अशोक यादव कुरुक्षेत्र 19 अक्टूबर
मल्टी आर्ट कल्चरल सैंटर में 20 अक्तूबर को नाटक स्टेशन का मंचन किया जाएगा तथा 23 अक्तूबर को नाटक भगवदअज्जूकम का मंचन होगा। यह जानकारी हरियाणा कला परिषद् मल्टी आर्ट कल्चरल सैंटर के उप-निदेशक विश्व दीपक त्रिखा ने दी। उन्होंने बताया कि 20 अक्तूबर को अनुपम खेर नाटक अकादमी के निदेशक आसिफ अली हैदर खां द्वारा निर्देशित नाटक स्टेशन का मंचन होगा तथा 23 अक्तूबर को इंडियन थियेटर चंडीगढ़ की पूर्व प्रोफेसर रानी बलबीर कौर द्वारा निर्देशित नाटक भगवदअज्जूकम का मंचन किया जाएगा। त्रिखा ने बताया कि 23 अक्तूबर को ही गिनीज बुक वल्र्ड रिकार्ड के लिए होने वाले कथक व हरियाणवी लोक नृत्य ऑडिशन होंगे। जो सुबह 10 बजे मल्टी आर्ट कल्चरल सैंटर में शुरू हो जाएंगे।
गौरतलब है कि निफा, मल्टी आर्ट कल्चरल सैंटर व भारतीय कल्चरल एंड सोशल डिवैल्पमैंट एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से कथक एवं हरियाणा लोक नृत्य के वल्र्ड रिकार्ड के लिए एक कार्यक्रम किया जा रहा है, जिसमें 300 लड़कियां एक साथ कथक नृत्य कर विश्व रिकार्ड बनाएंगी वहीं 300 लड़कियां तथा 100 लडक़े हरियाणवी लोक नृत्य प्रस्तुत कर विश्व कीर्तिमान स्थापित करेंगे। इन दोनों आयोजनों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का 23 अक्तूबर को चयन किया जाएगा। त्रिखा ने बताया कि इन दोनों आयोजनों में भाग लेने वाले सभी कलाकारों को गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड का सर्टीफिकेट दिया जाएगा।
मल्टी आर्ट कल्चरल सैंटर में 20 अक्तूबर को नाटक स्टेशन का मंचन किया जाएगा तथा 23 अक्तूबर को नाटक भगवदअज्जूकम का मंचन होगा। यह जानकारी हरियाणा कला परिषद् मल्टी आर्ट कल्चरल सैंटर के उप-निदेशक विश्व दीपक त्रिखा ने दी। उन्होंने बताया कि 20 अक्तूबर को अनुपम खेर नाटक अकादमी के निदेशक आसिफ अली हैदर खां द्वारा निर्देशित नाटक स्टेशन का मंचन होगा तथा 23 अक्तूबर को इंडियन थियेटर चंडीगढ़ की पूर्व प्रोफेसर रानी बलबीर कौर द्वारा निर्देशित नाटक भगवदअज्जूकम का मंचन किया जाएगा। त्रिखा ने बताया कि 23 अक्तूबर को ही गिनीज बुक वल्र्ड रिकार्ड के लिए होने वाले कथक व हरियाणवी लोक नृत्य ऑडिशन होंगे। जो सुबह 10 बजे मल्टी आर्ट कल्चरल सैंटर में शुरू हो जाएंगे।
गौरतलब है कि निफा, मल्टी आर्ट कल्चरल सैंटर व भारतीय कल्चरल एंड सोशल डिवैल्पमैंट एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से कथक एवं हरियाणा लोक नृत्य के वल्र्ड रिकार्ड के लिए एक कार्यक्रम किया जा रहा है, जिसमें 300 लड़कियां एक साथ कथक नृत्य कर विश्व रिकार्ड बनाएंगी वहीं 300 लड़कियां तथा 100 लडक़े हरियाणवी लोक नृत्य प्रस्तुत कर विश्व कीर्तिमान स्थापित करेंगे। इन दोनों आयोजनों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का 23 अक्तूबर को चयन किया जाएगा। त्रिखा ने बताया कि इन दोनों आयोजनों में भाग लेने वाले सभी कलाकारों को गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड का सर्टीफिकेट दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें