गुरुवार, 6 अक्तूबर 2011

हरियाणा के अंबाला में अपने होने वाला पति की करतूत का खुलासा फेसबुक के माध्य से

  हरियाणा के अंबाला में रहने वाली एक बहादुर लडकी ने अपने होने वाली पति की करतूत का खुलासा फेसबुक के माध्य से कर डाला दराअस्ल इस लडकी का होने वाला पति पानीपत का रहने वाला था और इस लडकी ने फेसबुक के माध्य से अपनी फेक आईडी बनाई और इस आईडी के सहारे इस लडकी ने अपने पति की फेसबुक से संपर्क साधा और खुल गया राज कई लडकियों से चेट करने वाला इस युवक का जहां इस लडकी ने रिष्ता तोडा वही उसके खिलाफ पुलिस को षिकायत भी दे दी क्योंकि इस लडकी का कहना है कि बहादुरी से अगर षादी से पहले ही अपने पति को जान लिया जाए तो आने वाले समय में होेने वाले दहेज के मामलों मंे भी कमी आएगी 
-----  अगर हम बहादुरी से किसी चीज का सामना करना करे तो हल भी जरूर निकल आता है और ऐसा ही किया हरियाणा की एक लडकी ने जोकि अंबाला के प्रेमनगर की रहने वाली नितिका है जिसने पानीपत केे नितिन से 4 अप्रेल को सगाई की थी परिवार की मर्जी से दोनों का रिष्ता तो तय हुआ लेकिन दोनों एक दूसरे से अनजान थे लेकिन नितिका अपने पति को षादी से पहले पूरी तरहा जान लेना चाहती थी वही नितिन इस बात से अंजान था पर सगाई के बाद नितिन अपनी होने वाली पत्नी नितिका से फोन पर बाते करने लगा कुछ दिनों के बाद वह नितिका के साथ फोन पर ही अष्लील बाते करने लगा जिस पर नितिका को उस पर षक होने लगा सहारा कोई नही था अस्लीयत जानने के लिए इस लिए नितिका ने एक फेक आईडी बनाकर फेसबुक पर चेअ करनी षुरू कर दी और संपर्क साधा नितिन से नितिन भी इस बात से अंजान था और उसने भी चेअ के दौरान सभी हदों को लांघ दिया लेकिन नितिका उसे और भी अचदी तरहा से परखना चाहती थी और उसने फेस बुक से जान लिया कि नितिन का कई लडकियों के साथ चक्कर है और हर अंजान लडकी से भ वह षरीरक संबंध बनाना चाहता है असलियत सामने आते ही नितिका ने नितिन से रिष्ता तोडने का निर्णय ले लिया और नितिन की इस हरकत के बारे में उसने पुलिस की मदद भी ली एसपी को षिकायत करने के बाद मामला वूमैन सैल में चला गया जहां अब मामले की जांच षुरू हो गई है


-----वही फेकआई के सहारे नितिका नितिन से जुडी रही क्योंकि वह मामले की तह तक जाना चाहती थी सभी हदों के पार हो जाने के बाद जब नितिका ने नितिन के सामने सच्चाई रखी तो उसके बाद नितिन ने नििितका से बात भी करना उचित नही समझा और अपने सभी मोबाइलांें को भी बंद कर दिया वही नितिका का कहना है कि सच्चाई जानने के बाद ही हक्कित का सामना करना पडता है और ऐसा ही उसने किया क्योंकि नितिका का कहना है कि हर अनजान व्यक्ति जब एक दूसरे से षादी करता है तो षादी के कुछ दिनों के बाद मामला थाने व कोर्ट में चला जाता है ओर कहा जाता है कि लडकी को दहेज के लिए तंग किया जा रहा है जबकि सच्चाई कुछ और ही होती है जबकि सभी लडकिया अगर बहादुरी से काम करे तो दहेज के कई मामले तो कम होंगे ही साथ ही नवविवाहित जोडा हंसी खुषी से जीवन व्यतीत करेगा ओर इस सच्चाई के बाद बाइ अब नितिका नितिन को सबक सिखाना चाहती है और इसके लिए अब उसने पुलिस का सहारा भी लिया है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें