शुक्रवार, 14 अक्तूबर 2011

करवाचौथ का त्योहार बाजारों में महिलाओं का जमावड़ा फिल्मी चूड़ियों की धूम

आज करवाचौथ का त्योहार है। अपने चांद को रिझाने के लिए सुहागिनें सोलह श्रंगार के सामान की खरीदारी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहतीं। बाजारों में महिलाओं का जमावड़ा देखा जा सकता है। दुकानदारों ने भी त्योहार की पूरी तैयारी की हुई है।

सोने के हर रोज बढते दामों और गहनों की झपटमारी की घटनाओं ने महिलाओं को आर्टिफिशियल ज्वेलरी के प्रति आकर्षित किया है। शहर में इस तरह की करीब दस दुकानें हैं। दुकानों पर 50 से पांच हजार रुपए तक के खूबसूरत सैट मौजूद हैं।

फिल्मी चूड़ियों की धूम

सोलह श्रंगार में चूड़ियां सुहागिनों की कलाइयों पर अलग लुक प्रदान करती हैं। दुकानों पर अनेक प्रकार की वेरायटी की चूड़ियां मौजूद हैं। धारावाहिकों में अभिनेत्रियों द्वारा पहनीं गई चूड़ियों का स्टाइल बाजार में उपलब्ध है। 

चूड़ी विक्रेता रंगोली बैंगल्स के मालिक सतीश कुमार व गुलाटी कलेक्शन के मालिक विजय गुलाटी ने बताया कि कांच की जयपुरी, बीकानेरी चूड़ियों के अलावा धड़कन, धूम, वीर जारा, साथिया, पवित्र रिश्ता जैसे नामों से जुड़ी चूड़ियों का प्रचलन ज्यादा है। मारवाड़ स्टाइल की चूड़ियां के सेट 500 से 5000 रुपए तक की रेंज में हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें