कहना है कि अचानक सब्जी के मूल्यों में हुई वृद्धि से आम आदमी कि जेब पर भारी नुकसान होगा, वही व्यपारी भी इस बात से चिंतित है उनका कहना है कि भाव तेज होने से सब्जियों कि बिक्री में कमी आई है, जिसके कारण सब्जिओं का उठान नही हो पा रहा है और व्यापारिओं को इसका भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है,   

ASHOK YADAV