बुधवार, 12 अक्तूबर 2011

सब्जियो के दाम आसमान प़र, सप्ताह भर में सब्जियों के दाम हुए दोगुने, त्योहारों के दिनों में बिगड़ा रसोई का जायका,

सब्जियो के दाम आसमान प़र, सप्ताह भर में सब्जियों के दाम हुए दोगुने,  त्योहारों के दिनों में बिगड़ा रसोई का जायका,  
देश में त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है त्योहारों के आने की आहट सुनते ही महंगाई अपना मुहं सुरसा राक्षसी की तरह फैलाना शुरू कर दिया है,  महंगाई इस कद्र दिन रात बढ़ रही है कि आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है, सब्जियों के दामों में पिछले सप्ताह की अपेक्षा इस सप्ताह में बहुत बड़ा इजाफा हुआ है, लगभग सभी सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे है, कुरुक्षेत्र की सब्जी मंडी में कुछ इस तरह से ही देखने को मिला है, 
 जहाँ 7 दिन पहले टमाटर का भाव बाजार में  20 रुपए प्रति किलो था वही आज वही टमाटर 40 रुपए प्रति किलो बिक रहा है, यही हाल दूसरी सब्जियों का है, मटर 70 था आज 100 रूपये है, गोभी हफ्ता पहले 20 प्रति किलो के भाव से बिक रही थी लेकिन इस सप्ताह इसका भाव भी उछल कर  40 रूपये प्रति किलो हो गया है, शिमला मिर्च 30 रुपए से बड कर 45 रुपए प्रति किलो है, अरबी ने भी अपना उछाल 10 रुपए प्रति किलो से 25 रुपए प्रति किलो हो गई है, सब्जियों के दामों में अचानक इस तरह की वृद्धि को देख कर गृहणिया चिंतित है कि घर कि रशोई का जायका ही बिगड़ ना जाये,  

सब्जी खरीदने आई हुई गृहणियों का कहना है कि सब्जी के दामो को सुनकर ऐसा लगता है कि अब रसोई में सब्जी एक दिन छोड़ कर बनानी पड़ेगी, क्योंकि आय के साधन तो वही है और महंगाई कि मार दिन रात पड़ रही है, उधर सब्जी खरीदने आये ग्राहक अनिल कुमार का कहना है कि अचानक सब्जी के मूल्यों में हुई वृद्धि से आम आदमी कि जेब पर भारी नुकसान होगा, वही व्यपारी भी इस बात से चिंतित है उनका कहना है कि भाव तेज होने से सब्जियों कि बिक्री में कमी आई है, जिसके कारण सब्जिओं का उठान नही हो पा रहा है और व्यापारिओं को इसका भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है,   

ASHOK YADAV

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें