सोमवार, 17 अक्तूबर 2011

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में हुई फाईरिंग, एम् ऐ फिलोसफी के छात्र वीरेंद्र काकडोत की मौत, हमलावर घटना को अंजाम देकर मौके से फरार, वीरेंद्र को लगी तीन गोलिया,

ASHOK YADAV 
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में हुई फाईरिंग, एम् ऐ फिलोसफी के छात्र वीरेंद्र काकडोत की मौत, हमलावर घटना को अंजाम देकर मौके से फरार, वीरेंद्र को लगी तीन गोलिया,  


कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आज सांय को एक छात्र पर अज्ञात लोगो द्वारा गोली चलाई गयी, जिसमे वीरेंद्र काकडोत नाम के छात्र की मौत हो गई,  छात्र वीरेंद्र सांय को विश्वविद्यालय मार्किट में अपने साथियों के साथ  बैठा हुआ था कि तभी आचानक तीन मोटर साइकल वहाँ पर आकर रुकी और अँधा दूंध गोलिया वीरेंद्र पर चला दी, जिसमे वीरेंद्र को तीन गोलिया लगी, हमलावर घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गये, घटना की खबर लगते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और वीरेंद्र को स्थानीय हस्पताल लोकनायक जय प्रकाश में ले जाया गया जहाँ पर वीरेंद्र ने दम तोड़ दिया, 


प्रत्येक्षदर्शी कुलदीप का कहना है कि हम कई दोस्त इक्कठे यूनिवर्सिटी मार्किट में बैठे हुए चाय पी रहे थे कि अचानक  कुछ अपराधी किस्म के लोग आये और उन्होंने हमपर हमला बोल दिया  और वहाँ फरार हो गये, कुलदीप के मुताबिक़ दो पल्सर मोटर साईकिल और एक स्प्लेंडर मोटर साईकिल पर हमलावर आये थे, उन्होंने बताया कि लगभग नो लोग इस घटना को अंजाम देने के लिए आये थे, उधर पुलिस का कहना है कि पुलिस को सुचना फोन से मिली थी कि विश्व विद्यालय में गोली चली है और जिसमे वीरेंद्र नाम के छात्र को लगी उसे तुरंत हस्पताल ले गये और मौके पर सभी अधिकारी भी पहुंच गये थे, पुलिस के मुताबिक़ दो प्रत्यक्ष दर्शी है और इस कांड में लगभग 9 से 10 लोगो के होने कि असंका है जिसमे 6 लोगो के नाम भी बताये गये है बाकियों के अभी नाम नही है,  अभी जांच चल रही है जांच के बाद ही पता चलेगा कि कोन थे,   

वही विश्वविद्यालय के चीफ वार्डन सत्यदेव का कहना था कि इस घटना को अंजाम देने वाले बाहरी तत्व है, उन्होंने अपनी सफाई देते हुए कहा कि हम समय समय पर होस्टल में चेकिंग करते है और जो भी बहरी तत्व होता है उनसे कमरा खाली करवा दिया जाता है, उन्होंने कहा कि जितनी कार्यवाही हमने कि है आज से पहले किसी ने नही की, गोरतलब है की मृतक वीरेंद्र नरहरि होस्टल में रहता था, गोरतलब है कि पिछले कुछ समय से विश्वविद्यालय कि सुरक्षा का जिम्मा प्राइवेट सिक्यूरिटी एजेंसी को दिया हुआ है बहुत कम ही पुलिस यहाँ विश्व विद्यालय परिश्र में दखल देती है,   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें