अशोक यादव कुरुक्षेत्र 20 अक्टूबर
खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा घरेलू उपयोग की वस्तुएं उचित दर पर सप्लाई करने के लिए 433 दुकानों के माध्यम से गेहूं, चीनी, मिट्टी का तेल उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवाया जा रहा है। गत मास के दौरान गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को 277 मीट्रिक टन गेहूं 35 किलोग्राम प्रति राशनकार्ड 488 रुपए 25 पैसे प्रति क्विंटल की दर से वितरित किया गया।
जिला उपायुक्त श्री मनदीप सिंह बराड़ ने बताया कि ये उचित दर की दुकानें 347 ग्रामीण क्षेत्र में तथा 86 शहरी क्षेत्र में उपभोक्ताओं को राशनकार्ड पर वस्तुएं नियंत्रित दर पर सप्लाई करती हैं। अन्त्योदय अन्न योजना के तहत 499 मीट्रिक टन गेहूं 35 किलोग्राम प्रति राशनकार्ड की दर से 212 रुपए 50 पैसे प्रति किलोग्राम उपभोक्ताओं को वितरित किया गया। जिन उपभोक्ताओं के पास गैस की सुविधा नहीं है, ऐसे एपीएल कार्डधारकों को 2 लीटर मिट्टी का तेल तथा बीपीएल राशनकार्ड धारकों को 7 लीटर मिट्टी का तेल उपलब्ध करवाया जाता है।
जिला में कुल 10 गैस एजेंसियां हैं, जिन पर एक लाख 53 हजार 354 गैस उपभोक्ताओं को रसोई गैस की सप्लाई की जाती है। इनमें 93 हजार 322 डबल तथा 60 हजार 32 सिंगल गैस उपभोक्ता हैं। गत मास के दौरान एक लाख एक हजार 279 गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को सप्लाई किए। जिले में 259 कमर्शियल गैस कनैक्शन हैं।
खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा घरेलू उपयोग की वस्तुएं उचित दर पर सप्लाई करने के लिए 433 दुकानों के माध्यम से गेहूं, चीनी, मिट्टी का तेल उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवाया जा रहा है। गत मास के दौरान गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को 277 मीट्रिक टन गेहूं 35 किलोग्राम प्रति राशनकार्ड 488 रुपए 25 पैसे प्रति क्विंटल की दर से वितरित किया गया।
जिला उपायुक्त श्री मनदीप सिंह बराड़ ने बताया कि ये उचित दर की दुकानें 347 ग्रामीण क्षेत्र में तथा 86 शहरी क्षेत्र में उपभोक्ताओं को राशनकार्ड पर वस्तुएं नियंत्रित दर पर सप्लाई करती हैं। अन्त्योदय अन्न योजना के तहत 499 मीट्रिक टन गेहूं 35 किलोग्राम प्रति राशनकार्ड की दर से 212 रुपए 50 पैसे प्रति किलोग्राम उपभोक्ताओं को वितरित किया गया। जिन उपभोक्ताओं के पास गैस की सुविधा नहीं है, ऐसे एपीएल कार्डधारकों को 2 लीटर मिट्टी का तेल तथा बीपीएल राशनकार्ड धारकों को 7 लीटर मिट्टी का तेल उपलब्ध करवाया जाता है।
जिला में कुल 10 गैस एजेंसियां हैं, जिन पर एक लाख 53 हजार 354 गैस उपभोक्ताओं को रसोई गैस की सप्लाई की जाती है। इनमें 93 हजार 322 डबल तथा 60 हजार 32 सिंगल गैस उपभोक्ता हैं। गत मास के दौरान एक लाख एक हजार 279 गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को सप्लाई किए। जिले में 259 कमर्शियल गैस कनैक्शन हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें