शुक्रवार, 14 अक्तूबर 2011

मार्च 2012 तक 15 लाख किसानों के बनेंगे सोएल हैल्थ कार्ड फसल बीमा योजना से सरकार खत्म करेगी किसानों का जोखिम

ASHOK YADAV फसल बीमा योजना से सरकार खत्म करेगी किसानों का जोखिम : परमवीर
3200 किसानों को दिया 4.54 करोड का मुआवजा, बाबैन में बीज बिक्री केंद्र खोलने की घोषणा, मार्च 2012 तक 15 लाख किसानों के बनेंगे सोएल हैल्थ कार्ड
कुरुक्षेत्र  : राज्य के कृषि, उद्यान एवं पशुपालन मंत्री परमवीर सिंह ने कहा है कि मौसम आधारित फसलों पर किसानों का जोखिम खत्म करने के लिए राज्य सरकार फसल बीमा योजना को पूरे प्रदेश में लागू करने जा रही है। इस स्कीम को पायलट तौर पर 3 ब्लॉक अंबाला, बाबैन व टोहाना के बाद अब मतलोडा में भी लागू कर दिया है। इस योजना के तहत वर्ष 2011 में 14 हजार 675 किसानों को 1127 लाख रुपए का मुआवजा दे जा चुका है। बाबैन क्षेत्र में 19520 किसानों को गेहूं की फसल का मुआवजे के रू प में 4 करोड़ 54 लाख 41 हजार 147 रुपए दिए जा रहे है। वे आज देर सायं बाबैन खंड  के सैनी स्कूल के प्रांगण में कृषि विभाग द्वारा आयोजित गेहूं फसल बीमा राशि वितरण समारोह एवं किसान मेले में बोल रहे थे। उन्होंने कहा है कि हरियाणा प्रदान देश होने के कारण 75 प्रतिशत लोग कृषि पर आधारित है इससे 52 प्रतिशत लोगों को रोजगार के अवसर मिल रहे है जिस के कारण प्रदेश के लिए 19 प्रतिशत सकल लाभ में हिस्सेदारी डाल रहे है। राज्य सरकार प्राथमिकता के आधार पर कृषि क्षेत्र में नए मुकाम हासिल करने और भूजल स्तर भूमि सुधार करने का प्रयास कर रही है। इन प्रयासों के कारण उत्पादन में इजाफा हुआ है जिसके कारण प्रदेश को कृषि करणम आवार्ड से सम्मानित किया गया है। राज्य सरकार मार्च 2012 तक 15 लाख किसानों सोएल हैल्थ कार्ड बनाएगी। केन्द्रीय पुल में हरियाणा का अनाज उत्पादन में दूसरा स्थान है और देश का 60 प्रतिशत बासमती चावल भी इस प्रदेश की जमीन से पैदा किया जा रहा है। कृषि क्षेत्र में आ रही चुनौतियों को कम करने के लिए सरकार ने फसल बीमा योजना व राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना को पायलट रूप में लागू किया गया है। सरकार किसानों से अपील कर रही है अधिक से अधिक किसान इन योजनाओं का लाभ उठाएं ताकि किसानों को जोखिम खत्म हो जाए। किसानों की मांग पर कृषि मंत्री बाबैन में बीज केंद्र खोलने की घोषणा की है। कृषि मंत्री ने किसानों को चैक वितरित किए। वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव रोशन लाल व महानिदेशक अशोक कुमार यादव ने कहा है कि किसानों को जमीनी ताकत को बरकरार रखने के लिए जागरूक कर रही है। किसानों को पानी का सही तरीके से प्रयोग करना चाहिए। विभाग ने किसानों की आय में इजाफा करने, जमीन की ताकत को बरकरार रखने और पानी को बचाने के लिए 1 लाख हैक्टेयर में समर मूंग लगाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा है कि किसानों को फसल बीमा योजना का फायदा उठाना चाहिए। एआईसी के सीएमडी एम प्रशाद ने कहा है कि केंद्र सरकार बीमा कम्पनी देश में 300 जिलों में फसलों का बीमा कर रही है। 45 दिनों के अन्दर मुआवजा देने का प्रयास कर रही है।
ASHOK YADAV

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें