ASHOK YADV KURUKSHETRA कुरुक्षेत्र 28 अक्टूबर - हरियाणा सरकार द्वारा लाडली योजना के अंतर्गत उस परिवार को लाभ दिया जाता है, जिसमें दूसरी लडक़ी पैदा हुई हो। इस योजना के अंतर्गत पांच वर्ष तक 5 हजार रुपए प्रतिवर्ष बालिका के नाम एलआईसी में निवेश किए जाते हैं।
समेकित बाल विकास परियोजना की जिला कार्यक्रम अधिकारी गुरविंद्र कौर मल्ली ने बताया कि लाडली योजना के अंतर्गत इस वित्त वर्ष में 2 हजार 516 लाभपात्रों को योजना का लाभ देते हुए एक करोड़ 25 लाख 97 हजार 500 रुपए की राशि एलआईसी में निवेश की जा चुकी है। अप्रैल 2011 से अक्टूबर तक 46 बालिकाओं को पहली किस्त, एक हजार 379 बालिकाओं को दूसरी किस्त, 261 बालिकाओं को तीसरी किस्त, 284 बालिकाओं को चौथी किस्त तथा 546 बालिकाओं को पांचवी किस्त का लाभ दिया जा चुका है।
समेकित बाल विकास परियोजना की जिला कार्यक्रम अधिकारी गुरविंद्र कौर मल्ली ने बताया कि लाडली योजना के अंतर्गत इस वित्त वर्ष में 2 हजार 516 लाभपात्रों को योजना का लाभ देते हुए एक करोड़ 25 लाख 97 हजार 500 रुपए की राशि एलआईसी में निवेश की जा चुकी है। अप्रैल 2011 से अक्टूबर तक 46 बालिकाओं को पहली किस्त, एक हजार 379 बालिकाओं को दूसरी किस्त, 261 बालिकाओं को तीसरी किस्त, 284 बालिकाओं को चौथी किस्त तथा 546 बालिकाओं को पांचवी किस्त का लाभ दिया जा चुका है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें