अम्बाला के रेलवे स्टेशन पर मिली विस्फोटक से भरी इंडिका कार को सुबह से दिल्ली से आई एन एस जी कमांडो बोम्ब स्क्वेड की टीम उसकी छानबीन में जुटी हुई थी और वही कई सुरक्षा एजेंसिया भी कार का एक एक हिस्सा खोल कर कार में से कुछ और सुराग निकालने में लगी हुई थी ! कई घंटे की गहन छानबीन के बाद भी कार में से सुरक्षा एजेंसियों के हाथ कुछ खास नहीं लग पाया जिसके बाद दुपहर करीब साडे ग्यारह बजे दिल्ली पुलीस इस कार को अपने साथ दिल्ली ले गयी !
दिल्ली पुलीस अब इस मामले में छानबीन करेगी ! गाडी के मालिक का और विस्फोटक सामग्री दिल्ली में कहा पहुचाई जानी थी इस बारे में भी दिल्ली पुलीस गहनता से जांच करेगी ! वही जिस गडी ने अम्बाला पुलीस और पर्शाशन की कल रात से नींद उड़ा रखी थी उसे दिल्ली पुलीस ने अपने कब्जे में ले दिल्ली के लिए रवाना हो गयी है ! वही मिली जानकारी के अनुसार इस इंडिका कार से जम्मू का एक मिठाई के दुकान का डिब्बा और दो अखबारे जम्मू और श्रीनगर एडिशन की मिली थी जिससे भी यह पता चलता है की इस कार में जो विस्फोटक सामग्री मिली , उसका सम्बन्ध कही न कही जम्मू से जुड़ा हुआ हो सकता है ! इस मामले में जब पुलीस अधिकारियो से पुछा गया तो उन्होंने किसी बात का खुलासा न करते हुए यह कहा की अभी सभी सुरक्षा एजेंसिया जांच में जुटी है इसलिए कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी होगी !
आर पी ऍफ़ के अम्बाला के इंस्पेक्टर गुरसेवक सिंह अहलुवालिया - ने बताया की कल रात को यह साफ़ हो गया था की इसमें विस्फोटक था और दिल्ली पुलीस ने उसे सीज कर लिया था , और मामले में और छानबीन कर रही है दिल्ली पुलीस ! सी सी टी वी फुटेज भी देखि जा रही है यह इन्वेस्टिगेशन का मामला है , हम दिल्ली पुलीस को पुरा सहयोग करेंगे ! यह कार अब दिल्ली पुलीस ले जा रही है , यह कहना अभी जल्दबाजी होगी की इसके तार दिल्ली पुलीस से जुड़े हुए है या नहीं !
दिल्ली पुलीस अब इस मामले में छानबीन करेगी ! गाडी के मालिक का और विस्फोटक सामग्री दिल्ली में कहा पहुचाई जानी थी इस बारे में भी दिल्ली पुलीस गहनता से जांच करेगी ! वही जिस गडी ने अम्बाला पुलीस और पर्शाशन की कल रात से नींद उड़ा रखी थी उसे दिल्ली पुलीस ने अपने कब्जे में ले दिल्ली के लिए रवाना हो गयी है ! वही मिली जानकारी के अनुसार इस इंडिका कार से जम्मू का एक मिठाई के दुकान का डिब्बा और दो अखबारे जम्मू और श्रीनगर एडिशन की मिली थी जिससे भी यह पता चलता है की इस कार में जो विस्फोटक सामग्री मिली , उसका सम्बन्ध कही न कही जम्मू से जुड़ा हुआ हो सकता है ! इस मामले में जब पुलीस अधिकारियो से पुछा गया तो उन्होंने किसी बात का खुलासा न करते हुए यह कहा की अभी सभी सुरक्षा एजेंसिया जांच में जुटी है इसलिए कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी होगी !
आर पी ऍफ़ के अम्बाला के इंस्पेक्टर गुरसेवक सिंह अहलुवालिया - ने बताया की कल रात को यह साफ़ हो गया था की इसमें विस्फोटक था और दिल्ली पुलीस ने उसे सीज कर लिया था , और मामले में और छानबीन कर रही है दिल्ली पुलीस ! सी सी टी वी फुटेज भी देखि जा रही है यह इन्वेस्टिगेशन का मामला है , हम दिल्ली पुलीस को पुरा सहयोग करेंगे ! यह कार अब दिल्ली पुलीस ले जा रही है , यह कहना अभी जल्दबाजी होगी की इसके तार दिल्ली पुलीस से जुड़े हुए है या नहीं !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें